Phone pe se shop payment kaise kare , Phone pe से दुकानदार को पेमेंट कैसे करें ,Phone pe से किसी शॉप में पेमेंट कैसे करें , Phone pe se kisi shop payment kaise kare – दोस्तों आज के इस लेख में आप जानने वाले हो कि Phone pe से किस प्रकार आप Money transfer कर सकते हो दोस्तों आज के समय पर Phone pe Paytm और Google pay बहुत ही आम हो चुके हैं लेकिन बहुत से लोग पहली बार चलाते हैं तो ऐसे में उनके लिए Phone pe एक नया एप्लीकेशन हो सकता है तो वह लोग Phone pe को चलाने अर्थात Phone pe से मनी ट्रांसफर करने में बहुत मुश्किलों का सामना करते हैं
क्योंकि अक्सर लोग यह सोचते हैं कि Phone pe से दुकानदार को पेमेंट कैसे करें – आज के समय Phone pe को कौन नहीं जानता है Phone pe फोन पे कंपनी को बनाने के श्रेय Sameer Nigam एवं Rahul Chari को जाता है इन्होने ही इस कंपनी को बनाया था व इस कंपनी का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है यह हाल में पुरे देश में अपनी अलग अलग सेवाएं प्रदान कर रहीं है व फ़ोन पे की स्थापना दिसम्बर 2015 में की गयी थी और जब इसकी स्थापना हुई तो इसके 3 महीने बाद ही तक ही इसके 10 मिलियन से भी अधिक कस्टमर हो गए.
Phone pe से दुकानदार को पेमेंट कैसे करें | Phone pe se shop payment kaise kare
Phone pe से दुकानदार को पेमेंट कैसे करें – दोस्तों Phone pe से किसी शॉप में पेमेंट करना बहुत ही आसान काम होता है यह कुछ उसी प्रकार होता है जिस प्रकार आप Phone pe and Google Pay से पेमेंट करते हैं
मोबाइल नंबर से दुकानदार को पेमेंट करें (मोबाइल नंबर से किसी शॉप में पेमेंट करें )
दोस्तों यदि आप भी अपने Phone pe के माध्यम से किसी दुकानदार को पेमेंट करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है आप केवल कुछ भी इस टेस्ट का पालन करके अपने मोबाइल के द्वारा बड़ी आसानी से Phone pe से किसी दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं
- सर्वप्रथम अपना Phone pe Open करें और अपना पासवर्ड लगाएं और Phone pe को ऑन करें
- यदि आप दुकानदार के मोबाइल नंबर के द्वारा पेमेंट करना चाहते हो तो आप Phone pe के ऊपर सर्च के ऑप्शन पर
- Click करके दुकानदार का मोबाइल नंबर डालें
- जैसे ही आप दुकानदार का मोबाइल नंबर डालेंगे तो उसका नाम और Bank वेरीफाई उसका असली नाम आ जाएगा और उसकी Phone pe UPI आईडी दिखाई देगी
- आपको उस पर Click करना है और पे के ऑप्शन पर Click करना है जितना रुपया आप उस दुकानदार को देना चाहते हैं उतना रुपए एंटर करें
- इतने रुपए भरने के बाद आप अब आगे बढ़े और अपने Bank account से पेमेंट करने के लिए UPI पिन एंटर करें
- आप 4 रन की है या 6 अंक के UPI पिन एंटर करें और ओके कर दें अब पेमेंट आपके account से कट जाएगी और अगले के account में पहुंच जाएगी
इस प्रकार से आप मोबाइल नंबर के माध्यम से किसी भी दुकानदार को Phone pe के द्वारा बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं
Shop QR code scan करके Phone pe से किसी शॉप में पेमेंट करें (QR code scanner करके Phone pe से दुकानदार को पेमेंट करें
यदि आप किसी दुकान पर Phone pe के द्वारा पेमेंट करना चाहते हो तो आप बड़ी आसानी से QR code को स्कैन करके Phone pe के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं चलिए जानते हैं QR code स्कैन करके Phone pe से पेमेंट कैसे करें
- सर्वप्रथम अपना Phone pe ऑन करें Open करें और अपना पासवर्ड लगाएं
- अब आप जिस भी दुकानदार का पेमेंट करना चाहते हो उसकी दुकान पर QR code को देखें
- अब आप QR code को खोल कर देखें उसमें पहला ही ऑप्शन आएगा Scan any QR code
- के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और उस QR code स्कैन करें जो कि दुकान पर लगा हुआ हो वह QR code किसी भी कंपनी का क्यों ना हो
- दोस्तों आपका Phone pe उसके QR code के डिटेल उठा लेगा और आपके सामने लाकर रखेगा
- जितनी भी पेमेंट आपको उसको करनी है आप पेमेंट एंटर करें
- अब आप अपने यूपीआई पिन एंटर करें
- ओके के बटन पर दबाते ही आपकी पेमेंट हो जाएगी और आप QR code के माध्यम से दुकानदार को पेमेंट कर चुके होंगे
तो दोस्तों इस प्रकार से आप QR code और मोबाइल नंबर के माध्यम से Phone pe के द्वारा किसी भी दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं
Phone pe पेमेंट ट्रांसफर Failed हो जाए तो क्या करें
दोस्तों यदि आप भी Phone pe का उपयोग पेमेंट के लिए करते हैं और आप कोई पेमेंट किसी दूर के व्यक्ति को करते हो और वह पेमेंट आपके bank account से कट जाती है तथा अगले के bank account में नहीं पहुंचती है
अर्थात आपकी पेमेंट सेंड हो जाए Server down के कारण तो आपको चिंता नहीं करनी है वह 24 घंटे के अंदर आपके bank account में आ जाएगी नहीं तो आप Phone pe के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से कांटेक्ट कर सकते हो
Phone pe से 1 दिन में कितना पैसा Transfer कर सकते हैं
Phone pe से 1 दिन में हम अधिकतम UPI की सीमा तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं UPI की पेमेंट सीमा ₹100000 तक होती है हालांकि यह Bank के ऊपर निर्भर करता है कि आप को कितनी की अनुमति देता है कई सारे Bank ₹100000 तक देते हैं तथा कई सारे Bank ₹30000 तक ही सीमित रखते हैं
क्या Phone pe बिना ATM card के चल सकता है
दोस्तों एटीएम कार्ड के बिना Phone pe बिल्कुल नहीं चल सकता है क्योंकि यूपी आईडी बनाने के लिए आपको Bank account और Bank account का एटीएम कार्ड था Debite Card बहुत ही आवश्यक है हालांकि आप Payment Bank और स्मॉल फाइनेंस Bank की सहायता से बिना Physical ATM card के UPI आईडी बना सकते हो और उसके द्वारा आप Phone pe का उपयोग कर सकते हो
Phone pe helpline customer care number
दोस्तों यदि आपको Phone pe का उपयोग करते समय आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है और आप का ट्रांजैक्शन फेल हो चुका है और आपकी पेमेंट कर दी है तो ऐसे में आप Phone pe की ऑफिशियल हेल्पलाइन डेस्क पर जा सकते हो या आप दिए गए नंबर पर कॉल लगा सकते हो
Phone pe customer care number – 1-800-419-0157.
Phone pe customer – हेल्पलाइन डेस्क
Phone pe से दुकानदार को पेमेंट कैसे करें – आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें
- Phone pe से Cashback कैसे लें – Phone pe best offer
- बिना ATM card के Phone pe कैसे चलाएं