सबसे ज्यादा Return देने वाला Share 2022 – Sabse Jyada return dene wala share 2022 कोविड-19 की महामारी के बाद में Share market में अचानक बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है ऐसे में Share market का स्थिर होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यहां पर भारतीय Share market में बहुत ज्यादा निवेशक अभी ऐसे हालात में नहीं है लेकिन आज भी ऐसे कई सारे Share है जो कि Share market से एक अच्छा Return दिला सकते हैं सबसे ज्यादा Return देने वाले वाले Share –
कोविड-19 महामारी के दौरान कई सारी कंपनियों का बिजनेस ठप पड़ गया था और कई सारी company अपने चरम सीमा पर पहुंच गई थी ऐसे में मार्केट परफॉर्मेंस और मार्केट कैप के अनुसार आपके लिए लेकर आए हैं सबसे ज्यादा Return दिला सकने वाले Share – सबसे ज्यादा Return देने वाले Share दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि कौन सा Share आपको एक अच्छा Return दे सकता है – सबसे ज्यादा Return दे सकने वाले Share – सबसे ज्यादा Return देने वाला Share 2022
Top 10 best सबसे ज्यादा Return देने वाला Share – सबसे ज्यादा Return देने वाला Share List
- Deepak Nitrite
- Balaji Amines
- Majesco
- बाॅम्बे वायर रोप्स (Bombay Wire Ropes)
- अदिनाथ टेक्सटाइल (Adinath Textile)
- काॅन्टिनेन्टल केमिकल्स (Continental chemicals)
- एशियन प्रोडक्ट्स:(Asian products)
- कावेरी टेलीकाॅम प्रोडक्ट(Kavveri Telecom Product)
- Aditya Vision Ltd
- Subex Limited share
Top 10 best सबसे ज्यादा Return देने वाला Share 2022 – Sabse Jyada return dene wala share
सबसे ज्यादा Return देने वाला Share – कोरोनावायरस काल के दौरान कई सारी कंपनियों का बिजनेस है एकदम ठप हो गया था उनके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी थी जो अदर कंपनियों के मुकाबले अच्छे मुनाफे में थी और Share market में अच्छा परफॉर्मेंस कर रही थी जो एक अच्छा Return देने वाला Share बन गई है चलिए जानते हैं सबसे ज्यादा Return देने वाला Share
Deepak Nitrite – अच्छा Return देने वाला Share
सबसे ज्यादा Return देने वाला Share – Deepak Nitrite Share में अपना पैसा Invest करने वाले Invest र भी लखपति बन चुके हैं. Deepak Nitrite Share ने 5 साल के अंदर लगभग लगभग 19 गुना का Return दे चुका है. Deepak Nitrite Share का भाव Share मार्केट में पहले 127 रुपये था और आज इसकी कीमत लगभग 2360 रुपये हो गया. जिस व्यक्ति ने यहां पर 1 लाख रुपये Invest किए अब उसका पैसा लगेगा 18.5 लाख रुपये बन गया तो ऐसे समय में आप ही अपने स्तर पर सोच सकते हो कि यह और कितना बढ़ सकता है हालांकि इस में Invest करने से पहले आप एक बार फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस अवश्य करें
Balaji Amines – अच्छा Return देने वाला Share
Balaji Amines company के Share ने Invest र्स द्वारा लगाया गया पैसा लगभग 5 साल में 14 गुना बढ़ाया है. Share 5 साल में 288 रुपये से 4242 रुपये का हो गया. यहां पर 1 लाख रुपये निवेश करने वाले के 14 लाख रुपये बन चुके हैं. Balaji Amines Share में लगभग Return 1350% से ज्यादा रहा.
