Share market kya hai शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ? Share market से पैसे कैसे कमाए , Share market kya hai in Hindi, share market se paise Kaise kamaye ,
दोस्तों आजकल पैसों को कौन नहीं चाहता है यदि आपके पास में पैसे होते हैं तो आप बहुत ही खुश होते हैं दोस्त लोग आपसे अच्छा व्यवहार करते हैं तथा आपके पास में आना जाना लगा रहता है और आपके घर वाले भी बहुत खुश होते हैं और पैसे वालों को ही लोग बहुत इज्जत देते हैं तथा मान सम्मान देते हैं और पैसों से ही हमारे सपने भी पूरे हो सकते हैं हालांकि पैसा ही सारा कुछ नहीं होता है
दोस्तों दुनिया में लोग बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं पैसा कमाने के लिए लेकिन कई सारे लोग बहुत ही हार्ड वर्क करते हैं तथा कई सारे लोग बहुत ही स्मार्ट वर्क करते हैं हार्ड वर्क में यह होता है कि आपके पास में काम होता है और आप काम करते हो तो सेट आपको पैसे देते हैं यह नौकरी आपकी सिक्योर होती है सुरक्षित होती है
लेकिन कई सारे लोग अपने रुपयों को लगा कर के एक अच्छी इनकम कर लेते हैं और अपने रुपयों को ही काम पर लगा कर के एक अच्छी दौलत इकट्ठा कर लेते हैं इसे स्मार्ट वर्क कहा जाता है चलिए जानते हैं कि यह लोग अपने सारे पैसे को कहां लगाते हैं और कहां इन्वेस्टमेंट करते हैं यह अपना पैसे को Share market के अंदर लगाते हैं तथा वहां से एक अच्छी इनकम करते हैं
दोस्तों आज हम इस लेख में Share market kya hota hai के बारे में अच्छी तरह से जानने वाले हैं आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है जिन्होंने पहले कभी Share market के बारे में कभी नहीं सुना या नहीं जाना है और जो Share market जानना चाहते हैं और Share market को सीखना चाहते हैं आज हम बात करेंगे कि Share market kya hota है और Share market से पैसे कैसे कमाए, Share market शुरू से अंत तक जाने चलिए जानते हैं कि Share market kya hota basic knowledge of share market
Share market kya hai –What is share market in Hindi
दोस्तों जिस प्रकार सब्जी की खरीद खरीद-फरोख्त करने के लिए सब्जी मंडी होती है और अनाज की खरीदारी करने के लिए अनाज मंडी होती है तो ऐसे ही किसी भी कंपनी के हिस्सों या शेयरों की खरीदारी करने के लिए share market होता है यहां पर सभी कंपनियों के share मिलते हैं और जनता इन कंपनियों के share को खरीदती है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी तय करती है जो जितना ज्यादा share खरीदेगा वह उस कंपनी में उतनी बड़ी हिस्सेदारी रखता है और फायदा होने पर अपने हिस्से का लाभ वह खरीदार ले लेता है
share market में share क्या होते हैं
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि शेयर मार्केट क्या है इसको आप आज जानोगे बहुत ही आसान भाषा में जैसे कि
मान लीजिए कि कोई छोटा बिजनेस मैन है और वह अपने बिजनेस को फैलाना चाहता है तथा उसके पास में कोई पेमेंट नहीं होती है उसके पास में इतने पैसे नहीं होते कि वह अपने बिजनेस को बहुत ही बड़े लेवल पर ले जाए तो ऐसे में उसके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि लोन लेना और किसी से पैसे उधार लेना लेकिन पैसे उधार और लोन उसे एक ना एक दिन वापस देने पड़ते हैं वह भी ब्याज के साथ में तो ऐसे कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करने के लिए फंडिंग करने के लिए कई सारी इन्वेस्टमेंट कंपनियां होती है इन्हें एंजेल कंपनी कहा जाता है,
ऐसी कंपनियां आगे आती है लेकिन यह कंपनियां भी तभी ही फंडिंग करती है यह छोटा बिजनेस एक कंपनी के रूप में स्थापित हो और अपने शेयर या अपना हिस्सा इन कंपनियों को देने के लिए वादा करें अगर मान लो अभी भी रुपयों की आवश्यकता पूरी नहीं होती है तो यह कंपनी के हिस्सों को शेयर मार्केट में उतारती है और आमजन को कंपनी के शेयर बेचती है और मुनाफा होने में उस व्यक्ति को भी उस कंपनी का मुनाफा में से उसका हिस्सा मिल जाता है
यदि कंपनी एक अच्छे मुनाफे में जाती है तो उस कंपनी के शेयर धारकों को भी एक अच्छा फायदा होता है तथा एक अच्छी इनकम हो जाती है यदि कंपनी का घाटा होता है तो उस कंपनी के शेयरधारकों का भी बहुत ज्यादा घाटा होता है
तो दोस्तों अभी तक आपके समझ में आ चुका होगा कि Share क्या होता है और इससे कैसे फायदा होता है
share market क्या होता है – शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?
दोस्तों आप अभी तक यह जान चुके होंगे कि शेयर क्या होता है और इसे कैसे फायदा होता है तो हम जाने वाले हैं कि share market क्या होता है
दोस्तों जिस प्रकार सब्जी की खरीद खरीद-फरोख्त करने के लिए सब्जी मंडी होती है और अनाज की खरीदारी करने के लिए अनाज मंडी होती है तो ऐसे ही किसी भी कंपनी के हिस्सों या शेयरों की खरीदारी करने के लिए share market होता है यहां पर सभी कंपनियों के share मिलते हैं और जनता इन कंपनियों के share को खरीदती है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी तय करती है जो जितना ज्यादा share खरीदेगा वह उस कंपनी में उतनी बड़ी हिस्सेदारी रखता है और फायदा होने पर अपने हिस्से का लाभ वह खरीदार ले लेता है
यदि कंपनी फायदे में जाती है तो इस व्यक्ति का भी फायदा होता है लेकिन यदि कंपनी घाटे में जाती है तो खरीददार के सारे पैसे डूब जाते हैं तो इसमें बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है जिस प्रकार इसमें से जल्दी से ही पैसे बन जाते हैं उसी प्रकार बहुत ही जल्दी से पैसे डूब भी जाते हैं
Share market में IPO( Initial public offer ) क्या होता है
दोस्तों आपने हमेशा ही न्यूज़ पेपरों में और न्यूज़ चैनलों में हमेशा ही सुना होगा कि आज इस कंपनी का IPO आने वाला है या इस कंपनी का IPO आया है जानते हैं कि IPO क्या होता है
जब कंपनी share market में अपनी कंपनी की रिपोर्ट लेकरआती है मतलब कि इस कंपनी ने इतने समय में इतना फायदा किया है और इतने समय में इतना घाटा हुआ है तथा इनके प्रोडक्ट क्या क्या है और इसके प्रोडक्ट की मार्केट वैल्यू क्या है और यह मार्केट में कितना चलता है और भविष्य में इनका प्लान क्या है और भविष्य में इनका विजन क्या है
जिसमें कंपनी के यह सारी जानकारी होती है उसे कहते हैं Prospectus जब कंपनी शेयर मार्केट में Prospectus को लेकर आती है और अपनी कंपनी के शेयरों के दाम निश्चित करती है तथा जनता से फंडिंग करवाती है इसे Share market में IPO( Initial public offer ) कहां जाता है मतलब IPO का मतलब होता है कि कंपनी जनता से पैसा मंगा रही है
Share market में Stock Exchange kya होता है
जब आप किसी कंपनी में IPO के द्वारा निवेश कर देते हैं तो आपको आपके शेयर दे दिए जाते हैं पैसे को कंपनी रख लेती है यदि आप इन शेयरों को कभी भी बेचना चाहें तो कंपनी तो आपको पैसे देने से रही नहीं क्योंकि कंपनी ने यह पैसे अपने प्रोडक्शन में लगा दिए हैं तो
ऐसे में आपको Stock Exchange की आवश्यकता होती है Stock Exchange में पूरे दिन भर कंपनियों के शेयरों की खरीदारी चल रही होती है तथा भाव में उपर नीचे चढ़ाव उतार देखने को मिलता है इसमें कंपनी का कोई भी रोल नहीं होता है कंपनी आपसे पेमेंट ले लेती है और अपने काम में लग जाती है आप इस Stock Exchange में अपने खरीदे हुए किसी भी कंपनी के शेयर को किसी अन्य व्यक्ति को बेच सकते हो
तथा यहां पर शेरों की बहुत ही ज्यादा खरीद-फरोख्त होती है इन्हीं के कारण कंपनी के स्टॉक्स की प्राइस ऊपर नीचे होती रहती है Stock Exchange के द्वारा आप किसी भी कंपनी के बड़े से बड़े शेयर को खरीद सकते हो तथा किसी भी कंपनी के शेयर को सेल कर सकते हो इनके भाव में होने वाले उतार-चढ़ाव के द्वारा आप एक अच्छी इनकम कर सकते हो
भारत में दो Stock Exchange है मतलब भारत में शेयरों की खरीदारी करने के लिए दो Stock Exchange है इनका नाम है
- NSE (national stock exchange) NSE में 1600 कंपनियां लिस्टेड होती है आप इन कंपनियों के शेयरों को खरीद सकते हैं इसका ऑफिस दिल्ली में है
- BSE (bombay stock exchange) BSE में 5000 से ऊपर कंपनियां लिस्टेड है इनका मुख्यालय मुंबई में है यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है यहां पर बहुत ही ज्यादा शेयरों का खरीद-फरोख्त होता है
Share market Me paise Kaise लगाएं – शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?
- दोस्तों अभी तक अपने जाना ही शेयर मार्केट क्या होता है शेयर क्या होता है मार्केट क्या होता है तथा आईपीओ क्या होता है तथा शेयर मार्केट एक्सचेंज क्या होता है अब हम जाने वाले हैं कि Share market Mein paise Kaise लगाएं share market Mein इन्वेस्टमेंट कैसे करें
- दोस्तों आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए एक BROKER की आवश्यकता होती है यह BROKER आपका एक DEMATE अकाउंट खोलता है तथा एक TRADING अकाउंट खोलता है
- DEMATE अकाउंट में अकाउंट होता है जिसमें आप अपने हिस्से के खरीदे हुए शेयर रखते हो और TRADING अकाउंट में अकाउंट होता है जिसमें आप अपने खरीदे हुए शेयरों के ऊपर ट्रेडिंग कर सकते हो मतलब उनकी खरीद-फरोख्त कर सकते हो
- आपको अपना DEMATE कौन खुलवाने के लिए आपके पास में एक SAVING अकाउंट का होना बहुत ही आवश्यक है तथा एक PAN कार्ड आपके पास में होना चाहिए
- क्योंकि मुनाफा होने पर आपकी मुनाफे की राशि आपके सेविंग अकाउंट में जमा कर दी जाती है और पेमेंट लेनदेन में ज्यादा आसानी हो इसी वजह से पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक होता है
- दूसरा तरीका यह हो सकता है कि आप अपने बैंक जाओ और अपने बैंक में जाकर अपना DEMATE अकाउंट ओपन करवाओ था यह बैंक वाले आपके डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट दोनों को एक्टिव कर देंगे
- दोस्तों यदि आप किसी भी BROKER के पास आकर अपना डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाते हो तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि ब्रोकर आपको समय-समय पर नॉलेज देता रहेगा तथा और आपको बताएगा कि आपको कहां ट्रेडिंग करनी है किसमें करनी है और आपका ही लाभ होगा
SHARE MARKET में पैसे कब और कैसे लगाएं – Share market mein paisa kaise lagaen
दोस्तों अभी उनकी चाहत सभी को होती है और सारे ही व्यक्ति बहुत मेहनत करते हैं तथा कुछ व्यक्ति बहुत ही जल्दी अमीर होना चाहते हैं तो वह उन रास्तों को खोजते हैं जिनसे जल्दी अमीर हो सके तथा इनके जीवन में खुशहाली आ सके
यह share market Mein paise Kaise lagaen, share market for beginner , की तलाश कर रहे होते हैं तथा कुछ ऐसे ही तरीकों की तलाश में होते हैं यह अब हम SHARE बाजार के कुछ तरीकों के बारे में जानेंगे जो एक share market for beginner बहुत ही आवश्यक है
पहले सीखें उसके बाद ही शेयर मार्केट में आगे बढ़े
किसी भी चीज में आप अपना पैसा लगा रहे हो तो पहले उसके बारे में जानना आवश्यक होता है तथा उसके बाद ही उसमें अपना पैसा लगाना चाहिए यदि आपको वह चीज नहीं आती है तो आप उसमें अपना पैसा खो सकते हो इसलिए हमें किसी चीजें पैसे लगाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए
शेयर बाजार के सामान्य नियमों का अध्ययन कर
सभी विषयों की तरह ही शेयरों के बाजार की के भी सामान्य नियम होते हैं इनके बारे में आपको जानना बहुत ही आवश्यक होता है यदि आप इन नियमों को नहीं जान पाए तो आप अपना पैसा भी खो सकते हो
शेयर बाजार के बारे में खुद ही RESEARCH करें
शेयर बाजार कोई एक जुआ नहीं है यह एक सोची-समझी गई भविष्यवाणी होती है जोकि कंपनी के बीते हुए कई सालों के अध्ययन से आपको यह समझ आ जाता है कि इसके भाव कितने बढ़ने वाले हैं इसलिए इस बाजार में किसी और के बातों में आने से पहले खुद ही अपने लेवल पर रिसर्च करना चाहिए
एक लंबे समय के लिए INVESTMENT के लिए तैयार रहें
शेयर बाजार में कम समय में आप पैसा भी कमा सकते हो अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन कभी-कभी आपको एक बहुत ही लंबे समय के लिए शेयर अपने पास में होल्ड करने पड़ जाते हैं इसीलिए आपको एक बहुत ही लंबे समय के लिए तैयार होने की आवश्यकता है
Share बाजार के रिस्क को समझें
दोस्तों हर व्यक्ति की एक रिस्क लेने की क्षमता होती है कि वह से ज्यादा रिस्क नहीं खेल सकता लेकिन इससे बाजार में रिस्क नहीं तो इसका नहीं ऐसी ही बात है कि इसमें बहुत ही जल्दी अभी हो जाते हैं और उसमें बहुत ही जल्दी गरीब भी हो जाते हैं तो था आपको बहुत ही कंगाल बना सकती है इसलिए इस बाजार में उतना ही इन्वेस्टमेंट करें जितना कि आप रिस्क उठा सकते हो
Share के बारे में रिसर्च करें और योजना बनाएं
कोई भी फील्ड क्यों ना हो उसमें आपको रिसर्च की बहुत ही आवश्यकता पड़ेगी और यह बाजार तो है ही ऐसा कि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा विशेष करनी पड़ती है और आपको एक लंबे समय तक इस बाजार में रुकने के लिए अपने आपको तैयार करना होता है और लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इसमें हानि की संभावना बहुत ही कम होती है
इसलिए आप शेयर बाजार में किसी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च और प्लान दोनों ही बनाएं
अच्छी कंपनियों के शेयरों के ऊपर अपना पैसा लगाएं
इस बाजार का एक नियम यह भी है कि आप जितनी अच्छी कंपनियों के ऊपर पैसा लगाते हो आपको रिटर्न उतना ही अच्छा मिलता है कई बार हम किसी और के कहने में आकर किसी गलत कंपनी के शेयर उठा लेते हैं और उनके चलते हमें रुपयों का घाटा हो जाता है तो ऐसे में किसी के बहकावे में ना आए अपनी सोच समझ के ऊपर ही अपने निर्णय ले
Share market में Shares की प्राइस ऊपर नीचे कब होते हैं
शेयर मार्केट में किसी भी शहर की मूल्य में उतार-चढ़ाव की मुख्य वजह होती है
DEMAND और SUPPLY
शेयर बाजार में लोग अक्सर असमंजस में होते हैं की मार्केट में भाव कब बढ़ते हैं कब चढ़ता है तथा स्थिर कब होते हैं इसको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा असमंजस में होते हैं
- जब किसी कंपनी के प्रोडक्ट की बाजार में DEMAND बहुत बढ़ जाती है या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसे में उन कंपनी के शेयरों की कीमत भी बहुत ज्यादा हो जाती है और लोग बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं
- जब किसी प्रोडक्ट की SUPPLY बहुत ही ज्यादा बढ़ जाए और बाजार में उस प्रोडक्ट की DEMAND ज्यादा ना हो तो ऐसे में मार्केट में तरलता आ जाती है और इन कंपनियों के शेयरों में बहुत ही ज्यादा गिरावट होती है लोग ऐसे में बहुत ही ज्यादा घाटा उठा लेते हैं
भारत में कुल कितने शेयर बाजार है?
भारत में कुल 21 स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सबसे बड़े हैं।
विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) 11 वॉल स्ट्रीट, लोअर मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित शेयर बाज़ार है
शेयर कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?
शेयर मार्केट से शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत आवश्यक है आप किसी भी ब्लॉक कर के पास जाकर अपना ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं
उसके बाद आप उस ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट से किसी भी शेयर को खरीद और sell सकते हैं
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए मिनिमम अमाउंट जैसी कोई लिमिट नहीं होती है। अगर आपके पास ₹100 से ₹500 हैं तो आप बेशक शेयर खरीद सकते हैं।
Share Market kya hai in Hindi video
CONCLUSION
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Share market kya hota hai in Hindi, share market Mein paise Kaise lagaen, share market for beginner , What is share market in Hindi know everything in Hindi , आते मुझे आशा है कि आपको यह लेख बहुत ही अच्छा लगा होगा यदि आपको इस लेख में कुछ भी संशय हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हो और अपनी राय रख सकते हो