Shopsy me order cancel kaise | kare How to cancel order on Shopsy app-2022 -: दोस्तो आज के article के माध्यम से हम बात करेंगे कि Shopsy में हम किस तरह order को cancel कर सकते हैंतो कई बार ऐसा होता है कि दोस्तों हम order करते हैं order गलत हो जाता है या हमें order का रंग पसंद नहीं आता है या उसका साइज सही नहीं होता है
बहुत से कारण होते हैं जिनके कारण हमें product को cancel करना चाहते हैं लेकिन हमें product cancel करना नहीं आता है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हमें इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि Shopsy में हम किस प्रकार product को cancel कर सकती है
![Shopsy me order cancel kaise kare | How to cancel order on Shopsy app [2022] - Shopsy में order को cancel कैसे करें 1 Shopsy me order cancel kaise kare | How to cancel order on Shopsy app [2022] - Shopsy में order को cancel कैसे करें](http://www.technetme.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-25-at-1.09.34-PM-2-1024x576.jpeg)
Shopsy किया है ? Shopsy kya hai
तो दोस्तों को हम बात करेंगे कि Shopsy क्या है तो मैं आपको बता दूंगी Shopsy से एक online प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम घर बैठे आसानी से shopping कर सकते हैं और अपना order कर सकते हैं और Shopsy के delivery boy हमारे product को घर तक पहुंचा देते हैं
दोस्तों शौक से एक flipkart मतलब यह एक flipkart का ही part है जो product हमें flipkart में मिलते हैं वही product है में Shopsy मिलते हैं पर सबसे में प्रोडक्टों पर छूट बहुत ज्यादा है flipkart में कम है इसलिए हमें flipkart से ज्यादा Shopsy से ई Shopsy करनी चाहिए
Shopsy me order cancel karne ke Karan
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Shopsy से में order को cancel करने के क्या कारण हो सकते हैं तो आप सोचते होंगे कि हम अब कारणों की बात क्यों कर रहे हैं क्योंकि हम जब order को cancel करते हैं तो हमसे दो या तीन कारण पूछे जाते हैं कि आप किस कारण order को cancel करना चाहते हो इसलिए हमें एक या दो कारण हमारे पास होने चाहिए जिससे हम order को cancel करना चाहते हैं तो अब हम बात करेंगे कि वह क्या कारण होने चाहिए
दोस्तों जब आप order को cancel करते हो तो तब आपको हमसे करण लिखे हुए दिखाई देंगे जिसमें से आपको एक या दो कारण पर click करना है उनमें से आपका जो कारण है वह कारण चुन ले और नीचे comment box दिखाई देगा उसमें भी आप एक या दो कारण लिख दे ताकि कंपनी को जान पड़ जाए कि आप इस कारण order को cancel करना चाहते हो और आपका order आसानी से cancel हो जाए
Shopsy में order को cancel कैसे करें | Shopsy me order cancel kaise kare
अब हम बात करेंगे कि Shopsy में order को cancel कैसे करें तो अब आप नीचे स्टेप बाय स्टेप बड़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे तरीके से समझ आ जाए और आप आसानी से order को cancel कर सकें
- सबसे पहले हमें सोची के होम पेज पर जाना है और होम पेज पर जाने के बाद में हमें कॉर्नर में my order का option दिखाई देगा my order के option पर click करें
- my order के option पर click करने के बाद में आपको आपने जितने भी आज तक order की है उस ऑर्डरों की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आप जिस order को cancel करना चाहते हो उस order पर click करें
- उस order पर click करने के बाद में आपको उस बॉर्डर की पूरी जानकारी दिखाई देगी जैसे की फोटो रंग साइज़ आदि सारी जानकारी आपको product की दिखाई देगी
- प्रोडक्टिव नीचे आपको track line दिखाई देगी जिसमें आपको पता चल जाएगा कि आपका order है कहां है अगर आपका order पहुंचा नहीं है तो आप नीचे cancel का option दिखाई देगा cancel के option पर click करें
- cancel के option पर click करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें cancel करने के कारण दिखाई देंगे जिसमें से आपको एक या दो कारण सुनने हैं
- उसके बाद में आपको comment box गए देगा अगर आपको मैडबॉक्स में एक या दो रीजन डालना चाहते हो तो डाल सकते हो अगर नहीं डालना चाहते तो सम्मिट रिक्वेस्ट नीचे option दिखाई देगा उस पर click करें
- सम्मिट रिक्वेस्ट पर click करने के बाद में आपका order सक्सेसफुली cancel हो जाएगा
दोस्तों इस प्रकार आप अपना order cancel कर सकते हैं
Shopsy सी में order cancel करने का charj लगता है या नहीं लगता है
दोस्तों हम बात करेंगे की Shopsy सी में order cancel करने का charj लगता है या नहीं लगता है दोस्तों अगर हमें Shopsy में उडक्ट को कैंसल कर रही हैं तो हमारा कोई charj नहीं लगता है मतलब कि हमारे मन में यह आशंका होती है कि हमने payment online किए हैं और हम order cancel कर रहे हैं तो क्या हमारी online payment में से कुछ पैसे कटेंगे तो मैं आपको बता दूं कि आप अगर online payment की है order करते वक्त और अब order cancel कर रहे हो तो आप का कोई charj नहीं लगेगा आपने जितने पैसे online order करते वक्त दिए थे उतने पैसे आप ही खाते के अंदर आ जाएंगे
Shopsy में अगर हमने order करते वक्त online payment की थी तो order cancel करने पर कितने दिनों में पैसे हमारे खाते के अंदर आते हैं
दोस्तों हम बात करेंगे कि अगर हमने Shopsy में order करते वक्त पैसा हमने online तरीके से पर किया था तो अब order cancel करने पर हमारे खाते में पैसे कितने दिनों के अंदर वापस आते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपका order cancel होते ही आपके खाते में पैसे आ जाते हैं तो आपके order cancel होने में 24 घंटे या 2 दिन लग सकते हैं तो इतने दिनों के अंदर अंदर आ पर खाते में पैसे आ जाते हैं
आज हमने क्या सीखा
तो अब हम चर्चा कर लेते हैं कि आज हमने क्या सिखा आज हमने Shopsy में order को cancel कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी ली तो मैं आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि आप किस तरह order को cancel कर सकते हैं दोस्तों यह article आपको कैसा लगा comment box मैं जरूर बताएं और आगे से आगे share करें