Paytm से Mobile Recharge कैसे करें | Paytm se Mobile Recharge Kaise kare ,Paytm Prepaid Recharge Cashback offer – दोस्तों आज के समय Paytm को कौन नहीं जानता है यह Paytm वही है जिसने भारत की नोटबंदी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर कदम रखने में मदद की थी आज भारत में Paytm Phone pe गूगल पर जैसे बड़ी-बड़ी UPI Payment आधारित कंपनियां है जो कि भारत की लगभग 60 करोड़ यूजर को अपनी सहायता या सुविधा प्रदान कर रही है
Paytm से Recharge कैसे करें – ऐसे में Paytm कंपनी ने अपने Paytm उपयोग करने वाले को Cashback देने के लिए Prepaid Mobile Recharge का एक अच्छा ऑप्शन चालू कर दिया है हालांकि यह पहले भी था लेकिन इस पर कोई Cashback नहीं मिल रहा था लेकिन इस पर अब ₹50 तक का Cashback प्रत्येक Mobile Recharge पर मिल रहा है
यदि कोई Paytm यूजर या Paytm उपयोग करने वाला व्यक्ति पहली बार अपने Paytm से Recharge करता है तो वह ₹50 – 100 तक का Cashback ले सकता है वह भी बड़ी आसानी से चलिए जानते हैं कि Paytm से Recharge कैसे करें
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – Paytm से Mobile Recharge करने का तरीका
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें -दोस्तों आप Paytm के द्वारा Mobile Recharge डीटीएच Recharge और बहुत सारे Recharge लोन EMI pay इत्यादि आसानी से कर सकते हो दोस्तों जहां पर आज आप बड़ी आसानी से अपने Mobile के द्वारा Paytm एप्लीकेशन से Recharge कर पाते हैं वह भी बिना किसी प्रॉब्लम के ओर बहुत फास्ट
उसी जगह पर आज से कुछ साल पहले आपको हर Recharge के लिए दुकान पर जाना पड़ता है और आप परेशान होते थे जबकि आज इस डिजिटल क्रांति के कारण सारा कुछ बहुत सरल हो चुका है चलिए जानते हैं कि आप बिना किसी प्रॉब्लम के Paytm से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें -Jio Airtel Vodafone & Idea इत्यादि का
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – Paytm से Mobile Recharge करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना होगा और उसके बाद आप आसानी से Recharge कर पाओगे वह भी बिना किसी प्रॉब्लम के
- सर्वप्रथम आप अपने Paytm अकाउंट में लॉगिन करें यह आप बिल्कुल नए हैं तो आप Paytm में अपने Mobile नंबर से रजिस्टर करें
- यदि आपके पास में अपना bankअकाउंट है तो आप Paytm के साथ में अपना bankअकाउंट कनेक्ट करें
- यदि आपके पास में उस bankअकाउंट का एटीएम कार्ड है अर्थात डेबिट कार्ड है तो आप डेबिट कार्ड से अपना UPI पिन बनाएं
यदि आप अपना कर लेते हैं तो आप अब किसी भी Mobile Recharge डीटीएच Recharge और अन्य Recharge के लिए तैयार हैं चलिए जानते हैं वो Paytm से Mobile Recharge कैसे करें
Paytm से अपना Mobile ऑनलाइन Recharge कैसे करें | Paytm se Mobile Recharge Kaise kare
Paytm अकाउंट के होम पेज पर जाएं
सर्वप्रथम आपको अपने Paytm एप्लीकेशन के होम पेज पर जाना है और वहां पर उसे पूरा लोड होने देना है
Recharge एंड बिल Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको अपने Paytm के होम पेज पर 2 – 3 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे उसमें से Recharge एंड बिल Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको अपने Paytm बिल एंड Payment Recharge के ऑप्शन पर Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है
अपना Prepaid या पोस्टपेड ऑप्शन को सिलेक्ट करें
आपका Mobile नंबर पोस्टपेड है या Prepaid है इसका सिलेक्शन करना है यदि आप Prepaid नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो आप Prepaid के ऑप्शन पर क्लिक करें यदि आप पोस्टपेड नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो आप पोस्टपेड के ऑप्शन पर क्लिक करें
अपना Mobile नंबर दर्ज करें
अपना Mobile नंबर दर्ज करें चाहे वह फोन नंबर जिओ एयरटेल वोडाफोन बीएसएनल इत्यादि कंपनी का हो आप दर्ज करें यदि आप डांस करते हैं तो वह Mobile नंबर के हिसाब से Paytm आपकी डिटेल उठा लेता है यदि वह जीते नहीं उठा पाता है तो आपको अपने हाथों से डिटेल डालनी होती है
अपना सर्कल और कंपनी सेट करें
जैसी अपनी कंपनी का नाम एयरटेल वोडाफोन जिओ कोई सा भी हो सकता है उसको सेलेक्ट करें और अपना राज्य को सेलेक्ट करें चाहे वह पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश कोई भी हो जहां अपने सिम खरीदी हो उस राज्य को सेलेक्ट करना होता है
Paytm पर अपना Mobile Recharge प्लान सेलेक्ट करें
अपना Mobile नंबर Recharge वाला प्लान सेट करें यदि आप 1 महीने वाला करवाना चाहते हो 1 साल पहला करवाना चाहते हो या 3 महीने वाला करवाना चाहते हो उसी हिसाब से अपने Recharge प्लान को सेलेक्ट करें और
UPI पिन दर्ज करके Payment करें
आप Paytm पर अपने Mobile Recharge प्लान के सेलेक्ट करने के बाद जितना भी पैसा बनता है अपने अकाउंट के द्वारा सीधा ही पैक कर सकते हैं अब आप अपने दर्ज करें जिससे आपका अकाउंट ओपन होगा और Payment हो जाएगी आप का Recharge हो जाएगा
Paytm से Mobile Recharge करने के लिए क्या चाहिए
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – Paytm से कोई भी Mobile Recharge करना बहुत आसान है इसके लिए आपको कुछ Paytm की शर्तों को पूरा करना होगा जैसे Paytm को उपयोग करने के लिए आपको कुछ योग्यता रखनी चाहिए उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं चलिए जानते हैं Paytm से Mobile Recharge कैसे करें
- Paytm उपयोगकर्ता की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- Paytm उपयोगकर्ता का Mobile नंबर भारतीय Mobile नंबर होना चाहिए जिससे अकाउंट बना हो
- Paytm उपयोगकर्ता के पास में अपना bankअकाउंट होना चाहिए
- Paytm उपयोगकर्ता के पास में अपने bankअकाउंट का डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड होना चाहिए
- Paytm उपयोगकर्ता के पास यदि bankअकाउंट नहीं है तो उसकी Paytm की फुल केवाईसी आवश्यक है यदि Paytm की फुल केवाईसी नहीं है
- तो उसकी Paytm की मिनिमम केवाईसी तो बहुत ही जरूरी है जिससे Paytm के wallet का उपयोग कर सकें
-
Paytm पर Mobile Recharge से Paytm se Cashback Kaise le
- हेलो दोस्तों आपने Paytm पर कभी ना कभी अपने अपने फ्रेंड्स का या अपने रिश्तेदारों का Recharge जरूर किया होगा उस पर आपको कैसे मिलता है या नहीं मिला चलिए जानते हैं Recharge कर Cashback कैसे मिलता है
- जैसा कि आप जानते हो सबसे पहले हमें Paytm ऐप को ओपन करके उसमें Recharge वाले ऑप्शन पर जाना है
- अब अपना नंबर लगा कर के जिस पर Recharge करना है अपना Plan Select कर लेना है
- आप जैसे ही आप आगे बढ़ोगे तो ऊपर एक bankऑफर एंड प्रोमो कोड्स का ऑप्शन आएगा
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोमो कोड या Cashback ऑफर को सेलेक्ट करके Recharge करें आपको Cashback जरूर मिलेगा
Paytm wallet से Recharge कैसे करें – Paytm wallet से ऑनलाइन Recharge कैसे करें
Paytm se Mobile Recharge Kaise kare – दोस्तों यदि आप Paytm wallet से Mobile Recharge करना चाहते हो तो आपको ज्यादा पापड़ नहीं बेल ने होंगे आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप चलना होगा जिसके द्वारा आप Paytm wallet से आसानी से कोई भी Mobile Recharge कर सकते हैं
- Paytm के होम पेज पर जाएं
- Paytm के बिल एंड Payment सेक्शन में जाएं
- Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें
- Paytm पर अपने Mobile नंबर का चुनाव करें
- अपने Mobile के लिए उपयुक्त प्लान का सिलेक्शन करें
- Payment के लिए Paytm wallet का उपयोग करें
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – जब आप Payment के ऑप्शन के लिए क्लिक करते हो तो आपको अब Paytm wallet का उपयोग करना है ना कि UPI Payment का जैसे ही आप wallet का उपयोग करते हैं तो आपको किसी प्रकार का पिन नहीं लगाना है आसानी से एक या 2 सेकंड में Recharge हो जाता है
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें – निष्कर्ष
दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Paytm से Mobile Recharge कैसे करें ,Paytm से ऑनलाइन Recharge कैसे करें और Paytm के wallet से Mobile Recharge किस प्रकार किया जा सकता है आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई जानकारी मिली होगी
इसलिए एक को अपने दोस्तों और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो