Paytm Se Cashback Kaise Le – पेटीएम से कैशबैक कैसे लें Best 5 tricks

Rate this post

Paytm se Cashback Kaise le , पेटीएम से कैशबैक कैसे लें, Paytm Offers in hindi   Paytm se Cashback kaise milta hai 

हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हो की  Paytm कंपनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है आपने भी कभी ना कभी Paytm को किसी न किसी रूप में जरूर उपयोग किया होगा 

Paytm  का प्रयोग आपने DTH  बिल Mobile Recharge  यूटिलिटी बिल और किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए और दैनिक जीवन में लेनदेन करने के लिए Paytm  किया होगा अभी तक आपने जितने भी लेनदेन किया होगा आपको कभी नहीं कभी कुछ ना कुछ Cashback जरूर मिला होगा 

Paytm Se Cashback Kaise Le

Paytm Se Cashback Kaise Le –  Paytm से Cashback कैसे मिलता है

पेटीएम भारत की सबसे पहली ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है जो कि 2010 विजय शेखर शर्मा के द्वारा स्थापित की गई थी इसमें शुरुआती इन्वेस्टमेंट अलीबाबा की कंपनी के दौरान की गई थी अब यह पूर्ण रूप से भारतीय कंपनी बन चुकी है और भारत में अपना बिजनेस व्यापार बहुत अच्छी तरह से फैला रही है 

यदि आपको Paytm Cashback नहीं मिलता है तो  चिंता मत कीजिए क्योंकि Cashback उसके स्टेप फॉलो करने पर ही मिलता है चलिए जानते हैं कैसे मिलता है

 Paytm Cashback के मामले में बहुत ही अच्छा है और कैसे की शुरुआत ही Paytm ने की थी और Paytm का Wallet  हर  तरह के Cashback को  ले लेता है Paytm का Wallet बहुत ही शानदार Wallet हैं

 

Paytm पर Mobile रिचार्ज से कैशबैक ले 

  • हेलो दोस्तों आपने Paytm  पर कभी ना कभी अपने अपने फ्रेंड्स का या अपने रिश्तेदारों का रिचार्ज जरूर किया होगा उस पर आपको कैसे मिलता है या नहीं मिला चलिए जानते हैं रिचार्ज कर Cashback कैसे मिलता है 
  • जैसा कि आप जानते हो सबसे पहले हमें Paytm  ऐप को ओपन करके उसमें रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाना है
  •  अब अपना नंबर लगा कर के जिस पर रिचार्ज करना है अपना प्लान  सिलेक्ट कर लेना है
  • आप जैसे ही आप आगे बढ़ोगे तो ऊपर एक  बैंक ऑफर एंड प्रोमो कोड्स का ऑप्शन आएगा
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोमो कोड या Cashback ऑफर को सेलेक्ट  करके रिचार्ज करें आपको Cashback जरूर मिलेगा

 

Bank Transfer offer के द्वारा कैशबैक ले 

यदि आप Paytm के नए कस्टमर हो  मतलब अपने Paytm को  ज्वाइन किए हुए सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं तो आपके लिए यह बैंक ट्रांसफर ऑफर होते हैं  चलिए जानते हैं Cashback कैसे लें

  •  सबसे पहले अपने Paytm  को ओपन करके यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  •  और जिस भी व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं उसका नंबर टाइप करें वह Paytm यूजर होना चाहिए
  • Paytm यूजर्स को आप कम से कम ₹70 भेजें इस ट्रांजैक्शन के ऊपर आपको मिनिमम ₹10 और मैक्सिमम ₹50  Cashback मिलेगा 

Bank Transfer offer यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप इसके नए कस्टमर होंगे यह पुराने कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं है

 

Paytm को Refer करके कैशबैक ले 

दोस्तों आप सभी जानते हो कि Paytm को Refer करके  कैशबैक  लिया जा सकता है Paytm अपने रेफर करने पर एक अच्छा Cashback देता है लेकिन हम हमेशा ही रेफर करने पर कुछ न कुछ गलती कर बैठते हैं ऐसे में हमें रेफरल बोनस नहीं मिलता और हम सोचते हैं कि Paytm का Cashback नहीं मिलता है  

चलिए जानते हैं Paytm को किस प्रकार रेफर करें कि आपका रेफर सक्सेस हो जाए और आपको भी रेफरल  बोनस मिले तथा अगले व्यक्ति को भी Cashback मिले 

  •  सर्वप्रथम आप अपने Paytm ऐप को ओपन करें और सबसे नीचे रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर जाएं और अपनी लिंक को देखें
  • आपका Paytm एप अपडेटेड होना चाहिए मतलब प्ले स्टोर से अपडेट कर ले
  • अब आपके पास में दो ऑप्शन होते हैं   उस व्यक्ति को अपनी लिंक के माध्यम से Paytm डाउनलोड करवाएं  अथवा   पहले डाउनलोड करवा कर अपनी लिंक सेंड करें 
  • आपकी यह लिंक अपडेटेड होनी चाहिए और आप इस लिंक को व्हाट्सएप और s.m.s. के माध्यम से भी भेज सकते हो 
  • आप अगले व्यक्ति को पहले से Paytm डाउनलोड करवा कर उसमें लॉगिन करवाएं और ध्यान रखें कि अभी बैंक को कनेक्ट ना करें 
  •  अब आप  उस व्यक्ति के फोन में बैकग्राउंड के सभी ऐप को बंद कर दें तथा एसएमएस या उस ऐप को ओपन करें जिसमें आपने लिंक सेंड की है
  • आप उस लिंक पर क्लिक करें तथा एक ब्राउज़र के माध्यम से Paytm को फोन करने के लिए अलाउ कर दें 
  •  अब आप Paytm के अंदर आ जाओगे अब आपको बैंक कनेक्ट कर देना है तथा बैंक कनेक्ट करने के बाद उसकी यूपीआई आईडी बना देनी है
  •  अब आपको मिनिमम ₹51 की पहली ट्रांजैक्शन लगानी है 

 यदि आपने  ऊपर दिए गए सभी इस पेपर को सही तरीके से फॉलो किया है तो आपको इस ऑफर पर उपलब्ध Cashback ऑफर का Cashback जरूर मिलेगा और उस व्यक्ति को भी Cashback जरूर मिलेगा यह Cashback ₹100  तक का हो सकता है 

 

Paytm Electricity bill भरकर कैशबैक ले 

दोस्तों Paytm से Cashback हम लोग अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भर कर भी ले सकते हैं इसके लिए आपको आवश्यक निर्देश को फॉलो करना पड़ेगा 

  • सर्वप्रथम आप अपने Paytm ऐप को ओपन करके अपने Cashback ऑफर वाले ऑप्शन पर जाएं 
  • अब आपके सामने 5 ऑप्शन आएंगे गैस सिलेंडर  रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल पे  आदि
  • इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पे के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसमें आपको ₹100 तक का Cashback  मिलेगा 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने बिल की डिटेल भरे  तथा पेमेंट करने के लिए आगे बढ़े 
  • जैसे ही आप बिल का पेमेंट कर दोगे तभी आपको स्क्रैच कार्ड मिलेगा उस कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको ₹100 तक का Cashback मिल जाएगा 

 

 Mini Program Offers से कैशबैक ले 

Paytm अपने कस्टमर के लिए कई सारे मिनी प्रोग्राम चलाते रहता है जैसे कि आप डोमिनोज पिज़्ज़ा आर्डर लगाने पर अर्थात डोमिनोज पिज्जा के पेमेंट पर आपको अच्छा  Cashback देता है 

Paytm में कई बार शॉपिंग कूपन भी देता है जैसे Ajio और अन्य  ब्रांड के साइट पर जाकर हम खरीदारी करते हैं तो हमें छूट मिलती है 

 

Paytm first point क्या है

पेटीएम फर्स्ट पॉइंट पेटीएम के द्वारा दिए जाने वाले कुछ उपहार स्वरूप पॉइंट होते हैं जो कि हमें अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट भेजने और पेटीएम के उपयोग करके कुछ सामान खरीदने के पश्चात मिलती है 

शुरुआत में पेटीएम फर्स्ट पॉइंट बहुत कम मिलते हैं धीरे-धीरे करके यह जब आपके पास में 1000 से ज्यादा पेटीएम फर्स्ट पॉइंट हो जाए तो इसका मतलब होता है कि आपके पास में ₹10 हैं और समय-समय पर इनकी कीमत  बदलती रहती है 

आपको पेटीएम का उपयोग करके हर जगह फ्रीचार्ज बिल पेमेंट और पेमेंट सेंड करने पर आपको उपहार स्वरूप पेटीएम फर्स्ट को इनकी जाते हैं जिसमें से 5000 फर्स्ट पॉइंट होने पर ₹50 कैसे मिलता है और 10000 फर्स्ट पॉइंट होने पर ₹100 कैशबैक मिलता है 

Paytm से प्राप्त  सारा Cashback Paytm के द्वारा 7 कामकाजी दिनों में आपके बैंक अकाउंट या  Paytm wallet के अंदर आ जायेगा 

 

Conclusion – निष्कर्ष 

दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Paytm Se cashback Kaise le – पेटीएम से कैशबैक कैसे लिया जाता है और आपको पेटीएम से कैसे के लेने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट पूरी करनी होती है दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको कुछ जानकारी मिली होगी 

अपनी राय देने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो 

 

Leave a Comment