work from home part time jobs for students ,work from home part time jobs for college school students in 2022 in Hindi ,Best part time jobs for students in Hindi – दोस्तों आज के समय पर बहुत सारे Students चाहे वह दसवीं का हो चाहे वह सेकेंडरी का हो चाहे वे कॉलेज Students हो सारे Students कोई न कोई Online part time job करना चाहते हैं
ताकि उनका भी जेब खर्च निकलता रहे और घरवालों से भी ना मांगना पड़े क्योंकि घरवालों ने स्कूल में बहुत रुपए दे दिए होते हैं जब वह बड़े होते हैं ऐसे में घर वालों से मांगने में उन्हें भी शर्म आती है
दोस्तों Students के द्वारा work from home part time jobs for Students in Hindi खोजने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जेब खर्च निकालना, शौक पूरे करना, College की फीस देनी, इत्यादि
आजकल के समय में Coronavirus का बहुत ज्यादा प्रकोप चल रहा है ऐसे में Online work या Work from home Online part time job बहुत ही बढ़ चुके हैं और बढ़ते जा रहे हैं दोस्तों आपको अपने पास में थोड़ा बहुत इंटरनेट का ज्ञान रखना है
और एक Smartphone होना चाहिए यदि आपके पास में एक कंप्यूटर हो या Laptop हो तो बहुत ही बढ़िया है कम से कम एक ही Smartphone तो अवश्य होना चाहिए जिसमें अच्छी रैम अच्छा प्रोसेसर और अच्छा एक डिस्प्ले हो
दोस्तों यदि आप भी work from home part time jobs for college and school student in 2022 in Hindi ढूंढ रहे हो तो तो आप एकदम सही जगह आए हो ,इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप , Best online part time job for students के बारे में जानेंगे कि Students किस प्रकार Online part time job कर सकता है चलिए जानते हैं
Best 10 work from home part time jobs for students in 2022 in Hindi :- Student घर बैठे Online work from home से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अक्सर किसी Students के सामने work from home part time jobs for students के नाम पर उसी के लोकल शहर में किसी एक दुकान पर काम करने का भी ऑप्शन होता है उसे उस दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक काम करना होता है
लेकिन हम इस लेख में आपको work from home part time jobs for students in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं इस प्रकार Students online तरीके से हजारों रुपए घर बैठे कमा सकता है
work from home part time jobs for students in2022 in Hindi
1. Freelancing – (work from home part time jobs for students )
दोस्तों यदि आपको Online अच्छा काम आता है तो ऐसे में आप फ्रीलांसिंग करके Online part time job कर सकते हो और आपको फ्रीलांसिंग onlineपार्ट टाइम जॉब में पर घंटे के रुपए दिए जाते हैं इसमें आपको ग्राफिक डिजाइन फोटोग्राफी, कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, और वेब डिजाइनिंग से संबंधित कार्य करवाए जाते हैं
यदि आपको इनमें से कुछ भी नहीं आता है तो आप एक बार यूट्यूब पर या किसी भी प्लेटफार्म से वेब डिजाइनिंग फोटोग्राफी, onlineडाटा एंट्री, ग्राफिक डिजाइनिंग, सीख सकते हो इसके लिए यूट्यूब पर बहुत सारा डाटा है
आप फ्रीलांसर पर उपरोक्त दिए गए कार्य करके दिन के 600 से ₹1000 कमा सकते हो वह भी बिना किसी प्रॉब्लम के पैसा आपके खाते में सीधा ही आ जाता है क्या आपको Paypal wallet में लेना होता है
आप Freelancing part time work करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर जा सकते हो
- 1.Freelancer – Visit website
2. Truelancer – Visit website
3. Work n hire – Visit website
4. Upwork – Visit website
5. Fiverr – Visit website
6. mTruk – Visit website
दोस्तों आप ऊपर दी गई Website पर जाकर किसी भी Website पर फ्रीलांसर का काम शुरू कर सकते हो एक बार आपको शुरू में फ्रीलांसर का काम मिलना मुश्किल होता है यदि आपको एक बार काम मिल जाता है तो आप को रेगुलर काम मिलने लगता है आप परेशान हो जाओगे और इनकम भी बहुत सारी होती है
2. Blogging – (work from home part time jobs for students )
दोस्तों किसी भी क्लास केwork from home part time jobs for students के रूप में ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें पैसा थोड़ा लेट से आता है लेकिन बहुत कमा सकते हैं इसमें हमें Google के लिए लेख लिखने होते हैं
दोस्तों यदि आपको लिखने का शौक है अपनी चीजें लोगों के आगे रखने का शौक है तो या आप को पढ़ाना पसंद है या कुछ सिखाना पसंद है तो आपके लिए ब्लॉगिंग बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योंकि इसमें आप फुल टाइम करियर भी बना सकते हो
ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास में दो प्लेटफार्म होते हैं एक वर्डप्रेस जो कि थोड़ा महंगा होता है उसमें कुछ रुपए देने पड़ते हैं और आपको उसके बाद काम करना होता है
जबकि एक Google का ही प्लेटफार्म है blogger.com जो एकदम फ्री है इसमें आपको किसी प्रकार का कोई रुपया नहीं देना है और आप इसमें आराम से एक अच्छा खासा है इनकम जनरेट कर सकते हो इसमें आपको किसी प्रकार का रुपया नहीं देना पड़ता है
आज भारत में हजारों लोग ब्लॉकिंग करके महीने का 20 से ₹25000 कमा रहे हैं और यह बेस्ट onlineपार्ट टाइम जॉब फॉर Studentsहो सकता है
3. Instagram influencer – (work from home part time jobs for students )
दोस्तों आज के समय पर इंस्टाग्राम को कौन नहीं जानता है यह बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है यह कुछ फेसबुक से ही प्रेरित सोशल प्लेटफॉर्म है यह अपने उपभोक्ताओं को पैसा कमाने का भी बहुत अच्छा मौका देता है आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि इससे लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं
आपको इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए एक अच्छा सा इंस्टाग्राम पेज बना होगा और उस पर आप रोजाना अच्छा-अच्छा कंटेंट डाल कर अपने अपने फॉलोअर्स को बढ़ाएंगे और अपनी रीच भी बढ़ाते हैं जिससे आपका कंटेंट बहुत लोगों के पास जाता है
जब आपके पास में लगभग 10 से 20000 फॉलोअर हो जाते हैं ऐसे में आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं उसे एफिलिएट कर सकते हो और आप किसी का भी पेड़ प्रमोशन कर सकते हो इससे आपको एक अच्छी इनकम जनरेट हो जाती है
आजकल इंस्टाग्राम Reels का बहुत ही बड़ा प्रचलन चल रहा है जिसमें आप रोजाना मनोरंजक ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक वीडियो बनाकर के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हो जिसके द्वारा आपके वीडियो पर आने वाले ग्राहकों और फॉलोअर्स बढ़ने पर आप किसी भी कंपनी के साथ में कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हो इसके द्वारा आप बहुत ज्यादा रुपए कमा सकते हो
4. Affiliate marketing – online part time job
दोस्तों आज के समय एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस बहुत ही बड़ा हो चुका है बहुत सारे लोग इसे बहुत बड़े लेवल पर कर रहे हैं लोग इससे लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैंआज इसे छोटे से छोटे लेकर बहुत से बड़े से बड़े लोग कर रहे हैं
दोस्तों यदि आपको भी एथलीट मार्केटिंग करनी है तो आपको अमेजॉन या
फ्लिपकार्ट के वेबसाइट पर जाकर वहां अपनी आईडी बनाकर एफीलिएशन प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा अमेजॉन फ्लिपकार्ट ऐप को एफिलिएट आईडी प्रदान कर देगी
उसके बाद आपको वहां से किसी भी प्रोडक्ट का एक लिंक उठा कर के सोशल मीडिया पर शेयर करना है चाहे व्हाट्सएप हो चाहे फेसबुक हो चाहे लिख रहा हूं वह आप कहीं पर भी उसे शेयर कर सकते हो अपनी वेबसाइट बनाकर के भी वहां पर लगा सकते हो कोई ना कोई व्यक्ति यदि आप हजार बार शेयर करते हो उनमें से दो व्यक्ति भी आपके एफीलिएशन लिंक से सामान खरीदते हैं तो
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट की बिक्री बढ़ती है और आपको आपका कमीशन जो कि 4 से 5% होता है वह मिलता है लोग इसे अलग-अलग तरीके से बहुत बड़े लेवल पर कर रहे हैं
कभी-कभी किसी प्रोडक्ट का कमीशन 10% भी होता है यह कमीशन प्रोडक्ट के मार्केट वैल्यू के हिसाब से ऊपर नीचे होता रहता है
5. YouTube video – work from home part time jobs for students
दोस्तों से क्या आप जानते हो इस समय यूट्यूब बहुत ही ज्यादा फेमस होता जा रहा है इस पर कंटेंट देखने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है और इसके उपयोग करता भी बढ़ते ही जा रहे हैं यदि आपके पास में कोई यूनीक आइडिया कंटेंट, या कुछ ऐसा है जो आप लोगों को शेयर कर सकते हो
ऐसे में आप युटुब चैनल खोल कर उस पर अपना कंटेंट वीडियो के रूप में डाल सकते हो और लोग आपकी वीडियो को देखते हैं तथा लाइक और सब्सक्राइब करते हैं ऐसे में Google अपनी एडवर्टाइज आपके चैनल पर लगा कर के आपको अच्छा खासा इनकम करवाता है
इसके अलावा विभिन्न Company आपको कांटेक्ट करते हैं ताकि आप उनका प्रमोशन उस यूट्यूब चैनल पर कर सको यह भी एक बहुत अच्छा माध्यम है onlineपार्ट टाइम जॉब करने का इसे बाद में आप फुल टाइम करियर के रूप में भी कर सकते हो
6. Content writer- work from home part time jobs for students
दोस्तों आज रोजाना लाखों की संख्या में नई नई वेबसाइट बनती है और वह वेबसाइट के मालिक इतना कंटेंट नहीं लिख पाते हैं इसलिए वह फ्रीलांसर या किसी भी अन्य वेबसाइट से लोगों को कंटेंट राइटिंग के लिए हायर करते हैं इसके बदले हुए हैं जिनके 500 से ₹600 दे देते हैं
यदि आपको भी लिखने का शौक है या आर्टिकल लिखना या किसी वर्षा कंटेंट लिखना आता है तो आप भी उन वेबसाइटों के लिए कंटेंट राइटिंग का कार्य कर सकते हो इसके बदले आपको बहुत अच्छा पेमेंट मिल सकता है
आपके कंटेंट में बहुत ही ज्यादा गुणवत्ता और अद्वितीय था अर्थात यूनिक ता पाई जाती है तो आपको पर आर्टिकल या एक आर्टिकल का ₹1000 भी मिल सकता है
मेरे दोस्तों आप यूके यूएसए और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के वेबसाइट ओं के लिए आप लेख लिखते हो तो आपको पर आर्टिकल का ₹1000 से लेकर ₹5000 तक मिल सकता है
7. Data entry – work from home part time jobs for students
दोस्त और डाटा एंट्री वाले काम में आपको बहुत अच्छा पैसा मिल सकता है इसमें आपकी स्किल और स्पीड दोनों ही मायने रखती है आप किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर जाकर वहां पर डाटा एंट्री वाले काम को सुन सकते हो तो बड़ी-बड़ी Company जो छोटे-मोटे काम होते हैं उन्हें करने के लिए आपको हायर करती है
वह Company आपके लिए छोटे-मोटे बहुत सारे काम देती है जिसे आप सावधानीपूर्वक और अच्छी तरह से करते हो तो उनका आपको बहुत अच्छा रुपया मिलता है इसमें आपकी स्पीड बहुत मायने रखती है
डाटा एंट्री वाले कार्य करने के लिए आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसमें सारा कार्य लगभग कंप्यूटर पर ही होता है आपको कंप्यूटर पर ही फाइल बनाकर के कंपनी को सेंड करनी होती है
आपको डाटा एंट्री वाला काम करने के लिए ऊपर फ्रीलांसर वाले सेक्शन में दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है और वहां से डाटा एंट्री वाला कार्य ले लेना है
8. Online photography – work from home part time jobs for students
दोस्तों आप के पास में एक अच्छा कैमरा है और या आपके पास में एक अच्छा स्मार्टफोन है जो कि बहुत अच्छी तस्वीर लेता है तो आप प्रकृति की यह किसी भी जानवर की यह कैसी भी मनमोहक दृश्य की एक अच्छी सी फोटो खींच सकते हैं और
उन मनमोहक फोटो को कई सारी onlineवेबसाइट होती है जहां पर आप उन फोटो को बेच सकते हो उनके बदले में आपको $10 से लेकर $100 तक मिल सकते हैं
आपकी तस्वीर की कीमत उस तस्वीर की क्वालिटी गुणवत्ता और उसको देख कर आने वाले अनुभव के आधार पर तय होती है आपकी फोटो किस प्रकार की है यह तय करती है कि उसकी कीमत कितनी रहेगी
9. Facebook page – work from home part time jobs for students
दोस्तों यह भी इंस्टाग्राम की तरह ही होता है आपको एक प्रकार का फेसबुक पेज बनाना है उस पर आपको रोजाना यूनिक यूनिक आपके इंटरेस्ट का कंटेंट डालना है और लोगों को इकट्ठा करना है अपने फॉलोअर को बढ़ाना है दोस्तों जब आपके बहुत सारे फॉलो वर हो जाते हैं तब
फेसबुक खुद भी आपके पेज पर एडवर्टाइज लगाता है और आपकी इनकम करवाता है तथा बड़ी-बड़ी Company आपसे कांटेक्ट करती हैं और आप उन कंपनियों का प्रमोशन करते हो तो आपको वह आपके फॉलोअर के इंगेजमेंट के हिसाब से पेमेंट करते हैं यह बहुत ही ज्यादा होता है
इसके अलावा आप फेसबुक पेज से पेड़ प्रमोशन, एफीलिएशन, और इनफ्लुएंसर का भी कार्य कर सकते हो इसमें बहुत रुपया मिलता है यह बेस्ट onlineजॉब फॉर Students भी हो सकता है आप एक बार इसे अवश्य ट्राई करें
10. SEO consultancy – work from home part time jobs for students
दोस्तों आज के समय पर हर कोई व्यक्ति या कंपनी कोई भी छोटे-मोटे उद्योग धंधे वाली लोग अपनी कंपनी की वेबसाइट बनवा लेते हैं और उन्हें SEO इतना नहीं आता है और वह अपनी वेबसाइट को google रैंक नहीं करवा पाते हैं इसलिए वह ऐसी हो एजेंसियों के पास जाते हैं और मोटी रकम देते हैं
दोस्तों ऐसी हो का अच्छा ज्ञान है और आप एसडीओ का काम जानते हो सुहाग इन वेबसाइटों के लिए सीओ मैनेजर का कार्य कर सकते हो इसमें आप उनकी वेबसाइट कार्य करके दोगे लिंक बिल्डिंग का कार्य करोगे और, उस वेबसाइट को Google सर्च इंजन के हिसाब से ऑप्टिमाइज करोगे
जिससे कि उसकी वेबसाइट Google में अच्छी रैंक कर पाए और उसके बिजनेस की वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट कर सकें और उसका फायदा हो ऐसे में वह आपको एक अच्छी रकम दे सकता है
दोस्तों यदि आपको seo नहीं आता है तो आप उसे कहीं से भी सीख सकते हो यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे गाइड होते हैं जो कि आपको SEO सिखा सकते हैं और समझा सकते हैं
11. software development – work from home part time jobs for students
दोस्तों आज के समय पर जहां कोरोनावायरस का बहुत ही ज्यादा प्रकोप फैला हुआ है ऐसे में कई लोगों को अपना बिजनेस onlineले जाने के लिए बाध्य किया गया है या अब समय बदल चुका है अब लोग सबसे ज्यादा खरीदारी onlineही करने लगे हैं और अपना सबसे ज्यादा टाइम मोबाइल पर बिताने लगे हैं
ऐसे में लगभग स्कूल और लगभग बिजनेस जो भी रोजमर्रा की चीजें हैं वह भी onlineआने लगी है प्रत्येक स्कूल प्रत्येक बिजनेस स्टेटस क्षेत्र के काम धंधे आज onlineएप्लीकेशन के माध्यम से चलने लगे हैं
दोस्तों यदि आपने भी कोई सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कोर्स किया हुआ है तो आप उन छोटे-मोटे बिजनेसमैन हो और उद्योगों के लिए उनका एक सॉफ्टवेयर तैयार कर सकते हो और उस सॉफ्टवेयर तैयार करने के बदले वह उद्योगपति आपको 10 से ₹20000 आराम से दे सकते हैं और इसमें कुछ ज्यादा खर्चा भी नहीं लगता है
आप लगभग 10 दिन में वह एप्लीकेशन बनाकर तैयार कर दोगे इसमें सिर्फ टाइम और आपकी स्पीड में ही रखती है यदि आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कार्य नहीं आता है तो आप कहीं से भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हो उसके बाद यह कार्य शुरू कर सकते हो जहां तक हो सके किसी अच्छे टीचर से ही ऐसा कार्य सीखे
12. Social media marketing – work from home part time jobs for students
दोस्तों बड़ी-बड़ी Company सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए कई सारे रिक्रूटमेंट्स हायर करती हैऔर अपने बिजनेस को बहुत आगे तक ले कर जाती है और अपने बिजनेस की रीच बहुत लोगों तक पहुंचाती है लेकिन
छोटे-छोटे बिजनेसमैन अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके पास में उसके लिए इतने काबिल व्यक्ति नहीं होते हैं और वह बड़े-बड़े सोशल मीडिया मार्केटिंग को पैसा नहीं दे पाते हैं यदि आपको थोड़ी बहुत भी सोशल मीडिया मार्केटिंग की जानकारी है
ऐसे में आप उस छोटे बिजनेसमैन की हेल्प कर सकते हो उसके बिजनेस को आगे ले जाने में वह आपको कुछ पैसे दे सकता है हालांकि वह इतने पैसे तो नहीं देगा जितना कि एक बहुत बड़ी कंपनी देती है लेकिन आपको वह बहुत अच्छा पैसा दे देगा
आज के समय सोशल मीडिया मार्केटिंग की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है क्योंकि लोग दिन के 8:00 8 घंटे अपने फोन पर बताने लगे हैं ऐसे में अधिकांश Company अपने बिजनेस को onlineले जा चुकी है
work from home part time jobs for students – Conclusion
दोस्तों वह आपने इस लेख में जाना की work from home part time jobs for College and school students In 2022 in Hindi , work from home part time jobs for students
कौन-कौन से हो सकते हैं और एक स्कूल का और कॉलेज का छात्र किस प्रकार Online part time काम करके रुपए कमा सकता है
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख समझ आया होगा और इससे आपको पार्ट टाइम जॉब ढूंढने में मदद मिली होगी यह सारे ही जॉब online है यदि आप ऑफलाइन कोई पार्ट टाइम जॉब ढूंढते हो तो हमारा एक अन्य लेख आपके लिए ही है आप उसे भी एक बार पढ़ सकते हो
दोस्तों इसे अपनी फ्रेंड सर्कल और व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का पता चले
SAFIULLAH molla
Check 1this website to see how to get free diamonds on cooking fever
gddd23jas
This game is more fun when you have unlimited diamonds.If you enjoy mobile games like this you need to check out the site above
Get some 1cooking fever free diamonds today
gddd23jas
This game is a whole lot more fun when you have unlimited free gems.If you enjoy mobile games like this you ought to check out this guide