Paytm Fastag Recharge कैसे करें Paytm Fastag Recharge करने का सही तरीका ,Paytm Fastag online Recharge कैसे – दोस्तों आज के समय Paytm कंपनी को कौन नहीं जानता है Paytm कंपनी यूपीआई Payment के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है और Paytm कंपनी ने Paytm Fastag के अंतर्गत की एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है आज देश में वह व्यक्ति जो गाड़ी चलाता है वह Paytm Fastag के बारे में अवश्य जानता है
या तो वह Paytm Fastag का उपयोग करता है या नहीं तो Fastag लगवाना चाहता होगा क्योंकि Paytm Fastag बहुत ही आसानी से लग जाता है और Recharge भी बहुत आसानी से हो जाता है
Paytm Fastag जारी करने में बहुत ही आसानी होती है लेकिन जब बात आती है Paytm Fastag Recharge करने की तो वास्तव में यह एक सोचनीय विषय है क्योंकि एक आम व्यक्ति Fastag लगवा तो लेता है लेकिन Paytm Fastag Recharge करने की सही विधि नहीं जानता है और वह अपने पैसे को गंवा बैठता है या नहीं तो किसी और व्यक्ति से Recharge करवाता है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो Paytm Fastag Recharge कैसे करें Paytm Fastag Recharge करने का सही तरीका ,Paytm Fastag online Recharge कैसे करें इत्यादि के बारे में चलिए जानते हैं Paytm Fastag Recharge कैसे करें Paytm Fastag Recharge करने का सही तरीका
Paytm Fastag क्या है – Paytm Fastag kya hai
Paytm Fastag Paytm कंपनी के द्वारा जारी किया गया एक प्रीपेड टैग है जो फोर व्हीलर गाड़ी के आगे विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है जिससे जब भी आप टोल बूथ के आगे से जाते हैं तो आपको गाड़ी रोकने की आवश्यकता नहीं होती और टोल टैक्स अपने आप ही स्वचालित रूप से कट जाता है आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होता है
Paytm Fastag कैसे बनाएं – Paytm Fastag कैसे बनवाएं
Paytm Fastag कैसे बनाएं – दोस्तों आपको Fastag लगवाने के लिए सिर्फ अपने मोबाइल के माध्यम से Fastag लगा सकते हैं आपको Fastag लगवाने के लिए सर्वप्रथम निम्नलिखित कदम पूरे करने होंगे उसके बाद Fastag लगा सकते हैं
- Paytm Fastag के लिए सर्वप्रथम PaytmPayment Bank Fastag पोर्टल पर जाएं
- अब लॉग इन के विकल्प को चुनें।
- पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर पर click करें और आगे बढ़ें।
- अपनी जानकारी डालें
- Payment करें
- आपका कार्ड आपके घर डिलीवर हो जाएगा
Paytm Fastag Recharge कैसे करें – Paytm Fastag Recharge करने का तरीका
Paytm Fastag Recharge करना बहुत ही आसान है यदि आप Paytm एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो आप Paytm Fastag का Recharge बड़ी आसानी से कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं Paytm Fastag Recharge करना उतना ही सरल काम होगा जितना Paytm wallet में मनी add करना चलिए जानते हैं Paytm Fastag Recharge कैसे करें
Paytm wallet से Paytm Fastag Recharge करें
Paytm wallet से Paytm Fastag Recharge करना बहुत ही आसान है चली जानते हैं Paytm wallet से Paytm Fastag Recharge कैसे करें दोस्तों इसके लिए आपका फास्ट है आपके Paytm wallet से जुड़ा हुआ होना चाहिए यह प्रक्रिया सिर्फ पेटीएम बैंक फास्टैग के लिए ही है अन्य किसी बैंक के फास्टैग रिचार्ज अगली प्रक्रिया से होगा
- सर्वप्रथम Paytm एप्लीकेशन Open करें
- माय Paytm वाले सेक्शन में Paytm wallet के ऑप्शन पर click करें
- आपको जितने रुपए का Recharge करना है इतने रुपए add करें
- अब आप अपने Paytm कनेक्टेड Bank अकाउंट से Payment wallet में add कर ले
- आपके add किए गए पैसे आपके Paytm wallet में add हो जाएंगे
- यह wallet मनी आपका Fastag Recharge भी है और आप इसे खर्च भी कर सकते हो
- जब भी आप टोल बूथ के आगे से निकलोगे आपका टोल टैक्स आपके Paytm wallet से कट जाएगा
Paytm के द्वारा Fastag Recharge करने का यह सबसे सरलतम तरीका है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता है आपको सिर्फ wallet में पैसे add करने होते हैं और पैसे अपने आप ही कट जाते हैं और आप इस Paytm wallet वाले पैसों से खरीदारी भी कर सकते हो और समय आने पर टोल टैक्स का भुगतान भी कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है
Paytm से Paytm Fastag Recharge कैसे करें
Paytm से Paytm Fastag Recharge करना और भी ज्यादा सरल काम है इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे चलिए जानते हैं Paytm से Paytm Fastag Recharge कैसे करें
- सर्वप्रथम Paytm Open करें और होम पेज पर जाएं
- अब आपको Recharge एंड बिल Payment के ऑप्शन पर जाना है
- Recharge एंड बिल Payment के ऑप्शन पर View more पर click करना है
- जैसे ही आप View more के ऑप्शन पर click करोगे
- आपके सामने ढेरों Recharge करने के ऑप्शन आ जाएंगे
- आपको धीरे-धीरे इस कॉल करना है और Transit के ऑप्शन पर देखना है
- Fastag Recharge के ऑप्शन पर click करना है
- अब आपको Paytm Fastag जारी करने वाले Bank का चुनाव करना है
- अब आपको अपना व्हीकल नंबर डालना है
- जितने का भी Recharge करना है Payment को add करें
- यूपीआई के ऑप्शन पर click करके आप Payment करके भी अच्छी तरह से Fastag Recharge कर सकते हैं
दोस्तों इस प्रकार से आप Paytm एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी Bank का Fastag Recharge कर सकते हैं यह एक अच्छा तरीका है जब भी अन्य किसी यूपी एप्लीकेशन में Payment failed का सामना करना पड़े तब ऐसी स्थिति में आप Paytm के द्वारा Fastag Recharge कर सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Paytm Fastag online Recharge कैसे करें ,Paytm Fastag Recharge कैसे करें Paytm Fastag Recharge करने का सही तरीका , आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपका अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
दोस्तों अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें