शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स – Share market में सफलतम ट्रेडर बनने के Best 7 tips , share market Tips in hindi , How to become a successful trader in stock market in India in Hindi , दोस्तों यदि आप भी Share market में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो या investment के बारे में अपना प्लान बना रहे हो, तो दोस्तों Share market में trading कर के आप रोज इनकम कर सकते हो share market में इन्वेस्टमेंट करने का बहुत ही आसान तरीका होता है कि आप किसी भी broker के पास जाओ और अपना Demat account और trading account ओपन करवाओ
अपने trading account में बैंक खाते के माध्यम से पेमेंट ऐड करो और उसके बाद trading शुरू कर दो लेकिन दोस्तों यदि आप बिना किसी सलाह के, या बिना किसी सलाहकार के आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप निश्चित ही घाटा खा सकते हो,
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं किस प्रकार आप एक सफलतम Stock trader बन सकते हो How to become a trader in stock market in Hindi ,How to become a successful trader in stock market in India in Hindi इस लेख के माध्यम से आप जाने वाले हो थे बेस्ट तरीके जिसके द्वारा आप Share market में एक अच्छे Trader बन सकते हो चलिए जानते हैं
ट्रेडिंग करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए? – सफलतम ट्रेडर बनने के तरीके
दोस्तों यदि आप Share market में बिना किसी अनुभवी व्यक्ति की राय के Investment करते हो तो आपको एक बड़ा घाटा हो सकता है और आप इसमें से निराश होकर लौट जाएंगे और यही सोचेंगे कि यह एक जुआ है
दोस्तों यदि आप सोचते हो कि Share market में हमारा पैसा दोगुना हो जाता है या हम 2 महीने में हमारे पैसे को दो से 4 गुना कर लेंगे ऐसा Share market में बिल्कुल नहीं होता है यदि आप भी ऐसा सोचते हो तो आप शेयर मार्केट में Investment ना करें पहले अच्छी तरह सीख ले उसके बाद ही Investment करें
लेकिन शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं है बल्कि यह एक सोची समझी रणनीति ( strategy) होती है जिसे हर व्यक्ति लागू करके शेयर मार्केट में से अच्छा मुनाफा कमा सकता है
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स – Share market में सफलतम ट्रेडर बनने के Best 7 tips
- पहले सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट : First learn then earn
- डेमो ट्रेडिंग \पेपर ट्रेडिंग करें : Start with a Demo trading
- DEMO trading कैसे करें : How to start demo trading in Hindi
- शुरुआत में ज्यादा लेवरेज ना लें : No leverage starting time
- टारगेट और स्टॉप लॉस का प्रयोग करें : Use stop loss and targets
- अपना प्रॉफिट जल्दी बुक करें : Book Profit fastly
- शेयर मार्केट में लगातार सीखते रहिए
पहले सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट : First learn then earn
दोस्तों Share market का सबसे पहला सबक यही होता है कि आप शेयर मार्केट को अच्छी तरह से सीख ले उसके बाद कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करें जब तक आप शेयर मार्केट को अच्छी तरह सीख ले तब तक आप छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट कर सकते हो
क्योंकि कोई भी बिजनेस हो कोई भी धंधा हो कोई भी काम हो आप उसे बिना सीखी नहीं कर सकते हो यदि आपको वह बिजनेस करना नहीं आता है तो आप उसमें निश्चित ही घाटा खाओगे
यदि आप Share market में आ रहे हो तो आप इन्वेस्टमेंट करने आए यदि आप ट्रेडिंग करने आते हो तो आप एक अच्छी रणनीति के साथ में आए |
डेमो ट्रेडिंग \पेपर ट्रेडिंग करें : Start with a Demo trading
दोस्तों यदि आप Share market में इन्वेस्टमेंट करने से पहले सोचते हो कि मुझे एक बार शेयर मार्केट सीखना है तो इसके लिए आप डेमो trading कर सकते हो या पेपर ट्रेडिंग कर सकते हो
दोस्तों जब आप डेमो ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग के द्वारा एक अच्छा एक्सपीरियंस ले लेते हो उसके बाद आप अपना असली पैसा लगाकर trading कर सकते हो क्योंकि डेमो ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपने पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं और आप अच्छी तरह से ट्रेनिंग भी सीख जाते हो
DEMO trading कैसे करें : How to start demo trading in Hindi
दोस्तों डेमो ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग करने का सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि आप किसी भी DEMO trading account प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें
Username और password को प्राप्त करें उसके बाद उसके प्लेटफार्म पर लॉगिन करके आप एक demo trading शुरू कर सकते हो जब आपको अच्छा नॉलेज हो जाए उसके बाद आप असली प्लेटफार्म पर जाकर अपने पैसे लगाकर trading start कर सकते हो
यदि आप किसी भी डेमो प्लेटफार्म के अकाउंट को उपयोग नहीं करना चाहते तो आप किसी भी कागज पर अपने trading की रणनीति बना सकते हो जैसे कि मैंने यह ट्रेड ओपन की है उसमें मैंने इतने शेयर खरीदे और उसको मैं अब इस पर बेचने वाला हूं और कब इस दिल से एग्जिट करने वाला हूं
यह सारा कुछ आप एक कागज के ऊपर लिख सकते हो और वहां से अपना experience अच्छा बना सकते हो अंत में आप एक अपनी trading की एक निश्चित रणनीति बनाइए कि मुझे लास्ट तक इसी रणनीति के साथ में आगे बढ़ना है
शुरुआत में ज्यादा लेवरेज ना लें : No leverage starting time
दोस्तों जब आप या कोई भी Share market में आता है तो ब्रोकर के द्वारा वह वह बहुत ही ज्यादा मार्जिन मनी या लेवरेज कई कई गुना ज्यादा लेवरेज ले लेते हैं और उसकी चलते हुए यदि trade गलत हो गया तो सारा पैसा खो बैठते हैं
तो दोस्तों शुरू शुरू में ज्यादा लेवरेज ना लें क्योंकि उसमें ज्यादा फायदा होता है लेकिन रिस्की भी बहुत ज्यादा ही होता है एक साथ में ज्यादा कमाने के बजाय यह अच्छा है कि आप भी दूर करके अच्छी इनकम करें जब आपको एक अच्छा experience हो जाए तब आप एक साथ में ज्यादा लेवरेज ले सकते हो शुरुआत में ज्यादा इनकम के लालच में ज्यादा लेवरेज ना लें
शुरुआत में आप 2X तक का लेवरेज ले सकते हो और आप एक अच्छे कंसलटेंट से सुझाव ले सकते हो
टारगेट और स्टॉप लॉस का प्रयोग करें : Use stop loss and targets
दोस्तों यदि आप ट्रेडिंग में शुरुआत करने जा रहे हो तो दोस्तों मैं आपको इतना चाहूंगा कि आप उसका एक सबसे अच्छा Feature होता है टारगेट और स्टॉपलॉस का उपयोग अच्छी तरह से करें
दोस्तों बहुत लोग बहुत लंबा टारगेट सेट कर लेते हैं जैसे 2X , 5X ,8X यह बहुत ही ज्यादा हो जाता है शुरुआती लोगों के लिए आप एक वास्तविक टारगेट लगाइए
टारगेट भी वही लगाइए जो बाजार मोमेंट दे रहा हो और आपको एक लिमिटेड टारगेट ही सेट करना चाहिए और आपको यहां पर Entry,EXIT, stop loss का भी उपयोग करना चाहिए
अपना प्रॉफिट जल्दी बुक करें : Book Profit fastly
दोस्तों आप अपना profit हमेशा ही बुक करते रहिए और वह भी जल्दी बुक करें क्योंकि अक्सर नए ट्रेडर्स अपने प्रॉफिट को जल्दी Book नहीं करते और वे मार्केट ऊपर जाता है और वह वापस नीचे जाता है
नए Trader देखते ही रह जाते हैं उनको कुछ भी फायदा नहीं होता है और वह निराश हो जाते हैं यदि आप अपना profit बुक ना कर सके हो तो ऐसे में आप
ट्रेलिंग Stop loss का प्रयोग करें जैसे-जैसे आप का target बढ़ जाता है ऐसे ऐसे में आप उसका ट्रेलिंग स्टॉप लॉस का प्रयोग करना चाहिए जिससे कि आपको अधिक मुनाफा हो दोस्तों आपको अपना प्रॉफिट बुक करते रहना चाहिए क्योंकि मार्केट एक बार ही आपको चांस देता है सेकंड चांस किसी को नहीं देता है आपको यह चांस मिस नहीं करना चाहिए
शेयर मार्केट में लगातार सीखते रहिए : Regularly learn from share market and about trading
दोस्तों यदि आप लंबे समय तक Trading में रहना चाहते हो या Stock market में आप लंबे समय तक ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपके अंदर सबसे बड़ा गुण यह रहना चाहिए कि आपको लगातार सीखना चाहिए
आप कहीं से भी सीख सकते हो पैसे देखे भी सीख सकते हो पैसे लगाकर के भी सीख सकते हो और आप Regular trading करके भी सीख सकते हो दोस्तों आपको कहीं से भी हो सके आपको लगातार सीखते रहना चाहिए
यदि आपने सीखना बंद कर दिया तो आपका Knowledge पुराना हो जाएगा और वह Knowledge आधुनिक समय में ज्यादा कार्य नहीं करता है और आप अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हो इसलिए आपको हर समय सीखते रहना बहुत ही आवश्यक है इसलिए सीखते रहिए आगे बढ़ते रहिए
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि How to become a trader in stock market in Hindi , share market Mein trader Kaise bane Hindi mein janiye , दोस्तों आशा करता हूं कि आप को इस लेख से यह जानने में मदद मिली होगी कि How to become a trader in stock market in Hindi दोस्तों इसमें कुछ भी आप अपनी राय रखना चाहते हो तो नीचे कमेंट करें
दोस्तों हम हिंदी में इस प्रकार के अनेक आर्टिकल लिखते हैं आप अन्य आर्टिकल को भी एक बार अवश्य पढ़ें और इस लिस्ट को अपने दोस्त अपने फ्रेंड्स के ग्रुप और दरों में अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो