Paytm business Loan कैसे लें – Paytm business Loan Kaise le, Paytm business Loan Apply kaise kare , Paytm business Loan के फायदे -दोस्तों आज के समय Paytm कंपनी को कौन नहीं जानता है Paytm भारत की सर्वप्रथम शुरू होने वाली ऑनलाइन पेमेंट कंपनी अर्थात Fintech कंपनी थी जो कि 2010 में विजय शेखर शर्मा के द्वारा स्थापित की गई थी इसका सर्वाधिक इस्तेमाल 2016 में जब नोट बंदी की गई उसके दौरान हुआ था लोगों ने Paytm वॉलेट का इस्तेमाल बहुत अधिक किया था और ऑनलाइन पेमेंट की क्षेत्र में Paytm की पकड़ अच्छी थी
उसके बाद में Paytm ने Paytm for business Application लॉन्च किया जो कि दुकानदारों के लिए पेमेंट एक्सेप्ट करने का काम करता है Paytm business Loan कैसे लें – Paytm for business Application को ओपन करने के लिए आपके पास Paytm की Full KYC होना बहुत ही आवश्यक है Paytm की Full KYC के बाद आप आसानी से Paytm for business Application को ओपन कर सकते हो और दुकान पर होने वाली सभी पेमेंट को आराम से एक्सेप्ट कर सकते हो
Paytm business Loan कैसे लें – आप Paytm for business Application के ऊपर Paytm से Paytm business Loan आसानी से ले सकते हो इसके लिए आपको सिर्फ Paytm के Application पर अप्लाई करना है दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Paytm business Loan कैसे लें तो इसलिए एक को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े
Paytm business Loan कैसे लें – Paytm business Loan Kaise le
Paytm business Loan कैसे लें – दोस्तों Paytm business Loan Paytm के द्वारा अपने उपयोग करता जो की दुकानदार हो और और वह Paytm को लंबे समय से उपयोग कर रहा हो ऐसे व्यापारियों और दुकानदारों के लिए Paytm लेकर आया है Paytm business Loan यह Loan ₹200000 तक का होता है
Paytm business Loan लेने के लिए आपको Paytm का business अकाउंट चालू करके वहां से पेमेंट एक्सेप्ट करनी होती है और आपकी पेमेंट प्राप्त करने की क्षमता के हिसाब से Paytm अपने ग्राहकों को Loan आवंटित करता है इसका कोई फिक्स नहीं होता है कि प्रत्येक ग्राहक को उतना ही Loan मिलेगा
Paytm for business application क्या है
Paytm for business Application Paytm के द्वारा लाया गया एक ऐसा Application है जो कि दुकानदारों और छोटे-मोटे रेडियो तथा बड़ी-बड़ी शॉपिंग मॉल्स में पेमेंट कलेक्शन के लिए स्थापित किया जाता है यह पेमेंट प्राप्ति की लिमिट के आधार पर होता है यह छोटी मोटी रेडियो के लिए जो कि ₹100000 तक का अकाउंट बनता है तब बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में यह 10 लाख से ऊपर तक का अकाउंट बनता है इसमें आप ₹100000 से लेकर ₹1000000 तक की पेमेंट प्राप्त कर सकते हो
और Paytm द्वारा आवंटित Loan इसी लिमिट के आधार पर किया आपने महीने में कितनी पेमेंट ली है इसके आधार पर तय होती है इसमें आपके डॉक्यूमेंट से आधार कार्ड पैन कार्ड और Bank के साथ व्यवहार को परखा जाता है
Paytm business Loan की ब्याज दर कितनी है
Paytm अपने business Loan में अधिकतम ₹200000 तक की राशि एक दुकानदार या ग्राहक को दे सकता है यह मिनिमम ₹20000 तक भी हो सकता है या ₹2000 हो सकता है इसके ऊपर लगने वाला ब्याज दर अर्थात इंटरेस्ट रेट 11 % तक का हो सकता है हालांकि यह कस्टमर या ग्राहक की business प्रोफाइल के अनुसार तय होता है
Paytm business Loan कितने दिन के लिए मिलता है
Paytm business Loan मिनिमम 3 महीने अर्थात 180 दिन अधिकतम 3 साल के लिए दे सकता है Paytm business Loan ग्राहक की business प्रोफाइल के अनुसार दी जाती है यदि आपने छोटा-मोटा Loan लिया है तो यह आपके 3 महीने के लिए या 180 दिन के लिए दिया जाता है कि आपने बड़ा Loan लिया है जो कि ₹200000 तक का हो सकता है यह आपको 3 साल के लिए मिल सकता है
Paytm business Loan के लिए योग्यता क्या है – Paytm business Loan Eligibility in Hindi
Paytm business Loan Eligibility in Hindi – Paytm business Loan के लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा चलिए जानते हैं कि Paytm business Loan के लिए योग्यता क्या है
- आप इंडियन नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
- आपकी Paytm की फुल kyc के साथ में आपका अकाउंट एक्टिव हो और ओपन होना चाहिए
- आप Paytm फॉर business Application या Paytm के 1 साल से अधिक समय से उपयोगकर्ता रहना चाहिए
- आपके business को ओपन हुए लगभग 1 साल होना चाहिए 1 साल से पुराना होना चाहिए
- दोस्तों यदि आप ₹200000 का Loan चाहते हो तो आपकी business से आमदनी ₹200000 तक होनी चाहिए
Paytm business Loan दस्तावेज क्या है – Paytm Loan Document in Hindi
Paytm business Loan दस्तावेज क्या है – Paytm business Loan के लिए कुछ दस्तावेज बहुत आवश्यक होते हैं चलिए जानते हैं वह दस्तावेज क्या है
- आपका आधार कार्ड
- अपना पैन कार्ड
- अपने बैंक की 3 महीने की स्टेटमेंट
- business पार्टनरशिप कॉन्ट्रैक्ट फार्म यदि पार्टनरी में है तो
- अपने business रिलेटेड डॉक्यूमेंट
- स्थाई पते के लिए लाइट का बिल पानी का बिल इत्यादि
Paytm से कितने रुपए तक का business Loan मिल सकता है
Paytm से कितने रुपए तक का business Loan मिल सकता है यह प्रश्न थोड़ा विचलित करने वाला है क्योंकि यह business प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है Paytm business Loan आपको कम से कम ₹10000 तथा अधिक से अधिक आपको ₹200000 तक मिल सकता है यह आपके business प्रोफाइल के ऊपर निर्भर करता है
Paytm से business Loan Apply कैसे करें – Paytm business Loan Apply Kaise kare
Paytm से business Loan अप्लाई कैसे करें – Paytm से business Loan अप्लाई करना बहुत ही आसान और सरल तरीका है इसमें आपको ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती है चलिए जानते हैं कि Paytm से business Loan अप्लाई कैसे करें
- सर्वप्रथम आपको Paytm Application डाउनलोड करके लॉगइन करना है उसमें अपना नंबर लगाएं और अकाउंट बनाएं
- Paytm की kyc करके उसके कस्टमर बने और 1 साल तक उपयोग करें
- अपनी दुकान के लिए Paytm फॉर business Application का उपयोग करें कम से कम 1 साल तक
- अब आप Paytm के Loan और क्रेडिट के सेक्शन में जाकर business Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसमें आपको कई सारी फाइनेंस कंपनियां या Loan बांटने वाली कंपनियां का नाम आएगा
- आप अपने हिसाब से कंपनी का चुनाव करें और अपनी डिटेल डालें
- आपके लिए Loan का अलॉटमेंट आ जाएगा यदि आपकी डॉक्यूमेंट यह वैल्यू नहीं रखते हैं तो आपके लिए वेट नेक्स्ट टाइम का ऑप्शन आएगा
- आपकी एलिजिबिलिटी को देखकर आपके लिए Loan का अलॉटमेंट हो जाएगा और आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगी आप का वेरिफिकेशन होने के बाद में Loan की राशि आपके अकाउंट में डाल दी जाएगी
- इस प्रकार प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप एटीएम की तरफ से मिलने वाले business Loan का आनंद ले सकते हो
Paytm business loan प्रक्रिया – Paytm business loan process
Paytm business loan प्रक्रिया – दोस्तों Paytm से मिलने वाले business Loan की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन और पारदर्शी होती है इसमें आपको किसी प्रकार की ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होती है बैंक के चक्कर नहीं लगाने होते हैं किसी एजेंट के चक्कर में नहीं पड़ना होता है और किसी प्रकार का चार्ज भी नहीं देना होता है Paytm business Loan लेने के लिए आपसे किसी खास डॉक्यूमेंट की मांग भी नहीं की जाती है आप इसे आराम से धीरे धीरे बाद में चुका सकते हैं
Paytm business Loan के फायदे क्या है – Paytm business Loan के फायदे
Paytm business Loan के फायदे – Paytm से मिलने वाले business Loan के कई सारे फायदे होते हैं चलिए जानते हैं कि Paytm business Loan के फायदे क्या है
- Paytm से मिलने वाला Loan पूर्ण रूप से ऑनलाइन प्रक्रिया होती है इसमें आपको ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं करनी होती है
- Paytm से मिलने वाला Loan एकदम पारदर्शी होता है इसमें आपको ट्रैकिंग का भी फीचर मिलता है
- Paytm business Loan को आप अपने business को बढ़ाने के लिए ले सकते हो
- Paytm business Loan के द्वारा आप अपने बिगड़े हुए सिविल को अच्छा कर सकते हो
- Paytm business Loan आपके बुरे वक्त में आपका साथ दे सकता है
Paytm business Loan कैसे लें – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद इसमें आपने जाना है कि Paytm business Loan कैसे लें आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
इस लेख को अपने दोस्तों फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप्स में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो