Tractor loan Kaise le – Tractor loan क्या है , Tractor loan Apply कैसे करें Tractor loan interest rate , Tractor loan charge and fees – आज मैं आपको बताऊंगा कैसे हम भारत के किसी भी Bank मैं जाकर बहुत ही आसानी के साथ Tractor Loan को ले सकते हैं इन सबके अलावा इस आर्टिकल मैं हम यह समझेंगे कि कितना ब्याज हमें भरना होगा कितने टाइम के लिए हमें Tractor Loan मिलेगा यानी Tractor Loan अगर हम एक बार ले लेते हैं तो कितने टाइम तक हम Tractor Loan को चुका सकते हैं
ज्यादा से ज्यादा कितना टाइम हमें Bank देगा उसके अलावा टॉप स्कीम क्या चल रही है किस स्कीम के तहत हमें Tractor Loan लेना चाहिए अगर मैं Tractor Loan की ईएमआई नहीं भर पा रहा तो उस केस में Tractor Loan के साथ Bank क्या करता है इस प्रकार की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Tractor loan Kaise le – Tractor loan क्या है , Tractor loan interest rate , Tractor loan charge and fees –
Tractor पर Loan कैसे लें – Tractor loan Kaise le
हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत में 75% लोग कृषि करते हैं कृषि में उपयोग होने वाला Tractor एक साधन है अगर किसान नेहा यार पुराना Tractor खरीदने के लिए Tractor पर Loan लेता है तो वह किसी भी Bank द्वारा Tractor पर Loan ले सकता है लेकिन हर Bank की अपनी ब्याज की दर अलग-अलग होती है क्योंकि यह जानना जरूरी होता है कि कौन सा Bank है कितनी ब्याज दर ले रहा है
भारत सरकार द्वारा कृषि को और आगे ले जाने के लिए और इसे डिजिटल बनाने के लिए सरकार किसानों को कई प्रकार के Loan उपलब्ध करवाती है इसमें आज हम बात करें Tractor पर Loan कैसे ले कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है Bank द्वारा ब्याज दर कितनी होती है कैसे हम ब्याज दर को चेक कर सकते हैं इन सब की जानकारी हम पॉइंट टू पॉइंट जाने
Tractor पर Loan कितना मिलता जाता है
हमें यह जानकारी होनी जरूरी है कि Tractor पर Loan कितना मिलता है भारत सरकार के निर्देशानुसार जितनी Tractor की राशि होती है अर्थात जितने का Tractor होता है उससे 80% Loan मिल जाता है बाकी Tractor क्या मॉडल है उसके हिसाब से Bank द्वारा Loan लिया जाता है
Tractor पर Loan लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
अगर कोई भाई Tractor लेना चाहता है उसके लिए पात्रता क्या रखी गई है Bank द्वारा और जो Tractor की कंपनी द्वारा Tractor पर Loan लेने के लिए क्या पात्रता रखी है उसके बारे में आपको नीचे बताया गया है
- जो व्यक्ति Loan के लिए आवेदन करता है उस की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए
- फंडिंग की आखिरी तारीख अर्थात Loan भरने तक की आखिरी तारीख तक उस व्यक्ति की अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए
- अगर आप स्टेट Bank से Loan लेते तो आपके पास 2 एकड़ खेती करने के लिए भूमि का होना आवश्यक है यह तो है आपकी पात्रता और नीचे में आपको दस्तावेजों के बारे में बताऊंगा
- अंत में आपको मैं एक विशेष बात बताना चाहता हूं कि अगर जिस व्यक्ति के नाम और उसकी आईडी से आप Tractor Loan ले रहे हैं उस व्यक्ति का Bank में सिविल खराब नहीं होना चाहिए अर्थात उस व्यक्ति का खाता सही होना चाहिए तभी आप को Bank Loan उपलब्ध करवाएगा अन्यथा सिविल खराब होने पर Bank द्वारा Loan नहीं दिया जाएगा
Tractor पर Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है
यह तो हम जानते हैं कि किसी भी प्रकार के Loan के लिए में दस्तावेजों क्या सोते होती है तो मैं आपको Tractor पर Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जांच होती है उसके बारे में नीचे बताया गया है
- जो व्यक्ति Loan लेना चाहता है उसकी पासपोर्ट साइज फोटो ले चाहिए
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- उसकी पहचान और पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- जिस खाते में Loan लेना चाहता है उस खाते के Bank के स्टेटमेंट होनी चाहिए
- जिस Tractor पर Loan ले रहे हो उस Tractor के 29 30 फार्म होना जरूरी है
- विधिवत रूप से भरा हुआ और साइन किया हुआ पूरी है
- भूमि स्वामित्व का प्रमाण होना चाहिए
- आपकी आय की जानकारी होनी चाहिए
इन सभी दस्तावेज से आपके घर पर आसानी से Loan ले सकते हो
Tractor पर Loan कितने दिनों में मिलता है
जब हमारी सारी प्रक्रिया और दस्तावेज पूरे हो जाते हैं तो उसके बाद हमें दस्तावेज Bank में जमा करवाने पड़ते हैं अगर हम हमारे दस्तावेज Bank में महीने के शुरुआती हफ्ते में जमा करवाते हैं तो महीने के अंत तक हमें Loan मिल जाता है अगर हम अपने दस्तावेज महीने के अंत तक जमा करवाते हैं तो यानी महीना खत्म होने से चार-पांच दिन पहले जमा कराते हैं तो महीने के अंत तक हमें अपना Loan Bank खाते में मिल जाता है क्योंकि हमें पता है उस टाइम महीने की अंतिम तारीख होती है क्योंकि अंतिम तारीख तक Banks में सभी पेंडिंग फार्म पूरे किए जाते हैं और सभी पेंडिंग पेमेंट खाते में डाली जाती है
Tractor Loan का ब्याज कितना होता है
Tractor Loan का ब्याज कितना होता है यह में Tractor Loan लेने से पहले पता होना चाहिए क्योंकि अलग-अलग Banks का अलग-अलग ब्याज होता है आम तौर पर Tractor Loan पर 12% लिया जाता है बाकी ब्याज दर मुख्य रूप से Banks पर निर्भर होती है अलग-अलग Banks का अलग-अलग ब्याज होता है
Tractor loan interest rate – Tractor loan ब्याज दर
State Bank of India | 9.00% p.a. – 10.25% p.a. | Up to 100% finance | Up to 5 years |
ICICI Bank | 13% p.a. to 22% p.a. | As per the lender’s terms and conditions | Up to 5 years |
HDFC Bank | 12.57% p.a. to 23.26% p.a.* | Up to 90% finance | 12 months to 84 months |
Axis Bank | 17.50% p.a. to 20% p.a. | Up to 90% finance | Up to 60 months |
Magma Fincorp | 16% p.a. to 20% p.a. | Up to 90% – 95% finance | At the discretion of the bank |
Tractor Loan के लिए आवेदन कैसे करें – Tractor loan Apply कैसे करें
अब मैं आपको सबसे महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में बता रहा हूं की Tractor Loan के लिए आवेदन कैसे करें
- Tractor Loan के लिए आपको अपने नजदीकी Bank अर्थात जिस Bank से आप Loan लेना चाहते हो उस Bank में जाना है
- फिर आपको Bank में Loan से संबंधित जो कर्मचारी बैठता है उस कर्मचारी से Loan आवेदन फॉर्म प्राप्त करें
- फिर आपको यह फॉर्म सही प्रकार से भर लेना है और इसमें जो आईडी चाहिए उस आईडी को फॉर्म के साथ लगा देना
- अंत में आपको फोरम Bank में जमा कराना है और उसके बाद में आपके खाते में Loan की राशि प्राप्त हो जाएगी
तो आज हमने यह सीखा है कि Tractor पर Loan कैसे लें अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं और जरूरत मंद लोगों को आर्टिकल शेयर जरूर करें
Tractor loan योजना के फायदे –
- इस योजना में आपको कर्ज चुकाने के लिए काफी टाइम दिया जाता है।
- Tractor loan स्कीम के साथ साथ आपको Accidental insurance कवर भी दिया जाता है। जो करीब 4 लाख का होगा।
- इस योजना के Interest rate काफी कम है, या फिर यु कहे तो सभी Loan योजना से 3 गुना कम है।
- Loan Approval के लिए आपको कोई भी Processing fees देने की जरूरत नही है।
- इस Loan में आपको अलग अलग तरह के उधार चुकाने के लिए टाइम दिया जायेगा।
- TDR पर संपार्श्विक सुरक्षा ग्रहणा धिकार मार्जिन मनी के रूप में स्वीकार किया गया है।
- मार्जिन बीमा और Registration fees सहित Tractor में जो भी पैसे लगने वाले है, उसका सिर्फ 25% देना है।
- Loanा को चुकाने के लिए आपके पास टोटल 48 महीने दिए जायेंगे जो की फिक्स्ड होगा। (जिसमे मार्जिन को tdr के साथ रखा जायेगा)
- और अगर आप Loan चुकाने के लिए और टाइम चाहिए तो आपको 60 महीने दिए जायेंगे लेकिन इसमें जितना Loan दिया जायेगा उसी के बेसिस पर होगा।
Tractor loan rules – Tractor loan लेने के लिए नियम
दोस्तों हमारे द्वारा Tractor loan लेना बहुत ही आसान होता है तो Tractor loan लेने के कुछ नियम होते हैं कि हम उस Tractor के ऊपर Loan ले सकते हैं और ऐसे Tractor के ऊपर Loan नहीं ले सकते हैं हम कभी-कभी गिरवी रखे हुए Tractor के ऊपर Loan लेते हैं तो इसके ऊपर क्या कानून लागू होता है और इसके नियम क्या है तो चलिए जानते हैं Tractor loan rules – Tractor loan लेने के लिए नियम
- बैंक से लिए गये Loan पर जो Tractor आपने खरीदा है, उसका बीमा कराना होगा
- Tractor loan योजना सिर्फ महिला को ही दिया जायेगा
गिरवी रखने के नियम | बिना गिरवी रखने के नियम |
अगर आप Loan लिए गये राशि का 30% बैंक में कुछ गिरवी रखते है, (जैसे सोना, या फिर कुछ) तो tractor के लिए जो पार्ट्स खरीदने में जो भी खर्चा होगा उसका 10% ही किसान को देना होगा। | अगर आप बिना कुछ गिरवी रखे बैंक से Loan लेते है, तो Tractor के लिए जो पार्ट्स buy करने होंगे उसमे किसान को 50% लिए गये Loan का भागीदारी बनना होगा। |
आपको 48 महीने देगा Loan को चुकाने के लिए। | आपको 36 महीने दिया जायेगा Loan को चुकाने के लिए। |
गिरवी रखते हुए जो भी Loan आप लेंगे उसका व्याज दर 1.5% लगेगा। | बिना गिरवी रखे हुए लिए गये Loan पर 1.75% ब्याज दर देना होगा। |
Tractor लोन कैसे लें – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि आसानी से Tractor loan Kaise le – Tractor loan क्या है , Tractor loan interest rate , Tractor loan charge and fees –
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और जरूरतमंद लोगों में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि सभी आसानी से Loan ले सके
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों में जरूरतमंद लोगों को जरूर शेयर करें