IPO क्या होता है IPO kya hota hai in Hindi , IPO Me invest kaise kare , IPO ke fayde kya hai , IPO में invest कैसे करें – दोस्तों आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के बारे में तो सुना होगा तथा इसमें आपने भी सुना हुआ कि हर कंपनी का IPO आता है तथा हम इस IPO के अंदर इन्वेस्ट करके प्रॉफिट बहुत ही अच्छा कमाते हैं तथा हमें भविष्य में सुनहरे अवसर देता है और हम इस कंपनी के अंदर अपना हिस्सा ले सकते हैं या जो भी कंपनी शेयर बाजार में IPO लेकर आती है हम उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं
IPO कैसे खरीदा जाता है, अभी और कौन-कौन से नए IPO लॉन्च होने वाले हैं, चलिए जानते हैं कि IPO क्या होता है ? IPO में invest कैसे करें | IPO के फायदे
IPO क्या होता है – दोस्तों हम आज इस लेख में जानने वाले हैं कि Share market में (Initial public offering) IPO kya hota hai in Hindi , IPO में invest कैसे करें | IPO के फायद दोस्तों आप आज IPO के बारे में सारा कुछ जाने वाले हो वह भी हिंदी में
IPO kya hota hai| IPO क्या होता है ? What is IPO in share market ,
IPO क्या होता है– दोस्तों IPO की फुल फॉर्म होती है (Initial public offering) दोस्तों IPO का मतलब होता है कि जब एक प्राइवेट कंपनी अपने आप को शेयर मार्केट में लिस्ट होती है या अपने आपको लिस्ट करवाती है तथा अपने कंपनी के शेयर शेयर मार्केट में उतारती है और अपने शेयर पहली बार बेचने जाती है उस प्रक्रिया को IPO कहते हैं
एक कंपनी के द्वारा शेयर मार्केट में IPO लाने के बाद वह कंपनी प्राइवेट नहीं रह जाती है बल्कि वह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन जाती है क्योंकि इसमें पब्लिक का भी पैसा लगा हुआ होता है
किसी कंपनी के द्वारा शेयर मार्केट में आईपीओ लाने के बाद एक आम आदमी भी उस कंपनी के आईपीओ में अपना इन्वेस्टमेंट करता है और उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बनाता है
IPO full form in Hindi – IPO full form
IPO full form in Hindi – IPO full form – दोस्तों IPO की फुल फॉर्म होती है – (Initial public offering)
कोई भी PRIVATE कंपनी IPO क्यों लाती है
दोस्तों पर आपने जाना है कि IPO kya hota hai in Hindi अब जाने वाले हैं कि कोई भी प्राइवेट कंपनी IPO क्यों लेकर आती है चलिए जानते हैं
दोस्तों मान लीजिए एक प्राइवेट कंपनी है और वह अपने बिजनेस और व्यापार को बहुत ही ज्यादा फैलाना चाहती है तथा इंटरनेशनल कंपनी बनना चाहती है तो ऐसे हालातों में उस कंपनी को पैसों की आवश्यकता होती है वह कंपनी पैसे के लिए बैंक जाएगी या फाइनेंस या लोन उठाएगी लेकिन उस कंपनी को फाइनेंस और लोन के पैसों को ब्याज के साथ में चुकाना पड़ता है
तो ऐसे में उस कंपनी के पास कुछ नहीं रह जाएगा और वह कंपनी घाटे में चली जाएगी क्योंकि यह तो उसके पास पैसे वैसे ही नहीं है और ऊपर से लोन और लोन का ब्याज कैसे चुका है
तो ऐसे हालातों में कंपनी अपने आप को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है और अपनी कंपनी के शेयरों को बाजार में उतारती है और अपनी कंपनी का IPO मार्केट में लेकर आती है और आम आदमी उस कंपनी के आईपीओ में अपना इन्वेस्टमेंट करता है तथा उस कंपनी का शेयर खरीदता है
शेयर का सारा पैसा उस कंपनी के पास पहुंच जाता है तथा उस पैसे का उपयोग वह कंपनी अपने बिजनेस को बहुत बड़ा बनाने में करती है और लोगों द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसों का कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता यदि कंपनी फायदे में रहती है तो लोगों के हिस्से का फायदा लोगों तक पहुंचा दिया जाता है अगर घाटा गया तो लोगों का घाटा हो जाता है
IPO ke fayde kya hai : IPO benefits in Hindi | IPO के फायदे
IPO के फायदे – दोस्तों आप ऊपर जान चुके हो कि आईपीओ क्या है और कोई भी कंपनी आईपीओ क्यों लेकर आती है अब हम जाने वाले हैं कि IPO buy karne ke fayde kya kya hai : IPO खरीदने के फायदे क्या क्या है चलिए जानते हैं
- जब कोई भी कंपनी अपना IPO share market में लेकर आती है तब उस कंपनी के जो शेयर होते हैं वह बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैं और आगे चलकर उनकी कीमत बहुत ही ज्यादा हो जाती है ऐसे में हम उन कम कीमत वाले Share को ज्यादा भाव बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
