Paytm KYC क्या है, Paytm KYC kya hai, Paytm KYC कैसे करें, Paytm KYC के लिए जरूरी दस्तावेज , Paytm KYC के फायदे – Paytm का Paytm wallet सर्वाधिक प्रसिद्ध wallet में से एक है जो कि बहुत ही फास्ट पेमेंट ट्रांसफर करता है और किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है हालांकि यह पहले चार्ज लिया करता था अब यह फ्री हो चुका है Paytm भारत की Fintech कंपनी है जो कि 2010 में Vijay Shekhar Sharma – विजय शेखर शर्मा के द्वारा स्थापित की गई थी
Paytm KYC क्या है Paytm की KYC करना बहुत ही आवश्यक है हालांकि यह उन व्यक्तियों के लिए आवश्यक नहीं है जिसके पास अपना Bank account है और वह सिर्फ UPI पेमेंट करना चाहते हैं तथा किसी प्रकार की अन्य wallet सुविधा नहीं चाहते हैं
Paytm की Minimum KYC करवाने के बाद आप Paytm wallet activate कर सकते हो जिसमें आपको ₹10000 तक की लेनदेन सुविधा दी जाती है आप उनकी Full KYC कराने के बाद उनकी और भी अन्य सुविधाएं ले सकते हो जिसे Paytm payment bank account ओपन और ₹100000 तक का Paytm wallet balance रखना इत्यादि
दोस्तों यदि आप भी जाना चाहते हो कि Paytm KYC क्या है , Paytm KYC कैसे करें,Paytm KYC के लिए जरूरी दस्तावेज ,Paytm KYC के फायदे क्या है दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े चलिए जानते हैं कि Paytm KYC क्या है
Paytm KYC क्या है | Paytm KYC kya hai | What is Paytm KYC In Hindi
Paytm KYC क्या है – Paytm KYC आरबीआई के सरकारी नियम अनुसार Paytm को अपनी पर्सनल जानकारी या अपनी डिटेल को प्रदान करना होता है Paytm KYCकरने के बाद अपनी जानकारी Paytm की डेटाबेस में ऐड करते हो और Paytm के द्वारा दी जाने वाली सर्विस का आनंद उठाते हो और भविष्य में आने वाले नए नए प्लान का भी आनंद ले पाएंगे
यदि आपके पास में अपना बैंक अकाउंट है तो आप उसे सीधा ही Paytm के साथ कनेक्ट करके यूपीआई पेमेंट का आनंद ले सकते हो
Paytm KYC Meaning in Hindi : – Paytm KYC हिंदी अर्थ
दोस्तों Paytm KYC Meaning in Hindi अर्थात Paytm KYC का हिंदी अर्थ Know your customer होता है यह वित्तीय संस्थानों में ग्राहकों की जानकारी बैंक को तक पहुंचाने में मदद करता है और सभी वित्तीय संस्था की KYC करवाने के लिए आग्रह करते हैं
K :- Know
Y :- your
C :- customer
Paytm KYC Document क्या है | Paytm KYC Document in Hindi
Paytm KYC Document क्या है – दोस्तों आपके पास में Paytm की KYC करवाने के लिए कुछ सरकारी दस्तावेज का होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपके पास में यह दस्तावेज नहीं है तो आप paytm.kyc नहीं करवा सकते हैं
- आधार कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- भारतीय वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा जॉब कार्ड
या अन्य किसी प्रकार केआइडेंटी कार्ड जो कि एक यूनिक प्रकार का आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान करता है और जिसके द्वारा आप का वेरिफिकेशन किया जा सके
Paytm KYC चार्ज कितना होता है | Paytm KYC Charge in Hindi
Paytm KYC चार्ज कितना होता है – Paytm KYCकरने के लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है अर्थात Paytm KYCआपके लिए एकदम फ्री होती है
हालांकि Paytm KYCकरने वाले Paytm कस्टमर से कुछ चार्ज लेते हैं वह चार्ज ₹30 से लेकर ₹50 तक हो सकता है कोई कोई ₹20 भी लेता है आप Paytm KYCफ्री में करने के लिए video KYC की सुविधा ले सकते हो जिसमें आप अपने आप Paytm full KYC कर सकते हो
Paytm KYC करने के लिए योग्यता | Paytm KYC Eligibility in Hindi
Paytm KYC करने के लिए योग्यता – Paytm KYCकरने के लिए कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है चलिए जानते हैं कि वह योग्यता क्या है
- Paytm KYCकरने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए
- Paytm KYCके लिए आपके पास में भारतीय डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए
- Paytm KYCके लिए आपका भारतीय होना बहुत ही आवश्यक है
Paytm KYC का फायदा क्या है :- Paytm KYC ke fayde
Paytm KYC का फायदा – दोस्तों यदि आप Paytm full KYC करवाते हो वह चाहे आप किसी भी माध्यम से करवाएं एजेंट के माध्यम से KYC सेंटर के माध्यम से या video KYC के माध्यम से यदि आप Paytm full KYC करवाते हैं तो आपको Paytm के द्वारा मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त होती है जो कि निम्नलिखित हैं
Paytm KYC का फायदा –
- Paytm wallet ₹100000 तक का अपग्रेड हो जाता है
- आ Paytm wallet में विदेश से पैसा मांगा सकते हैं
- Paytm wallet से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
- Paytm wallet से किसी मर्चेंट को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते
- Paytm payment Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं
- Paytm payment Bank में ₹200000 तक का जमा कर सकते हैं
- Paytm के द्वारा मिलने वाला डेबिट कार्ड जो कि वीजा या रुपे प्लेटटिनम का होता है
- आनंद
- Paytm payment Bank के द्वारा आप फोन pay या गूगल पे जैसी यूपीआई पेमेंट सर्विस का आनंद ले सकते हैं
- Paytm के द्वारा मिलने वाली क्रेडिट सर्विस का आनंद ले सकते हो
- Paytm के द्वारा मिलने वाले लोन में आसानी हो जाती है
Paytm KYC के प्रकार – Paytm KYC कितने प्रकार की होती है
Paytm KYC के प्रकार – Paytm के KYC सर्विस द्वारा दी जाने वाली सुविधा के आधार पर Paytm KYCदो प्रकार की होती है
- Paytm मिनिमम KYC
- Paytm full KYC
Paytm minimum KYC क्या है ? Paytm minimum KYC In Hindi
Paytm minimum KYC क्या है – Paytm मिनिमम KYC एक Paytm के द्वारा दी जाने वाली छोटी सर्विस होती है जब हम Paytm में मिनिमम KYC करते हैं तब हमें एटीएम की तरफ से ₹10000 का Paytm wallet एक्टिवेट कर दिया जाता है और हम अपने बैंक अकाउंट को कनेक्ट करके लाख रुपए तक का यूपीआई ट्रांजैक्शन और ₹10000 तक का बोले ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
Paytm minimum KYC कैसे करें :- Paytm minimum KYC Kaise kare
Paytm minimum KYC कैसे करें – Paytm मिनिमम KYC करने के लिए आपके पास में पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जॉब नरेगा कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है
- Paytm मिनिमम KYC करने के लिए आपको सर्वप्रथम Paytm में लॉगिन होना है
- प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर अपने पैन कार्ड के नंबर डालकर
- ओटीपी के साथ में वेरिफिकेशन करना है
- वेरिफिकेशन होते ही आपके Paytm wallet एक्टिवेट हो जाएगा जिसके द्वारा आप ₹10000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हो
Paytm full KYC क्या है :- Paytm full KYC Kya hai in Hindi
Paytm full KYC Kya hai – Paytm full KYC एक प्रक्रिया होती है जिसके अंतर्गत ग्राहक को Paytm एप्लीकेशन के अंदर अपनी सारी जानकारी जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की संपूर्ण डिटेल भरनी होती है
Paytm full KYC करने के बाद आप Paytm के द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विस जैसे Paytm बैंक अकाउंट Paytm wallet ₹100000 तक तथा Paytm यूपीआई पेमेंट सिस्टम का आनंद ले सकते हैं और आप विदेश Paytm wallet में पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं
Paytm full KYC कैसे करें :- Paytm full KYC Kaise kare
Paytm full KYC कैसे करें – दोस्तों Paytm full KYC करने के लिए आपको Paytm के किसी ऑथराइज्ड Paytm KYCप्वाइंट अर्थात Paytm KYCसेंटर जाना होगा
- Paytm full KYC करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड अपने साथ लेकर Paytm सेंटर जाना होगा
- Paytm KYCसेंटर जाने के बाद Paytm एजेंट आपसे आपकी आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर आपकी डिटेल Paytm में फिल कर देगा
- Paytm full KYC मंत्रा या मोरफो मशीन के द्वारा ही पूरी होती है अर्थात आपको फिंगरप्रिंट लगाने होंगे इसलिए आपको अपने आइडेंटी कार्ड के साथ में खुद को जाना होगा
- Paytm full KYC होते ही आपके पास में मैसेज आ जाएगा और कुछ 15:00 मिनट लेते हैं जो कि Paytm में आपकी KYC डिटेल अपडेट हो जाएगी
इस प्रकार आप paytm.kyc बड़ी आसानी से कर सकते हो यह Paytm KYCका प्रकार बहुत ही सरल है बाकी इसके अलावा आप और भी हमने तरीके से Paytm की फुल KYC कर सकते हैं
Paytm KYC किस प्रकार कर सकते हैं – Paytm KYC कैसे करें
दोस्तों Paytm की KYC एक बहुत ही अहम टेक्निकल इश्यू बन चुका है आप Paytm की KYC Paytm ऑथराइज्ड KYC सेंटर के पास जाकर कर सकते हो यदि आपके पास में यह Paytm सेंटर नहीं है तो आप Paytm के और अन्य KYC के तरीके अपना सकते हो जिनमें से निम्नलिखित मुख्य है
- Paytm video KYC करें
- Paytm video KYC करें
- Paytm KYC Centre से KYC करें
- Paytm doorstep KYC करें
Paytm video KYC क्या है :- Paytm online video KYC in Hindi
Paytm video KYC क्या है – Paytm video KYC एक बहुत ही सरल तरीका है Paytm की KYC करने का यह उन क्षेत्रों में सर्वाधिक लोकप्रिय है जहां पर Paytm का KYC सेंटर नहीं होता है इसमें आप अपनी KYC Paytm में video के माध्यम से कर सकते हैं जिसमें आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड का वेरिफिकेशन ऑनलाइन video के माध्यम से करना होता है
Paytm video KYC कैसे करें :- Paytm video KYC Kaise kare
Paytm video KYC कैसे करें – Paytm video KYC करने के लिए आपको अपने पास में एक अच्छा स्मार्टफोन जिसका फ्रंट कैमरा बहुत अच्छा होना चाहिए और एक रोशनी से भरा हुआ कमरा जिसमें लाइट की अच्छी सुविधा हो वह कमरा चाहिए और आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड भी पास हो और आपका फेस सही देखना चाहिए
- सर्वप्रथम आपको Paytm की video KYC करने के लिए प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है और KYC डीटेल्स के लिए मिनिमम KYC करनी है जो कि आसानी से हो जाती है
- उसके बाद अपग्रेड KYC डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर आपके पास में दो ऑप्शन आएगा डोर स्टेप KYC और video KYC
- आपको video KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक आप video KYC कर सकते हो
- video KYC करते वक्त आपके ऊपर अच्छी तरह से लाइट पढ़नी चाहिए और आपके हाथ में पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए जिससे वेरिफिकेशन में आसानी हो
- Paytm के कर्मचारी आपको कॉल लगाएंगे या आप Paytm कंपनी में कॉल लगाते हो और video कॉल मीटिंग ज्वाइन करते हो और आप की KYC हो जाती है
- video KYC अपडेट होने में थोड़ा बहुत टाइम जरूर लेता है यह कुछ 24 घंटे तक हो सकते हैं
Paytm KYC Centre से KYC कैसे करें :- Paytm KYC Point In Hindi
Paytm KYC Centre से KYC कैसे करें – दोस्तों Paytm KYC Centre से KYC करने के लिए आपको Paytm के किसी ऑथराइज्ड Paytm KYCप्वाइंट अर्थात Paytm KYCसेंटर जाना होगा
- Paytm KYC Centre से KYC करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड अपने साथ लेकर Paytm सेंटर जाना होगा
- Paytm KYC Centre जाने के बाद Paytm एजेंट आपसे आपकी आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर आपकी डिटेल Paytm में फिल कर देगा
- Paytm KYC Centre से KYC मंत्रा या मोरफो मशीन के द्वारा ही पूरी होती है अर्थात आपको फिंगरप्रिंट लगाने होंगे इसलिए आपको अपने आइडेंटी कार्ड के साथ में खुद को जाना होगा
- Paytm full KYC होते ही आपके पास में मैसेज आ जाएगा और कुछ 15:00 मिनट लेते हैं जो कि Paytm में आपकी KYC डिटेल अपडेट हो जाएगी
इस प्रकार आप paytm.kyc बड़ी आसानी से कर सकते हो यह Paytm KYCका प्रकार बहुत ही सरल है बाकी इसके अलावा आप और भी हमने तरीके से Paytm की फुल KYC कर सकते हैं
Paytm doorstep KYC क्या है :- Paytm durastrip KYC in Hindi
Paytm doorstep KYC क्या है – Paytm की दूरी स्टेप KYC Paytm के द्वारा संचालित की जाने वाली एक अच्छी Paytm KYCपॉलिसी है इसमें Paytm अपने एजेंट को आपके घर भेजता है और आपकी KYC पूर्ण करवाता है इसके लिए आपसे कुछ चार्ज लिया जाता है हालांकि यह पहले तक फ्री था अब इसका कुछ चार्ज लिया जाता है
Paytm doorstep KYC कैसे करें :- Paytm doorstep KYC kaise karen
Paytm doorstep KYC कैसे करें – Paytm की डोर स्टेप KYC अर्थात Paytm doorstep KYC करने के लिए आपको Paytm के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपग्रेड KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- वहां पर Paytm doorstep KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है और एक अच्छा सा दिन जिस दिन आप फ्री हो उस दिन को KYC के लिए फिक्स कर सकते हो
- अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर तथा कांटेक्ट मोबाइल नंबर और एक दम सही एड्रेस डालें
- जिससे Paytm एजेंट आपके घर आ जाए और आपकी KYC आसानी से हो जाए
- Paytm KYCएजेंट ऑप्टिकर आने पर आपको कॉल कर लेगा और आपको KYC पूर्ण कर देगा
Paytm KYC Update होने में कितना टाइम लगता है :- Paytm KYC update time
Paytm KYC Update होने में कितना टाइम लगता है – Paytm KYCअपडेट होने में लगने वाला समय आपकी सिम के ऊपर निर्भर करता है या आपकी डीटेल्स Paytm की डाटा सेंटर में एंटर होने के ऊपर निर्भर करता है
Paytm KYC Update होने में 5 मिनट भी लग सकते हैं 5 घंटे भी लग सकते हैं और 24 घंटे भी लग सकते हैं इसका कुछ निश्चित नहीं होता कई बार KYC 5 मिनट में हो जाती है कई बार 24 घंटे में होती है
तेरी आपकी 24 घंटे में भी KYC की डिटेल अपडेट नहीं हुई है तो आप Paytm के कॉल सेंटर में कॉल करके अपनी KYC डिटेल अपडेट कर सकते हो और Paytm की सर्विस का आनंद ले सकते हो
Paytm KYC in Hindi – (Conclusion) – निष्कर्ष
दोस्तों इसलिए एक को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Paytm KYC क्या है,Paytm KYC कैसे करें,Paytm KYC के लिए जरूरी दस्तावेज ,Paytm KYC के फायदे क्या है
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी दोस्तों इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों तक यह जानकारी पहुंचे