NEFT क्या है – Neft kya hai,Neft Full form in Hindi ,Neft Meaning in Hindi NEFT से Money transfer कैसे करें | NEFT में कितना Time लगता है – दोस्तों आपने भी कभी ना कभी online Payment मंगवाई होगी तो ऐसे में आपकी Payment Bank के द्वारा Neft Payment सिस्टम से की जाती है या कभी आप की स्कॉलरशिप आई होगी तो आपके Bank पासबुक पर Neft Payment का ऑप्शन देखा होगा तो आपने भी सोचा होगा कि यह Neft Payment सिस्टम क्या है – Neft क्या है इन हिंदी Neft Payment सिस्टम Banking सेक्टर में उपयोग किया जाने वाला Payment ट्रांसफर मेथड होता है
हालांकि अब यूपीआई के आगमन से Neft Payment सिस्टम के उपयोग बहुत कम कर दिए गए हैं अब भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में सैलरी और कई सारी Payment एक साथ में करने के लिए Neft Payment सिस्टम का उपयोग किया जाता है अब online Payment सिस्टम बहुत आगे बढ़ चुका है लोग Bank बहुत कम जाते हैं ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से ही Payment कर लेते हैं NEFT क्या है
तो ऐसे समय में भी आपको Neft Payment System के बारे में जानना बहुत आवश्यक है चलिए जानते हैं Neft क्या है Neft kya hai,Neft Full form in Hindi ,Neft Meaning in Hindi ,चलिए विस्तार से जानते हैं Neft क्या है
Neft क्या है | NEFT kya hai In Hindi
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण हिन्दी में कहा जाता है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर Bank से भुगतान प्रणाली है जिसके मध्यम से एक Bank से दुसरे Bank या आसान अर्थ में एक अकाउंट से लेन देन करने की Banking प्रणाली है जिसेमें एक Bank अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। इस बैकिंग सुविधा में फण्ड ट्रान्सफर उसी समय में नहीं होता है (Neft) यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से किसी भी Bank शाखा से किसी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकता है इसने ट्रांसफर के लिए Bank शाखा जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
NEFT full form in Hindi
National electronic fund transfer – Full form of NEFT in Hindi अर्थात राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण कहा जाता है
NEFT meaning in Hindi
Neft meaning in Hindi – नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण हिन्दी में कहा जाता है इसका उपयोग बैंकिंग सेक्टर में पेमेंट ट्रांसफर के लिए किया जाता है
Neft कैसे काम करता है | NEFT Karya Kaise karta hai
Online Fund Transfer करने के मुख्य तीन उपाय है इन में (Neft) Fund ट्रस्फर की Bank की एक प्रणाली है। Neft का प्रमुख लाभ यह है कि यह किसी भी शाखा के किसी भी खाते से किसी भी स्थान पर स्थित किसी अन्य Bank खाते में फंड ट्रांसफर कर सकता है।
Neft यह किस प्रक्रिया में कार्य करता है।
यदि कोई व्यक्ति अपने Bank खाते से फंड ट्रांसफर किसी अन्य व्यक्ति के Bank खाते में करना चाहता है तो Bank प्रक्रिया Neft के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकता है इस सुगम प्रक्रिया में न तो पैसे निकालना की अवश्यकता न जमा कराना, न ही चेक भरने का काई आवश्यकता एकमात्र शर्त यह है कि फंड भेजने वाला और प्राप्त करने वाली दोनों शाखाएँ Neft सक्षम होनी चाहिए
इस के लिए कोनसा Bank इस प्रक्रिया में आता है किसी Bank के पास यह सुविधा उपलब्ध है इसका लिए आप Neft की वेबसाइट पर Neft- सक्षम Bank शाखाओं की लिस्ट भी देख सकते हैं या उस की पुष्टि के लिए अपने Bank की कस्टमर केयर सेवा को कॉल कर सकते हैं।
Neft का उपयोग
Neft के माध्यम से फंड ट्रांसफर का सबसे अच्छा विकल्प यह है कि इस में समय की बहुत बचत होती है तथा सुगंमता की दृष्टि से आपके पास Transaction का पूर्ण रिकॉर्ड होता है जिसे किसी भी समय उपयोग किया जा सकता है। यह किसी भी विवाद के मामले में उपयोग में आता है। सामान्य तौर पर Neft की आसानी को देखते हुए इसका उपयोग करने के लिए अत्यधिक सलाह दी जाती है।
आज 2100 बी शदी में मानव को सुगमता व समय की बचत के लिए आवश्यकता के लिए क्यूंकि bank के नियम दिनबदिन बदलते रहते हैं
Neft कितने प्रकार का होता है | Neft kitne Prakar Ka Hota Hai
पेमेंट करने के लिए Neft का उपयोग होता है तो ऐसे में नया पर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं चलिए जानते हैं Neft कितने प्रकार का होता है
Neft के मुख्य दो प्रकार है जो निम्न हे
Offline mode जो की Bankों की शाखाओं में किया जाता है और दूसरा है Online Mode जिसे Online Banking द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध है और बैच (batch) में की जाती है एनईएफटी के द्वारा होने वाले समय की बचत और आसान प्रक्रिया के कारण से यह बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसमें लेनदेन को Online Mode Banking द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है
Neft से money transfer कैसे करें । Neft से Fund transfer कैसे करें
- अपने login id और password का उपयोग करके अपने online Banking खाते में लॉग.इन करें
- Neft फंड Money transfer सेक्शन में जाएं
- अब व्यक्ति या लाभार्थी का नाम Bank खाता संख्या और IFSC कोड डालकर add करें
- इसके बाद व्यक्ति Detail के add हो जाने के बादए आप Neft ट्रांसफर शुरू कर सकते हैं। बस भेजे जाने वाली राशि दर्ज करें
NEFT timing | Neft payment Mein Kitna time lagta hai
Neft एक Clearance system के आधार पर काम करता है जिसका Transaction बैच के माध्यम से होता है अर्थ है कि इस में Transaction बैचों में किए जाते हैं। हर आधे घंटे पर एक बेच होता हैए जो कि सुबह 8 से शाम 7 बजे होते हैं। ट्रांसफर की अधिकतम राशि 50000 र है।
NEFT limit in Hindi | NEFT Limit kitni hai
Neft में Fund ट्रांसफर अधिकतम सीमा
Neft के माध्यम से ट्रांसफर की जाने वाली राशि पर कोई अधिकतम व न्यूनतम लिमिट नहीं है। मतलब नकद के माध्यम से एकबार में Transaction की राशि पर 50000 रूपयें तक भेज सकते है। अलग -अगल Bank में Transaction के लिए समय और Clearance की अवधि अलग.अलग हो सकती है।समान्यता यह देखा गया की मनी अगर उसी Bank खाते मे ट्रांसफर हुआ है
तो परए यदि धन उसी Bank खाते में ट्रांसफर किया जाता हैए तो कुछ सेकंड के भीतर उन्हें प्राप्त करने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकिए जब विभिन्न Bankों के बीच इस तरह के ट्रांसफर होते हैंए तो क्लियरेंस का समय अधिक लग सकता है।
ध्यान योग्य बातें
Fund Transfer वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते हैं बल्कि Neft सप्ताह के पहलेए तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7;30 बजे के दौरान होने वाले 23 सेटलमेंट के साथ आधे-आधे घंटे की बैच (batch) में पैसों का हस्तांतरण तय किया जाता है। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार कोए रविवार को या सार्वजनिक छुट्टियों के दिन नहीं होती है
Neft का प्रयोग करने के लाभ | Neft Se payment ke fayde
Net se payment ke fayde – Neft की प्रक्रिया मेंए आपको पहली बार व्यक्ति या लाभार्थी की जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके बाद सभी की लिस्ट बना जायेगी।आप लिस्ट से लाभार्थी को चुन सकते हैंए राशि दर्ज करें और भेजें। Neft Transaction के कुछ लाभों पर एक नज़र डालें जो आपके Transaction को सरल बना सकते हैं
Neft benefit in Hindi
- Transaction करने के लिए किसी भी पार्टी का Bank जाने आवश्यकता नहीं है
- Neft ने किसी भी तरीके के फ्रॉड व चोरी या फर्जी को पूरी तरह से बंद कर दिया
- Neft बहुत ही सुंगम व सरल प्रक्रिया है। इस में कुछ समय के अन्दर ही Transaction किया जा सकता है। और इसमें किसी भी बड़ी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं पड़ती है
- Neft प्रकिया में मंनी Transaction की पुष्टि ईमेल और SMS के माध्यम से आसानी से प्राप्त और देखी जा सकती है इंटरNeft Banking किसी भी जगह से शुरू और संचालित की जा सकती है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति को Neft Transaction करने के लिए किसी विशेष स्थान पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है
NEFT payment transfer Amount Limit And Charges?
Bank के नियमों के अनुसार Bank आपसे एक निश्चित राशि के अनुसार Transaction Charges लेती है आप चाहे 1000 रूपये भेजे या 1 लाख रूपये
Neft एक देशव्यापी Payment सिस्टम है जो एक से दूसरे व्यक्ति के बीच धन के लेन देन के लिए है। और फिर चाहे खाता धारक किसी भी Bank में अपना खाता क्यो न रखता हो।
- Neftकम पैसों के ट्रांसफर के लिए किया जाता हैण् वहीं जब किसी के अकाउंट ज्यादा पैसे भेजने हों तो RTGS का यूज किया जाता है
- राशि 10 हजार तक की राशि के लेनदेन के लिए 2.50 चार्ज
- 10 हजार रूपये से ऊपर और 1 लाख रुपए तक की लेनदेन राशि के लिए 5.00 रूपये मात्र
- 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपए तक की लेनदेन राशि के लिए 15.00 रूपयें मात्र
Transaction Amount | NEFT Charges |
Amounts Rs 10000 तक | Rs 2.50 + Applicable GST |
Amounts Rs 10000 से ऊपर और up to Rs 1 lakh तक | Rs 5 + Applicable GST |
Amounts Rs 1 lakh से ऊपर और up to Rs 2 lakh तक | Rs 15 + Applicable GST |
Amounts Rs 2 lakh से ऊपर और up to Rs 5 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
Amounts Rs 5 lakh से ऊपर और up to Rs 10 lakh तक | Rs 25 + Applicable GST |
NEFT in Hindi – निष्कर्ष
NEFT क्या है – दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Neft क्या है Neft kya hai,Neft Full form in Hindi ,Neft Meaning in Hindi आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी