VPN क्या होता है VPN kya hai VPN use कैसे करें VPN benefits in Hindi –दोस्तों यदि आप Internet का उपयोग करते हैं तो आपने Internet privacy से संबंधित प्रॉब्लम्स के बारे में अवश्य सुना होगा इसी बीच में VPN का Use के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा कि अपनी Internet privacy को बचाने के लिए VPN का Use करना चाहिए दोस्तों आज Online internet का जाल इतना बड़ा हो चुका है कि इस में फसने वालों की संख्या कम नहीं है और Online internet hacker इसी ताक में बैठे होते हैं
दोस्तों यदि आप भी VPN क्या होता है – VPN in Hindi के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते हो तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि VPN kya hai In Hindi , VPN use kaise kare ,VPN के फायदे क्या हैं Benefits of VPN in Hindi चलिए जानते हैं VPN क्या है VPN कैसे Use करें
VPN – VPN in Hindi
VPN क्या होता है – nVPN – VPN in Hindi – दोस्तों पिछले कुछ आज 10 सालों में इंटरनेट का प्रचलन बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है भारत में इंटरनेट का प्रचलन सर्वाधिक 4G के कारण हुआ है पर यह एक नई इंटरनेट क्रांति थी अब अधिकांश कार्य जैसे बिजली का बिल भुगतान ऑनलाइन लेनदेन bank बैंकिंग सर्विस फाइनेंस जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं ऑनलाइन हो चुकी है ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किया जाता है
ऐसे में ऑनलाइन चोर लुटेरे कहां पीछे रहने वाले थे यह भी ऑनलाइन सक्रिय हो चुके हैं इन्होंने ऑनलाइन ठगी और चोरी को अपना धंधा बना लिया एक नया बिजनेस खड़ा कर लिया इसके लिए इंटरनेट उपयोगकर्ता को यूजर की ऑनलाइन सिक्योरिटी और प्राइवेसी बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण हो चुकी है और यह एक समस्या भी है इससे बचने की कुछ उपाय भी होते हैं इसका समाधान होता है VPN in Hindi का इस्तेमाल VPN का Use

VPN क्या होता है – What is VPN in Hindi
VPN क्या होता है – VPN kya hai in Hindi – सामान्य शब्दों में VPN एक Virtual private network होता है जिसका उपयोग Internet online पर काम करने वाले करते हैं VPN एक ऐसी Internet Technology है जिसके द्वारा किसी भी असुरक्षित(unSecure) नेटवर्क को सुरक्षित बनाया जाता है
VPN के (Use) इस्तेमाल करके Internet user की Identity और Location को Hide कर सकते हैं अर्थात छुपा सकते हैं यह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को गोपनीय तरीके से कार्य करने की सुविधा देता है VPN के Use उपयोग करके हम प्रतिबंधित website का भी Access कर सकते हैं
VPN meaning in Hindi – VPN meaning in Hindi
VPN meaning in Hindi -दोस्तों VPN का Hindi meaning अर्थात VPN का हिंदी में मतलब ( Virtual private network ) – “ आभासी निजी संजाल “
ज्यदातर लोग VPN को English में ही बोलते हैं इसे Virtual Private network कहते हैं और यह Online Internet user को वह गोपनीय तरीके से कार्य करने में सुविधा प्रदान करता है
VPN ka full form – VPN full form In Hindi
VPN ka full form – VPN full form in Hindi – दोस्तों VPN का full form Hindi में (virtual private network) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है
VPN को हिंदी में आभासी निजी संजाल भी कहते हैं
VPN Kaise काम करता है – How work VPN in Hindi
VPN काम कैसे करता है – How work VPN in Hindi – दोस्तों जैसा कि आप जान चुके हो कि VPN को वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कहते हैं और यह किसी भी इंटरनेट यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है
VPN काम कैसे करता है-work VPN in Hindi – दोस्तों जब हम किसी भी Web browser पर Search करके लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमारी यह Request सबसे पहले ISP अर्थात Internet service provider के पास जाती है Internet service provider आपकी मोबाइल Location मोबाइल आईडी अन्य डिटेल को चेक करता है उसके बाद में आपको website का एक्सेस देता है
ऐसे में हमारा कुछ भी Data private नहीं रह जाता क्योंकि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अर्थात आईएसपी के द्वारा ही सारा लेन-देन और आदान-प्रदान होता है ऐसे में वेबसाइट का प्रतिबंध एक अलग सर दर्द हो जाता है VPN Use karna इन सब का एक हल होता है VPN के Use करके आप इन सब से छुटकारा पा सकते हो VPN का कार्य प्रणाली अर्थात VPN वर्क सिस्टम बिल्कुल अलग होता है चलिए जानते हैं
VPN ki कार्यप्रणाली कैसी है – VPN work system
