Paytm से Loan कैसे लें – Paytm se loan Kaise le ,Paytm loan apply kaise kare,Paytm से Loan Online apply कैसे करें Paytm loan ब्याज दर – interest rate in Hindi -दोस्तों जैसा कि आप जानते हो वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में Nbfc companies अपने पैर पसार रही है और भारत के प्रत्येक कोने कोने तक अपनी शाखा पहुंचाई है और लोगों को लोन देकर लाभान्वित किया है इसी दिशा में Paytm ने भी अपना कदम उठाया है Paytm के पास लगभग 10 करोड़ से ऊपर KYC संपन्न ग्राहक है Paytm ने अपने यूजर के लिए Paytm personal loan offer का एक अच्छा ऑफर दिया है जिसमें आप ₹200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं
Paytm से Loan कैसे लें Paytm अपने ग्राहकों के लिए लोन की सुविधा प्रदान तो की है लेकिन यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए नहीं है बल्कि कुछ अच्छे और ज्यादा लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए हैं जिसमें हर कोई इस लोन को नहीं पा सकता है Paytm से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ेगी आपको सिर्फ अपनी Paytm KYC करवानी है और अपने जरूरी Document submit करने होंगे
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Paytm से Loan कैसे लें – Paytm se loan Kaise le ,Paytm loan apply kaise kare,Paytm से Loan के लिए जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर ,चलिए जानते हैं कि Paytm se loan Kaise le Online apply कैसे करें
Paytm से Loan कैसे लें :- Paytm se loan Kaise le
Paytm से Loan कैसे लें – दोस्तों जैसा कि आप जानते हो पेटीएम एक UPI payment application है हालांकि इससे पहले इसका बोर्ड अर्थात पेटीएम का वॉलेट सर्वाधिक फेमस था लेकिन सरकारी यूपीआई आने के बाद में पेटीएम में यूपीआई पेमेंट सिस्टम को अपनाया है और यूपीए पेमेंट में भी इसने अच्छा मुकाम हासिल किया है
पेटीएम के पास में आज करोड़ों अपने ग्राहक हैं जिनका अच्छा खासा बिजनेस चलता है और वह पेटीएम मर्चेंट अकाउंट का उपयोग करते हैं ऐसे में पेटीएम अपने बिजनेस बढ़ाने के लिए अपने ग्राहकों को कम से कम कागजी कार्रवाई में लोन उपलब्ध करवा रहा है पहले पेटीएम में पेटीएम पेमेंट बैंक की स्थापना की थी हालांकि यह पूर्ण रूप से बैंक नहीं है बल्कि एक एनबीएफसी कंपनी है यह लोन की सुविधा आईसीआई बैंक के साथ मिलकर दे रही है
Paytm से Loan कैसे मिलेगा
Paytm से Loan कैसे मिलेगा इस प्रश्न का जवाब कुछ ऐसा है यह आपको पेटीएम का लोन लेने के लिए आपकी पेटीएम की केवाईसी पूरी होनी चाहिए और पेटीएम के पार्टनर बैंक जैसा कि आपको ऊपर बता दिया गया है यह आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर लोन की सुविधा प्रदान की गई है तो आपका आईसीआईसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप बहुत ही कम कागजी कार्रवाई में ₹20000 तक का लोन इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ले सकते हो
पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको पेटीएम के फाइनेंसियल वाले टाइप में जाना होगा और वहां पर पेटीएम लोन या पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करके इसके बाद आपसे पर्सनल जानकारी मांगी जाएंगी वह आपको डालनी है तथा आपके पैन कार्ड डालते ही आपकी लोन के लिए एलिजिबिलिटी देखी जाएगी उसके बाद ही आपको लोन अप्रूव किया जाएगा
Paytm से Loan Online apply कैसे करें – Paytm loan online apply kaise kare
Paytm से Loan Online apply कैसे करें :- Paytm से Loan apply करने के लिए आपको थोड़ी बहुत एफर्ट करने पड़ सकते हैं उनमें से आपको पेटीएम को उपयोग करना होता है और Paytm की KYC पूर्ण होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 साल पूरी होनी चाहिए उसके बाद ही आपके पास लोन या क्रेडिट का ऑप्शन आता है
- दोस्तो आप को पेटीएम से लोन अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें लॉगइन करना है
- आपको पेटीएम की केवाईसी करवाना बहुत ही आवश्यक है बिना पेटीएम केवाईसी की है आप पेटीएम लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं
- आप Paytm की KYC करते समय अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को अवश्य जुड़वाएं जिससे आपकी Paytm loan eligibility चेक करने में कोई प्रॉब्लम ना हो
- अब आपको पेटीएम की फाइनेंसियल टैब पर जाना है
- पेटीएम पर्सनल लोन या पेटीएम क्रेडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपनी जरूरी डिटेल जैसे नाम पता डालना है और अपनी जरूरी कागज जैसे पैन कार्ड को अवश्य ऐड करना है
- इसके बाद आपकी जरूरी डिटेल मांगी जाएगी और केवाईसी के लिए आपकी फोटो ली जाएगी
- यदि आप एलिजिबल होते हो तो आपको इंस्टेंट किसी पार्टनर बैंक के साथ मिलकर लोन अप्रूव कर दिया जाएगा
- या आप एलिजिबल नहीं होते हो तो आपको कुछ समय के लिए रुकने के लिए कह दिया जाएगा
Paytm loan document – Paytm loan के लिए जरूरी Document
Paytm से Loan लेने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लगता है यदि आप नए-नए यूजर हो तो आपके लिए कुछ डॉक्यूमेंट लाने बहुत आवश्यक है उनमें से कुछ नियम लिखित है
- अपना आधार कार्ड जिसमें आपकी उम्र 18 प्लस हो आधार कार्ड के साथ
- अपना पैन कार्ड जो ही आधार कार्ड के साथ लिंक हो और उस पर एक मोबाइल नंबर भी लिंक हो
- अपना एक बैंक अकाउंट जिसमें आप अपना लोन ले सकें
Paytm loan time limit – Paytm कितने दिनों के लिए Loan देता है
Paytm कितने दिनों के लिए Loan देता :- पेटीएम आप को मिनिमम 10,000 और अधिकतम ₹200000 तक का लोन दे सकता है बाकी Paytm postpaid Credit में आपको आपकी प्रोफाइल के अनुसार ही लोन देता है
पेटीएम की लोन अवधि अधिकतम 180 दिन की होती है अर्थात पेटीएम अधिकतम 180 दिन के लिए लोन देता है
Paytm loan ब्याज दर कितना है – Paytm loan interest rate in Hindi
Paytm loan ब्याज दर – interest rate in Hindi :- पेटीएम के द्वारा मिलने वाले लोन के ऊपर ब्याज दर अर्थात इंटरेस्ट रेट पेटीएम के द्वारा दिए जाने वाले ब्याज के ऊपर निर्भर करता है कि आपका प्रोफाइल कितने ब्याज के लिए एलिजिबल है हालांकि वह 2% और जीएसटी को तो लगाता ही है उसके अलावा भी आपको अधिकतम 13% का ब्याज देना पड़ सकता है
Paytm loan के क्या फायदे हैं – Paytm loan benefit in Hindi
Paytm loan के फायदे – Paytm के द्वारा मिलने वाले लोन के ऊपर कई सारे फायदे होते हैं चलिए जानते हैं
- Paytm के दौरान मिलने वाले लोगों से आप अपना कोई छोटा मोटा बिजनेस ओपन कर सकते हैं
- Paytm के दौरान मिलने वाले लोन एकदम पारदर्शी होता है
- Paytm बड़ी आसानी से लोन दे देता है आपके प्रोफाइल को देखकर
- Paytm के द्वारा मिलने वाला लोन बिना किसी कागजी कार्रवाई के मिलता है
- लोन की राशि पर आप का संपूर्ण अधिकार होता है और आप उसे अच्छी तरह ट्रैकिंग कर सकते हो
- Paytm से लोन मिलने के बाद आप अपना सिविल अच्छी तरह सुधार सकते हो
Paytm से Loan कैसे लें :- (Conclusion) – निष्कर्ष
दोस्तों लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना है कि Paytm से Loan कैसे लें – Paytm se loan Kaise le ,Paytm loan apply kaise kare,Paytm से Loan के लिए जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इस लेख वह अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो