Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें | Paytm se Gas cylinder Book Kaise kare ,Paytm Gas cylinder Book Cashback offer – दोस्तों आज के समय Paytm को कौन नहीं जानता है यह Paytm वही है जिसने भारत की नोटबंदी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर कदम रखने में मदद की थी आज भारत में Paytm Phone pe गूगल पर जैसे बड़ी-बड़ी यूपीआई पेमेंट आधारित कंपनियां है जो कि भारत की लगभग 60 करोड़ यूजर को अपनी सहायता या सुविधा प्रदान कर रही है
Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें – ऐसे में Paytm कंपनी ने अपने Paytm उपयोग करने वाले को Cashback देने के लिए Gas cylinder बुकिंग का एक अच्छा ऑप्शन चालू कर दिया है हालांकि यह पहले भी था लेकिन इस पर कोई Cashback नहीं मिल रहा था लेकिन इस पर अब ₹500 तक का Cashback पर Gas cylinder बुकिंग पर मिल रहा है
यदि कोई Paytm यूजर या Paytm उपयोग करने वाला व्यक्ति पहली बार अपने Paytm से Gas cylinder बुक करता है तो वह ₹500 तक का Cashback ले सकता है वह भी बड़ी आसानी से चलिए जानते हैं कि Paytm से Gas cylinder कैसे बुक करें
Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें | Paytm se Gas cylinder Book Kaise kare
Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें – Paytm से Gas cylinder बुक करना बहुत ही आसान और सरल है यह बड़ी आसानी से आपके नजदीक तम Gas सेवा प्रदाता कंपनी को पेमेंट कर देता है और आपकी Gas बुकिंग को और भी सरल बना देता है चलिए जानते हैं कि Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें
- सर्वप्रथम आप Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करें
- उसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जो मोबाइल नंबर bankमें दिया हुआ हो
- अब अपना bank अकाउंट उस Paytm अकाउंट में जोड़ें और अपने एटीएम कार्ड की सहायता से यूपीआई पिन लगाएं
- अब आपको किसी प्रकार की KYC या अन्य झंझट में नहीं पड़ना है आपको केवल अपना यूपीआई पिन लगाना है
- Paytm से Gas cylinder बुक करने के लिए आपको Paytm के होम स्क्रीन पर जाना है
- Paytm से Gas cylinder बुक करने के लिए Paytm के रिचार्ज एंड बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- वहां पर आपको बुक Gas cylinder का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है
- अब आपको अपनी सेवा प्रदाता कंपनी चुन्नी है वह Bharat Gas , hp Gas या Indane Gas कोई भी हो सकती है
- अब आप अपना मोबाइल नंबर भेजो कि Gas cylinder बुक करते समय आपने दिया था
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर भरते हो तो आपकी डिटेल और पेमेंट आपके सामने आ जाएगी
- आपके नजदीकतम Gas cylinder सेवा प्रदाता कंपनी का नाम आ जाएगा या फिर लोकल में उसका नाम क्या है
- अब आप यूपीआई पिन एंटर कर दीजिए जितनी भी पेमेंट Paytm लेता है वह कट जाएगी और आपका Gas cylinder बुक हो जाएगा
Paytm Gas cylinder बुक करने पर Cashback कैसे लें | Paytm Gas cylinder Book Cashback offer
दोस्तों यदि आप Paytm से Gas Cylinder बुक करते हो तो Paytm Paytm Gas cylinder बुक करने पर Cashback बड़ी आसानी से ले सकते हो यदि आपने पहली बार बुक किया है तो आपको लगभग विभिन्न पॉइंट्स और Cashback वाउचर मिलते हैं इस प्रकार आप एक अच्छा Cashback जो कि लगभग ₹900 तक का हो सकता है ले सकते हैं
Paytm Gas cylinder बुक करने पर Cashback कितना मिलता है
Paytm Gas cylinder बुक करने पर Cashback कितना मिलता है दोस्तों यदि आप Paytm से Gas Cylinder का बुकिंग करते हो तो Paytm के द्वारा आप को लगभग ₹500 से लेकर ₹900 तक का Cashback मिल सकता है यह Cashback सीधे आपके Bank account या Paytm wallet में जमा हो जाता है कभी-कभी यह Cashback आपको गिफ्ट वाउचर्स ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स और Paytm पॉइंट्स के रूप में मिलते हैं
Paytm से Gas cylinder बुक करने पर कितनी देर में मिलेगा
Paytm Gas cylinder बुक करने पर आप Paytm के माध्यम से अपने Gas Cylinder की ट्रैकिंग कर सकते हो कि यह कब कहा है और कितनी देर में आपके पास यह डिलीवरी हो जाएगा दोस्तों यदि आप अपने नजदीक सेवा प्रदाता कंपनी से कांटेक्ट करते हो तो यह Gas Cylinder आपको 15 मिनट में ही उपलब्ध हो जाएगा
- बिना ATM Paytm कैसे चलाएं
- Paytm से Cashback कैसे लें – Best Paytm Cashback offers
- Paytm से पैसे कैसे कमाए – Paytm से पैसे कमाने के तरीके
- Phone pe से पैसे कैसे कमाए
Paytm से Gas cylinder बुक कैसे करें – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक इस लेख में आपने जाना कि Paytm से Gas cylinder कैसे बुक करें किस प्रकार आप Paytm से Gas बुकिंग पर Cashback पा सकते हो
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी इसलिए एक को अपने दोस्त दोस्त यारों और व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें