Swift code क्या होता है? अपने Bank का Swift code कैसे पता करें – Swift code meaning in Hindi , (What is Swift code In Hindi ) Bank का swift code कैसे पता करें दोस्तों हर Bank के कुछ यूनिक कोड होते हैं उन्हीं में से एक है स्विफ्ट(Swift code In Hindi) कोड जोकि अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में प्रयोग होता है
दोस्तों क्या आपको पता है Swift code क्या होता है Swift code का उपयोग कैसे होता है दोस्तों इस कोड का उपयोग अंतरराष्ट्रीय बैंकों के बड़े लेनदेन करने में किया जाता है जो व्यक्ति भारत से बाहर रहकर कार्य करता है और वह इंडिया रुपया भेजता है तो उसे Swift code की आवश्यकता होती है
दोस्तों जो भी Youtubers और bloggers होते हैं उनको भी Swift code In Hindi की बहुत आवश्यकता होती है उन्हें इसकी महत्वता का पता होता है इसके अलावा जो भी व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करता है उसको भी Swift code इसकी बहुत ही आवश्यकता होती है चलिए जानते हैं
Swift code kya hai in Hindi – Swift code क्या होता है?
दोस्तों जिस प्रकार भारत में नेशनल लेवल पर ट्रांजैक्शन करने के लिए या लेनदेन करने के लिए RBI के द्वारा बैंकों को IFSC Code प्रदान किया जाता है उसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेनदेन करने के लिए Swift code का उपयोग किया जाता है
इसका पूरा नाम अर्थात फुल फॉर्म Full form – Society for worldwide Interbank financial Telecommunication होता है यह एक प्रकार का मैसेज नेटवर्क अर्थात माध्यम होता है जो कि किसी भी पेमेंट को सुरक्षा पूर्वक पूरी करवाता है
Swift code meaning in Hindi – स्विफ्ट कोड का मतलब
स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल आपको किसी भी इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए बैंक की तरफ से पूछे जाने वाला कोड होता है। इसके बिना आप इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। स्विफ्ट कोड को बीआईसी (बैंक आइडेंटिफायर कोड) भी कहा जाता है
स्विफ्ट कोड कितने अंको का होता है? – Swift code kitne anko ka hota hai
यह एक ऐसा code होता है जिसे Financial Institute और Non financial Institute दोनों ही उपयोग करते हैं यह मुख्य रूप से Wire transfer के लिए उपयोगी होता है यह कोड Swift code 8 से 11 अंको का होता है
दोस्तों इस Swift code के अंदर 11 अंक होते हैं उन 11 अंकों का मतलब निम्न प्रकार हैं
Ø Bank code :- शुरू के 4 अंक(0-4) उस बैंक के कोड होते हैं
Ø Countrycode :- मध्य में कंट्री (5-6) कोड होता है यह कंट्री कोड 2 अंक का होता है
Ø Locationcode :- दोस्तों आगे के(6-8) 2 Code उस देश के किसी जगह के Code होते हैं उसे लोकेशन Code कहते हैं यह भी 2 अंक के होते हैं
Ø Branchcode :- दोस्तों अंतिम (9-11) 3 कोड किसी ब्रांच के Code होते हैं जो कि किसी विशेष ब्रांच को प्रदर्शित करते हैं
Swift code को अन्य शब्दों में Swift-BIC.Swift code, ISO 9362 नाम से भी कहां जाता है, इसके अन्य नामों को सुनकर चक्कर में ना पड़े इनका अर्थ एक ही होता है
Swift code full form in Hindi – Swift code का फुल फॉर्म
दोस्तों Swift code का Full form – Society for worldwide Interbank financial Telecommunication है
दोस्तों एक ऐसा मैसेजिंग नेटवर्क है जिसका उपयोग Financial institute अपनी सूचनाओं को सुरक्षित तरीके से भेजने में करते हैं इसका उपयोग अनेक देशों द्वारा उनके बैंकों के लिए किया जाता है एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है
Swift code का इतिहास – History of Swift network in hindi
दोस्तों स्वीट नेटवर्क की स्थापना 1970 में हो चुकी थी इसकी स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य पूरे वैश्विक स्तर पर वित्तीय व्यवस्था के लिए (Financial system) के लिए एक सुरक्षित ,तेज ,network का निर्माण करना था
दोस्तों इससे पहले जब बैंक के मध्य लेनदेन हुआ करता था तब बहुत सारी गलतियां हो जाया करती थी उसके चलते पेमेंट पहुंचने में बहुत टाइम लग जाता था
सन 1973 में 15 देशों के 239 बैंक्स ने इन्हीं पुरानी कमियों के चलते उनको दूर करने के लिए नए मजबूत और सुरक्षित network का निर्माण करने के लिए Swift Swift :- Society for worldwide Interbank financial Telecommunication की स्थापना की इन सभी बैंकों ने एक साथ मिलकर काम करने का निश्चय किया
Swift का हैडक्वाटर कहां है – swift ka headquarter kahan hai
दोस्तों इस संगठन का (Society for worldwide Interbank financial Telecommunication) , Swift codeका मुख्यालय अर्थात हेड क्वार्टर बेल्जियम में है
किसी Bank का Swift code कैसे पता करें – swift code Kaise Pata Kare
दोस्तों आपके अपने बैंक का Swift code पता करने के लिए आपको अपने बैंक जाकर पूछताछ करनी है कि वहां पर यदि Swift code उपलब्ध है तो वह आपको Swift code प्रदान करें अन्यथा किसी और ब्रांच का आपको उपलब्ध करवाएं
दोस्तो आप अपना Swift code ऑनलाइन जानना चाहते हो तो आपको वेबसाइट के माध्यम से Swift code का पता निम्न प्रकार से लगा सकते हो
1.सर्वप्रथम आपको किसी एक Swift code search वाली वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद आपको वहां पर सेलेक्ट कंट्री का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां
से अपने कंट्री सेलेक्ट करनी है
- इसके बाद आपके सामने सेलेक्ट बैंक का ऑप्शन आएगा आपको अपना बैंक
सेलेक्ट करना है
- उसके बाद आपके सामने सिटी का ऑप्शन आएगा आपको वह सिटी सेलेक्ट करनीहै जहां का आप Swift code चाहते हो
- सिटी का ऑप्शन सुनते ही आपके सामने ब्रांच के नाम आ जाएंगे आपको अपने
ब्रांच का नाम सिलेक्ट कर लेना है
- आपको अपनी ब्रांच का Swift code उपलब्ध हो जाएगा आप उसका प्रयोग करकेकहीं से भी मनी ट्रांसफर करवा सकते हो
दोस्तों आप इस प्रकार किसी भी अच्छी वेबसाइट पर जाकर किसी भी बैंक का Swift code पता कर सकते हो
Swift code कार्य कैसे करता है :- (How Swift code work in hindi)
दोस्तों Swift code कैसे कार्य करता है ,इसको हम एक उदाहरण के रूप में समझेंगे जैसे कोई व्यक्ति है A जो अमेरिका में रहता है और कोई दूसरा व्यक्ति है B जो इंडिया में रहता है
A को B के लिए रुपए भेजने हैं तो वह A व्यक्ति B से उसका बैंक अकाउंट और Swift code की मांग करेगा और उनको लेकर वह A अमेरिका की कोई बैंक में जाएगा और वहां पर पैसे जमा कर आएगा
तब वह अमेरिकन बैंक Secure Swift message के माध्यम से उन पैसों को B के अकाउंट में भेज दिया जाएगा जब बैंक पैसों का कंफर्म कर लेगी तो वह पैसा बैंक के द्वारा B के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है
क्या हम Swift transfer को ट्रैक कर सकते हैं
दोस्तों किसी भी बैंक द्वारा किसी भी कस्टमर को Swift transfer को एक्सेस करने की अनुमति नहीं दी जाती है ट्रांसफर का सारा कार्य बैंक का होता है
यदि Swift transfer के अंदर आपको कुछ भी दिक्कत हो तो आप बैंक से कांटेक्ट कर सकते हो आपकी समस्या हल कर दी जाएगी
Swift code का उपयोग कौन करता है – Who use Swift code
दोस्तों जैसा कि आप जान चुके हो कि Swift code है और इसका कैसे use करते हैं दोस्तों जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि इसका अधिकतर उपयोग इंटरनेशनल लेनदेन करने के लिए करते हैं
इंटरनेशनल लेनदेन करने वालों की सूची में कई सारी हस्तियां संस्थाएं और लोग आते हैं जो कि निम्न प्रकार है
1.Banks
- Brokerage Institute
- security dealer
- Trading Company
- Depositors
- Cheque clearing house
- Treasury market
- foreign exchange
- Money market
दोस्तों इसके अलावा भी कई संस्थाओं द्वारा Swift code transfer का प्रयोग किया जाता है
Conclusion
दोस्तों आपके इस लेख में आपने जाना है कि Swift code kya hai in Hindi,( what is Swift code in Hindi) अपने Bank का Swift code कैसे पता करें Swift code के क्या क्या उपयोग है इत्यादि तथ्यों को आपने अच्छी तरह जाना है
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Swift code के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी और आप को Swift code समझने में आसानी हुई होगी दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों और फ्रेंड्स के ग्रुप में अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का पता चले