Phone pe से पैसे कैसे भेजे ,Phone pe से Money transfer कैसे करें – दोस्तों आज के इस लेख में आप जानने वाले हो कि Phone pe से किस प्रकार आप Money transfer कर सकते हो दोस्तों आज के समय पर Phone pe phonepe और गूगल पर बहुत ही आम हो चुके हैं लेकिन बहुत से लोग पहली बार चलाते हैं तो ऐसे में उनके लिए Phone pe एक नया एप्लीकेशन हो सकता है तो वह लोग Phone pe को चलाने अर्थात Phone pe से मनी ट्रांसफर करने में बहुत मुश्किलों का सामना करते हैं
क्योंकि अक्सर लोग यह सोचते हैं कि Phone pe से पैसे कैसे भेजे – Phone pe से Money transfer करने पर पैसे कहीं अटक ना जाए या कहीं Phone pe wallet में ना चला जाए क्योंकि ज्यादातर लोगों ने Phone pe wallet को भी देखा हुआ होता है ऐसे में उनका घबराना भी जायज है
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Phone pe से पैसे कैसे भेजे :- Phone pe से Money transfer कैसे करें अर्थात Phone pe से सीधे Bank account से Bank account में Payment transfer कैसे करें तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े
Phone pe से पैसे कैसे भेजे | Phone pe से Money transfer कैसे करें
Phone pe से पैसे कैसे भेजे – दोस्तों Phone pe से Money transfer करना बहुत ही आसान काम होता है यह कुछ उसी प्रकार होता है जिस प्रकार आप paytm and Google pe से payment करते हैं हालांकि यदि आपने Phone pe and Google pe दोनों का ही उपयोग नहीं किया है तो चलिए जानते हैं कि Phone pe से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं सीधे Account से Account में ना की किसी Phone pe wallet
Phone pe से पैसे कैसे भेजे – दोस्तों यदि आप payment में बिल्कुल नहीं हो तो आप थोड़ा सावधानी से और सतर्कता के साथ में payment करें
सर्वप्रथम Phone pe account में Loginकरें
Phone pe से पैसे कैसे भेजे – दोस्तों Phone pe से पैसे ट्रांसफर करने का सबसे पहला कदम होता है कि आप अपने Mobile नंबर जो कि bank में दिया हुआ है उस नंबर से एक Phone pe Account में लॉगिन करें आपको उसी Mobile नंबर से Phone pe लॉगइन करना है जो नंबर आपका bank में दिया हुआ हो
और उस bank का एटीएम कार्ड अर्थात डेबिट कार्ड आपके पास में होना चाहिए जिसके द्वारा आप की यूपीआई आईडी बनाया जा सके
अपना Phone pe account in Bank account ऐड करें
Mobile नंबर एंटर करते ही Mobile एप्लीकेशन सिम का ऑटो वेरिफिकेशन कर लेगा और आपके सामने bank Account ऐड करने का ऑप्शन आएगा आप उसी bank को ऑन करिए जिसमें आपका Account हो और उस Account में आपका यह Mobile नंबर दिया गया हो
Phone pe से पैसे कैसे भेजे – अब आपके सामने KYC का ऑप्शन भी आएगा यदि आपके पास में अपना bank Account है तो आप KYC के झंझट में ना पड़े यह बिना KYC का भी चल जाता है
अपने Bank की Phone pe upi ID बनाएं
दोस्तों यह bank आपके Mobile नंबर पर अपने आप ही कनेक्ट हो जाएगा और आपके Phone pe Account से जुड़ जाएगा और आपका bank Account Phone pe में show होने लगेगा
अब आपके Account के एटीएम कार्ड का बहुत महत्वपूर्ण काम है अब आप अपनी एटीएम कार्ड की डिटेल को मेक यूपीआई पिन वाले ऑप्शन में डालें अंत में आपको Phone pe यूपीआई पिन बन जाएगा अब आप वही यूपीआई पिन रहा है जो आपको आसानी से याद हो जाता है
Phone pe पर Send money Option पर क्लिक करें
अब आपका यूपीआई पिन बन चुका होगा तो अब आप Phone pe की होम स्क्रीन पर आए और सेंड मनी ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर आपको चार ऑप्शन शो हो रहे होंगे
इसमें आपको Send money to Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है यह ऑप्शन आपके Mobile में Phone pe और गूगल पर में अलग-अलग जगह पर होता है Phone pe मनी सेंड ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
Mobile number ya upi ID एंटर करें
Phone pe से पैसे कैसे भेजे – सेंड मनी टू Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करके अब आपको उस व्यक्ति का Mobile नंबर भरना है जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं आप उस व्यक्ति का नंबर एकदम सही सही भरे या उस जगह पर आप किसी भी दूसरे payment एप्लीकेशन की यूपीआई आईडी भर सकते हैं
इसके बाद आपको उस व्यक्ति को जितने भी रुपए भरने हैं इतने रुपए दर्ज करें और अंत में अपने द्वारा लगाया गया यूपीआई आईडी को दर्ज करें payment भेजने से पहले उसका नाम और bank Account अवश्य वेरीफाई कर लें
Upi pin लगाएं और Payment करें
अंत में जब आप पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम और Mobile नंबर तथा bank Account वेरीफिकेशन कर लें उसके बाद में आप अपनी यूपीआई पिन दर्ज करें और Phone pe से payment सेंड कर दें
इस प्रकार आप Phone pe से payment सेंड करते हो तो आपका payment अगले के bank Account में ही जाएगा ना कि किसी प्रकार के वॉलेट में यदि आप किसी प्रकार की यूपीआई आईडी पर payment भेजते हो तो वह उसके सीधे ही bank Account में ही जाता है
Paytm से पैसे कैसे भेजे : paytm से Money transfer कैसे करें
बिना ATM कार्ड के Phone pe कैसे चलाएं
Phone pe से Money transfer कैसे करें – निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको Phone pe से पैसे कैसे भेजे – अर्थात Phone pe से payment ट्रांसफर करना आ गया होगा उपरोक्त तरीके का सही उपयोग करके आप Phone pe से सीधे ही payment ट्रांसफर कर सकते हो वह भी Account से Account में
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें
Phone pe से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं
दोस्तों Phone pe के द्वारा हम 1 दिन में ₹100000 तक भेज सकते हैं यह ₹100000 UPI पेमेंट की सीमा तक होती है अलग-अलग बैंक UPI की पेमेंट सीमा अलग-अलग देते हैं जैसे एसबीआई बैंक 1 दिन में ₹100000 तक ही यूपीए पेमेंट की अनुमति देता है
बिना ATM कार्ड के Phone pe चला सकते हैं क्या
दोस्तों आप बिना ATM कार्ड के Phone pe नहीं चला सकते हैं क्योंकि UPI पेमेंट के लिए आपको ATM कार्ड की आवश्यकता होती है बिना ATM कार्ड के UPI पिन नहीं बनता है
हालांकि आप पेमेंट बैंक की सहायता से UPI पिन आसानी से बना सकते हो इसलिए आप पेमेंट बैंक चाहे Paytm payment Bank को या Airtel payment Bank इन दोनों की मदद से आप बिना ATM के Phone pe चला सकते हैं