Phone pe account कैसे बनाएं , Mobile से Phone pe account कैसे बनाएं Phone pe new account kaise banaye ,Mobile se Phone pe account kaise banaye 2022 -दोस्तों आज के समय जहां मार्केट में फोन पर गूगल पर और Phone pe है ज्यादातर मार्केट में इन्हीं से Payment लिया जाता है तो ऐसे में Phone pe Application को कौन नहीं जानता है Phone pe Application भारत की एक यूपीआई Payment Application है यह भारत के सर्वाधिक सफल यूपीआई Payment एप में से एक है Phone pe Application Phone pe Application में Payment फेल्ड होने की दर बहुत होती है Phone pe account कैसे बनाएं
Phone pe अपने साथ में Phone pe Wallet, Phone pe पोस्टपेड और , की सुविधा भी देता है Phone pe अपने साथ में Phone pe फास्टैग की सुविधा भी दिया करता है Phone pe डीटीएच रिचार्ज Mobile रिचार्ज ,ट्रेन बुकिंग बस टिकट बुकिंग इत्यादि की सुविधा बहुत अच्छी देता है और इन सुविधा के ऊपर अभी आप Phone pe Application का उपयोग करते हो तो आपको अच्छा कैशबैक भी देता है – Phone pe account कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप भी Phone pe Application में रजिस्टर करना चाहते हो तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि Phone pe account कैसे बनाएं ,Phone pe का उपयोग कैसे करें ,Phone pe उपयोग करने के लिए जरूरी योग्यता चलिए जानते हैं Phone pe account कैसे बनाएं
Phone pe account कैसे बनाएं – Mobile से Phone pe account कैसे बनाएं
- सर्वप्रथम Phone pe account बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए
- अब गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में Phone pe Application डाउनलोड करें
- अब अपने मोबाइल फोन में Phone pe Application इनस्टॉल होने तक इंतजार करें
- जैसे ही आपके मोबाइल फोन में Phone pe Application इंस्टॉल हो जाता है उसे ओपन करें
- Phone pe Application ओपन करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- आपके Phone pe Application में आप अपना वही नंबर डालना है जिस नंबर से आप का Bank account जुड़ा हुआ हो
- Phone pe Application आपके नंबर का ऑटो वेरिफिकेशन कर लेगा
- यदि आपके मोबाइल में s.m.s. बैलेंस नहीं है तो आपका ऑटो वेरिफिकेशन नहीं होगा आप ओटीपी से लॉगिन कर सकते हैं
- तो आपके पास में s.m.s. का रिचार्ज होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि छोटे-मोटे रिचार्ज में आजकल आउटगोइंग s.m.s. की सुविधा नहीं होती है
- यदि आप यह सभी शर्तें पूरे करते हो तो आप Phone pe के होम पेज पर पहुंच जाओगे
Phone pe account के लिए क्या-क्या चाहिए –
Phone pe account कैसे बनाएं – दोस्तों यदि आपको भी Phone pe का न्यू account बनाना है तो आपको कुछ जरूरी सत्य पूरी करनी होती है उसके बाद ही आप Phone pe account बना सकते हैं चलिए जानते हैं Phone pe account कैसे बनाएं
- Phone pe account बनाने के लिए आप की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- Phone pe account बनाने के लिए आपके पास में पैन कार्ड अवश्य होने चाहिए
- यदि आपके पास में पैन कार्ड नहीं है
- तो आपके पास अपना Bank account होना चाहिए
- आपके पास एक अच्छा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए
- आपके पास एक ऐसा नंबर होना चाहिए जो Bank account से जुड़ा हुआ हो
- Phone pe चलाने के लिए आपके पास आपके Bank का एटीएम कार्ड होना चाहिए
- कहीं ऐसा नहीं कि आपका Bank account आपके पिताजी के नंबर से जुड़ा हुआ हो या माताजी के नंबर से जुड़ा हुआ हो ऐसे में आप Phone pe नहीं चला सकते हैं
Phone pe में Bank खाता कैसे जोड़े – Phone pe में Bank account link कैसे करें
- Phone pe Application में Bank account जोड़ने के लिए आपके पास में एक अच्छे Bank में Bank account का होना आवश्यक है
- आपके पास जो मोबाइल नंबर है वह आपके Bank में जुड़ा हुआ होना चाहिए
- आपके पास आपके Bank account का एटीएम कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है
- नहीं तो आप अपने account का UPI पिन नहीं बना पाएंगे
- ऐसे में यदि आप बिना एटीएम कार्ड के Bank account जोड़ लेते हैं तो Phone pe में आपकी Payment आपके account में आ तो जाएगी लेकिन आप वहां से निकाल नहीं सकते हैं
- Phone pe में अपना Bank account जोड़ने के लिए आपके पास आउटगोइंग एसएमएस रिचार्ज अवश्य होना चाहिए नहीं तो आप Phone pe Application में Bank नहीं जोड़ पाओगे
Phone pe में Bank खाता कैसे जोड़े
- Phone pe में Bank account जोड़ने के लिए जब आप Phone pe Application में सक्सेसफुल तरीके से लॉगिन कर लेते हैं तब आपके सामने आया Bank account का ऑप्शन आ जाएगा
- आपको अपने Bank account का चुनाव करना है
- जैसे ही आप अपने Bank के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका उसमें उपस्थित account अपने आप ही आपके Phone pe account के साथ जुड़ जाएगा
- कभी-कभी आपके account में verify फेल्ड एरर आ जाता है
- तो ऐसे में आपको बार-बार अपने Bank account पर क्लिक करना है अपने आप ही सक्सेसफुल तरीके से आपका Bank Phone pe से जुड़ जाएगा
Phone pe पासवर्ड कैसे बनाएं
जैसे ही आप Phone pe में लॉगिन हो जाते हैं और आप अपना बैंक अकाउंट Phone pe के साथ जोड़ लेते हैं तथा आप अपनी यूपीआई लेनदेन शुरू कर लेते हैं लेकिन जैसे ही आप किसी दूसरे डिवाइस में Phone pe अकाउंट लोगिन करने जाओगे तब आपको एक लॉगइन पासवर्ड लगाना होगा
Phone pe account कैसे बनाएं ,आपको एक ऐसा पासवर्ड बनाना होगा जो कि Phone pe की नजरों में एक स्ट्रांग पासवर्ड हो जिसमें आप गणित का अंक + स्पेशल अंक + इंग्लिश शब्दों के द्वारा एक स्ट्रांग पासवर्ड लगा सकते हो यह कुछ भी हो सकता है जैसे – [email protected] आपको ऐसा ही पासवर्ड लगाना है जिसमें अंग्रेजी का अक्षर एक बड़ा होना चाहिए ऐसा पासवर्ड स्ट्रांग पासवर्ड होता है
Phone pe account KYC क्या है
दोस्तों यदि आप Phone pe के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं लेना चाहते हो तो Phone pe KYC एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें Phone pe के पास आपकी डिटेल पहुंच जाती है और Phone pe आपको अपने द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं देता है
Phone pe KYC आरबीआई के सरकारी नियम अनुसार Phone pe को अपनी पर्सनल जानकारी या अपनी डिटेल को प्रदान करना होता है Phone pe KYC करने के बाद अपनी जानकारी Phone pe की डेटाबेस में ऐड करते हो और Phone pe के द्वारा दी जाने वाली सर्विस का आनंद उठाते हो और भविष्य में आने वाले नए नए प्लान का भी आनंद ले पाएंगे
यदि आपके पास में अपना बैंक अकाउंट है तो आप उसे सीधा ही Phone pe के साथ कनेक्ट करके यूपीआई पेमेंट का आनंद ले सकते हो
Phone pe account KYC कैसे करें
दोस्तों आप अपने Pan card का उपयोग करके Phone pe की KYC कर सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको Phone pe वॉलेट किया ऑप्शन में जाना है
- अपग्रेड Phone pe वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आप अपना Pan card वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की डिटेल भर सकते हैं
- आपका Phone pe वॉलेट अपडेट हो जाएगा आपकी Phone pe KYC हो जाएगी
Phone pe account कैसे बनाएं – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Phone pe account कैसे बनाएं ,Phone pe का उपयोग कैसे करें ,Phone pe उपयोग करने के लिए जरूरी योग्यता
Phone pe account कैसे बनाएं ,आशा करता हूं कि आप को इस लेख से मदद अवश्य मिली होगी आपको कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें आपकी समस्या हल की जाएगी
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q : बिना ATM के Phone pe बन सकता है क्या ?
नहीं , आप बिना ATM के Phone pe नहीं चला सकते हैं आप के पास एटीएम कार्ड होना बहुत जरूरी है ,लेकिन आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन केवाईसी करने के बाद पेटीएम को Phone pe के साथ जोड़कर चला सकते हैं
Q : बिना Bank account के Phone pe कैसे चलाएं ?
नहीं , आप बिना Bank account के Phone pe नहीं चला सकते हैं यदि आप फोन पर चलाना चाहते हैं तो आपके पास में बैंक अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है
Q : Bina kyc Phone pe कैसे चलाएं ?
आप अपने Bank account को Phone pe के साथ जोड़कर Phone pe बिना KYC के चला सकते हैं