पेटीएम केवाईसी कब चालू होगी ? (2023) Paytm KYC Shuru kab Hogi – Paytm KYC बंद क्यों है ? Paytm KYC कब चालू होगा – आप लोग आजकल Paytm में KYC संबंधित प्रॉब्लम बहुत ज्यादा फेस कर रहे होंगे Paytm आजकल नए कस्टमर को कम से कम ही जोड़ पा रहा है ऑफिशियल लेवल पर क्योंकि Paytm की KYC दो-तीन महीनों से बंद हुई पड़ी है ऐसे में Paytm ऑफिशियल रूप से पूर्ण KYC नहीं कर पा रहा है
Paytm के अंदर KYC संबंधित प्रॉब्लम पहले से ही काफी ज्यादा थी ऐसे में अब Paytm की तरफ से फुल KYC रोक दी गई है केवल ग्राहक अपनी तरफ से Paytm को Download करके उसमें अपना bank account जोड़ करके यूपीआई का आनंद ले सकता है Paytm वॉलेट के द्वारा लेनदेन करने के लिए ग्राहकों मिनी KYC करनी होगी
Paytm KYC बंद क्यों है? – Paytm KYC Kyon Nahin ho rahi hai
Paytm KYC बंद होने का मुख्य कारण यह है कि Paytm एक पेमेंट बैंक है ऐसे में Paytm ने भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा ग्राहक जोड़ लिए हैं भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई Paytm के अकाउंट होल्डिंग रिसोर्स की जांच कर रहा है और यह जानना और देखना चाहता है
कि जो ग्राहक Paytm के साथ जुड़े हैं या Paytm में जो भी ग्राहक जोड़े हैं क्या वह उनकी समस्याओं का समाधान और लेन-देन सही तरीके से कर पा रहा है या नहीं या भविष्य में वह और कितना सक्षम है
ऐसे समय में आरबीआई अर्थात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm को नए ग्राहकों को जोड़ने से मना कर दिया है और पुराने ग्राहकों को सही तरीके से सर्विस देने के लिए बाध्य किया है तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Paytm के सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की ऑडिटिंग कर रहे हैं
Paytm KYC kab chalu hogi 2023 – Paytm KYC कब तक चालू होगी?
Paytm KYC उसी दिन से शुरू हो जाएगी जिस दिन भारतीय रिजर्व बैंक अर्थात आरबीआई Paytm को क्लीन चिट दे देगा अर्थात आरबीआई के परीक्षा में Paytm कंपनी यदि पास हो जाती है तो Paytm उसी दिन से अपनी KYC शुरू कर देगा जिसके द्वारा Paytm अपने और भी नए नए ग्राहकों को जोड़ पाएगा
दोस्तों अभी तक Paytm की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है जैसे ही Paytm को आरबीआई की तरफ से क्लीनचिट मिल जाएगी तो Paytm अपने KYC का अनाउंसमेंट करवा देगा
क्या Paytm बंद हो रहा है?
नहीं दोस्तों Paytm अभी बंद नहीं हो रहा है केवल Paytm को नए ग्राहक को जोड़ने से रोका गया है ग्राहक के द्वारा Paytm Download करने और उपयोग करने से नहीं रोका गया है बल्कि Paytm नहीं ग्राहक नहीं जोड़ सकता और ग्राहक Paytm को Download करके यूज कर सकते हैं ग्राहक Paytm के सभी सर्विसका आनंद नहीं ले सकते हैं वह केवल Paytm यूपीआई पेमेंट का ही आनंद ले सकते हैं
KYC का पूरा नाम क्या है?
KYC का पूरा नाम नो योर कस्टमर है इसका अर्थ होता है कि अपने ग्राहक के बारे में जाने KYC के द्वारा कोई भी बैंक या कोई भी संस्था अपने ग्राहक के बारे में जानकारी प्राप्त करती है
Paytm में कितना पैसा रख सकते हैं?
Paytm के अंदर हम लाखों में रुपए रख सकते हैं उसमें Paytm पेमेंट bank account की लिमिट ₹200000 होती है और Paytm wallet की लिमिट ₹100000 तक की होती है ऐसे में आप इस लिमिट को पार करने के बाद 1 साल तक Paytm का उपयोग नहीं कर सकेंगे
मैं कितने पैसे बिना kyc के paytm wallet में रख सकता हूं
दोस्तों आप बिना KYC के तो Paytm wallet का उपयोग ही नहीं कर सकते यदि आप Paytm की मिनी KYC करते हैं तो आप Paytm के wallet में ₹10000 तक रख सकते हैं
यदि आप Paytm की फुल KYC करते हैं तो आप Paytm के wallet में ₹100000 तक रख सकते हैं
Paytm KYC , Phone pe, Google pe पेमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि Paytm KYC Shuru kab Hogi ,Paytm KYC बंद क्यों है Paytm KYC कब तक शुरू हो जाएगी और Paytm KYC बंद होने का कारण क्या है
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आपकी मदद की जाएगी
paytm केवाईसी कब चालू होगा?
दोस्तों पेटीएम की केवाईसी के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कंपनी अभी भी रिव्यू में है , जब तक कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से उसे क्लीनचिट नहीं मिल जाता तब तक वह केवाईसी नहीं कर सकता
पेटीएम केवाईसी चालू हो गई क्या?
नहीं दोस्तों अभी पेटीएम केवाईसी चालू नहीं हुई है , यदि आपके सामने वीडियो केवाईसी का ऑप्शन आता है तो ही आप केवाईसी कर सकते हैं
पेटीएम में केवाईसी वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है?
वैसे तो पेटीएम में केवाईसी 5 मिनट में हो जाती है लेकिन कभी कबार कोई , टेक्निकल एरर आने पर, या कोई परिस्थिति में 1 से 2 घंटे लग जाते हैं
क्या बिना केवाईसी के पेटीएम चल सकता है?
हां दोस्तों आप बिना केवाईसी इन पेटीएम चला सकते हैं बिना केवाईसी के पेटीएम चलाने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड जोड़कर यूपीआई से पेमेंट करना होगा
Yery good
बहुत अच्छा
Good