VPN work system – VPN kam Kaise karta hai- दोस्तों मान दीजिए यदि आप अपने Smartphone फोन से किसी भी Keyword के लिए सर्च करते हैं और उसकी एक Website link पर क्लिक करते हैं यदि आप VPN का Use करते हो तो तो यह Request VPN सेवा प्रदाता कंपनी के Server पर जाती है दोस्तो आप के Smartphone से जो IP request जाएगी वह बिल्कुल Encrypted होती है वह एक प्रकार के Tunnel way के रास्ते भेजी जाती है और आपकी IP Identity और Mobile location बिल्कुल गुप्त(Private) रखी जाती है
क्योंकि उस website पर Traffic आपकी ISP के द्वारा नहीं बल्कि VPN Server के द्वारा भेजी जाती है इसलिए
दोस्ती जैसे ही यह Request VPN server के पास जाती है तो यह Request decrypted हो जाती है और VPN Server उस Request को उस website को भेजेगा वहां से सूचना प्राप्त करने के बाद में यह Request वापस इंक्रिप्टेड हो जाता है VPN सर्वर आप के डाटा को Decrypted कर पाता है जिसकी मदद से आप उसे बाद में पढ़ पाते हो इस प्रकार आपके ISP अर्थात Internet service provider को कभी यह पता नहीं चलता है कि आपने कहां विजिट की है और क्या किया है यह बिल्कुल गोपनीय तरीके से होता है
VPN protocol क्या होता है – What is VPN Protocol in Hindi
VPN protocol Kya Hota Hai – VPN Protocol in Hindi – दोस्तों VPN protocol एक ऐसा नियमों का सेट होता है जो कि Vpn service प्रदाता कंपनी और VPN उपयोगकर्ता के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है VPN company और VPN client में कनेक्शन स्थापित करता है
VPN protocol का मुख्य कार्य VPN service company और VPN client के बीच में डाटा का आदान-प्रदान गोपनीय तरीके से करना है VPN protocol कुछ निम्न प्रकार होते हैं – Pptp ,SSTP ,IP sec ,इत्यादि
VPN use कैसे करें – VPN How to use In Hindi
दोस्तों अभी तक हमने पढ़ा है कि VPN क्या है और VPN कैसे कार्य करता है हम जानने वाले हैं कि VPN USE कैसे करें How to use VPN in Hindi VPN का उपयोग कैसे करते हैं
दोस्तों VPN use करना बहुत ही आसान है आपको जिस भी कंपनी का VPN use करना है सर्वप्रथम आप उस VPN कंपनी का चुनाव कीजिए जिसका VPN use . आपको उपयोग करना है और आपके पास जिस भी मॉडल अर्थात Smartphone हो या Computer हो उसके हिसाब से आप VPN software का चुनाव करें
यदि आपके पास Smartphone ya मोबाइल है तो आप प्ले स्टोर से उस VPN का Application download करें यदि आपके पास में Laptop या Computer हो तो उसकी website पर जाकर VPN software का एक्सेस ले
अब आप अपना एक VPN use अकाउंट बनाइए उसमें VPN licence activate करें तथा अब आप भी VPN के उपयोग करने के लिए तैयार हैं
VPN set कैसे करें – VPN setting kaise kare
दोस्तों अभी तक हमने पढ़ा है कि VPN use कैसे करें अब हम जाने वाले हैं कि vpn set कैसे करें Mobile में VPN set कैसे करें mobile VPN setting in Hindi
- सर्वप्रथम आपको अपने चुनाव के हिसाब से किसी भी एक अच्छी सी VPN कंपनी के Application को अपने Smartphone में Download करना है
- उस VPN कंपनी के Application को इंस्टॉल करने के बाद उसे Open करें इस Application में अब आप अपनी VPN access स करने वाली Activation Email से साइन अप करें
- दोस्तों यदि VPN Application में Successfully Sign up हो जाते हो तो हो तो अब आपको Mobile की Setting ओपन करके उसमें VPN के ऑप्शन पर Click करना है उसमें VPN के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने किसी भी VPN use Application का चुनाव करना है
- इसके बाद आप भी VPN को Activate करें तथा किसी भी एक Country की Location को Select करें Connected होने के बाद में आप VPN use उपयोग करने के लिए तैयार हैं और वह किसी भी Restricted website को देख सकते हो तो किसी भी चीज को अच्छे से कर सकते हैं
VPN किन-किन को use करना चाहिए – Who use VPN
VPN use in Hindi- दोस्तों यदि आप नॉर्मल ही Internet use का उपयोग करते हो जैसे YouTube पर वीडियो देखना Google पर थोड़ा बहुत सर्च करना और Instagram पर वीडियो देखना जैसे अन्य मनोरंजक कार्य Movie watching इत्यादि तो आपको इतना ज्यादा Privacy की चिंता नहीं होगी और इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऐसा कोई पर्सनल डाटा नहीं होता है इससे आपको Hackers ब्लैकमेल कर सके
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन बड़ी Transaction करती हो तथा किसी भी कंपनी में Online job जॉब करते हो कंपनी के Data files को ऑनलाइन डालते हो Online net banking Online Crypto trading , Online security system Online financial work , करते हो तो आपको भी VPN की आवश्यकता पड़ सकती है जल्दी आपकी एक गलती आपके पूरे काम को नुकसान हो सकता है
VPN के फायदे क्या है – Benefits of VPN in Hindi
दोस्तों वैसे तो VPN use के कई फायदे हैं ( VPN use ke fayde – VPN use benefits in Hindi) लेकिनज्यादातर फायदे सिर्फ VPN के Paid version में ही मिलता हैफ्री के VPN में ज्यादा Privacy feature नहीं होते हैंऔर वह कमजोर भी बहुत होते हैं
चलिए जानते हैं Best advantage of VPN use in Hindi
VPN use से privacy benefit
दोस्तों जो लोग इंटरनेट पर अपनी Identity और Data privacy ज्यादा को लेकर चिंतित रहते हैं उनके लिए VPN एक बहुत ही अच्छा समाधान हो सकता है VPN के उपयोग से आप प्राइवेसी डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं और आप सुरक्षित वेब सर्फिंग कर सकते हैं VPN आपको एकदम गोपनीयता प्रदान करता है
VPN use से Security benefit
VPN के उपयोग से उन लोगों को भी फायदा होता है जो कि अपनी Online security को लेकर चिंतित होते हैं क्योंकि VPN आप की Location और IP address को हाइड कर देता है जिसके द्वारा आप Security से किसी भी वेबसाइट पर सर्चिंग कर सकते हो
हैकर्स आसानी से आपका डाटा चुरा नहीं सकते हैं आप एकदम सुरक्षित महसूस करोगे
VPN use से performance advantage
दोस्तों यदि आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हो तो कई बार ऐसा होता है कि आप ही Internet Speed slow हो जाती है इसे Band throttling कहते हैं VPN की समस्या को दूर कर सकता है और आपकी Internet performance में इजाफा कर सकता है अर्थात आपके Internet performance को बढ़ा सकता है
VPN use से Bypass Restriction benefit
दोस्तों ऐसा कई बार हो जाता है कि कोई वेबसाइट सरकार या कोई भी प्रतिबंधित कर देती है तो ऐसे में यदि आप उससे वेबसाइट को दोबारा ओपन करना चाहते हैं तो सिंपल मोड में ओपन नहीं होती है इसे ओपन करने के लिए आपको VPN का उपयोग करना पड़ेगा इस प्रकार आप VPN use से Bypass Restriction का लाभ उठा सकते हो
VPN use से से आप किसी भी देश की वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते हो और उस का आनंद उठा सकते हो
VPN use से Freedom of internet benefit
VPN use से Freedom of internet benefit का लाभ मिल सकता है क्योंकि यह हमें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है जिसके तहत हम Freedom of internet का लाभ ले सकते है क्योंकि यह Secure है VPN use ISP से अलग होता है
VPN के नुकसान क्या है – Disadvantage of VPN in Hindi
दोस्तों हर चीज के दो पहलू होते हैं किसी का फायदा होता है किसी का नुकसान भी होता है ऐसे ही VPN के फायदे के साथ में नुकसान भी है VPN के नुकसान- disadvantage of VPN in Hindi
- दोस्तों कभी भी ज्यादा फ्री वाले VPN का उपयोग ना करें क्योंकि यह आपने डाटा को लिख कर सकता है और यह ज्यादा अच्छा काम नहीं करता है
- दोस्तों फ्री वाले VPN में आपको कम बैंड की सपोर्ट मिलती है जिसके कारण लिमिटेड समय तक फीचर्स का उपयोग कर सकते हो
- VPN के उपयोग में एक बहुत ही अहम मुद्दा यह है कि आप जिस चीज का भी उपयोग करते हो वह सारा डाटा VPN कंपनी अपने पास रखती है तो कभी भी यह मिस यूज कर सकती है
- दोस्तों यदि आप VPN का उपयोग करके एक ही साइड को कई बार ओपन करते हो तो आपका आईपी एड्रेस उस वेबसाइट के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है डाटा भी लिक हो सकता है
Best VPN Service list in Hindi – Best VPN services in 2021
दोस्तों अब हम बताने वाले हैं आपको Best Vpn services list in 2021 जिनका उपयोग करके आप अपने डेटा को अच्छी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं और इंटरनेट का भरपूर आनंद उठा सकते हो चलिए जानते हैं Best VPN application list in Hindi
Best VPN services application list in Hindi 2021
- Nord VPN
- Express VPN
- Ipvanish VPN
- Super Shark VPN
- Cyberghost VPN
- Protonvpn
- Hotspot Shield VPN
- Private VPN
- Total VPN
- Openvpn
- Finchvpn
- Tunnel VPN
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि कि VPN kya hai In Hindi , VPN use kaise kare ,VPN के फायदे क्या हैं Benefits of VPN in Hindi चलिए जानते हैं VPN क्या है VPN कैसे Use करें
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको इससे पर्याप्त जानकारी मिली होगी दोस्तों यदि आप अपनी राय रखना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इस लेख को अपने दोस्तों से तथा व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो