UPI Pin क्या होता है ? | UPI pin kya hota hai – यूपीआई USE कैसे करें UPI in hindi meaning

5/5 - (1 vote)

UPI Pin क्या होता है ? | UPI pin kya hota hai – यूपीआई USE कैसे करें UPI in hindi meaning – हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे कि यूपीआई (UPI)  आईडी क्या होता है और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है

तथा यूपीआई (UPI)  का उपयोग कैसे होता है यूपीआई (UPI)  डी के क्या-क्या लाभ व नुकसान हो सकते हैं तो आइए जानते  है इन सब के बारे में विस्तार से–

दोस्तों आपको तो पता ही है आज का समय डिजिटल हो गया है और सब चीज online ही होती है और यूपीआई (UPI)  भी एक online सर्विस है तो आइए जानते हैं विस्तार से यूपीआई (UPI)  क्या है

यूपीआई (UPI) क्या है – UPI pin kya hota hai

यूपीआई (UPI) क्या है – UPI pin kya hota hai

यूपीआई (UPI)  UPI pin एक Banking सिस्टम है इसका पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है जी हां जिससे कि Banking ट्रांजैक्शन यानी की लेनदेन की जाती है और Google Pay पर Bank खाता जोड़ने के लिए यूपीआई (UPI)  आईडी ज़रूरी है कि आपका Bank UPI से पैसों के लेन-देन की सुविधा देता हो आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है 

आपका यूपीआई (UPI)  पिन वह नंबर होता है, जिसका इस्तेमाल आप कोई भी Banking ट्रांजैक्शन नया भुगतान खाता जोड़ते समय या कोई लेन-देन करते समय करते करते हैं पहली बार पत्नी Bank खाता मैं यूपीआई (UPI)  पिन जोड़ते समय आपको एक UPI पिन सेट करना होता है अगर आपके पास दोस्तों अपने Bank खाते के लिए पहले से ही UPI पिन है,तो वही UPI पिन किसी भी Banking ट्रांजैक्शन वह के लेनदेन के लिए Google pay, Phone pe, Paytm , आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

 

सरल भाषा में यूपीआई (UPI)  पिन किसी भी लेनदेन की प्रक्रिया को करने के लिए बनाया गया एक पिन या पासवर्ड होता है जो कि सीक्रेट रहता है और किसी भी प्रकार की पेमेंट को करने के लिए हमें इससे लिखना होता है 

 

यूपीआई (UPI)  का उपयोग किस लिए किया जाता है–

यूपीआई (UPI)  आईडी का उपयोग Banking लेनदेन यानी कि सरल भाषा में किसी भी प्रकार के पैसे को भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है जो कि एक Banking सिस्टम है यूपीआई (UPI)  आईडी एक तरह का पिन या पासवर्ड कह सकते हैं होता है जो कि 6 अंकों का होता है जिसे कि हमें अपने Paytm  account, Phone pe account या फिर किसी भी Banking ट्रांजैक्शन के लिए क्रिएट करना होता है हमें यूपीआई (UPI)  पिन स्ट्रांग बनाना चाहिए जिससे कि हमें कोई भी फाइनेंशियल लॉस न हो

यूपीआई (UPI)  आईडी द्वारा नए केवल पैसों का लेनदेन किया जाता है बल्कि इसके अलावा आप online शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, किसी भी प्रकार की टिकट जैसे की मूवी टिकट, ट्रेन टिकट आदि online बुकिंग करा सकते हैं यानी कि यूपीए द्वारा उपयोग कर सकते हैं

पहले online पैसे भेजना बहुत ही कठीन होता था लेकिन अब यूपीआई (UPI)  से पैसे भेजना बहुत ही आसान हो गया हैं यूपीआई (UPI)  की शुरुआत NPCI ने की व NPCI यानी कि हमारे भारत के सभी Bank इंटर Banking ट्रांजैक्शंस ATM  ट्रांजैक्शन को मैनेज करने वाली कंपनी है जो कि इन सब को मैनेज करती है NPCI द्वारा एक Bank से दूसरे Bank ही पैसे भेज सकते हैं 

यानी कि सरल भाषा में NPCI एक Bank से दूसरे Bank पैसे देने का कार्य करते हैं वह उदाहरण के रूप में हमारा Bank खाता अगर स्टेट Bank में है और हम किसी अन्य टीम में जाकर पैसे को निकाल सकते हैं तो वह सिर्फ एमपी से द्वारा ही संभव है यानी कि NPCI ने ही इस सिस्टम को इनक्रीस किया है जिससे कि हम किसी भी Bank के ATM  में जाकर अपना पैसा विड्रोल कर सकते हैं किसी भी Bank में हम अपना पैसा transfer कर सकते हैं 

 

यूपीआई (UPI)  का उपयोग कैसे किया जाता है – upi kaise use kare

यूपीआई (UPI)  को चलाने के लिए तथा यूपीआई (UPI)  का उपयोग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है यानी कि आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें कि गूगल प्ले स्टोर में जाकर या एप्पल स्टोर में जाकर आप Phone pe,  Google pay, भीम यूपीआई (UPI) , भारत पे‌, अमेजॉन पे, आदि Application डाउनलोड कर आप यूपीआई (UPI)  आईडी बनाकर यूपीआई (UPI)  का उपयोग कर सकते हैं 

तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर को जोड़ना होता है फिर आपको अपना यूपीआई (UPI)  पिन बनाना होता है यूपीआई (UPI)  पिन सीक्रेट कोड होता है जिसे की अन्य व्यक्ति को न बताएं सरल भाषा में इस कोड को गुप्त ही रखें यूपीआई (UPI)  पिन नंबर ना करें आप यूपीआई (UPI)  का उपयोग किसी भी Bank में लेनदेन के लिए वह मोबाइल रिचार्ज , डिश रिचार्ज , मूवी टिकट,  ट्रेन टिकट , आदि से कर सकते हैं

 

यूपीआई (UPI)  काम कैसे करता है –

 आपको यूपीए चलाने के लिए वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस बनाना होता है या की यूपीआई (UPI)  का साइन अप कंप्लीट करना होता है व उसमें आपको Bank account द्वारा वर्चुअल आईडी को लिंक करना होता है वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस एक तरह से आपका पता ही होता है

यूपीआई (UPI)  एक ऐसा सरवर है जिसे हर समय हर घंटे यानी कि किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है यूपीआई (UPI)  आइएमपीएस पर आधारित होता है जिसका इस्तेमाल जिसका इस्तेमाल हम अपने मोबाइल में एक Bank से दूसरे Bank में पैसे को भेजने के लिए करते हैं यानी कि आइएमपीएस एक Bank को दूसरे Bank से जोड़ने का कार्य करता है

 

यूपीआई (UPI)  के क्या क्या लाभ है – Upi pin ke fayde

  1. यूपीआई (UPI)  पर मैं आपको किसी भी प्रकार का टैक्स या चार्ज नहीं लगता है
  2. किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer करने के लिए हमें सिर्फ यूपीआई (UPI)  आईडी की ही आवश्यकता होती है हमें सारा प्रोसेस शुरू से करने की जरूरत नहीं होती
  3. यूपीआई (UPI)  में पैसे transfer करने में खतरा कम होता है क्योंकि हम जब भी किसी व्यक्ति को पैसे transfer करते हैं तब उसका नाम मैं पता आ जाता है यानी कि सरल भाषा में यह मालूम किया जा सकता है कि हम किस व्यक्ति को पेमेंट कर रहे हैं
  4. यूपीआई (UPI)  द्वारा किसी भी Bank account को आप एक मोबाइल द्वारा चला सकते हैं यानी कि मोबाइल Application द्वारा उपयोग कर सकते हैं
  5. यूपीआई (UPI)   द्वारा किसी भी Application या पोर्टल पर पेमेंट की जा सकती ह
  6. यूपीआई (UPI)  Application से आप वीपीए या एमएम आईडी के द्वारा पैसे transfer कर सकते हैं।
  7. यदि आप किसी भी व्यक्ति को पेमेंट करते हैं और आपकी पेमेंट यूपीआई (UPI)  द्वारा फेल हो जाती है तो इस पर फीडबैक ऑफिस की Application में जाकर दे सकते हैं सरल भाषा में यूपीआई (UPI)  संबंधित कोई भी शिकायत के लिए आप यूपीआई (UPI)  Application का सहारा ले सकते हैं
  8. जब हम किसी व्यक्ति को कैसे transfer करते हैं अगर हमारा इंटरनेट चला जाए याबिना इंटरनेट कनेक्शन होने पर इस नंबर को  *99#  डायल कर यूपीआई (UPI)  का उपयोग किया जा सकता है यानी कि पेमेंट transfer किया जा सकता है

 

यूपीआई (UPI)  ID के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं  – Upi ke nuksan 

  1. किसी को भी अपना यूपीआई (UPI)  आईडी पासवर्ड यानी कि यूपीआई (UPI)  सीक्रेट कोड शेयर ना करें जोकि अन्य व्यक्ति द्वारा गलत प्रयोग किया जा सकता है यानी कि सरल भाषा में दोस्तों वह हमारे सारे पैसे कुछ ही पलों में उड़ा ले जाता है
  2. यूपीआई (UPI)  लिमिट 1 लाख रुपए तक ही होती है जिससे कि हम केवल 1 दिन ₹100000 ही किसी भी व्यक्ति को भेज या प्राप्त कर सकते हैं इससे ज्यादा लिमिट आउट हो जाता है यानी कि सरल भाषा में हम नहीं कर सकते
  3. यूपीआई (UPI)  के इस्तेमाल के लिए हमारे पास स्मार्टफोन होना जरूरी है

यूपीआई (UPI) से 1 महीने में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?

 निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन और रोजाना सीमा 1-1 लाख रुपये रखा है. हालांकि, नया ग्राहक पहले 24 घंटे में केवल 5,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकेगा. बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की सीमा व डेली लिमिट भी 10,000-10,000 रुपये है.

प्रति दिन कितने यूपीआई (UPI) लेनदेन होते हैं?

UPI ने 38 बिलियन से अधिक लेनदेन को संसाधित किया था, जो कि 71.59 ट्रिलियन रुपये था। एनपीसीआई ने अगले 3-5 वर्षों में यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन 1 अरब लेनदेन का लक्ष्य रखा है

यूपीआई (UPI) की लिमिट कैसे बढ़ाए?

इसके अलावा आप ऑनलाइन मैथेड नेट बैंकिंग या NEFT यूज कर सकते हैं. लेकिन अगर आपका बिजनेस इसी पर काम करता है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल कर UPI लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं

यूपीआई (UPI) से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

यह लिमिट 2 लाख रुपये की है जो कि प्रति ट्रांजैक्शन के लिए है. यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने के लिए आपको यूपीआई (UPI) पिन बनानी होती है. यह पिन वैसी ही होती है जैसे हम एटीएम का पिन जनरेट करते हैं. यूपीआई (UPI) का पिन हम खुद जनरेट कर सकते हैं जो कि 4-6 अंकों का पासकोड होता है.

Leave a Comment