Margin money क्या है – Margin money meaning in Hindi , Margin money kya hai ,stock market में trading करते समय आपने Margin money का नाम अवश्य सुना होगा कि लोग stock ब्रोकर के द्वारा Margin money लेते हैं और अपना मुनाफा दुगुना कर लेते हैं कई लोग Trading करते समय Margin money का सही उपयोग करके लाखों का मुनाफा बनाते हैं तो कई लोग ऐसे होते हैं जो Margin money से घाटा खा लेते हैं और अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठते हैं
दोस्तों कोई भी व्यक्ति Margin money तब लेता है जब उससे शेयर market में trading करके एक अच्छा पैसा कमाना होता है Margin money लेने के लिए आपको एक अच्छे एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है Margin money को sebi के दौरान रेगुलेट किया जाता है ,और अच्छी trading स्किल की जरूरत होती है तो सो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हैं कि Margin money क्या है – Margin money meaning in Hindi ,Margin money क्यों लिया जाता है
Margin money क्या है – Margin money kya hai
Margin money क्या है -Margin money स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दिए जाने वाला एक ऋण होता है जो कि एक ट्रेडर अपने स्टॉक ब्रोकर के द्वारा Margin money के रूप में एक ब्याज दर पर ऋण लेता है और उससे ट्रेड करता है लाभ होने पर उस ऋण को अर्थात Margin money को अपने ब्रोकर को वापस कर देता है
कोई भी ट्रेड Margin money तभी लेता है जब उसे कम पैसे लगाकर के ज्यादा शेयर खरीदने होते हैं या ज्यादा ट्रेड करनी होती है उस से होने वाला फायदा भी उतना ही गुनाह होता है लेकिन उसके नुकसान भी उतने ही है और यदि उसको घाटा होता है तो उसे घाटा भी कई गुना ज्यादा होता है
Margin money meaning in Hindi – Margin money का मतलब
Margin money क्या है – यदि Margin money का हिंदी मतलब अर्थात Margin money meaning in Hindi निकाला जाए तो सामान्य शब्दों में Margin money एक ऐसी सुविधा होती है जो स्टॉक ब्रोकर Trading account के साथ में अपने क्लाइंट को देता है ऐसे में यह Margin money की सुविधा ट्रेडर को और भी ज्यादा लाभान्वित कर सकती है
उदाहरण के लिए मान लिया जाए यदि कोई आम व्यक्ति Trading करने के लिए अपना Trading account या Demat account ओपन करवाता है तो स्टॉक ब्रोकर के द्वारा उसे 3 गुना Margin money दिया जाता है इसका अर्थ यह होता है यदि वह अपने Trading account में ₹10000 डालता है तो वह 30,000 हो जाते हैं और वह 30,000 की Trading कर सकता है और होने वाले लाभ से वह उस Margin money को Stock broker को चुका सकता है
Margin money क्यों लिया जाता है
कोई भी इंट्राडे ट्रेडर या अन्य किसी प्रकार का ट्रेलर Margin money तभी लेता है जब उसे शेयर मार्केट और Trading का अच्छा अनुभव हो जाता है और उसे अच्छी Trading स्किल आने लगती है तथा Trading करके बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा हो
Margin money का उपयोग कम रुपए लगाकर के अधिक मुनाफा कमाने के लिए किया जाता है ऐसे में उसके साथ में जोखिम भी साथ में आता है यदि कम रुपए लगाकर मुनाफा भी कमाया जा रहा है तो इससे होने वाला नुकसान भी उतना ही गुना ज्यादा होता है जितना फायदा होता है क्योंकि Margin money को आपको चुकाना ही होता है चाहे आप को घाटा हो चाय फायदा हो
Margin money के फायदे
यदि कोई एक अच्छा ट्रेडर Margin money लेता है तो Margin money के कई सारे फायदे होते हैं
- ट्रेडर के द्वारा Margin money से एक अच्छा लाभ कमाया जा सकता है
- ट्रेडर अपने कम पैसे लगाकर के कई गुना ज्यादा लाभ कमा सकता है
- ट्रेडर Margin money से लाभ कमा कर के Margin money को चुका सकता है
Margin money के नुकसान
Margin money के नुकसान – यदि कोई नौसिखिया ट्रेडर Margin money लेता है तो उसके कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं या नुकसान हो सकते हैं
- ट्रेडर के द्वारा Margin money से यदि कई गुना लाभ कमाया जाता है तो उस से होने वाले नुकसान भी उतने ही ज्यादा होते हैं
- आपका फायदा हो या नुकसान हो Margin money आपको ब्याज समेत चुकाना होता है
- Trading सेशन के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा Margin money का सही उपयोग ना करना एक गंभीर परिणाम हो सकता है
Margin money In Hindi – निष्कर्ष
इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों अभी तक आपने जाना की Margin money क्या है – Margin money meaning in Hindi ,Margin money क्यों लिया जाता है आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको जानकारी मिली होगी