Paytm से Electricity bill कैसे भरें -Paytm से Bijli Ka bill भरना सीखे ,Paytm se electricity bill Kaise bhare, Paytm se Bijli Ka bill bhare – हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हो वर्तमान समय में बहुत ही ज्यादा ई पेमेंट मेथड का उपयोग हो रहा है उनमें से Paytm phone pe Google pe इत्यादि एप्लीकेशन मुख्य रूप से संचालित है और Bill payment और Recharge तथा अन्य पेमेंट के लिए Paytm का तो बहुत ही पुराने समय से उपयोग किया जा रहा है ऐसे में Paytm उपयोगकर्ता ग्राहकों को बिजली का बिल भरने और Electricity bill तथा रिचार्ज करने पर कुछ विशेष प्रकार की छूट दी जाती है
आजकल के नए यूजर्स जो कि नए-नए Paytm चलाते हैं उनको थोड़ा बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है कि Paytm से Electricity bill कैसे भरें- Paytm se electricity bill Kaise bhare,आज इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के लिए हमारे पास में कई सारे ऑप्शन है उन्हीं में से एक है Paytm, आप भी जानना चाहते हो कि Paytm से Electricity Bill कैसे भरे तो इस लेख को को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको पर्याप्त जानकारी दी जाएगी
Paytm से Electricity bill कैसे भरें – Paytm se electricity bill Kaise bhare
Paytm से Electricity bill कैसे भरें – दोस्तों आज के समय पूरे भारत में यूपीआई पेमेंट मेथड का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है ऐसे में पेटीएम का उपयोग बहुत कम हो चुका है लेकिन अभी भी पेटीएम के चाहने वाले कम नहीं है वह भी जाकर काम पेटीएम से करना चाहते हैं क्योंकि पेटीएम हर काम के पीछे लगभग लोगों कैशबैक देता है और पेटीएम की है वह सबसे अच्छी लगती है पेटीएम का सर्वर डाउन कभी नहीं रहता है और बड़ी फास्ट और आसानी से पेमेंट हो जाती है चलिए जानते हैं
Paytm से Electricity bill कैसे भरें – Paytm se Bijli Ka bill bhare
Login Paytm – सर्वप्रथम पेटीएम अकाउंट में लॉगिन हो
Paytm से Electricity bill भरने के लिए दोस्तों आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल नंबर से पेटीएम अकाउंट में लॉगिन हो जाना है इसके लिए आप पेटीएम के ऊपर अपना नंबर डालें पेटीएम ऑटो वेरिफिकेशन के द्वारा आपके अकाउंट को लॉगइन कर देगा
Add account – पेटीएम पर अपना बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड जोड़ें
अब आप पेटीएम पर Paytm से Electricity bill भरने के लिए अपना बैंक अकाउंट या नहीं तो डेबिट कार्ड जोड़ें इसको जोड़ने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट अपने मोबाइल नंबर के साथ कनेक्ट करना होगा यद्यपि पास बैंक अकाउंट नहीं है तो एटीएम कार्ड को जरूर जोड़ें या नहीं तो पेटीएम वॉलेट का उपयोग करें
Recharge and bill payment option – रिचार्ज एंड बिल पेमेंट ऑप्शन पर जाएं
पेटीएम के तीसरे सेक्शन में रिचार्ज एंड बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा आपको उसे देखना है जिस पर Recharge and bill payment लिखा हुआ होता है
Electricity bill – इलेक्ट्रिसिटी बिल पर क्लिक करें
अब आपको बल्ब के आकार में Electricity bill भरने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको क्लिक करते वक्त बिल्कुल नहीं घबराना है और डरे नहीं
Select state – अपने राज्य का चुनाव करें
अब आपके सामने अपने राज्य का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा आप जिसमें राज्य से रहते हो उस राज्य का नाम रखें जैसे कि यूपी एमपी और राजस्थान
Select board – अपने विद्युत बोर्ड का चुनाव करें
आप जिस भी राज्य में रहते हो वहां पर आपको बिजली प्रदान करने वाला कोई ना कोई विद्युत वितरण बोर्ड अवश्य होगा आप उसका चुनाव कर सकते हो जैसे कि राजस्थान में जोधपुर अजमेर भरतपुर जयपुर इत्यादि बिजली बोर्ड है
Enter k number – इलेक्ट्रिसिटी बिल पर अंकित के नंबर अंकित करें
जैसे ही आप अपने बिजली बोर्ड अर्थात विद्युत वितरण बोर्ड का चुनाव करते हो आपके सामने बिल पर अंकित के नंबर का ऑप्शन आएगा आप अपने बिजली के बिल पर लिखे हुए k number को अंकित करें
दोस्तों जैसे ही आप k number कौन किस करते हैं तो है आपकी सारी जरूरी टेल जैसे नाम पता और बिजली बिल का अमाउंट अपने आप उठा लेगा और आपके सामने दिखाई देगा
Enter upi pin – पेमेंट के लिए पिन लगाएं
आपके सामने टोटल इलेक्ट्रिसिटी बिल का अमाउंट दिखाई देगा प्रोसीड पर क्लिक करते ही आप पेमेंट के ऑप्शन पर चले जाओगे यदि आपके पास में बैंक अकाउंट है तो आप यूपीआई पिन के माध्यम से बिजली का बिल पेमेंट कर सकते हो
यदि आपके पास में अकाउंट ना हो तो आप डेबिट कार्ड का उपयोग करके अपने डेबिट कार्ड से भी पैसे निकालकर बिजली का बिल पेमेंट कर सकते हो
Success – आपका बिल सफलतापूर्वक भर दिया
यदि आप बिजली का बिल पेटीएम के माध्यम से भरते हो तो आपको थोड़ा बहुत इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि बिजली बिल वाले सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड होने के कारण कभी-कभी यह है एक आधे घंटे का टाइम भी ले लेता है तो इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप का बिजली का बिल अवश्य भर दिया जाएगा और आपको कुछ भी चिंता करने की जरूरत नहीं है
इस प्रकार आप पेटीएम का उपयोग करके Paytm से Electricity bill भर सकते हो भाई बड़ी आसानी से
Paytm से Electricity bill भरने के लिए जरूरी कदम
दोस्तों वैसे तो Paytm से Electricity bill वरना बहुत ही आसान होता है लेकिन आपको उससे पहले कुछ तैयारी करनी होगी उनके बिना Paytm से Electricity bill भरने में आपको थोड़ी बहुत परेशानी या कठिनाई हो सकती है
- सर्वप्रथम पेटीएम को लॉगिन उसी नंबर से करना है जिस नंबर पर आप का बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ हो
- यदि आपके पास में वह नंबर नहीं है तो आप एटीएम कार्ड को भी पेटीएम के साथ कनेक्ट करके बिजली का बिल भर सकते हैं
- यदि आपके पास दोनों ही नहीं है अर्थात बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड भी नहीं है तो आप पेटीएम के वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं पेटीएम का वॉलेट का उपयोग करने के लिए आपके पास में अकाउंट का होना जरूरी नहीं है आप किसी भी व्यक्ति से जाकर पेटीएम के वॉलेट को लोड करवा सकते हैं
- पेटीएम के वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल पे डीटीएच रिचार्ज आराम से हो सकते हैं
- पेटीएम इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है
Paytm से Electricity bill कैसे भरें – निष्कर्ष
इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना है कि Paytm से Electricity bill कैसे भरें दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हुई होगी
इस लेख को अपने दोस्तों फ्रेंड सर्कल और व्हाट्सएप फेसबुक पर अवश्य शेयर करें जिससे कि उनको भी पता चले
Sir,. Cash back to nahi aara