Order cheque क्या होता है ,Order cheque kya hota hai in Hindi – What is order cheque ,Order cheque कैसे भरें , Order cheque in Hindi – आज के इस UPI के समय में भी Bank cheque के द्वारा पेमेंट करना कम नहीं हुआ है बड़े बड़े बिजनेसमैन और बड़े व्यापारी आपस में लेनदेन लगभग cheque के माध्यम से ही करते हैं क्योंकि एक लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हम चेक के माध्यम से ही कर सकते हैं और Current account में ज्यादातर Payment Bank cheque के माध्यम से ही होती है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो की Order cheque क्या होता है – What is order cheque ,Order cheque कैसे भरें ,Order cheque के फायदे – Benefits of order cheque in Hindi चलिए जानते हैं
Order cheque क्या होता है ? Order cheque kya hota hai | What is order cheque
Order cheque क्या होता है – Order cheque kya hai – ऑर्डर चेक एक ऐसा चेक होता है जिसके द्वारा चेक धारण करने वाला व्यक्ति पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकता है या पैसे को निकलवा सकता है अर्थात कैश काउंटर पर जाकर कैश ले सकता है ऑर्डर चेक के ऊपर बीयर की जगह पर केवल ऑर्डर लिखा होता है
यार चेक के पीछे साइन करके स्थान हस्ताक्षर करके किसी अन्य व्यक्ति को चेक प्राधिकृत कर सकते हैं और जिस व्यक्ति का इस चेक पर नाम होता है केवल वही व्यक्ति इस चेक के माध्यम से पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर सकता है या कैश निकलवा सकता है
Order cheque meaning in Hindi – Order cheque
Order cheque meaning in Hindi – दोस्तों ऑर्डर चेक का हिंदी मीनिंग अर्थात ऑर्डर चेक का हिंदी मतलब होता है “ आदेश चेक ” क्योंकि इसमें ऑर्डर लिखा जाता है और बैंक को आदेश दिया जाता है
क्योंकि इस चेक को जिस व्यक्ति के लिए जारी किया जाता है उसका भी नाम पीछे लिखकर प्रमाणित किया जाता है और पेमेंट के लिए पुख्ता किया जाता है
Order cheque कैसे भरे – How to fill order cheque in Hindi
Order cheque कैसे भरे – दोस्तों और Order cheque कोई विशेष चेक नहीं होता है केवल इसमें आपको थोड़ी बदलाव करने होते हैं और आपको एक आर्डर चेक प्राप्त हो जाता है चलिए जानते हैं
- सर्वप्रथम आप एक चेक बुक से एक चेक ले जोगी आपके बैंक द्वारा प्राप्त हो
- अब उस चेक को अच्छी तरह भरें उसमें अमाउंट तथा चेक धारक का नाम लिखें
- अपने हस्ताक्षर करके वेयर की जगह पर ऑर्डर लिखें
- चौकी के पीछे हस्ताक्षर करके चेक धारण करने वाले का नाम लिखें अर्थात पेई का नाम लिखें
इस प्रकार आप एक आर्डर चेक को अच्छी तरह से भर सकते हैं और अब आपका एक आर्डर चेक तैयार हो चुका है इसको कैश काउंटर पर ले जाएं और कैसे निकलवाए या अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं
Order cheque के फायदे – Benefits of order cheque in Hindi
Order cheque के फायदे – दोस्तों Order cheque के कई सारे फायदे भी होते हैं हालांकि Order cheque के कई सारे जोखिम भी होते हैं चलिए जानते हैं Order cheque के फायदे क्या क्या है
- Order cheque एक ओपन चेक की तरह होता है इसे कोई भी व्यक्ति जाकर बैंक में या तो कैस ले सकता है या अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकता है
- Order cheque को केवल payee के अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है Order cheque भुगतान करने का एक सरलतम और अच्छा तरीका है
- Order cheque के अंदर खोने का डर ज्यादा नहीं होता है क्योंकि इसे कोई भी व्यक्ति अपने खाते में नहीं निकाल सकता है केवल वही व्यक्ति निकाल सकता है जिसका नाम इस चेक पर अंकित हो और जिसका नाम payee के ऑप्शन पर लिखा हुआ हो
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना की Order cheque क्या होता है – What is order cheque ,Order cheque कैसे भरें ,Order cheque के फायदे – Benefits of order cheque in Hindi
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी दोस्तों अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और इस लेख को व्हाट्सएप ग्रुप से फेसबुक पर शेयर अवश्य करें