Stock क्या होता हैं, Stock kya hota hai in Hindi – What is stock in Hindi , stock meaning in Hindi ,Stocks के प्रकार | Stock से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो तो आपने स्टॉक एक्सचेंज को जरूर जानते होंगे कि भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई स्टॉक एक्सचेंज दोस्त कभी आपने सोचा है कि Stock क्या होता हैं इन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले कंपनी के Stock क्या होता हैं हम किस प्रकार स्टॉक में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Stock क्या होता हैं – Stock meaning in Hindi ,Stocks क्या होते हैं Stock से पैसे कैसे कमाए ,Stock में Invest कैसे करें ,Stocks में Invest के फायदे ,Equity Share और Derivative .
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ना इसमें आप Stocks क्या होते हैं और Stock में इन्वेस्ट कैसे करें के बारे में पर्याप्त जानकारी पढ़ने वाले हैं
Stock क्या होता हैं :- What is stocks in Hindi
Stock क्या होता हैं – What is stocks – स्टॉक एक सिक्योरिटी होता हैयह किसी भी कंपनी के हिस्से पर मालिकाना हक होता है जो कि कोई भी स्टॉक खरीदने वाला ले सकता है स्टॉक के मालिक का कंपनी के मुनाफे और संपत्ति में हिस्सा होता हैयह हिस्सा उसके पास स्थित स्टॉक के ऊपर निर्भर करता है
Stocks की इकाइयों को शेयर कहा जाता है स्टॉक को मुख्यत स्टॉक एक्सचेंज के ऊपर खरीदा और बेचा जाता है भारत के अंदर दो स्टॉक एक्सचेंज है NSE और BSE स्टोर खरीदने के लिए आपको Stock broker के पास जाना होता है और इन सभी के ऊपर SEBI अपना नियंत्रण रखता है
Stock meaning in Hindi :- Share stock meaning
Share stock meaning in Hindi – Share stock का हिंदी meaning अर्थात शेयर स्टॉक का हिंदी मतलब “ अंश ” होता है या ‘ हिस्सा ’ होता है
आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए Share market आना होगा स्टॉक का लेनदेन Stock Exchange के अंदर होता है आप केवल उन्हीं कंपनियों के शेयर में अपना पैसा लगा सकते हो जो कि Stock Exchange में लिस्टेड होती है
Stocks कितने प्रकार के होते हैं – Types of stock in Hindi
Stocks कितने प्रकार के होते हैं – दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर को उनकी मार्केट रेट ग्रोथ रेट और स्वामित्व के आधार पर अलग-अलग भागों में बांटा जाता है चलिए जानते हैं
Market cap के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- लार्ज कैप स्टॉक
- मिड कैप स्टॉक्स
- स्मॉल कैप स्टॉक्स
Share profit के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- इनकम स्टॉक
- ग्रोथ स्टॉक
- वैल्यू स्टॉक्स
- डिविडेंड स्टॉक
Intrinsic value के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- अंडरवैल्यूड स्टॉक्स
- ओवर वैल्यू स्टॉक्स
- पेनी स्टॉक्स
Up and down के आधार पर स्टॉक के प्रकार
- ब्लू चिप स्टॉक्स
- बीटा स्टॉप्स
Stock Exchange क्या होते हैं – What is stock exchange in Hindi
Stock exchange kya hai : What is stock exchange – दोस्तों आपके मन में सवाल उठा होगा कि स्टॉक एक्सचेंज क्या होते हैंबस आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा स्थान होता है जहां पर सभी कंपनियों के स्टॉक लिस्टेड होते हैं और खरीदने और बेचने के लिए उपलब्ध होते हैंआप इस स्टॉक एक्सचेंज पर केवल उन्हीं कंपनी के शेयर का लेनदेन कर सकते हैं जो कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है
भारत में 23 के आसपास स्टॉक एक्सचेंज है लेकिन लगभग अब वह बंद हो चुके हैं अब मुख्य रूप से दो ही स्टॉक एक्सचेंज है एक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दूसरा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज – NSE
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज – BSE
दूसरे यदि आप भी शेयर स्टॉक के अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो आपको किसी अच्छे स्टॉक ब्रोकर के पास जाना होगा और उसके पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाना होगा उसके बाद आप किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर जाकर वहां पर लिस्टेड शेयर्स में अपना पैसा लगा सकते हैं
Stocks में Invest के फायदे – Benefits of stocks in Hindi
Stocks में Invest के फायदे : Benefits of stocks in Hindi – दोस्तों यदि आप अपने पैसों को शेयर मार्केट या स्टॉक्स में लगाते हैं तो आपको कई सारे फायदे होते हैं हालांकि इसमें होने वाला जिसकी भी आपका ही होता है और इसमें होने वाला फायदा भी आपका ही होगा तो विभिन्न प्रकार से मिलने वाले फायदे कुछ निम्न प्रकार है
- दोस्तों यदि आप किसी कंपनी के स्टॉक्स में अपना पैसा लगाते हो तो उस कंपनी के स्वामित्व में आप अपना हिस्सा पा सकते हो अर्थात यदि आप उस कंपनी के शेयर होल्डर लंबे समय तक बने रहते हैं तो उस कंपनी के ऊपर आप का मालिकाना हक हो जाता है
- दूसरे दिया किसी कंपनी पर आप का मालिकाना हक होता है तो उस में होने वाले फायदे और नुकसान मैं भी आपका हिस्सा बराबर होता है कंपनी के मुनाफे में आपका भी मुनाफा होता है
- यदि कंपनी लंबे समय तक मुनाफे में रहती है तो वह अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड के रूप में अतिरिक्त लाभ देती है
- जैसा कि आपको पता है शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है यदि आपने कोई कम कीमत में शेयर खरीद रखा है और उसके भाव बढ़ जाते हैं तो आपसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
- दोस्तों अपना पैसा स्टॉक में लगाते हो तो इसमें प्रॉफिट आने की कोई गारंटी नहीं होती है क्योंकि शेयर के प्राइस कभी ऊपर नीचे हो सकते हैं इसमें आप एक बार में लाखों रुपए बना सकते हैं तो कभी-कभी आप लाखों रुपए डूबा भी सकते हैं
Best stocks कैसे चुने – How to choose best stocks To invest in Hindi
Best stocks कैसे चुने : दोस्तों यदि आप भी स्टॉक में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो आप को सबसे अच्छे स्टॉक चुनने चाहिए अर्थात अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए अच्छे स्टोक्स का चुनाव करें चलिए जानते हैं कि आप अच्छे स्टॉक का कैसे चुनाव कर सकते हैं
- किसी भी कंपनी के स्टॉक्स में अपना पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में थोड़ी बहुत जांच पड़ताल और अध्ययन अवश्य कर लें क्योंकि यदि वह कंपनी का मार्केट परफॉर्मेंस अच्छी है तो वह लगभग फायदे में ही जाएगी और आपका पैसा भी बढ़ सकता है
- दोस्तों किसी भी कंपनी में अपना पैसा आसानी से ना लगाएं क्योंकि यह कंपनी कभी भी लौट में जाती है तो आपका पैसा भी साथ में ले जाती है और आपको नुकसान हो जाता है
- किसी भी कंपनी के स्टॉक्स में पैसा लगाने से पहले इस कंपनी का टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस अवश्य कर लें जिससे आपको अंदाजा हो जाए
- किसी भी स्टॉक्स का चुनाव करने से पहले अपने स्टॉक ब्रोकर के साथ अवश्य सलाह परामर्श करें
- यदि आप नए-नए स्टॉक मार्केट में आए हो तो आप किसी शेयर एक्सपर्ट और मार्केट एक्सपर्ट तथा अपनी सही रणनीति के साथ में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट में लगाएं
- यदि आप नए नए आए हो तो आप एक बार में ब्लू चिप स्टॉक में अपना पैसा लगा सकते हो यह लागू हुआ मुनाफा ही देता है या अपना पैसा म्यूच्यूअल फंड भी लगा सकते हो
Conclusion(निष्कर्ष )
दोस्तों इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए धन्यवाद , अभी तक आपने जाना है कि Stock क्या है – Stock meaning in Hindi ,Stocks क्या होते हैं Stock से पैसे कैसे कमाए ,Stock में Invest कैसे करें ,Stocks में Invest के फायदे ,
आशा करता हूं कि आपको अच्छा लगा होगा और से आपको पर्याप्त जानकारी मिली होगी इस लेख को अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप्स फेसबुक ग्रुप्स में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो