Nifty क्या है? Nifty और Sensex में अंतर | Nifty में invest कैसे करें – Nifty in hindi, what is Nifty in Indian share market ,Nifty full form in Hindi ,Nifty 50 kya hai ,Difference between Nifty and Sensex which is better to investment
दोस्तों आप लोगों ने हमेशा ही जब भी आप किसी न्यूज़ चैनल के बिजनेस वाले एपिसोड को देखते हो तब आपने Nifty के बारे में जरूर सुना होगा जब भी आप न्यूज़ पेपर पढ़ते होंगे तो उसके बिजनेस वाले कॉलम में भी Nifty के बारे में आता है तब आपके मन में सवाल उठते होंगे किNifty kya hai in Hindi और Nifty का निर्धारण कैसे किया जाता है और यह हमारे शेयर बाजार के बारे में किस प्रकार की जानकारी देता है
जब भी आप किसी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए सोचते हो तब यह सब Nifty आपको भी जरूर असमंजस में डाल देता होगा कि यह Nifty क्या है दोस्तों आज आप जाने वाले हो कि Nifty क्या है और Nifty के बारे में आपकी समस्या आज दूर हो जाएगी वैसे भी आपको Stock market और share market के बारे में जानना सामान्य है और यह आपको भी अवश्य जानना चाहिए कि Sensex kya hai और Nifty kya hai निफ्टी के ऊपर नीचे होने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर या भारतीय वित्तीय बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है चलिए जानते हैं
Nifty kya hai – Nifty क्या है?
Nifty kya hai in Hindi – Nifty मुख्य रूप से भारतीय शेयर मार्केट के सबसे बड़े दो स्टॉक एक्सचेंज में से एक स्टॉक एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange ) का Benchmark index है Nifty के माध्यम से हम NSE के अंदर लिस्टेड कंपनियों के शेयर के भाव में होने वाली बढ़ोतरी और कमी को देख सकते हैं या जा सकते हैं
Nifty एक 50 कंपनियों का ग्रुप होने के कारण इसे Nifty-50 भी कहते हैं और यह हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है आसान शब्दों में कहा जाए तो Nifty एक स्टॉक इंडेक्स है Nifty के अंदर 50 कंपनी से ज्यादा कंपनियों को लिस्ट नहीं कर सकते हैं
Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक महत्वपूर्ण सूचकांक है जो कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शीर्ष 50 कंपनियों के ग्रुप को दर्शाता है और यह उन्हीं 50 कंपनियों के बारे में आम ट्रेडर को जानकारी देता है और मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को दर्शाता है Nifty भारतीय शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव और मंदी के बारे में जानकारी देता है और उन 50 कंपनियों के बारे में भी बहुत जानकारी देता है कि उनकी मार्केट में वैल्यू क्या है
Nifty full form in Hindi : Full form of nifty in Hindi
Nifty की full form है “National Stock Exchange of Nifty-50” इसमें NSE की शीर्ष 50 कंपनियां होती हैं जो कि भारतीय शेयर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही होती हैं और अच्छा मुनाफा कमा रही हो
NSE के अंदर Nifty की शुरुआत कब और कहां की गई थी
NSE के अंदर Nifty की स्थापना 1994 में की गई थी लेकिन इस को वास्तविक रूप में लागू सन 1995 में किया गया था NSE ने सन 1995 में वीडियो Screen और automatic trading system के द्वारा ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया था इसके फल स्वरुप भारतीय शेयर मार्केट में एक डिजिटल क्रांति आइए और लोग कागज कार्यवाही को छोड़कर डिजिटल रूप से ट्रेडिंग करने लगे NSE भारतीय शेयर मार्केट में इंटरनेट के द्वारा ट्रेडिंग करने वाला पहला स्टॉक एक्सचेंज था
शेयर मार्केट में डिजिटल क्रांति आने के बाद में Nifty और Sensex पर नजर रखना बहुत ही आसान हो गया अब इनकी खबर कुछ ही मिनटों में trading Broker और शेयर मार्केट निवेशक के पास आ जाया करती थी इसके फलस्वरूप वह लोग दिन में बहुत ज्यादा ट्रेड करते थे और अच्छा मुनाफा कमाते थे
देश के औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख 12 सेक्टर से 50 कंपनियों का Nifty के लिए किया गया था इन कंपनियों को NSE के अंदर पहले से ही List होना पड़ता है और बाजार में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करना पड़ता है हमें निफ्टी में निवेश करने के लिए ब्रोकर का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक है बिना Broker के हम निफ्टी में निवेश नहीं कर सकते हैं
Nifty का काम क्या है – Nifty work in Hindi
Nifty का कार्य nse के द्वारा चयनित उन 50 शीर्ष कंपनियों पर नजर रखना होता है कि वह बाजार में कैसा प्रदर्शन कर रही है यदि मान लो बाजार में उनके प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है तो ऐसे हालातों में कंपनी को बहुत ही ज्यादा फायदा होता है और उनके फायदे की वजह से कंपनी के शेयरों के भी भाव बढ़ते हैं फल स्वरुप निफ्टी में भी वृद्धि होती है या निफ्टी का भी अंक ऊपर चढ़ता है
ठीक इसी तरह यदि index या चयनित शीर्ष कंपनियां बाजार में अपना प्रदर्शन सही नहीं करती है या उनके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ही कम है तब ऐसे में उनको बहुत ही ज्यादा घाटा होता है इसी के चलते उनकी कंपनी के शेयरों का दाम भी कम हो जाता है इसके चलते ही बाजार में मंदी आ सकती है ऐसे समय में हम Nifty मैं भी गिरावट देख सकते हैं इसका भी अंक बहुत नीचे आ जाता है
Nifty और indian अर्थव्यवस्था
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि Nifty और भारतीय अर्थव्यवस्था में क्या संबंध है यह किस प्रकार एक दूसरे पर निर्भर होते हैं इसमें मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह दोनों बहुत ही ज्यादा एक दूसरे पर निर्भर होते हैं और इनमें गहरा संबंध है
दोस्तों जैसा कि Nifty का ऊपर जाना हमें बताता है कि यह कंपनी बहुत ही ज्यादा फायदे में है या कंपनी एक अच्छा मुनाफा कमा रही है अपना काम बहुत अच्छा कर रही है जितना ज्यादा भारतीय कंपनी अच्छा मुनाफा कमाएंगे और अपने बिजनेस को पूरे देश भर में तथा इंटरनेशनल बनाएंगी उतना ही वह कंपनी भारतीय सरकार को टैक्स देगी और भारत के बेरोजगार युवकों को रोजगार देगी तथा भारत के अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी
Nifty बाजार की चाल को दर्शाती है तथा बाजार के होने वाले उतार-चढ़ाव को भी बताती है यदि आपको शेयर बाजार के बारे में जानना है तो आपको Nifty के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए या पढ़ लेना चाहिए
Nifty कैसे calculation किया जाता है – Nifty calculation in Hindi
Nifty का निर्माण कैसे किया जाता है या इसका कैलकुलेट कैसे किया जाता है इसका तात्पर्य है कि NSE के अंदर लिस्टेड उन 50 कंपनियों के शेयर के बारे में गणना करना होता है जबकि NSE अर्थात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 6000 से ऊपर कंपनियां लिस्टेड होती है लेकिन Nifty के अंदर उनका चुनाव करने के लिए उनके बाजार परफॉर्मेंस को देखा जाता है कि इन्होंने पूरे साल में बाजार में कैसा प्रदर्शन किया है
इनका प्रोडक्ट बाजार में कितना बिक रहा है और इन कंपनियों की बाजार वैल्यू क्या है NSE लिस्टेड 50 कंपनियों का चुनाव किया जाता है और निफ्टी का गठन किया जाता है जिससे कि बाजार के चाल का अनुमान लगाया जा सके
Nifty के अंदर उन चयनित 50 शीर्ष कंपनियों के शेयरों का ही खरीद-फरोख्त होता है Nifty मैं चयनित यह 50 कंपनियां देश के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों या सेक्टरों से चुनी जाती हैं इन 50 कंपनियों का मार्केट वैल्यू पूरे मार्केट का 60% होता है जब इन कंपनियों के शेयर ज्यादा खरीदे जाते हैं तब Nifty ऊपर जाता है , जब मंदी आ जाती है तब Nifty अपने स्थान पर रुक जाता है, फिर यह नीचे आने लगता है
Nifty का चुनाव करने के लिए बैंकिंग क्षेत्र के अर्थशास्त्री और देश के बड़े बड़े अर्थशास्त्री आते हैं और एक Index Committee का गठन करते हैं फिर Nifty का चुनाव करते हैं
Nifty और Sensex में अंतर क्या है – Difference between Nifty and Sensex in Hindi
दोस्तों वैसे तो Sensex और Nifty दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स बेंच मार्क है मतलब Sensex और Nifty के कारण ही इनके स्टॉक एक्सचेंज के प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिलती है लेकिन फिर भी इन दोनों में काफी भिन्नता है हैं
जहां एक तरफ BSE मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सिर्फ 30 कंपनियां का चुनाव करके Sensex का गठन किया जाता है Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से संबंध रखता है इसका मार्केट वैल्यू कम है इनकी कंपनियां देश की जानी मानी और बहुत अच्छी कंपनी है
दूसरी तरफ NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अर्थशास्त्रियों द्वारा 50 शीर्ष कंपनियों का चुनाव करके Nifty का गठन किया जाता है Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंध रखता है इनका मार्केट वैल्यू बहुत ज्यादा है और इनकी कंपनियां मार्केट में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रही होती है
चाहे इन दोनों में कितना भी अंतर हो लेकिन इन दोनों का कार्य ही मार्केट में इनके स्टॉक एक्सचेंज के प्रदर्शन और शेयर बाजार के बारे में जानकारी देना होता है
Nifty के फायदे क्या है – Nifty benefits in Hindi
दोस्तों Nifty में सारे फायदे होते हैं लेकिन आपको प्रमुख प्रमुख फायदे जान लेने चाहिए चलिए जानते हैं Nifty के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिल जाती है कि यह कैसा परफॉर्मेंस कर रहा है और कितने फायदे में रहा है
Nifty के कारण बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव और बाजार में आने वाली मंदी के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है निवेशक Nifty के द्वारा बाजार के बारे में सटीक अनुमान लगा सकते हैं
Nifty के द्वारा हमें देश की अर्थव्यवस्था के बारे में भी मालूम पड़ता है कि यदि Nifty में वृद्धि होती है तो हमारे बाजार में अच्छा निवेश आता है जिसके कारण भारत की अर्थव्यवस्था मौजूद होती है
CONCLUSION
दोस्तों अभी तक आपने जाना की Nifty kya hai in Hindi, what is Nifty in Indian share market ,Nifty Kya है और यह Sensex से किस प्रकार अलग है ,Nifty full form in Hindi ,Nifty 50 kya hai
दोस्तों मैंने इस लेख के द्वारा आपको यह जानकारी बांटने की कोशिश की है आशा करता हूं कि आपको निफ्टी के बारे में जानकारी मिल गई होगी और आपको समझ आ गया होगा कि निफ्टी क्या है अतः आप से गुजारिश है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में और रिश्तेदारों में शेयर करोगे ताकि उनको भी निफ्टी के बारे में समझ आ सके