Majesco – अच्छा Return देने वाला Share
Majesco के अंदर अपना पैसा Invest करने वाले Investor आज लाखों में खेल रहे हैं. Majesco ने 5 साल में 13 गुना के करीब Return दिया है. Share का भाव 6 रुपये से 81 रुपये हो गया. यहां 1 लाख रुपये का निवेश इस दौरान 13 लाख रुपये बन गया. फीसदी में Return 1300% से ज्यादा रहा
बाॅम्बे वायर रोप्स (Bombay Wire Ropes) :
बाॅम्बे वायर रोप्स (Bombay Wire Ropes) – इस BSE listed stock ने इस महीने करीब 165% Return दिया है। इस महीने की शुरुआत में एक स्टाॅक की कीमत 9.29 रुपये थी जोकि बढ़कर 24.51 रुपये पहुंच गई। 1961 में स्थापित यह भारत की सबसे बड़ी वायर रोप्स बनाने वाली company में से एक थी। company का कारखाना मुंबई के ठाणे में स्थित था। पिछले 6 महीनों में company ने 1,030 फीसदी Return दिया है। 20 अप्रैल 2020 को लिस्ट होने का बाद से अबतक Share धारकों को 1,534 प्रतिशत Return मिला है।
अदिनाथ टेक्सटाइल (Adinath Textile) :
अदिनाथ टेक्सटाइल (Adinath Textile) इस company के Share में इस महीने 163 प्रतिशत का Return मिला है। company का एक Share का दाम अगस्त में 13.31 रुपये से बढ़कर 35.09 रुपये हो गया है। इस सप्ताह सभी पांच दिनों में company के Share का अपर सर्किट लग गया। पिछले 6 महीनों में company के Share ों में 850 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, बीते एक साल में 2 हजार प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
काॅन्टिनेन्टल केमिकल्स (Continental chemicals)
काॅन्टिनेन्टल केमिकल्स (Continental chemicals) : इस company के Share ों में इस सप्ताह लगातार पांच दिन पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस महीने यहां पैसा लगाने वालों को 163 प्रतिशत Return मिला है। company के एक Share का दाम 7.94 रुपये से बढ़कर 20.91 रुपये हो गया। पिछले 6 महीनों में company के स्टाॅक ने 925 प्रतिशत Return दिया।
एशियन प्रोडक्ट्स:(Asian products)
एशियन प्रोडक्ट्स:(Asian products) – इस company के Share में भी इस सप्ताह सभी पांच दिनों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। इस महीने अभी तक इस company के Share धारकों को 163 प्रतिशत Return मिला है। जिसकी वजह से company के एक Share का भाव 7.94 रुपये से बढ़कर 20.91 रुपये हो गया। पिछ्ले 6 महीनों में company के स्टाॅक ने 535 प्रतिशत Return दिया है।
कावेरी टेलीकाॅम प्रोडक्ट(Kavveri Telecom Product) :
कावेरी टेलीकाॅम प्रोडक्ट(Kavveri Telecom Product) NSE पर लिस्ट इस company के एक स्टाॅक कीमत 2.05 रुपये से बढ़कर 6.51 रुपये हो गया। यानी करीब 160 प्रतिशत की उछाल देखी गई। पिछले 6 महीनों में company ने 225 प्रतिशत तक का Return दिया है
Aditya Vision Ltd :-
Aditya Vision Ltd इस company के Share ने पिछले कुछ समय में अर्थात महीने में शेयर होल्डर को एक अच्छा Return कमाई करके दिया हैं। company के Share प्राइस देखे तो 900 रुपए के आसपास अभी देखने को मिल रहा हैं। Share का पिछले एक सालों का पदर्शन देखे तो सबसे ज्यादा Return के साथ अभी लगभग 3500 पतिशत का मुनाफा देखने को मिलेगा।
Subex Limited share :-
सबसे ज्यादा Return देने वाला Share – Subex Limited share में बहुत बरसों के बाद Subex के Share में अच्छा Return देखने को मिल रहा हैं। लंबे समय में company के Share देखे तो एक ही रेंज में घूमता नजर आएगा। लेकिन हालही में company के Share ने जबरदस्त उछाल दिखाई हैं। Share प्राइस पर नजर डालो तो अभी 50 रुपए के आसपास दिख रहा हैं। पिछले एक सालों में Subex की Share में Return की बात करे तो लगभग आपको 360 पतिशत से भी ज्यादा Return देखने को मिलेगा। सबसे ज्यादा Return देने वाला Share
सबसे ज्यादा Return देने वाला शेयर – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने इस लेख के दौरा जाना की सबसे ज्यादा Return देने वाला Share 2022 – ऐसे शेयर जो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं 2022 में शेयर मार्केट के द्वारा आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको अवश्य कोई न कोई मदद मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें