Stock market क्या है, Stock market kya hai In Hindi , Stock market meaning in Hindi Stock market Me invest kaise kare – Stock market में invest कैसे करें ,- दोस्तों आज के समय हर कोई व्यक्ति Stock market में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है पहले ज्यादातर बड़े लोग ही Share market या Stock market में अपना पैसा इन्वेस्ट करते थे और अच्छा रिटर्न लेते थे जबकि आज एक आम आदमी की भी पहुंचे शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट तक हो चुकी है हर कोई व्यक्ति अपना एक रुपए से लेकर लाखों रुपए तक अपने मोबाइल के माध्यम से स्टॉक मार्केट में लगा सकता है
दोस्तों Stock market में पैसा लगाना बहुत ही आसान होता है लेकिन वहां से मुनाफा कमाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि Stock market के बारे में लोगों के पास पर्याप्त ज्ञान या जानकारी नहीं होती है इसी के चलते वह नुकसान उठा लेते हैं और फिर कहते हैं कि स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट एक जुआ है इसके अंदर रुपया डूब जाता है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि Stock market क्या है Stock market में Invest कैसे करें, Stock market के फायदे ,- Benefits of stock market in Hindi , Stock market से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from stock market ,स्टॉक मार्केट के नुकसान, Stock market क्या है
Stock market क्या है :- Stock market kya hai in Hindi | What is stock market
Stock market क्या है :- Stock market kya hai in Hindi – स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर सभी कंपनियों के शेयर लिस्ट होते हैं और वहां पर जाकर हम अपना पैसा उन कंपनियों में लगा सकते हैं उनके स्टॉक खरीद सकते हैं और उन कंपनियों में मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करके हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं स्टॉक मार्केट देश की अर्थव्यवस्था विश्व विज्ञान के तौर आरबीआई की मौद्रिक नीतियों सेबी के अंतर्गत संचालित होता है
Stock market का मतलब – Stock market ka matlab kya hai | Stock market meaning in Hindi
Stock market ka matlab kya hai :- स्टॉक मार्केट का हिंदी मतलब शेयर बाजार होता है इसे अलग-अलग लोग अलग-अलग नाम से जानते हैं कोई इसे स्टॉक मार्केट कहता है कोई इसे शेयर बाजार कहता है और कोई इसे स्टॉक एक्सचेंज भी कहता है
Stock क्या होता है :- Stock Kya Hota Hai |What is stock in Hindi
Stock Kya Hota Hai :- Stock market क्या है स्टॉक एक सिक्योरिटी होता हैयह किसी भी कंपनी के हिस्से पर मालिकाना हक होता है जो कि कोई भी स्टॉक खरीदने वाला ले सकता है स्टॉक के मालिक का कंपनी के मुनाफे और संपत्ति में हिस्सा होता है यह हिस्सा उसके पास स्थित स्टॉक के ऊपर निर्भर करता है
Stocks की इकाइयों को शेयर कहा जाता है स्टॉक को मुख्यत स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर खरीदा और बेचा जाता है भारत के अंदर दो स्टॉक एक्सचेंज है NSE और BSE स्टोर खरीदने के लिए आपको Stock broker के पास जाना होता है और इन सभी के ऊपर SEBI अपना नियंत्रण रखता है
Stock कितने प्रकार के होते हैं – Stock type in Hindi
Stock market क्या है – Stock कितने प्रकार के होते हैं :- Stocks कितने प्रकार के होते हैं – दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर को उनकी मार्केट रेट ग्रोथ रेट और स्वामित्व के आधार पर अलग-अलग भागों में बांटा जाता है चलिए जानते हैं
Market cap के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- लार्ज कैप स्टॉक
- मिड कैप स्टॉक्स
- स्मॉल कैप स्टॉक्स
Share profit के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- इनकम स्टॉक
- ग्रोथ स्टॉक
- वैल्यू स्टॉक्स
- डिविडेंड स्टॉक
Intrinsic value के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- अंडरवैल्यूड स्टॉक्स
- ओवर वैल्यू स्टॉक्स
- पेनी स्टॉक्स
Up and down के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- ब्लू चिप स्टॉक्स
- बीटा स्टॉप्स
Stock कैसे खरीदें – How to buy stocks in Hindi
Stock market क्या है -Stock कैसे खरीदें :- किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने के लिए आपको सर्वप्रथम एक डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा और एक स्टॉकब्रोकर की सहायता से आप किसी भी कंपनी की जोकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है उसके शेयर को उसके वर्तमान बाजार की कीमत के अनुसार खरीद सकते हो
आजकल ऑनलाइन और डिटेल प्लेटफार्म बहुत आ चुके हैं जिनकी मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हो और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हो
Company stock जारी कैसे करती हैं – How to issue stock
Company stock जारी कैसे करती हैं :- दोस्तों जब भी कोई कंपनी अपना बिजनेस व्यापार को बड़ा करना चाहती है तब उसके पास में पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं या उसके पास पर्याप्त फंड नहीं होता है ऐसे में उसके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो वह किसी से ब्याज पर ऋण ले या किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर अपनी लिस्टिंग करा कर आम जनता से पैसा उठाएं
कंपनी अपना एक इनिशियल पब्लिक आफरिंग अर्थात आईपीओ लेकर आती है और उसमें एक न्यूनतम कीमत पर अपनी कंपनी के शेयर को आम जनता के लिए देती है कोई भी इन शेयर्स को खरीद कर कंपनी में अपना मालिकाना हक रख सकता है
या कंपनी के फायदे में जाने से इन शेयर होल्डर को भी उतना ही फायदा होता है इतना कंपनी को होता है और कंपनी के नुकसान में जाने पर इन शेयर होल्डर्स को नुकसान उठाना पड़ता है
Stock market में Stock Exchange क्या होता है – Stock market Mein stock exchange Kya Hota Hai
Stock market Mein stock exchange Kya Hota Hai :- Stock exchange kya hai : What is stock exchange – दोस्तों आपके मन में सवाल उठा होगा कि स्टॉक एक्सचेंज क्या होते हैंबस आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा स्थान होता है जहां पर सभी कंपनियों के स्टॉक लिस्टेड होते हैं और खरीदने और बेचने के लिए उपलब्ध होते हैंआप इस स्टॉक एक्सचेंज पर केवल उन्हीं कंपनी के शेयर का लेनदेन कर सकते हैं जो कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है
भारत में 23 के आसपास स्टॉक एक्सचेंज है लेकिन लगभग अब वह बंद हो चुके हैं अब मुख्य रूप से दो ही स्टॉक एक्सचेंज है एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दूसरा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – NSE
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज – BSE
दूसरे यदि आप भी शेयर स्टॉक के अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो आपको किसी अच्छे स्टॉक ब्रोकर के पास जाना होगा और उसके पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना होगा उसके बाद आप किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर जाकर वहां पर लिस्टेड शेयर्स में अपना पैसा लगा सकते हैं
Stock market में इन्वेस्ट कैसे करें- Stock market Me invest kaise kare | How to invest in Stock market
Stock market क्या है ,Stock market में Invest कैसे करें : दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप सीधे जाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं
आपको tock market में Best करने के लिए एक दलाल अर्थात स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता होगी जो कि आपका डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके देगा तथा आपके जरूरी कागजात SEBI के पास पहुंचाएगा और आपकी डिटेल्स जानकारियां एकत्र करके स्टोर करता है
उसके बाद आप को यह स्टॉक ब्रोकर एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जहां पर आपको आसानी से सभी कंपनियों के शेयर मिल जाते हैं यह ऑनलाइन हो सकता है या ऑफलाइन भी हो सकता है आज के समय भारत में कई प्रकार के स्टॉक ब्रोकर होते हैं और स्टॉक ब्रोकर की सूची बहुत ही बड़ी है अब किसी के साथ भी जा सकते हो
Stock market में Stock broker क्या होता है – Stock broker Kya Hota Hai
दोस्तों हमारे देश के जो स्टॉक एक्सचेंज हैं NSE(National Stock Exchange) और BSE( Bombay Stock Exchange) यह भारत के मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज हैं जहां पर रोजाना ही हर कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त होती है
हर किसी व्यक्ति की पहुंच इन स्टॉक एक्सचेंज तक नहीं होती है अर्थात हर कोई व्यक्ति इन स्टॉक एक्सचेंज में नहीं जा सकता है इसका कुछ भी कारण हो सकता है अतः कोई निवेशक जब भी इन स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करना चाहता है तो उसे इन स्टॉक एक्सचेंज और खुद के बीच एक माध्यम चाहिए होता है उसी माध्यम को Stock broker कहते हैं
सामान्य शब्दों में कहा जाए तो Stock broker एक ऐसा व्यक्ति या फॉर्म होती है जो निवेशक और इन स्टॉक एक्सचेंजओं के बीच में एक माध्यम का कार्य करता है और निवेशक के लिए वह सारे कार्य करता है जिसे निवेशक को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर जाकर करना होता है
जैसे किसी भी स्टाफ की खरीद फरोख्त,Demat Account खुलवाना, और अपनी पहचान के दस्तावेज सत्यापन करवाना इत्यादि
Stock market में वॉल्यूम :- Stock market Mein volume kya hota hai | Stock market volume in Hindi
Stock market क्या है ,Stock market Mein volume kya hota hai :- वॉल्यूम जैसा कि इसके शब्द से ही मालूम पड़ता है इसका अर्थ होता है स्टॉक मार्केट में वॉल्यूम संख्या के रूप में गिना जाता है
स्टॉक मार्केट में वॉल्यूम का अर्थ होता है कि एक निश्चित समय अवधि के अंतर्गत खरीदे और बेचे गए अर्थात ट्रेडिंग किए गए शेयरों की संख्या कितनी है यह शेयर मार्केट में एक वॉल्यूम कहलाता है
किसी भी शेयर के एक बार लेन देन होने पर वह वॉल्यूम कहलाता है या एक वॉल्यूम गिना जाता है ऐसे ही जब स्टॉक मार्केट में शेयरों का लेनदेन ज्यादा होता है तब स्टॉक मार्केट वॉल्यूम बढ़ता है जब शेयरों का लेनदेन कम होता है तब स्टॉक वॉल्यूम कम हो जाता है
Stock market में Trading क्या होती है :- Stock market Mein trading kya hai
Stock market क्या है ,Trading को हिंदी में व्यापार बोलते हैं जिसका मतलब होता है किसी चीज को खरीदना और जब उस चीज का price बढ़ जाए तब उस चीज को मार्केट में बेच देना जिससे कि हमें फायदा हो सके
ठीक इसी तरह ही Share market में हम किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं जब उस कंपनी में मुनाफा होता है तब उस कंपनी की कीमत बढ़ जाती है ऐसे में उस कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ जाती है अब हम उसके Share को बेच देते हैं इससे हमें मुनाफा होता है
Trading कितने प्रकार की होती है :-Types of trading in Hindi
तो दोस्तों अब हम जाने वाले हैं कि ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है
दोस्तों मुख्य रूप से ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है
1 scalping
दोस्तों ट्रेडिंग के पहले टाइप को हम स्काल्पिंग कहते हैं इसमें हम किसी भी कंपनी के शेयर को कुछ मिनट के लिए खरीदते है और प्राइस जैसे ही बढ़ती है हम उसे बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं
2 Intraday
दोस्तों ट्रेडिंग के इस दूसरे टाइप को हम Intraday trading कहते हैं इस प्रकार के ट्रेडिंग में हम किसी भी कंपनी के शेयर को कुछ घंटों के लिए खरीद कर अपने पास रखते हैं और उसी दिन मार्केट के क्लोज होने तक उस कंपनी के शेयर को बेचकर हम अपना प्रॉफिट कमाते हैं
3 Swing
दोस्तों ट्रेडिंग के इस तीसरे प्रकार को हम Swing ट्रेडिंग कहते हैं इस प्रकार के ट्रेडिंग में हम किसी कंपनी के शेयर को कुछ दिनों के लिए अपने पास रखते हैं तथा 1 या 2 सप्ताह के अंदर कंपनी के शेयर के दाम बढ़ जाने पर हम उसे बेचकर अपना मुनाफा कमाते हैं
4 Position
दोस्तों ट्रेडिंग के इस चौथे प्रकार को हम पोजीशन ट्रेडिंग कहते हैं इस पोजीशन ट्रेडिंग के अंदर हम किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर कुछ लंबे समय के लिए अपने पास रखते हैं जैसे 1 महीने एक हफ्ता आदि समय तक अपने पास रखें दाम बढ़ जाने पर उन्हें बेचकर अपना मुनाफा कमाते हैं
Conclusion( निष्कर्ष )
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Stock market क्या है Stock market में Invest कैसे करें, Stock market के फायदे ,- Benefits of stock market in Hindi , Stock market से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from stock market
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए कमेंट अवश्य करें