Payment bank क्या है ? भारत में कितने पेमेंट बैंक है | List of Payment Banks in India 2022 , list of all payment bank With their slogan in Hindi, Payment Bank Me account open Kaise kare , दोस्तों आजकल आप लोगों ने Payments Bank के बारे में बहुत सुना होगा तथा इसके फायदे के बारे में जाना होगा तथा इसके फीचर के बारे में भी सुनाई होगा कि यह यूज करने में कितना सरल है और इसका सारा कंट्रोल Payments Bank उपयोगकर्ता के पास में ही होता है
Payments Bank यह बैंक एक रेगुलर सामान्य बैंक से बहुत ही अलग होता है इसके कुछ अपने ही फायदे होते हैं तो था और अपने ही कुछ घाटे होते हैं जैसा कि आपने सुना ही होगा Paytm payments Bank , Airtel payment Bank, Fino payments Bank, इत्यादि के बारे में चलिए जानते हैं कि Payments Bank kya hai

Payments Bank kya hai – पेमेंट बैंक क्या है
Payments Bank bank की तरह ही एक Public limited company होती है जिनको RBI द्वारा लाइसेंस से मान्यता प्राप्त होती है और यह DEMAND DEPOSIT और PAYMENT REMITTENCE SERVICE के लिए ही उपयोग होते हैं और इनका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है किसको कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी के साथ में प्रयोग कर सकता है और सारा ही कंट्रोल Payments Bank उपयोगकर्ता के हाथ में होता है
भारतीय सरकार द्वारा Payments Bank को लाइसेंस देने का मुख्य कारण यह था कि या इन पेमेंट बैंकों को स्थापित करने का मैन मोटिव यह था कि Small Saving Account को और टेक्नोलॉजी द्वारा पेमेंट की सर्विस को बढ़ावा देना दोस्तों Small Saving Account एक बहुत ही छोटा अकाउंट होता है जिसकी लिमिट भी सीमित समय तक की होती है और हम उसमें ज्यादा बड़ी लेन-देन नहीं कर सकते हैं इसकी लिमिट ₹100000 तक की होती है हम इस अकाउंट में ₹100000 से ज्यादा का लेन-देन नहीं कर सकते हैं
Payments Bank की आवश्यकता क्यों हुई – पेमेंट बैंक की जरूरत
Payments Bank की आवश्यकता है इसलिए हुई है कि दोस्तों जैसा कि आप जानते हो भारत एक बहुत ही बड़ा विशाल देश है इसकी जनसंख्या 140 करोड़ है तो ऐसे में अभी भी कई करोड़ व्यक्तियों का खाता किसी बैंक में नहीं है और वह बैंकिंग सर्विस की सुविधा नहीं ले पा रहे हैं Payments Bank bank उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि एक मजदूर वर्ग होता है और वह एक शहर से दूसरे शहर काम करने जाता है
और उसे पेमेंट करने की आवश्यकता हो तो वह पेमेंट कर सके और छोटे छोटे व्यापारी और कारीगर तथा मजदूर वर्ग जोकि एक बहुत ही पिछड़ा होता है उन्हीं को ध्यान में रखकर ये Payments Bank बनाया गया है इसकी आवश्यकता भारत में बहुत ही पहले से थी लेकिन इस पर सोच-विचार करना 2013 से शुरू किया गया था और 2016 के आते-आते भारत में प्रथम Payments Bank bank लॉन्च हो गया था
Payments Bank शुरू होने की प्रक्रिया – भारत में पेमेंट बैंक की शुरुआत
भारत में Payments Bank की आवश्यकता को देखते हुए एक कमेटी बनाई गई थी जिसका नाम था Nachiket Mor committee {नचिकेत मोर समिति } ने Reserve Bank of India Payments Bank bank के बारे में रिपोर्ट भेजी थी अर्थात नचिकेत मोर समिति ने Payments Bank bank के लिए रिपोर्ट रिजर्व बैंक में भेजी थी
उस समय Payments Bank bank के लिए कुल आवेदन कर्ता कंपनी 41 थे जैसा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियम है कि हमें एक बैंक खोलने के लिए 100 करोड रुपए की कैपिटल राशि जमा करानी पड़ती है Payments Bank bank में ग्राहक ₹100000 से ऊपर नहीं रख सकता है और Payments Bank bank सामान्य बैंक की तरह ही सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट दोनों ही खोल सकता है
Nachiket Mor committee {नचिकेत मोर समिति }
भारत में Payments Bank की आवश्यकता को देखते हुए एक कमेटी बनाई गई थी जिसका नाम था Nachiket Mor committee {नचिकेत मोर समिति } ने Reserve Bank of India Payments Bank bank के बारे में रिपोर्ट भेजी थी
India’s first payment Bank – भारत का पहला पेमेंट बैंक कौन सा है
भारत में सर्वप्रथम Payments Bank का लाइसेंस 11 अप्रैल 2016 को मिला था और भारत का सर्वप्रथम Payments Bank एयरटेल पेमेंट बैंक था Bharti Airtel company ने मार्च 2017 में अपना Payments Bank लॉन्च किया और इसने अपनी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई और कई लोगों को लाभान्वित किया इसके बाद में कई और भी पेमेंट्स बैंक आए उनमें जिओ पेमेंट्स बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक एनएसडीएल पेमेंट बैंक आदि मुख्य बैंक है आज हमारे देश में 13 एक्टिव पेमेंट्स बैंक है
भारत में पहला भुगतान बैंक कौन सा है?
Airtel Payments Bank
11 अप्रैल 2016 को, एयरटेल कंपनी ने अपने पेमेंट बैंक के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस लिया ऐसे में यह भारत की पहली पेमेंट बैंक बन गई । एयरटेल पेमेंट बैंक का मुख्य उद्देश्य अपनी बैंकिंग सर्विस को गांव गली कस्बे तक लेकर जाना है तथा हर भारतीय नागरिक को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ना है?
List of Payments Banks in India 2022 – भारत में पेमेंट बैंक की सूची
- Airtel Payments Bank Ltd
- India Post Payments Bank Ltd
- Fino Payments Bank Ltd
- Paytm Payments Bank Ltd
- Jio Payments Bank Ltd
- NSDL Payments Bank Limited
भारत में कितने पेमेंट बैंक है?
वैसे भारत में कुल कहने को तो 12-13 पेमेंट बैंक है लेकिन फुल रूप से एक्टिवेट और कार्यरत बैंक केवल 6 हैं जो कि मार्केट में अपनी बैंकिंग सर्विस दे रहे हैं उनमें से 2 – 3 पेमेंट बैंक अभी इन एक्टिव हैं
List of of all payments bank in India 2022 and their slogan
Airtel payments Bank kya hai
Airtel payment Bank, हमारे भारत देश का सबसे प्रथम payment Bank, है यह भारत में 11 अप्रैल 2016 को लांच हुआ था इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है और यह एयरटेल मनी से बदल कर एयरटेल पेमेंट बैंक बन चुकी है भारत में जिओ आने से पहले देश में सर्वाधिक सिम एयरटेल की ही प्रयोग में लाई जाती थी ऐसे में एयरटेल ने अपना पेमेंट बैंक खोल कर लोगों को बैंक की सुविधा से जोड़ दिया है
Airtel payments Bank Tag line : – Banking is now at your fingertips , india’s first payments bank .
- Airtel payments Bank MD/CEO/CMD : – Anubrata vishwas
- Airtel payments Bank CHAIREMAIN : – SUNIL BHARTI MITTAL
- Airtel payments Bank HEADQUARTER :- NEW DELHI
Aditya Birla payment Bank kya hai
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि आदित्य बिरला एक अच्छी कंपनी है रहने के सीमेंट सरिया और भी सामान आता है ऐसे में इन्होंने भी देश के एक बड़े तबके को अपनी बैंकिंग सर्विस देने के लिए अपना बैंक लांच किया था आदित्य बिरला पेमेंट बैंक यह देश के कुछ ही भागों में उपलब्ध है इनमें से मुख्य इलाका महाराष्ट्र कर्नाटक का है
- Aditya Birla payment Bank Tag line : – Get to know us better
- Aditya Birla payment Bank MD/CEO/CMD :- Radha Subramanyam
- Aditya Birla payment Bank CHAIREMAIN :- himanshu kapania
- Aditya Birla payment Bank HEADQUARTER : – MUMBAI
India post payment Bank kya hai
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत के डाकघर द्वारा बनाया गया एक पेमेंट बैंक है हमारे देश में डाकघर का उपयोग बहुत ही पुराने समय से किया जा रहा है अक्सर डाक घर ही हमारे चिट्ठियों का लेनदेन करते हैं ऐसे में भारतीय डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर बहुत ही अच्छा काम किया है और लोगों की बैंकिंग आसान बनाई है
India post payment Bank Tag line : aapka bank aapke dwar
- India post payment Bank MD/CEO/CMD : Suresh sethi
- India post payment Bank CHAIREMAIN : suresh sethi
- India post payment Bank HEADQUARTER : New Delhi
Fino payments Bank kya hai
फिनो पेमेंट बैंक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पेमेंट्स बैंक के है तथा इसमें बहुत ही चल दिए भारत के अंदर अपनी ग्रोथ की है तथा इसकी पकड़ भारत के उन ग्रामीण राज्यों में है जहां पर बैंकिंग सर्विस आसानी से उपलब्ध नहीं होती है और इसने अपनी सर्विस भारत के प्रत्येक गांव तक पहुंचाई है
- Fino payments Bank MD/CEO/CMD : – Rishi Gupta
- Fino payments Bank HEADQUARTER :- MUMBAI
5 jio payments Bank kya hai
jio payments Bank देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैंक है जैसा कि आप जानते हो भारत के अंदर इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लाने वाला jio ही था ऐसे में इनके पास में एक बहुत ही बड़ा कस्टमर बेस है लगभग 35 करोड लोग जिओ की सिम का प्रयोग करते हैं जिओ पेमेंट बैंक उन कस्टमर के लिए बहुत ही अच्छा है जिओ ने अपने कस्टमर को बैंक के साथ जोड़ने के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है
jio payments Bank Tag line : YOUR EVERYDAY BANK for all your payments
- jio payments Bank MD/CEO/CMD : H Shrikrishan
- jio payments Bank CHAIREMAIN: Vivek bhandari
- jio payments Bank HEADQUARTER : MUMBAI
Paytm payments Bank kya hai
दोस्तों आज पेटीएम के बारे में कौन नहीं जानता है पेटीएम हमारे भारत में उस समय आया था जब यूपीआई सिस्टम चालू नहीं था तब सिर्फ एटीएम के वॉलेट से हम लोग लेनदेन किया करते थे इसमें अचानक तूफान जब आया जब हमारे देश में नोटबंदी हुई थी तब इसका प्रयोग अधिकाधिक किया गया था जब बाद में एनपीसीआई ने यूपीआई को लॉन्च किया तब पेटीएम ने अपने कस्टमर को सरल बैंकिंग के साथ जोड़ने के लिए Paytm payment Bank लांच किया और यह बैंक बहुत ही अच्छा एवं सरल बैंक है
Paytm payment Bank Tag line : – SIMPLIFYING PAYMENTS FOR INDIA
- Paytm payment Bank MD/CEO/CMD : – Satish kumar Gupta
- Paytm payment Bank CHAIREMAIN :- Vijay shekhar Sharma
- Paytm payment Bank HEADQUARTER :- NOIDA , UP
NSDL payments Bank kya hai
एनएसडीएल पेमेंट बैंक(NSDL payments Bank) 29 अक्टूबर 2018 को अपना पेमेंट बैंक शुरू किया था यह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड NSDL पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अपनी बैंकिंग सर्विस दे रही है इसमें भी हम पेमेंट जमा करा सकते हैं तो निकाल ही सकते हैं यह भारत के मुंबई शहर में स्थित है
NSDL payments Bank Tag line : Technology Trust and Reach
- NSDL payments Bank MD/CEO/CMD :- G.V. Nageswara rao
- NSDL payments Bank CHAIREMAIN :- A prabhakar
- NSDL payments Bank HEADQUARTER :- Mumbai
List of of all inactive payments Bank –
- Chola Mandalam distribution service
- Sun Pharma cuticlals
- Tech Mahindra
- Vodafone M pesa
दोस्तों इस बैंक ने अपना रजिस्ट्रेशन जोकि पेमेंट बैंक के एप्लीकेशन के लिए किया था वह वापस ले लिया है अतः अतः इस कंपनी को पेमेंट बैंक की सर्विस नहीं मिली है आज के टाइम पर यह इन एक्टिव है क्योंकि पेमेंट बैंक लेने के लिए आरबीआई की कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना पड़ता है तथा उनकी रेगुलेशन को मानना पड़ता है
वोडाफोन m-pesa अभी कुछ एक्टिव है लेकिन आगामी कुछ ही समय में यह भी लगभग बंद हो जाएगा तथा बंद होने की कगार पर है
Payments bank Advantage and disadvantage : Payments Bank के फायदे और नुकसान
Payments Bank bank सामान्य बैंक की तरह ही डेबिट कार्ड दे सकता है तथा नेट बैंकिंग की सुविधा भी देता है
हम Payments Bank का उपयोग करके नेट बैंकिंग का आनंद ले सकते हैं तथा यूपीआई से भी कमेंट कर सकते हैं
लेकिन Payments Bank क्रेडिट कार्ड इशू नहीं कर सकते हैं और Payments Bank किसी भी व्यक्ति को लोन नहीं दे सकते हैं
Payments Bank सामान्य बैंकों की तरह ही लेनदेन को शुरू करते हैं तथा इन पर बहुत ही कम चार्ज होता है
Payments Bank मैं खाता खोलना बहुत ही आसान होता है यह खाता सिर्फ 5 से 6 मिनट के अंदर चालू हो जाता है
Payments Bank के अंदर खाता खोलने के लिए किसी कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है
Payments Bank का नुकसान है कि इसमें हमें किसी प्रकार की पासबुक नहीं मिलती है जिसके कारण हम कई सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं
Payments Bank कई कार्य क्षेत्रों में और स्वीकार किए जाते हैं जिसके चलते हमें बहुत ही प्रॉब्लम उठानी पड़ती है Payments Bank सबसे बड़ा नुकसान यही है
Conclusion
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना की पेमेंट बैंक क्या है और यह किस प्रकार कार्य करते हैं Payments Bank kya hai , name of all payments bank in India in Hindi, Payment Bank Mein Khata open Kaise karvaye,Payments bank in India 2020 ,Payments bank upsc,
आशा है कि आप पेमेंट बैंक के बारे में जान गए होंगे यदि आपको इससे संबंधित कुछ भी राय देनी है कमेंट अवश्य करें