intraday trading कैसे करें share market me intraday trading kaise kare ,Intraday trading kya hai in Hindi ,intraday trading ke फायदे, दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे कि कि Intraday trading kya hai in Hindi और Intraday trading कैसे करते हैं और Intraday trading के रूल और रेगुलेशन क्या है Intraday trading के फायदे , Intraday trading tips चलिए जानते हैं
दोस्तों आप लोगों ने इन दिनों में Trading का नाम बहुत ही ज्यादा सुना होगा आप जानते ही होंगे कि Trading किसी चीज की खरीद-फरोख्त को कहते हैं जब किसी चीज के मूल्य कम हो जाए तब आप से खरीदते हो और जब ज्यादा हो जाए तब आप उसे बेच देते हो उसे ही Trading कहते हैं इसके कई प्रकार होते हैं उन्हीं में से एक है Intraday Trading इसके कई सारे नियम होते हैं और कई फायदे भी होते हैं कई घाटे भी होते हैं चलिए जानते हैं
Intraday trading kya hai – Intraday trading क्या है
Intraday trading kya hai – intraday trading कैसे करें – दोस्तों बहुत ही सरल भाषा में Intraday trading का मतलब होता है 1 दिन के अंदर की गई Trading इसका मतलब यह है कि यदि आप आज कोई share खरीद लेते हो तो उसे share market बंद होने से पहले पहले हमें सेल करना होता है
या पहले आपको उस share को पहले सेल करते हो तथा share market के बंद होने से पहले पहले यदि आप से खरीद लेते हो ऐसे Trading को Intraday trading कहते हैं सामान्य शब्दों में कहा जाए तो सुबह 9:30 से लेकर दोपहर के 3:30 बजे तक की गई खरीद-फरोख्त को Intraday trading कहा जाता है
share market me intraday trading kaise kare – Intraday trading कैसे करें
Intraday trading कैसे करें – दोस्तों अभी तक आपने ऊपर जाना है कि Intraday trading kya है अब हम जानेंगे कि Intraday trading कैसे किया जाता है चलिए जानते हैं आप Intraday trading share में भी कर सकते हैं तथा फ्यूचर में भी कर सकते हैं और ऑप्शन में भी आप Intraday trading कर सकते हैं
Intraday trading करने के लिए आपको एक Demat account की आवश्यकता होती है इसके लिए आप किसी भी Trading फर्म में अपना रजिस्ट्रेशन करके आप अपना Demat Account ओपन कर सकते हो तथा उस Account से Trade कर सकते हो
यदि मान लो आपने कोई share लिया है यदि उस कंपनी के share का भाव गिर जाता है तो आप उसे नहीं बेचना चाह रहे हो तो आप अपनी Position चेंज करके उस share को एक लंबे समय के लिए भी रख सकते हो
Intraday trading कब करें
intraday trading कैसे करें ,दोस्तों जब आपको Share market के अंदर लंबे समय के लिए Investment करते हैं तब आपको एक Fundamental Analysis करना पड़ता है कि कितने समय के अंदर इस कंपनी के भाव कितने ऊपर जाने वाले हैं हमें कितने दिन तक इसमें पैसा रखना पड़ेगा और हमारा Profit कितना होगा यह एक बहुत ही लंबी प्रक्रिया है
जबकि Intraday trading में आपको जब लगता है कि इस कंपनी के share के प्राइस ऊपर जाने वाले हैं तो आप एक Technical Analysis करते हो तथा अपने Technical analysis के आधार पर आप Prediction लगाते हो कि इस कंपनी के भाव ऊपर जाने वाले हैं तब आप उस कंपनी के share को खरीद लेते हैं जैसे ही हम फायदे में होते हैं तुरंत ही उसे बेचकर अपना Profit ले लेते हैं
Intraday trading ऐसी हालत में की जाती है जब हमें लगता हो कि इस कंपनी के share के प्राइस ऊपर जाने वाले हैं और हमें अच्छा मुनाफा देने वाली हो तो हम एक Technical analysis के आधार पर Intraday trading कर सकते हैं
Technical analysis के आधार पर आपको जब यह लगता है कि भाव ऊपर जाने वाले हैं तब आप share खरीद कर अपने पास रख सकते हो और जब आपको लगता है कि इसके भाव नीचे गिरने वाले हैं तब आप उस share को हाथों हाथ बेच सकते हो
Intraday trading के फायदे – Intraday trading benefits in Hindi
- दोस्तों हम Intraday trading में रोजाना के आधार पर किसी भी share की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं
- Intraday trading में डेली बेसिस के आधार पर आपका पैसा आपके खाते में आ जाता है चाहे एक रुपए का फायदा हो जाए ₹100000 का फायदा हो
- Intraday trading में आप एक बहुत ही कम रुपयों से अपनी Intraday trading में शुरुआत कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा रास्ता है
- Intraday trading में जिस भी कंपनी में आपका share का Account है वह कंपनी आपको एक लेवरेज देती है जिस के आधार पर आप अपने बैलेंस से ज्यादा एक बड़ा share खरीद सकते हो तथा मुनाफा होने पर वापस लौटा दिया जाता है
Intraday trading के नुकसान – Intraday trading disadvantage in Hindi
दोस्तों Intraday trading का फायदा है तो इसके घाटे भी बहुत ज्यादा होते हैं था यह बहुत ही risk भरे होते हैं इसमें हम पैसा बहुत सोच समझकर Invest करना पड़ता है किसी एक बहुत ही कम समय में हमें बहुत ही ज्यादा मुनाफा देता है तो एक बहुत ही कम समय में यह हमें बहुत ही ज्यादा नुकसान दे जाता है
- Intraday trading एक risk भरा Trading है तथा आप इसे अपने जिम्मेदारी तथा इसके ऊपर ही करें
- Intraday trading करने के लिए आप कहीं से भी सीख सकते हो तथा Technical analysis करके आप इसमें पैसा Invest करें
- Intraday trading करने में आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता होती है तथा बिना नॉलेज के Intraday trading ना करें
Intraday trading में rules क्या क्या है – Intraday trading rules in Hindi
intraday trading कैसे करें – दोस्तों अभी तक आपने Intraday trading kya hai यह जान लिया है तथा यह भी जान लिया है कि Intraday trading कैसे करें हम जाने वाले हैं कि Intraday trading rules क्या क्या है
Intraday trading में share market का ओपन टाइम 9:30 बजे होता है तथा क्लोजिंग टाइम 3:30 बजे होता है अपनी सारी share की खरीद-फरोख्त इसी बीच में करनी होती है
Intraday trading में यदि कोई Trader market बंद होने से पहले-पहले यदि अपना share नहीं बेच पाता है तो वह डिलीवरी में चला जाता है था उसके पेमेंट देकर उसे वैसे अपने पास रखने पड़ते हैं ताकि वह अगले दिन दे सके
intraday trading कैसे करें -निष्कर्ष
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Intraday trading kya hai,Intraday trading Kaise sikhe, intraday trading कैसे करें, intraday trading ke फायदे kya kya hai , intraday trading क्यों करें intraday trading karne ke rules and regulation kya kya hai ,Intraday trading tips in Hindi,
आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी तो एक बार अवश्य कमेंट करें या अपनी राय अवश्य दें