Paytm Passcode क्या है ? Paytm Passcode कैसे सेट करें, Paytm Passcode भूलने पर Reset कैसे करें

5/5 - (1 vote)

Paytm Passcode क्या है ,Paytm Passcode कैसे सेट करें ,Paytm Passcode Reset कैसे करें दोस्तों आप Paytm  Application जरूर यूज करते होंगे। आप अपने दैनिक जीवन में payment  करने रिचार्ज करने और छोटी मोटी ट्रांजिशन करने के लिए Paytm  का उपयोग अवश्य किया होगा। जैसा कि आप जानते हो Paytm  एक payment  Application है

और यह अपने साथ में यूपीआई payment  के साथ अपनी Paytm wallet की सर्विस भी देता है। साथ में ही Paytm  अपने Payment Bank की सर्विस भी देता है Payment Bank में Passcode का उपयोग होता है 

Paytm Passcode का उपयोग Paytm Payment Bank में होता है जब भी हम Paytm  का उपयोग करते हैं तब हमें Paytm  Payment Bank की सर्विस फ्री में दी जाती है इस Paytm Payment Bank में Payment एक्सेस करने के लिए हम Paytm Passcode का उपयोग करते हैं कभी-कभी Paytm Passcode भूल जाए तो बड़ी समस्या में पड़ जाते हैं इसलिए आज के इस लेख में हम यह जाने वाले हैं कि Paytm Passcode क्या होता है ,Paytm Passcode कैसे सेट करें ,Paytm Passcode Reset कैसे करें 

Paytm Passcode Kya Hai

Paytm Passcode क्या है – Paytm Passcode Kya Hai 

Paytm  Passcode 4 अंको का कोड होता है Paytm  Passcode का उपयोग Paytm  Payment Bank में एक स्थाई लॉक के रूप में किया जाता है इसे आप बड़ी आसानी से बदल सकते हैं और Paytm  के अंदर ज्यादातर Payment इसी Passcode के द्वारा की जाती है लेकिन अन्य यूपीआई एप्लीकेशन के अंदर हम यूपीआई पिन के द्वारा Payment करते हैं 

कभी-कभी हम कई एप्लीकेशन का Passcode एक जैसा लगा देते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं तो इसमें हमें काफी समस्या हो जाती है लेकिन Paytm  Passcode को बदलना बहुत आसान होता है और इसे सेट करना भी बहुत आसान होता है चलिए जानते हैं Paytm  Passcode को कैसे सेट करें 

 

Paytm Passcode सेट कैसे करें – How to set Paytm passcode in hindi

Paytm  Passcode को सेट करने के लिए आपको Paytm की KYC करवानी होगी और Paytm  Payment Bank ओपन करके जैसे ही आप Paytm  Payment Bank ओपन करते हो तब आपके सामने एक नया पे जाता है और उसमें आपको Paytm Passcode सेट करने का ऑप्शन होगा 

  • सर्वप्रथम Paytm Payment Bank ओपन करें 
  • अब Paytm  Payment Bank के अंदर आपको 4 अंकों वाला एक ऑप्शन आएगा 
  • अब Set a Passcode का ऑप्शन आएगा 
  • अब आपको 4 अंकों का कोई आसान सा Passcode लगाना है 
  • जैसे ही आप 4 अंकों का कोई Passcode लगाते हैं अब आपको लोकेशन अलाओ करनी है
  • जैसे ही आप Paytm Passcode लगा लोगे आप Paytm Payment Bank के डैशबोर्ड पर चले जाओगे 

Paytm Passcode भूलने पर क्या करें – Paytm passcode भूलने पर क्या करें

दोस्तों कभी कभी हम अपने Paytm  Passcode को भूल जाते हैं तो हमें काफी समस्या हो जाती है क्योंकि ज्यादातर Payment हम Paytm  के Passcode के द्वारा ही करते हैं तो ऐसे में Paytm Passcodeभूलने में बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि ज्यादातर Payment आज ऑनलाइन लेने लगे हैं और मार्केट भी ऑनलाइन तरफ बहुत ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे में आप Paytm Passcode Forgot कर सकते हैं 

यदि आप Paytm Passcode भूल जाते हैं तो आप PaytmPasscodeको Reset कर सकते हैं ,आप Paytm Passcode को Forget कर सकते हैं और अपने नंबर लगा करके ओटीपी प्राप्त करके आप Paytm Passcode को Forget कर सकते हैं चलिए जानते हैं Paytm Passcode Reset कैसे करें 

Paytm Passcode Reset कैसे करें – paytm passcode reset kaise kare

  • सर्वप्रथम आपको Paytm Payment bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • यदि आप Paytm Passcode को भूल चुके हैं तो आपको 
  • फ़ॉरगोट Paytm Passcode के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने एक otp का ऑप्शन आएगा जिसमें Paytm  ओटीपी भेज देता है
  • अब आप को आप के आधार कार्ड के शुरू के 4 अंक डालने होते हैं 
  • जैसे ही आप आधार कार्ड के शुरू के चार डिजिट डालोगे आप का वेरिफिकेशन हो जाएगा 
  • अब आप नया Paytm Passcode लगा सकते हैं 
  • आपको नया Paytm Passcode एकदम सरल लगाना है 

भाई ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे YouTube channel को Subscribe करें

Paytm Passcode In Hindi – निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Paytm Passcode क्या होता है ,Paytm Passcode कैसे सेट करें ,Paytm Passcode Reset कैसे करें 

आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको Paytm Passcode में अवश्य कोई मदद मिली होगी दोस्तों यदि आपको कोई प्रॉब्लम आई है Paytm  Passcode से संबंधित तो आप अवश्य कमेंट करें आपकी समस्या का हल किया जाएगा 

Paytm में पासकोड क्या है?

Paytm passcode चार अंकीय code होता है जिसका उपयोग पेटीएम पेमेंट बैंक को एक्सेस करने में होता है पेटीएम पासवर्ड के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक से पेमेंट होती है तथा पेटीएम पेमेंट बैंक की सुरक्षा होती है

what is 4-digit passcode in paytm ?

Paytm passcode चार अंकीय code होता है जिसका उपयोग पेटीएम पेमेंट बैंक को एक्सेस करने में होता है

माय पेटीएम बैंक passcode क्या है?

आपकी पेटीएम बैंक का Passcode कुछ भी हो सकता है  , अगर आपको पता नहीं है तो आप फॉरगेट Passcode के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऊपर बताई हुई प्रक्रिया का पालन करें

Leave a Comment