- कंपनी के SHARE के मूल्यों में पारदर्शिता बनी रहती है आप चाहे छोटे Investor हो या एक बड़े इन्वेस्टर हो यदि आप उस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप के लिए और छोटे इन्वेस्टमेंट के लिए उस कंपनी के शेयर के मूल्य बराबर होते हैं
- जब एक Private company Share market में अपनी कंपनी IPO लेकर आती है तो इसका मतलब होता है कि यह कंपनी आगे चलकर एक अच्छा प्रॉफिट कमाने वाली है और इंटरनेशनल कंपनी तक बनने वाली है और इस कंपनी के ग्रो होने के बहुत ही ज्यादा चांस होते हैं और बहुत ही कम रिस्क होता है कि आपका पैसा डूबेगा और पैसे बढ़ने की उम्मीद बहुत ही ज्यादा होती है
IPO खरीदते समय सावधानियां : Tips for buying IPO
IPO में invest कैसे करें – दोस्तों आप ऊपर पढ़ रहे हो कि आईपीओ खरीदने के फायदे क्या होते हैं आप किसी भी ऐरी गैरी कंपनी तथा कोई छोटी मोटी कंपनी की आईपीओ में इन्वेस्टमेंट ना करें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तथा बाद में वह कंपनी डूब जाती है और हमारा पैसा भी डूब जाता है
किसी भी कंपनी की IPO मैं इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको अपने लेवल पर सेट करना होगा तथा आप किसी प्रोफेशनल ट्रेडर से भी मदद ले सकते हो हर किसी के कहने पर और बहकावे में आकर किसी भी कंपनी के शेयर मैं इन्वेस्टमेंट ना करें
IPO खरीदने के नियम
- जब आप किसी भी कंपनी के आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो यह जरूरी नहीं कि उस कंपनी का शेयर आपके लिए अलॉटमेंट हो
- आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करने का मतलब यह नहीं होता कि आप उस कंपनी का एक दो या तीन शेयर खरीद लेते हो बल्कि वह कंपनी शेयरों को एक LOT के रूप में बेचती है जैसे एक कंपनी यह तय कर देती है कि वह अपने इन्वेस्टर को 20 शेयर से नीचे नहीं बेचेगी आप को कम से कम 20 शेयर खरीदने ही होंगे
- किसी भी कंपनी का IPO खरीदते समय हमारे लिए अधिकतम की भी सीमा होती है कि हम इस कंपनी के शेयर इससे अधिक नहीं खरीद सकते हैं
- किसी भी कंपनी का आईपीओ खरीदते समय यह जरूरी नहीं कि आप जितना आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं वह सारे आपको मिल जाए क्योंकि यदि मान लो एक कंपनी के एक करोड़ शेयर हैं और एप्लीकेशन 2 करोड़ आ जाए तो ऐसे में आपको मिलना मुश्किल हो जाता है
IPO BUY करने के लिए अप्लाई कैसे – IPO Me invest kaise kare | IPO में invest कैसे करें
IPO में invest कैसे करें – जैसा कि आप जानते हो की Share market में शेयर कोई कंपनी नहीं भेजती है और ना ही कोई ब्रोकर शेयर भेजता है बल्कि लोग ही आपस में शेयर को खरीदते और भेजते हैं और कंपनी के शेयरों का आदान-प्रदान Stock Exchange से होता है हर कोई व्यक्ति Stock Exchange नहीं जा सकता इसलिए हम Broker के माध्यम से शेयरों को खरीदने और भेजते हैं
IPO के मामले में ऐसा नहीं होता है क्योंकि कोई भी कंपनी जब आईपीओ लेकर आती है तब उसका एक भी शेयर किसी भी व्यक्ति के पास नहीं होता है ऐसे में कंपनी सीधे ही आम लोगों को अपने शेरों को भेजती हैं इन्वेस्टमेंट प्राप्त करती है
IPO में invest कैसे करें – आपको किसी भी कंपनी के IPO को खरीदने के लिए एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है और आपके पास एक Saving account तक PAN card होना बहुत ही आवश्यक होता है
आप भारत में कहीं पर भी नीचे दिए गए ब्रोकर प्लेटफार्म के माध्यम से आईपीओ में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा SHARE को खरीद सकते हैं और SELL कर सकते हैं
Zerodha, growW, Angel Broking, Oswal group, any others brokers group
कहीं और भी शेयर मार्केट के ब्रोकर प्लेटफार्म है आप यहां पर जाकर अपना डिमैट अकाउंट भी खोल सकते हो
किसी भी कंपनी के आईपीओ में अपना इन्वेस्ट कर सकते हो
CONCLUSION
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Share market में (Initial public offering) IPO kya hai , IPO Mein investment kaise karen ,IPO Main investment kaise karna chahie , IPO Kharidne ke fayde kya kya hai,अतः उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि आपको इस लेख से संबंधित कुछ भी अपना प्रस्ताव रखना हो या इसमें कुछ भी कमी लगे आपको कुछ राय देनी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें