Paytm se insurance claim kaise kare, Paytm insurance benefits In Hindi , accidental insurance Claim कैसे करें Paytm insurance In Hindi, Paytm debit cards accidental insurance Claim kaise kare
दोस्तों आज के लेख में आप जानने वाले हैं कि आप किस प्रकार सिर्फ ₹20 का उपयोग करके Paytm payments Bank के द्वारा ₹100000 तक का एक्सीडेंटल बीमा ले सकते हो क्योंकि आजकल ₹20 का आता भी क्या है आप ₹20 दे आराम से खर्च कर देते हो ₹20 का गुटका और जर्दा बीड़ी के अंदर खर्च कर देते है लेकिन ऐसे में यदि ₹20 में आपको ₹100000 तक का इंश्योरेंस मिल रहा है जो कि एक बहुत ही अच्छी डील है तो आपको इसे अवश्य ही लेना चाहिए
Paytm Insurance claim कैसे करें Paytm payments Bank kya hai, Paytm debit cards accidental insurance Claim कैसे करें और Paytm debit cards accidental insurance कैसे लें दोस्तों आपको यह सब जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा इसमें आप पूरा जान जाओगे कि Paytm Insurance claim कैसे करें Paytm payments Bank kya hai, Paytm debit cards accidental insurance Claim कैसे करें
Paytm se insurance claim kaise kareIn Hindi – Paytm insurance कैसे करें
- दोस्तों सर्वप्रथम आपको अपने PAYTM की KYC पूरा करके अपने पेटीएम के अकाउंट में रजिस्ट्रेशन करा लेना है या LOG IN कर लेना है अब आपका Paytm payments Bank में अकाउंट ओपन हो चुका होगा
- दोस्तों अब आप PAYTM को ओपन करके रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाएं वहां से अपने प्रीपेड रिचार्ज के प्लान को सेलेक्ट करें
- दोस्तों इस इंश्योरेंस के लिए पेटीएम ने कोई मिनिमम रिचार्ज की राशि नहीं रखी है आप कितने रुपए का भी रिचार्ज कर सकते हो
- अब आप किसी भी मिनिमम राशि को रिचार्ज के लिए डाल सकते हो जैसे ही आप रिचार्ज के लिए एक क्लिक करोगे तो आपको प्रोसीड करने के लिए कहेगा
- प्रोसीड करने के ठीक ऊपर आपको एक इंश्योरेंस प्लान दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर के आगे बढ़ना है
- प्रोसीड करने पर आपको आपके रिचार्ज राशि के साथ में ₹20 और एक्स्ट्रा अदा करने होंगे वह आपके इंश्योरेंस प्लान के लिए होंगे
- अब आपको रिचार्ज की राशि पेमेंट करने के लिए आप किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हो जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई और PAYTM WALLET का भी आप यूज कर सकते हो
- आपके द्वारा पेमेंट करने के बाद इसमें एक वन टाइम पासवर्ड मतलब OTP आता है और आपका वेरिफिकेशन करता है
- अब आपके पेमेंट मेथड मतलब डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई या PAYTM WALLET आप जिस भी app से पेमेंट करोगे वहां से पेमेंट कट जाएगी और आपके लिए पेटीएम इंश्योरेंस अप्लाई हो जाएगा
- इसके बाद आपको ईमेल के अंदर एक कंफर्मेशन लेटर आएगा अपने आप अपना पेटीएम इंश्योरेंस ले लिया है जो कि ₹20 के अंदर पूरे ₹100000 तक का है
Paytm से Insurance कैसे करें – Paytm से Bike Insurance करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में Paytm app ओपन करना है
- अब आपके सामने Paytm का होम पेज ओपन हो जाएगा
- आपको स्क्रॉल करके नीचे Insurance के ऑप्शन पर जाना है
- आपको बाइक Insurance के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने Bike नंबर डालकर आगे प्रोसीड करना है
- आपके नंबर डालते ही Paytm अपने आप आपकी बाइक डिटेल उठा लेगा
- यदि आपकी बाइक डिटेल सही है तो आगे बढ़े अन्यथा
- अपनी बाइक डिटेल को सही से भरे
- अब आपको जिस भी कंपनी से Insurance लेना है उसका चुनाव करें
- अपने Insurance प्लान का चुनाव करके पेमेंट कर दें पेमेंट करने के लिए आप Paytm वॉलेट यूपीआई बैंक इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं
Paytm payments Bank kya hai
दोस्तों आज के समय पर Paytm payments Bank को कौन नहीं जानता है यह शुरुआत में एक Digital wallet के रूप में आया था और इसने 2016 में हुई नोटबंदी के अंदर बहुत ही ज्यादा डिजिटल रूप से अपनी भागीदारी निभाई थी क्योंकि उस समय हमारे देश के अंदर इतनी Digital payment लेनदेन के लिए वॉलेट नहीं थे ऐसे में Paytm का प्रयोग हमारे देश में बहुत ज्यादा मात्रा में होने लगा भारत में Online payment के लेनदेन में Paytm ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
जब 2017 में भारत सरकार ने UPI को लांच किया तब ऐसे में कई Paytm उपयोगकर्ता को बैंक से जुड़ी हुई और ATM card से जुड़ी हुई प्रॉब्लम आने लगी तब ऐसे में उन्हें दूर करने के लिए इसे एक बैंक के रूप में बदल दिया गया इसी के फलस्वरूप बाद में यह Paytm Wallet एक बैंक के रूप में बदल गया जिसका नाम Paytm payments Bank है और यह अपने कस्टमर और यूजर तथा ग्राहकों को Paytm Insurance , Paytm debit card accidental insurance जैसी सुविधा देते हैं चलिए जानते हैं Paytm Insurance claim कैसे करें
Paytm insurance apply करने के लिए जरूरी शर्तें : Term and condition for PayTM insurance apply
हेलो दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि पेटीएम इंश्योरेंस कैसे अप्लाई करें और पेटीएम इंश्योरेंस को कैसे कम करें आपने अभी तो इसको विस्तार से जाना कि किस प्रकार से अप्लाई करें अब हम जाने वाले हैं कि पेटीएम इंश्योरेंस अप्लाई करने के लिए जरूर शर्तें क्या है चलिए जानते है
- पेटीएम इंश्योरेंस अप्लाई करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना बहुत ही जरूरी होता है मतलब आपके पास इंडिया की नागरिकता होनी चाहिए
- Paytm Insurance अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और अधिक से अधिक 50 साल होनी चाहिए
- Paytm Insurance को ICICI बैंक की के साथ मिलकर लागू किया गया है मतलब यह पॉलिसी ICICI लॉन्बार्ड पॉलिसी के तहत लिया जाता है
- आपके द्वारा रिचार्ज किए जाने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर या रजिस्ट्री E mail 24 घंटे के अंदर Paytm Insurance का कोई सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट आ जाएगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हो
- इसके लिए आपको पेटीएम के अंदर जाकर माय प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ई-मेल को अच्छी तरह से वेरिफिकेशन कर ले
- Paytm Insurance अप्लाई करने के कम से कम 3 दिन के अंदर यह है Paytm Insurance एक्टिव हो जाता है अर्थात व्यक्ति के ऊपर लागू हो जाता है
- आप एक Paytm account के ऊपर ज्यादा से ज्यादा पांच ही पेटीएम की कोई सी भी Paytm Insurance ले सकते हो आप इससे ज्यादा इंश्योरेंस नहीं ले सकते
Paytm insurance customer care helpline no. : Paytm insurance के लिए पूछताछ केंद्रीय सहायता केंद्र
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Paytm insurance कैसे लें और Paytm insurance कि क्या नियम और शर्तें हैं या टर्म और कंडीशन क्या है अब हम जाने वाले हैं कि Paytm insurance लेने के बाद हमारी जो मन में प्रश्न उठते हैं उनका हाल कहां से करें चलिए जानते हैं
दोस्तों जब आप Paytm insurance के लिए अप्लाई करते हो तब 24 घंटे के अंदर आपके ईमेल के अंदर एक कंफर्मेशन लेटर आता है
तब उसके साथ में ICICI बैंक का लॉन्बार्ड इंश्योरेंस पॉलिसी कि एक हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा आप उस नंबर पर कॉल करके अपने मन में उठने वाले सारे प्रश्नों के उत्तर ले सकते हो
दोस्तों आप Paytm के कस्टमर जरूर हो लेकिन आपके लिए यह इंश्योरेंस पॉलिसी ICICI लोंबारड जनरल पॉलिसी के अंतर्गत साथ मिलकर Paytm लेकर आया है अतः आपको कुछ भी Paytm insurance संबंधित प्रश्न हो आप इनके कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पूछ सकते हो
Paytm insurance के फायदे -: Paytm insurance benefits In Hindi
दोस्तों आपके लिए यह Paytm insurance वरदान की तरह साबित हो सकता है यह एक Personal accidental insurance अर्थात यह एक Accidental या दुर्घटना वाला Insurance है जो कि आपके दुर्घटनाग्रस्त या आपके एक्सीडेंट होने पर आपको आपके इंश्योरेंस ही राशि क्लेम करके देगा आजकल के इस मशीनी युग में जाने कब कहां क्या दुर्घटना हो जाए कुछ कह नहीं सकते तो दोस्तों यह ₹20 का Paytm insurance आपको जरूर लेना चाहिए इससे कई सारे फायदे हैं चलिए जानते हैं
- दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को है जो ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं चाहते हैं और इंश्योरेंस एजेंट के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते
- दोस्तों Paytm insurance उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है जोकि हो जाना वाहनों पर आना-जाना करते हैं और दूर की यात्रा करते हैं
- Paytm insurance के द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना Personal accidental insurance सकता है वह भी मात्र ₹20 में
- Paytm के द्वारा insurance करना उतना ही आसान होता है जितना कि किसी भी पेमेंट एप से कोई रिचार्ज करना होता है यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है
क्योंकि आजकल पेटीएम को हर कोई चलाता है चाहे वह अमीर से अमीर व्यक्ति हो जाएगा गरीब से गरीब व्यक्ति हो सभी व्यक्तियों तक पेटीएम की पहुंच होने के कारण यह Personal accidental insurance बहुत ही ज्यादा कारागार और अच्छा है
CONCLUSION
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Paytm insurance claim kaise karen, How to claim Paytm insurance And its benefits In Hindi , Paytm payments Bank kya hai, मुझे आशा है कि आपको पेटीएम से मिलने वाले इस Paytm insurance के बारे में समझ आ गया होगा या आपको जानकारी मिल चुकी होगी
दोस्तों आपको इस लेख को मिलकर कुछ भी अच्छी जानकारी मिली है तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और ग्रुप में शेयर अवश्य करें ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और आप अपनी कुछ भी राय देखना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें