Instagram Account Delete Kaise Kare [2022] – Instagram Account डिलीट या Deactivate कैसे करें – Best तरीका – आजकल के समय में सभी लोग फेसबुक से ज्यादा instagram का यूज़ करते हैं और अपना account instagram पर ही ज्यादा रखते हैं क्योंकि यह आज की जनरेशन की एकमात्र Application है जो लोगों को जोड़े रखती है फेसबुक का तो बहुत कम लोग उपयोग करते हैं लेकिन instagram का उपयोग 15 से 30 साल के जितने भी युवा लोग हैं वह सभी करते हैं और हां यह एक ट्रेंड की Application भी है तो इसको ज्यादा मान्यता दी गई है
आज हम यह बात जाने नहीं आएगी आप फेसबुक ज्यादा चल रही है या फिर instagram आज हम जानेंगे कि आप अपना instagram account Delete कैसे कर सकते हैं अगर आपने अपना instagram account Delete करने के बारे में सोचा भी है और आप उसको प्रॉपर तरीके से कॉलेज में होने की वजह से नहीं कर पाए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं
तो आज आप जानेंगे कि अपना instagram कैसे Delete कर सकते हैं या फिर हम इसको लॉगआउट कैसे कर सकते हैं या फिर हम इसको deactivate कैसे कर सकते हैं तो instagram को ऐसे बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिससे हम अपने account को Delete कर सकते हैं या फिर हाइड कर सकते हैं तो उन सब तरीकों के बारे में आज हम आपको डिटेल में बताएंगे Instagram Account Delete Kaise Kare – Instagram Account डिलीट या Deactivate कैसे करें
instagram ID लॉगआउट कैसे करें – Instagram ID logout kaise kare
Instagram Account Delete Kaise Kare – Instagram Account डिलीट या Deactivate कैसे करें – दोस्तों हम अपनी ID को Delete करने की बजाय लॉगआउट भी कर सकते हैं अगर आप अपनी ID को किसी अन्य व्यक्ति के फोन में यूज कर रहे हैं और अब आप उस व्यक्ति से दूर जा रहे हैं या फिर उससे संबंध छोड़ रहे हैं तो आप उसके फोन से अपनी ID को लॉगआउट कर सकते हैं
वह भी बहुत ही आसानी से तो यह सब कैसे हो सकता है आप जान ले तो आप अपनी ID को भी सेव रख पाएंगे और आप अपनी ID को दूसरों के फोन से लॉगआउट भी कर देंगे तो इसके लिए आपको अपना password याद जरूर रखें क्योंकि आपको अपनी ID लोगिन करने के काम में आएगा तो अब आप जान लें कि अपनी ID को लॉगआउट कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले आप अपने जहां पर ID login की है उस ID को दोबारा से ओपन करें
- अब आप अपनी profile में जाएं
- आपको profile में ऊपर 3 लाइंस दिखेगी उस पर Click करें
- इसमें आपको सबसे ऊपर एक सेटिंग का ऑप्शन दिया होगा उस पर Click करें
- जब आप सेटिंग पर Click करते हैं तो आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जिसमें आपको नीचे स्क्रॉल करना है
- अब सबसे नीचे लिखा होगा लॉगआउट
- यहां से आप लोग आउट के बटन पर Click करें और Click करने के बाद आपके सामने आएगा कि कंफर्म आप लोग आउट करना चाहते हैं तो यहां पर कंफर्म कर
- इस प्रकार आप अपना account किसी भी दूसरे व्यक्ति के फोन से लोग आउट कर सकते हैं
instagram account Delete कैसे करें – instagram account Delete kaise kare
- Delete माय account पर login करें
- Delete करने का रीजन सिलेक्ट करें
- अपने password एंटर करें
- कंफर्म password एंटर करें
- परमानेंटली account माई instagram पर Click करें
नोट.∆ कोई भी प्लेटफार्म हमें यह ऑप्शन नहीं देता है कि हम उसके अंदर से बाहर निकले तो इस प्रकार से instagram में भी हमें ऐप Application के अंदर ऐसा कोई भी राइट नहीं दिया है
कि हम अपना account Delete कर सकें लेकिन हम अपनी मर्जी से अगर अपना account Delete करना चाहते हैं तो हम उसके लिए किसी भी ब्राउज़र में जाकर अपनी ID को login करना होगा और फिर उसे हम Delete कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ID password को किसी भी ब्राउज़र में login करना होगा
इंस्टाग्राम अकाउंट deactivate कैसे करें – Instagram account deactivate kaise kare
अगर आप अपना account हमेशा के लिए Delete नहीं करना चाहते हैं कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते हैं या फिर आप कुछ समय के लिए स्टडी करना चाहते हैं या कोई काम करना चाह रहे हैं तो आप अपने account को कुछ समय के लिए deactivate कर सकते हैं deactivate भी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं हमने आपको नीचे जो स्टेप बताएं हैं उनको फॉलो करके आप आसानी से deactivate कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने account को किसी भी ब्राउज़र में login करें आप उसको क्रोम में भी login कर सकते हैं गूगल में भी login कर सकते हैं Instagram.com साइट पर
- अब आपका account login हो जाएगा तो इसमें आपकी Profile भी सीन होने लगेगी या फिर आपको अपनी profile पर Click करना है
- profile पर Click करने के बाद में आपको एडिट profile पर जाना है
- इसमें आपको सबसे नीचे देखने को मिलेगा Temporary my instagram account Delete आप को उसके ऊपर Click करना है
- अब आपको account Delete करने का रीजन सिलेक्ट करना है कि आप account Delete क्यों करना चाहते हो
- अब आपको अपना password दर्ज करना होगा क्योंकि हमने अगर हमारा account लॉगइन कर रखा है कोई और Delete नहीं करते इसीलिए हमें हमारा password भी डालना होगा तो अब आप अपना password डालने
- अब आप टेंपरेरी डिसएबल माय account पर Click करें
instagram account Delete करने में और deactivate करने में अंतर – Difference between Instagram account delete and deactivate
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि आप instagram को Delete कैसे कर सकते हो और deactivate कर से कर सकते हो लेकिन दोनों ही कुछ अलग है इसके अंदर हम आपको डिटेल्स में बता देते हैं कि यह टिकट क्या होता है और Delete करना क्या होता है
Instagram Account Deactivate
deactivate करने के बाद में हमारा account कुछ समय के लिए deactivate हो जाता है कह सकते हैं कि कुछ समय के लिए लोगों की नजरों से दूर हो जाता है अगर हमने किसी की पोस्ट को लाइक किया है या किसी की पोस्ट पर कमेंट किया है तो वह भी हाइड हो जाता है तो deactivate करने से हमने जो आज तक कोई भी प्रक्रिया की है
वह हमारी लोगों के सामने से हाइड हो जाती है इसीलिए अगर हम कुछ समय के लिए अपना account deactivate करना चाहते हैं तो यह भी हो सकता है तो हमने आपको आज बताया था कि आप आसानी से अपने account को deactivate कर सकते हैं और आप भी एक्टिवेट भी अपने account में जाकर ही कर पाएंगे तो आपको समझ में आ गया होगा कि deactivate क्या होता है
Instagram account Permanently Delete
अगर आप अपने account को परमानेंटली Delete करते हैं तो आप उसको वापस अपनी मर्जी से भी नहीं लेकर आ सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने account को परमानेंटली Delete करते हैं तो वह हमेशा के लिए Delete होगा ना कि हाइड होगा अगर हम deactivate करते हैं तो उस account को हम लॉगइन करके दोबारा से सेम उसी account को लेकर आ सकते हैं लेकिन अगर हम परमानेंटली Delete करते हैं
तो उस नाम का account नहीं रहेगा और दूसरी बात कि अगर हम उस नाम से नया account क्रिएट करना चाहते हैं तो वह भी नहीं हो सकता तो हमें परमानेंटली Delete करने से पहले सोच लेना होगा कि हम अपना account Delete करें या फिर deactivate करें