Paytm service Agent kya hai, पेटीएम सर्विस एजेंट क्या है – पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने | ₹30000 कमाए लो दोस्तों जैसे कि आप जानते हो आज मार्केट में बहुत ही ज्यादा पेमेंट्स कंपनियां और पेमेंट एप आ चुके हैं जैसे कि गूगल पर paytm फोन पर पेटीएम आदि जैसा कि आप जानते हो Paytm कंपनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है हर कोई व्यक्ति किसी न किसी काम यह कोई ना कोई काम अपने Paytm से जरूर करता है paytm लेकर आया है
एक जॉब ऑफर जिसका नाम है paytm service agent आज हमारा यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जो व्यक्ति कोई पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब चाहता है और उसने भी बहुत ही अच्छी सैलरी हो जैसे कि 20000 25,000 30,000 हां आपने सही पढ़ा 1 महीने के अंदर एक paytm service agent व्यक्ति इतना कमाई कर सकता है यदि कोई व्यक्ति अपने परिश्रम के आधार पर सैलरी पाना चाहता है
उसके लिए यह इवेंट या वर्क बहुत ही अच्छा है आप इस वर्ग को अपनी सुविधा अनुसार पार्ट टाइम या घंटे 2 घंटे भी कर सकते हो और यह पेटीएम कंपनी बहुत और भी प्रोग्राम लेकर आती है जो PSA अर्थात PAYTM SERVICE AGENT को कमाई करने का अवसर देती है यदि आप भी इस प्रोग्राम में इंटरेस्टेड हो तो या आप भी ऐसे पार्ट टाइम काम करके कमाई करना चाहते हो तो आप PAYTM SERVICE AGENT बनकर कर सकते हो
Paytm service Agent kya hai – पेटीएम सर्विस एजेंट क्या है ?
PAYTM SERVICE AGENT पेटीएम द्वारा चलाया गया ऐसा इवेंट है जो किसी भी योग्य व्यक्ति जो 1 पार्ट टाइम जॉब चाहता है और अच्छी सैलरी हो या कमीशन हो और अपने शहर में या अपने गांव में ही वर्क करना चाहता हूं ऐसे व्यक्ति के लिए यह प्रोग्राम पेटीएम के द्वारा चलाया गया था यह बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है
और इसमें मैंने भी काम किया है तो मैं तुम्हें अपनी आधार पर आपको बताना चाहता हूं कि यह बहुत ही अच्छा वर्क है PAYTM SERVICE AGENT प्रोग्राम में आपको अपने नजदीकी बाजार में जाना होता है और बाजार की दुकानों पर Paytm के QR COD और POS मशीन और साउंड बॉक्स सेल करने होते हैं
जिसमें आप Paytm के QR COD को दुकानदारों के लिए एकदम फ्री में दोगे कंपनी इसके बदले आपको कमीशन देती है जो कि बहुत ही अच्छा कमीशन होता है पेटीएम अदर ऐप अर्थात फोन पर गूगल पर की तुलना में बहुत ही अच्छा कमीशन देती है
आप PAYTM की FASTAG को भी सेल करके एक अच्छी कमाई कर सकते हो पेटीएम के फास्टैग बहुत ही सरलता से चालू हो जाते हैं और बहुत ही रिस्पांसिबल है पेटीएम फास्टैग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें Paytm wallet से मनी ऐड कर सकते होऔर रिचार्ज खत्म होने पर है बहुत ही आसानी से रिचार्ज हो जाता है
Paytm से क्यों जुड़ें – पेटीएम सर्विस एजेंट क्यों बने हैं
पेटीएम सर्विस एजेंट क्यों उन्हें पेटीएम से क्यों जुड़े इस सवाल का जवाब हमारे पास नहीं है क्योंकि यह आपके ऊपर निर्भर करता है यदि आप 1 महीने के लगभग ₹20000 से लेकर 30000 के बीच कमाना चाहते हैं तो आप पेटीएम से जुड़ सकते हैं
दोस्तों इसमें फील्ड का काम ज्यादा होता है और इसमें आप के ऊपर ही निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यह जितना ज्यादा काम आप करते हो उतना ही ज्यादा आपको सैलरी प्लस इंसेंटिव मिलता है
इस काम के लिए आपको अपने नजदीक तो मार्केट जाना है और काम शुरू कर लेना है इसमें किसी प्रकार का कोई ऑफिस वर्क नहीं होता है
PAYTM SERVICE AGENT का कमीशन कितना होता है : PAYTM SERVICE AGENT COMMISION
PAYTM SERVICE AGENT जैसा कि आप जानते हो यह पूरा पेटीएम के द्वारा संचालित है तो इस प्रोग्राम में बहुत ही अच्छा कमीशन मिलता है जब paytm service agent प्रोग्राम आया था तब् शुरू शुरू में इन्होंने एक qr-code के पीछे 500 रुपए कमीशन रखा था जोकि paytm service agent के द्वारा एक पेटीएम मर्चेंट बनाने पर उसको दिया जाता है यह ₹500 कमीशन 6 महीनों के अंतराल में दिया जाता था मतलब हर महीने ₹100 करके लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चला और उन्होंने अपनी पेमेंट स्ट्रक्चर बदल दी
Paytm Service Agent Commission Chart.
Services | Commission (%) |
---|---|
Single Premium | |
All individual life products except pure risk products | 2% |
Individual Pure Risk products | 7.5% |
Individual Immediate/ Deferred Annuity | 2% |
One year renewable group pure risk insurance | 5% of premium paid during the year or Rs 10 lakhs whichever is less |
Group Pure Risk (incl Group credit) | 5% |
Group Savings Variable Life Insurance | 2% |
Group Fund based | 0.5% of premium paid during the year or Rs10 lakhs whichever is less |
पेटीएम कंपनी ने इसके बाद paytm service agent को बाजार में एक मर्चेंट बनाने के बदले ₹300 कमीशन देने का निश्चय किया ₹300 का कमीशन स्ट्रक्चर बनाया इसमें आपको 150 रुपए हाथों हाथ मिल जाते हैं और डेढ़ सौ रुपए आपको मर्चेंट द्वारा कम से कम 5 दिन अलग अलग पेमेंट Apps से 10 पेमेंट लेने पर दिए जाते हैं हैं यह कमिशन स्ट्रक्चर बहुत ही अच्छा चला और बहुत ही अच्छी कमाई होती है
paytm service agent की सैलरी कब आती है: PAYTM SERVICE AGENT SALARY IN HINDI
paytm service agent की सैलरी महीने की 31 तारीख की जगह हर सप्ताह आती है यह हर सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार के बीच में आ जाती है paytm service agentका कमीशन अन्य बैंकों की जगह पेटीएम के ही पेमेंट्स बैंक में आती है
paytm service agent को अपनी सैलरी के लिए किसी भी एजेंट अथवा टीम लीडर और पेटीएम कंपनी को फोन या कॉल नहीं करना पड़ता है अर्थात हर बुधवार और गुरुवार के बीच में यह पेमेंट अपने आप ही खाते में आ जाती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है आप इतना काम करोगे उतना ही पेमेंट आपके खाते में हर गुरुवार को आ जाएगी
Paytm service agent कैसे बने – पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने?
जैसा कि आप पढ़ चुके हो paytm service agent क्या है और यह कार्य कैसे करता है और इसका कमीशन कितना आता है अर्थात सैलरी कितनी आती है अब हम जानेंगे कि paytm service agent कैसे बने
1. PAYTM WEBSITE के द्वारा Paytm service agent बने
यदि आपके शहर में कोई भी व्यक्ति paytm service agent नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप अपने पेटीएम एप के अंदर जाकर पेटीएम प्रोग्राम के ऑप्शन पर जाकर आप अपने दस्तावेज और नाम पता दर्ज करके paytm service agent बन सकते हो
आपको पेटीएम की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपने वेरीफाइड दस्तावेज अपलोड करने होते हैं इसकी प्रक्रिया बहुत ही लंबी है और बहुत ही कठिन है और आईडी भी जल्दी चालू नहीं होती है और आप किसी को कॉल भी नहीं कर सकते इसमें आपको परेशानी उठानी पड सकती है
आपको पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर APPLY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Name
- Gender
- State
- Pincode
- Email ID
- Contact No.
- Education Qualification.
- Date of Birth
- Choose Webinar Session
- How did You Hear About Us
- अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक फार्म खुलेगा उस फार्म मैं आपको अपनी डिटेल भरनी होगी
- अप्लाई फॉर्म में आपको अपनी जन्मतिथि नाम पता और शैक्षिक योग्यता स्मार्टफोन के बारे में भरना है और भरकर सबमिट कर देना है
- आप भी फार्म सबमिट कर देने पर आपके सामने एक थैंक्यू का ऑप्शन आएगा और पेटीएम की रिव्यू टीम आपके सारे कागजों की रिव्यु करके आपको कांटेक्ट करेगी
paytm service agent बनने के दो रास्ते होते हैं
2. paytm service agent एजेंट के द्वारा Paytm agent बने
यदि कोई व्यक्ति या के शहर में paytm service agent है तो वह आपको paytm service agent बना सकता है इसकी प्रक्रिया बहुत ही छोटी होती है और बहुत ही आसान होती है आपकी paytm service agent ID आसानी से चल जाती है मतलब यदि कोई paytm service agent आपकी आईडी बनाएगा तो वह आईडी बहुत ही जल्दी चालू हो जाएगी और आपकी PSA KIT भी समय पर आ जाएगी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप उसको बोल सकते हो
paytm service agent का क्या work है – पेटीएम सर्विस एजेंट का क्या काम है
PAYTM QR CODE लगाना
paytm service agent का मुख्य काम बाजार में होता है अर्थात मार्केट में होता है यदि आपके शहर मैं दुकानें तो बहुत होंगी तो आप उन दुकानों पर जाकर उनसे क्यूआर कोड लगवाने का आग्रह करोगे और पेटीएम के qr-code के बेनिफिट्स या उनको फायदे बताओगे तो दुकानदार आपसे qr-code लगवा लेगा इसके बदले आपको पेटीएम कंपनी ₹300 कमीशन देगी
PAYTM SOUND BOX सेल करना
paytm service agent के द्वारा बाजार में PAYTM QR CODE लगाने के साथ भी PAYTM SOUND BOX सेल करने का काम होता है इसमें भी कमीशन मिलता है साउंड बॉक्स का मुख्य काम पेटीएम के क्यूआर कोड के द्वारा आने वाली पेमेंट को बोलकर बताना होता है एक PAYTM SOUND BOX सेल करने का कंपनी हमें डेढ़ सौ से ₹200 कमीशन देती है
PAYTM FASTAG सेल करना
पेटीएम के मुख्य रूप से तीन ही आइटम है जो कि मार्केट में सेल करने होते हैं उनमें से पेटीएम का फास्ट है एक भी बहुत अच्छा है आप पेटीएम का फास्ट टैग बेचकर या लगा कर के एक बहुत ही अच्छा कमीशन कमा सकते हो आप केवल V4 वाहनों में ही फास्ट टैग लगा सकते हो फास्ट्रेक का एक बहुत सुनहरा मौका है
पेटीएम कंपनी पेटीएम के क्यूआर कोड का यूज करने वाले मर्चेंट के लिए लोन का प्लान लेकर आने वाली है और
paytm service agent ही इसे पास करवाएंगे तो पेटीएम के इस प्रोग्राम में कार्य करना बहुत ही फायदेमंद है आज के लिए भी और आने वाले समय के लिए भी आप से जुड़कर बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते हो
paytm service agent बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए –
paytm service agent kaise bane: अभी तक हमने पेटीएम के इस paytm service agent प्रोग्राम के बारे में जाना और जाना कि इसमें क्या कार्य करना होता है और इसका कमीशन कितना मिलता है और आपको paytm service agent के बारे में बताया अब हम जानेंगे कि paytm service agent बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए
1 PSA आवेदक की उम्र 18 प्लस होनी चाहिए अर्थात PSA आवेदक कानूनी रूप से बालिक होना चाहिए
इसका मतलब यह हुआ कि वयस्क आदमी ही इसमें आवेदन कर सकता है
2 PSA आवेदक के पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना आवश्यक है जो कि एक बहुत ही अच्छा कार्य कर सकता है क्या जिसमे लंबी बैटरी हो जो जल्दी से ना खत्म हो सके
3 PSA आवेदक को अच्छी कम्युनिकेशन स्किल और नेटवर्किंग स्किल आनी चाहिए यदि आप कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है तब भी आप इसमें अप्लाई कर सकते हो और बाजार में जाकर प्रैक्टिस करने पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो जाती है जिससे कि आप मर्चेंट को प्रभावित कर सके
4 PSA आवेदक भारतीय नागरिक होना बहुत ही जरूरी है और वह पेटीएम का USER होना चाहिए और उसकी पेटीएम की केवाईसी होनी चाहिए यह बहुत ही जरूरी है यदि आवेदक की पेटीएम केवाईसी नहीं है तो वह अप्लाई नहीं कर सकता है
पेटीएम सर्विस एजेंट कितना कमाता है?
पेटीएम सर्विस एजेंट की कमाई एजेंट के कार्य के ऊपर निर्भर करती है एजेंट पूरे दिल से पूरे महीने काम करता है तो वह अधिकतम 30000 से लेकर 50000 के बीच कमा सकता है
कई सर्विस एजेंट ऐसे भी होते हैं जो ढीला मस्ती और सुस्ती से काम करते हैं और काम करने का दिल नहीं करता है तो ऐसे में वह बहुत ही कम पैसे कमा पाते हैं जैसे 2000 5000 के बीच में
दोस्तों इस काम को यदि आप दिल से करते हो तो आपको मार्केट में सीखने को बहुत कुछ मिलता है एक बार यदि आप इसमें पारंगत हो गए तो आप कहीं पर भी किसी भी काम में फिट आ सकते हैं यह काम हमने भी किया है यह शुरुआत में तो बहुत कम इनकम थी लेकिन दोस्तों अगले 2 महीने में हमने इससे लगभग 50 – ₹50000 करके पैसे कमाए हैं
Paytm service agent CUSTMOR CARE no.
Email : [email protected]
Helpline Number : 01204440442 (Timings – 9:30 AM to 6:30 PM)
paytm service agent बनाने के लिए आपको एक बार ₹500 से लेकर1000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं अतः आपके साथ में कोई भी फ्रॉड हो सकता है सावधानी बरते
Paytm service agent बनने के लिए ट्रेनिंग : Trainning For Paytm Service Agent in hindi
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको ट्रेनिंग पेटीएम कंपनी ही देगी पेटीएम सर्विस एजेंट की ट्रेनिंग हर सोमवार बुधवार और शुक्रवार को होती है यह ट्रेनिंग ऑनलाइन ही होती है और और यह ट्रेनिंग गूगल मीट के माध्यम से होती है इस ट्रेनिंग में आपको बताया जाता है कि मैं आपको जाकर क्या बताना है क्या करना है और किस तरह मर्चेंट को अपनी बात मनवाने है
मेरे बारे में
हेलो दोस्तों मैं धीरेंद्र सिंह मैंने यह पेटीएम का प्रोग्राम वर्क किया है और मैंने इस से ₹30000 महीने कमाई की है मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है यदि आप भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हो या पेटीएम सर्विस एजेंट बनना चाहते हो तो आप भी अप्लाई करें हालांकि इन्वेस्टमेंट एक बार का ही है उसके बाद तुम्हारी कमाई है यदि आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनना चाहते हो और कोई भी प्रॉब्लम या पेटीएम सर्विस एजेंट के संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
पेटीएम सर्विस एजेंट के रूप में मैं कितना कमा सकता हूं?
Paytm service agent वर्क करके आप महीने का लगभग ₹15000 से लेकर 25000 के बीच में बड़ी आसानी से कमा सकते हैं
पेटीएम सर्विस एजेंट कितना कमाता है ?
पेटीएम सर्विस एजेंट की कमाई एजेंट के कार्य के ऊपर निर्भर करती है एजेंट पूरे दिल से पूरे महीने काम करता है तो वह अधिकतम 20000 से लेकर 30000 के बीच कमा सकता है
Please my paytm number par ₹500 send paytm number 7355902164
Yes
Village Bharwari
Deepak Kumar
Village;- Rajachak
Vikarm kumar
Vikarm kumar
Village netarwas
Vikarm kumar
Village netrawas