Snapdragon 778g processor full Detail in Hindi ,Snapdragon 778 g processor mobile Full Detail review in Hindi – दोस्तों आज बाजार में मोबाइल बहुत ही सस्ते हो चुके हैं और मोबाइल में लगने वाले प्रोसेसर दिन-ब-दिन नए-नए आ रहे हैं जैसे पहले Snapdragon 400 की सीरीज आई उसके बादSnapdragon 600 की सीरीज आई इसके बाद अब Snapdragon 700 की सीरीज आ चुकी है जो कि लगभग Snapdragon 800 की Series के बराबर ही अपना Performance देती है
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Snapdragon 778 प्रोसेसर कैसा परफॉर्म करेगा स्नैपड्रैगन 778 में क्या खूबियां हैं स्नैपड्रेगन 778 में क्या कमियां हैं तथा हमें प्रकार का अनुभव देगा
दोस्तों आज Snapdragon 778 processor सभी Mobile companies जैसे Realme xiaomi ,Motorola ,Samsung जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने मोबाइल फोन के अंदर दे रही हैं और अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ा रही हैं
Snapdragon 778 5G processor full detail review in Hindi
स्नैप ड्रैगन 778 भारतीय बाजार में या समस्त मोबाइल मार्केट में मई महीने की के मध्य में आया था Snapdragon 778 processor एक 5G प्रोसेसर हैयह पूरी दुनिया में 5G की मार्केट को कैप्चरकरने तथा सभी फोन में कम कीमत के अंदर 5G सुविधा देने के लिए मार्केट में उतारा गया है
स्नैप ड्रैगन अपने पुराने प्रोसेसर की तुलना में 40% अधिक परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स का फीचर अपने नए मोबाइल फोनों में देने वाला है अभी Realme xiaomi ,Motorola ,Samsung अपने मोबाइल फोन में Snapdragon 778 5G processor को प्रदान कर रहे हैं हो सकता है भविष्य में और भी कंपनियां अपने मोबाइल फोन के अंदर Snapdragon 778 5G processor प्रदान करें
Snapdragon 778 5G processor Specification in hindi
Snapdragon 778g CPU –
दोस्तों Snapdragon 778 एक 5G processor जो कि अपने एक बहुत ही दमदार CPU के साथ में आता है यह एक ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ में आता है
जिसका CPU आर्किटेक्ट 64 बिट के के ऊपर बना हुआ है Snapdragon 778 processor Qualcomm Kryo 670 CPU के साथ में आता है यह मल्टीटास्किंग बहुत ही अच्छी तरह से कर सकता है और आपको एक अच्छा स्मूथ एक्सपीरियंस दे सकता है
Snapdragon 778g GPU –
Snapdragon 778 processor एक बहुत ही अच्छे GPU के साथ में आता है इस GPU का नाम है
Qualcomm adreno 642 L GPU के साथ में आता है जोकि Qualcomm कंपनी का ही एक GPU है इसमें गेमिंग परफारमेंस और ग्राफिक बहुत ही हाई लेवल एक्सपीरियंस देता है
(AI) Artificial intelligence –
Snapdragon 778 के अंदर Artificial intelligence इंप्रूवमेंट करने के लिए Qualcomm adreno 642 L GPU दिया गया है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बहुत ही अच्छा इंप्रूव करता है और इसका एक अच्छा अनुभव देगा
Snapdragon 778g NM size –
Snapdragon 778 processor 6 nm नैनोमीटर की फिनटेक टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित है जैसा कि आप जानते हो जो प्रोसेसर जितना छोटा ट्रांजिस्टर यूज करेगी उसका परफॉर्मेंस उतना ही अधिक होता है
Snapdragon 778g Ram support –
Snapdragon 778 processor Lpddr 5 और 3200 Mhz की स्पीड वाली 16 GB तक की ram को support करता है जो कि एक बहुत अच्छा feature है अभी तक के पुराने मोबाइल Soc Lpddr4 को सपोर्ट करते थे यह एक अपग्रेड वर्जन है
Snapdragon 778g cellular modem
Snapdragon 778 processor जैसा कि आप जानते हो कि यह एक 5G प्रोसेसर है Snapdragon x53 4G LTE And Integrated 5G multi mode modem को प्रदान किया गया है यह एक बहुत अच्छा 5G प्रोसेसर है
Snapdragon 778g download Speed
Snapdragon 778 processor की डाउनलोड स्पीड अर्थात Snapdragon 778 download Speed 3.7 GB पर सेकंड है यह एक 5G मॉडेम की डाउनलोड स्पीड है
Snapdragon 778g Upload speed
Snapdragon 778 Upload Speed अर्थात अपलोड करने की स्पीड 2.9 GBS है जो की बहुत ही अच्छी स्पीड है हालांकि अलग-अलग मोबाइल फोन के अंदर उनकी एक कैपेसिटी के हिसाब से अपलोड स्पीड दी जाती है
Snapdragon 778 g Wi-Fi support
peak डाउनलोड स्पीड या(Peak speed ) : 2.9 Gbps अर्थात 2.9 जीबी पर सेकंड की स्पीड दी जाती है
Standards: या Wi-Fi modem support : Wi-Fi 6E, Wi-Fi 6, Wi-Fi 5, 802.11a/b/g/n
Qualcomm Wi-Fi 6 technology features: MU-MIMO (Uplink and Downlink), OFDMA (Uplink and Downlink), 160 MHz channel support, WPA3 security support, 6 GHz operation (Wi-Fi 6E), 4K QAM, 8×8 sounding
Wi-Fi 6 के Spectral Bands: 2.4 GHz, 5 GHz, 6 GHz
Snapdragon 778 Bluetooth support
Snapdragon 778 processor के अंदर ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट किया गया है जोकि ब्लूटूथ का एक बहुत ही अच्छा वर्जन है
Snapdragon 778 processor के साथ ब्लूटूथ 5.2 के अलावा अच्छी साउंडिंग के लिए LE Audio Features, Snapdragon Sound™ technology suite की टेक्नोलॉजी प्रदान की गई है जो कि बहुत अच्छी है
Snapdragon 778 Location Feature
Snapdragon 778 के साथ में लोकेशन फीचर के लिए Satellite system support ,
Snapdragon 778 location feature : Beidou, Galileo, GLONASS, NavIC enabled, GPS, QZSS को सपोर्ट करता है और यह बहुत ही अच्छा फीचर है
Snapdragon 778 Display support
Snapdragon 778 processor एक बहुत ही अच्छी डिस्प्ले सपोर्ट के साथ में आती है
Maximum on device display support : Full HD + @ 144 Hz Refresh rate के साथ
Maximum external Display support : 4K @ 60 Hz refresh rate के साथ
Snapdragon 778 HDR Support : Snapdragon 778 HDR10+ के साथ , HDR10 को भी सपोर्ट करता है मल्टीमीडिया कंजप्शन में बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा
Snapdragon 778 Display resolution : 1600 x 3360 waterfall display, Panel self-refresh के साथ आती है जो कि बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है
Snapdragon 778 Camera support
Snapdragon 778 एक बहुत ही अच्छे Camera support के साथ में आता है स्नैप ड्रैगन 778 में इमेज सिग्नल प्रोसेस अर्थात आईएसपी का भी सपोर्ट मिलता है
Image Signal Processor Support : Triple 14-bit ISPs, Qualcomm Spectra™ 570L image signal processor
Triple Camera, Support , 30fps: Up to 22 Megapixel
Dual Camera, Support , 30fps: Up to 36+22 Megapixel
Single Camera, Support , 30fps: Up to 64 Megapixel
Single Camera Support : Up to 192 Megapixel
Snapdragon 778 Camera Features: 10-bit HDR HEIF photo capture, Multi-frame Noise Reduction (MFNR), HEIC photo capture, AI-based auto-focus and auto-exposure
Snapdragon 778 Video support
Snapdragon 778 के अंदर बहुत ही अच्छे कैमरे के साथ में बहुत ही अच्छी वीडियो क्वालिटी भी प्रदान की गई है जिससे आजकल के वीडियो कंटेंट क्रिएटर प्रसन्न हो सकते हैं
Slow Motion Video Support: 720p @ 240 FPS के साथ में बना सकते हैं
Video Shooting Formats: HDR10, HDR10+, HLG के अंदर वीडियो शूट कर सकते हैं
Snapdragon 778 Video Capture (30 FPS): Up to 4K video capture कर सकते हैं
Snapdragon 778 Codec Support: HDR10+, HDR10, HLG, H.264 (AVC), H.265 (HEVC), VP8, VP9 इन सभी को सपोर्ट करता है हालांकि कई पौधों में यह सुविधाएं नहीं होती है
Snapdragon 778 Charging support
Snapdragon 778 के अंदर एक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो कि अपने एडेप्टर के साथ में बहुत ही अच्छा समन्वय बना के रखता है
Snapdragon 778 Qualcomm के quick charge 4 + Technology के साथ आता है जो कि बहुत ही अच्छा चार्जिंग सिस्टम है और टेक्नोलॉजी है यह लगभग 1 घंटे में ही बैटरी को पूरा चार्ज कर देती है
Snapdragon 778 Antutu score
Snapdragon 778 ka Antutu score अर्थात Antutu benchmark score विभिन्न बेंच मार्क के द्वारा परीक्षण करने पर लगभग
525904 रिजल्ट आया था जोकि बहुत ही अच्छा है और एक बहुत ही हाई परफॉर्मेंस सीपीयू सीपीयू का एक मेल है
Snapdragon 778 5g Processor Mobile phone list in Hindi
- Honour 50 mobile – About mobile
- Realme GTmaster edition – About mobile
- Honour 50 Pro – About mobile
- Motorola Edge 20 – About mobile
- Samsung A52s 5g – About mobile
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Snapdragon 778 प्रोसेसर कैसा परफॉर्म करेगा स्नैपड्रैगन 778 में क्या खूबियां हैं स्नैपड्रेगन 778 में क्या कमियां हैं तथा हमें प्रकार का अनुभव देगा
आशा करता हूं कि आपको यह लेख समझ आया होगा आपको इससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
your content related to technology very good i personaly like technolgy post
hii