Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password Reset कैसे करें,Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password भूलने पर क्या करेंदोस्तों आप Paytm Application जरूर यूज करते होंगे। आप अपने दैनिक जीवन में payment करने रिचार्ज करने और छोटी मोटी ट्रांजिशन करने के लिए Paytm का उपयोग अवश्य किया होगा। जैसा कि आप जानते हो Paytm एक payment Application है और यह अपने साथ में यूपीआई payment के साथ अपनी Paytm wallet की सर्विस भी देता है।
जिसके माध्यम से आप online सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे – रिचार्ज करना, ट्रेन टिकट बुक करना, फूड ऑर्डर करना, बिजली बिल का भुगतान करना, शॉपिंग करना आदि सभी काम एक जगह कर सकते हैं। आज लगभग सभी ऐसे स्थानों पर Paytm द्वारा payment किया जा सकता है। जहां पर online payment करने की सुविधा प्राप्त हो।
Paytm Application में Paytm password Reset करना ,Paytm password का भूल जाना ,Paytm password Forgot हो जाना बहुत ही आम बात है क्योंकि हम हमेशा अपना Paytm Account कहीं पर login करने के लिए Paytm password अक्सर भूल जाते हैं तो ऐसे में आप सोचते हैं कि Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password Reset कैसे करें इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप अवश्य जानोगे Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password Reset कैसे करें
Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password भूलने पर क्या करें
दोस्तों हमारे साथ में बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अपने Paytm Account को किसी दूसरे फोन में login करना होता है ऐसे समय में हमें Paytm login password की आवश्यकता होती है लेकिन कई बार हम अपने Paytm login password को भूल जाते हैं तो ऐसे में हमारे साथ में समस्या हो जाती है हम किसी नए फोन में उसे login नहीं कर सकते हैंऐसे में काफी समस्या होती है तो इस समस्या को Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password भूलने पर क्या करें ,
Paytm password Reset कैसे करें – Paytm password कैसे बदले
Paytm Application के साथ में password की समस्या पुराने टाइम पर बहुत रहा करती थी लेकिन हाल में Paytm के साथ में password की समस्या बहुत कम हो चुकी है क्योंकि Paytm अपना ऑटो वेरिफिकेशन सिस्टम लेकर आ चुका है जिसमें हमें सिर्फ अपने नंबर को डालकर log in करना होता है Paytm Application आपके सिम के द्वारा sms सेंड करके अपने password का और आपका ऑटो वेरिफिकेशन कर लेता है
जिससे Paytm के password की समस्या दूर हो जाती है यदि आपके सिम में sms बैलेंस नहीं है तो यह OTP के द्वारा भी ऑटो वेरिफिकेशन कर लेता है जिससे आप आसानी से log in कर पाओगे
Paytm auto verification से password Reset कैसे करें
- सर्वप्रथम आप अपने Mobile में Paytm Application Download करें
- अब आप अपने Paytm Application को ओपन करें
- उसमें अपना Paytm रजिस्टर्ड Mobile नंबर लगाएं और enter करें
- अब आपका सिम Paytm को एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजता है जिससे आपका वेरिफिकेशन हो जाता है
इसमें आपको ज्यादा कुछ झंझट करने की आवश्यकता नहीं होती है - आप सफलतापूर्वक log in हो चुके हो
OTP से password Reset कैसे करें
- सर्वप्रथम आप अपने Mobile में Paytm Application Download करें
- अब आप अपने Paytm Application को ओपन करें
- उसमें अपना Paytm रजिस्टर्ड Mobile नंबर लगाएं और enter करें
- अब Paytm कंपनी आपके sim के वेरिफिकेशन के लिए यह नंबर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजती है OTP enter होते ही आप login हो जाओगे इसमें आपको ज्यादा कुछ झंझट करने की आवश्यकता नहीं होती है
- आप सफलतापूर्वक log in हो चुके हो
दोस्तों यदि आपको इस प्रक्रिया में थोड़ी प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे दी गई Paytm password Forgot की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हो हालांकि आपको ऊपर की दो प्रक्रिया में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी
Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password भूलने पर क्या करें ,
- सर्वप्रथम आपको अपना Paytm App Open करें।
- जैसे ही आप अपना Paytm App Open करेंगे। आपको स्क्रीन पर नया Account बनाने और अपने Account में log in करने के विकल्प दिखाई देंगे। आपको Paytm में login करें ऑप्शन पर Click करना होगा।
- अब आप जैसे ही आप Paytm में login करें ऑप्शन पर Click करेंगे। आपके सामने एक नया पेज Open होगा। यहां पर आप अपना Paytm नंबर और password डालकर login कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपना password भूल चुके हैं। और आप अपने Account में login नहीं कर पा रहे हैं। तो आप नीचे दिए गए Trouble logging In पर Click करें
- जैसे आप इस ऑप्शन पर Click करेंगे। आप के Mobile में एक नया स्क्रीन Open होगा। यहां पर आपको Forget password पर Click करना है।
- Forget password पर Click करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज Open होगा। जिसमें आपको Paytm नंबर Reset करने वाले नंबर पर call करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना Paytm password Reset करने के लिए 0120-3888388 पर call करना है।नंबर पर call करना होगा। call करने के लिए आप इस नंबर पर Click कर सकते हैं। जिसके बाद Mobile से call शुरू हो जाएगी।
यहां पर आपको याद ध्यान देना है कि आपको उसी नंबर से call करना है। जिस नंबर से आपका Paytm Account रजिस्टर्ड है।
- जब तो call करेंगे तो आपको आईवीआर द्वारा कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे। सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी। और फिर Paytm password Reset करने के लिए एक दबाना होगा।
- जैसे ही आप call करके आईवीआर इंस्ट्रक्शंस फॉलो करके आप Paytm password Reset करने के लिए रिक्वेस्ट करेंगे।
- आपके Mobile नंबर पर और आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक Paytm password Reset करने का लिंक प्रदान किया जाएगा। यह लिंक केवल 10 मिनट तक की valid रहती है। यदि आप 10 मिनट के अंदर Paytm password Reset नहीं करते हैं। तो लिंक एक्सपायर हो जाएगी। और आपको फिर से रिक्वेस्ट करना होगा।
- अब आपको अपना Paytm password Reset करने के लिए दिए गए लिंक पर Click करना होगा।
- जैसे ही आप लिंक पर Click करेंगे। आपके सामने एक नया पेज Open होगा। यहां पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन Forget Your password पर Click करना होगा। और प्रोसीड बटन पर Click करना होगा।
- इसके पश्चात अब आपके सामने एक नया स्क्रीन होगा। यहां पर आपको अपना नया सुरक्षित password डालना है। और नीचे कंफर्म password में भी आपको वही password डालना है। जो आपने ऊपर भरा है। और प्रोसीड बटन पर Click करना है।
Paytm password reset – निष्कर्ष
दोस्तों इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password Reset कैसे करें,Paytm password Forgot कैसे करें – Paytm password भूलने पर क्या करें , आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई मदद मिली होगी
अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें