NFT क्या है, खुद का NFT Token कैसे बनाएं, Khud ka NFT Token बेचकर पैसे कैसे कमाए , Khud ka token bech kar paise Kaise kamaye – किस प्रकार NFT से पैसे कमाए – दोस्तों हाल ही के समय में NFT का बहुत ज्यादा प्रचलन बढ़ा है आपने अभी एनएससी का नाम बहुत ज्यादा सुना होगा हालांकि इसकी शुरुआत बहुत पहले हो चुकी थी लेकिन NFT का मार्केट 2021 में बहुत बड़ा है 1 साल में NFT का मार्केट लगभग 1000 गुना बढ़ चुका है तो ऐसे में लोग NFT बना बना कर बेच रहे हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं ऐसे में लोग अपने-अपने प्रतीक का NFT बना रहे हैं
आज के समय बड़े बड़े सुपरस्टार लोग भी अपने आज के समय बड़े बड़े सुपरस्टार लोग ऐसे अमेरिकन बॉलीवुड एक्टर्स और बॉलीवुड एक्टर भी अपने अपने प्रतीक को NFT Token बनवा रहे हैं और मार्केट में बेच रहे हैं अभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना NFT बेचा था तब उसकी कीमत लगभग 3.5 करोड रुपए थे अभी NFT Token का मार्केट और बढ़ता जा रहा है NFT Token का उपयोग भी आगे बढ़ता जा रहा है
NFT क्या है – NFT से पैसे कैसे कमाए ,आप भी सोच रहे होंगे कि NFT क्या है, खुद का NFT कैसे बनाएं,NFT बेचकर पैसे कैसे कमाए , अर्थात आप किस प्रकार NFT से पैसे कमाए दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि खुद का NFT कैसे बनाएं और एंट्री से पैसे कैसे कमाए
NFT क्या है – NFT Kya hai in hindi |NFT से पैसे कमाए
NFT एक प्रकार का Token होता है जो कि Blockchain केtechnologyसिस्टम पर कार्य करता है NFT Cryptocurrency से बिल्कुल भिन्न होता है इसे NFT क्या है – Non-fungible token भी कहा जाता है NFT का उपयोग किसी को गिफ्ट करने में या किसी प्रकार के Token बनाने में किया जाता है
NFT क्या है – हर कोई व्यक्ति अपने पेटेंट किए हुए कुछ खास चीज का NFT कॉइन या NFT Token बनवा सकता है यह NFT Token उस व्यक्ति के मालिकाना हक को साबित करते हैं यह NFT Token उस व्यक्ति के Digital Identity का कार्य करता है NFT Blockchain के सिद्धांत पर कार्य करता है Blockchain technologyके ऊपर Cryptocurrency Ethereum और भी जैसे Cryptocurrency कार्य करते हैं हालांकि NFT Cryptocurrency से बिल्कुल भिन्न होती है
क्रिप्टो एक्सपर्ट के हिसाब से भविष्य में NFT का भविष्य बहुत ही उज्जवल होने वाला है और NFT एक नए क्रिप्टो के रूप में उभरने वाली है
NFT Full form in Hindi – NFT Full form
NFT Full form in Hindi – NFT का फुल फॉर्म Non-fungible token होता है NFT NFT के मालिक का डिजिटल आइडेंटिटी की तरह कार्य करता है
NFT Meaning in Hindi | NFT का मतलब क्या है
NFT Meaning in Hindi – NFT का हिंदी मीनिंग Non-fungible token होता है अर्थात NFT का मतलब Non-fungible token होता है जो कि एक नया नया तकनीक है
NFT कैसे बनाएं – खुद का NFT token कैसे बनाएं | NFT se paise Kaise kamaye
NFT क्या है – NFT से पैसे कैसे कमाए – NFT Token बनाना बहुत ही आसान है हालांकि NFT Token को बनाना एक हमें काफी ज्यादा विज्ञान वाला और technologyवाला कार्य लगता है हालांकि ऐसा होता नहीं है आप Blockchain technologyके ऊपर आसानी से खुद का कोई भी NFT Token बना सकते हो
आज के समय Ethereum Blockchain technology NFT कॉइन बनाने के लिए बहुत ही सरलतम प्लेटफार्म है आप Ethereum Blockchain technologyके द्वारा बड़ी आसानी से खुद का NFT Token बना सकते हैं हालांकि आपको इसके अलावा और भी अन्य प्लेटफार्म मिल जाते हैं जहां पर आप NFT Token बना सकते हैं
NFT Token बनाते समय ध्यान रखने वाली बातें
दोस्तों आपको खुद का NFT Token बनाने से पहले एक बात का ध्यान रखना है चलिए जानते हैं कि NFT Token बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- आपको अपना खुद का NFT Token बनाने के लिए एक सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करना है जिसके बाद आप अपने NFT Token को उसी प्लेटफार्म पर लिस्ट करके बेच सके
- क्योंकि Ethereum Blockchain technology पर बनने वाला NFT कॉइन या कोई भी Token बाइनेंस की चैन technology प्लेटफार्म पर लिस्ट नहीं हो सकता है तो आपको ऐसे में बाइनेंस पर अपना NFT बेचने के लिए बाइनेंस के ही technology पर NFT Token का निर्माण करना है
- तो दोस्तों अलग-अलग NFT Token अलग-अलग प्लेटफार्म के ऊपर बनते हैं तो ऐसे ही ज्यादातर NFT Token Ethereum ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के ऊपर बनाना बहुत ही आसान होता है आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है सिर्फ कुछ ही स्टेप चलकर आप खुद का NFT Token बना सकते हैं
खुद का Nft Token कैसे बनाएं – खुद का NFT Token बनाने का तरीका
- खुद का Token बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम एक wallet की आवश्यकता होगी ERC – 721 को सपोर्ट करता हो
- यह wallet आपका ट्रस्ट wallet या Meta मास्क wallet हो सकता है यह wallet Ethereum के Blockchain technology पर आधारित होता है
- आपके Ethereum के इस wallet में $50 या $100 के ETH आपके पास होने चाहिए
- आप अब Ethereum ब्लाकचैन के प्लेटफार्म पर रजिस्टर करें
- अब आपको क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने इस wallet को उससे थेरियम के Blockchain प्लेटफार्म से जोड़ना है आपको अपना wallet Ethereum प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए डिजिटल साइन करके मालिकाना हक पुष्टि करनी होती है
- अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें आप अपने एक कलाकृति को अपलोड करने के लिए जोड़ सकते हो
- इस विंडो में जाने के बाद आप अपने नवनिर्मित NFT के लिए एक न्यू फोल्डर का निर्माण करें
- अब इसमें कोई आप अपना छपिया प्रतीक जिसका आप NFT बनाना चाहते हैं उसको डालें या इस में सेव करें
- अब नए आइटम जोड़ने के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना छवि या प्रतीक का सिलेक्शन करें जिसे आप NFT में बनाना चाहते हैं
- अब उसे 2D 3D या अन्य मॉडलों में अपलोड कर दें
- अब आप अपने NFT निर्माण की पुष्टि करें
NFT Token बनाने में लगने वाला खर्चा – NFT Token बनाने में कितना खर्चा हो जाता है
NFT बनाने वाले अलग-अलग प्लेटफार्म अलग-अलग चार्ज करते हैं जैसे बिटकॉइन कैश प्लेटफार्म या Ethereum के Blockchain प्लेटफार्म फॉर NFT बनाने में लगभग $40 से लेकर $100 तक का खर्चा आ जाता है
हालांकि NFT की टकसाल फ्री होती है लेकिन इनको मैनेजमेंट करना और इनको संभालना थोड़ा खर्चीला होता है और जब हम NFT बनाते हैं तब हमें एक स्पेशल Token की आवश्यकता होती है जिसे हम ERC – 721 Token कहते हैं
Ethereum की Blockchain टेक्नॉलॉजी NFT Token बनाने के लिए बहुत ही आसान है क्योंकि ज्यादातर क्रिप्टोकरंसी है Blockchain technology पर आधारित होती है तो ऐसे मैं Ethereum ब्लाकचैन पर आधारित NFT कहीं पर भी लाने ले जाने और ट्रांजैक्शन करने में आसान रहती है और हम इसी पर इसको बेच सकते हैं
खुद का NFT Token को बेच कर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों यदि आप अपना खुद का NFT Token लेते हैं तो उसे आप सिर्फ उसी ही प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं जो आपके NFT Token की टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जैसे Ethereum Blockchain technology के द्वारा बनाया गया है न अपी Token को सिर्फ Blockchain प्लेटफार्म के ऊपर ही बेचा जा सकता है
यदि आप Binance के चेन प्लेटफार्म पर अपना NFT Token बेचना चाहते हैं तो आपको Binance के ही प्लेटफार्म पर अपना एक NFT Token बनाना होगा और उसे वहीं पर लिस्ट करके उधर ही बेचना होगा आप उसे Blockchain technology के ऊपर नहीं बेच सकते हैं
आपको अपना Token बेचने के लिए सिर्फ अपने प्लेटफार्म के अंदर लॉगिन करके सेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको सारे NFT Token को सेल पर लगा देना है यह NFT Token आपके कुछ ही देर में खरीदार मिलने पर बिक जायेंगे
खुद के Token से पैसे कमाने का तरीका – NFT Token se paise Kaise kamaye
यदि आप अपना NFT Token बना लेते हैं तो आप इसके द्वारा आजीवन रॉयल्टी इनकम कर सकते हो जब आप अपने NFT Token को किसी प्लेटफार्म पर बेचने के लिए लिस्ट करते हो तब आप रॉयल्टी प्रोग्राम के लिए योग्य हो जाते हो
इसका अर्थ यह है कि यदि आपने एक अन्य Token बनाया यदि आप उसे प्लेटफार्म पर भेजते हो तो उसे हर बार कोई नया नया व्यक्ति अवश्य खरीदना है जब भी यह Token आपका किसी और व्यक्ति को बेचा जाएगा तब तब आपको उस Token पर कमीशन मिलता रहेगा इस प्रकार आप आज जीवन भर उसे इनकम करते रहेंगे
खुद के टोकन से पैसे कमाए – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की खुद का NFT कैसे बनाएं,NFT बेचकर पैसे कैसे कमाए , अर्थात आप किस प्रकार NFT से पैसे कमाए
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी जरूर मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें