Index fund क्या है – Index fund kya hai in Hindi ,Index fund me invest Kaise kare, Index fund ke fayde -आज भारतीय Share market बड़े-बड़े इन्वेस्टर को अपनी ओर आकर्षित करते जा रहा है क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में नए-नए फंड और नए-नए Stock लिस्ट हो रहे हैं जो कि बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और High return लाकर दे रहे हैं हाई रिटर्न प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति जो की जोखिम उठाते हैं वह शेयर और इक्विटी शेयर्स इक्विटी फंड इन्वेस्ट करते हैं
जो व्यक्ति कम जोखिम उठाना चाहता है या कम रुपयों से शुरुआत करना चाहता है वह Mutual Fund में इन्वेस्ट करता है और अपना पैसा धीरे-धीरे करके बढ़ाता है फंड की इसी कदम में एक और फंड होता है जिसे हम Index fund कहते हैं Index fund Mutual Fund का ही एक अन्य रूप होता है यह Nifty 50 और Sensex के ऊपर निर्भर करता है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि Index fund क्या है – Index fund kya hai in Hindi ,Index fund invest Kaise kare ,Index fund में Invest कैसे करें ,Index fund के फायदे क्या है – Index fund ke fayde चलिए जानते हैं Index fund kya hai in Hindi
Index fund क्या है ? Index fund kya hai in Hindi | What is index fund in Hindi
दोस्तों इंडेक्स फंड जाने से पहले हमें यह जानना होगा कि इंडेक्स क्या होता है इंडेक्स एक सूचकांक होता है जैसे निफ्टी और सेंसेक्स एनएसई और बीएसई का सूचकांक है यह किसी भी एसेट के ग्रुप का परफॉर्मेंस जांचने का एक इंडिकेटर होता है एक इंडेक्स कई अलग-अलग शेयर या बांड से मिलकर बना होता है
जैसे बीएसई का सेंसेक्स 30 बड़ी कंपनियों से मिलकर तथा एनएसई का निफ्टी 50 बड़ी कंपनियों से मिलकर बना है यही इंडेक्स को दर्शाते हैं
इंडेक्स फंड – Index fund kya hai in Hindi
Index fund म्यूच्यूअल फंड का ही एक अलग रूप होता है इसके नाम से ही पता चलता है कि किस प्रकार का फंड होता है जोकि कई प्रकार के शेयर और बॉन्ड ऑटो सिक्योरिटीज से मिलकर बना होता है इंडेक्स फंड मैनेजर केवल उन्हीं शेयर्स और स्टॉक में निवेश करते हैं जो कि इंटेक्स अर्थात निफ़्टी फिफ्टी सेंसेक्स में उपलब्ध हो
इसलिए इन्हें इंडेक्स फंड कहा जाता है इंडेक्स फंड मैनेजर अपने फंड को किसी भी इंडेक्स के सीआरए स्टॉक में आनुपातिक रूप से इन्वेस्ट करता है जिसके माध्यम से रिस्क मैनेजमेंट अच्छा होता है और बेहतर रिटर्न की आशा होती है
Index fund काम कैसे करता है – Index fund kam Kaise karta hai
Index fund kam Kaise karta hai – दोस्तों जैसा कि आप जानते हो इंडेक्स फंड बिल्कुल म्यूच्यूअल फंड का हुआ है अन्य रूप होता है और यह बिल्कुल म्यूच्यूअल फंड की तरह ही इन्वेस्ट करता है और रिटर्न देता है इंडेक्स फंड का मतलब होता है कि जैसे nifty50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स होता है उसमें 50 कंपनियों का समूह होता है nifty 50 समूह कहते हैं
इंडेक्स फंड को प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं और यह अनुपातिक रूप से इन्वेस्ट करते हैं अर्थात अपने फंड को इंडेक्स के अंदर स्थित किसी भी शेयर में आनुपातिक रूप से पैसा लगाते हैं और रिस्क मैनेजमेंट को सही करते हैं
इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के लिए कोई बड़ा टीम नहीं होती है इसमें केवल कुछ ही व्यक्ति होते हैं जो कि एक्सपीरियंस और अच्छे स्किल वाले होते हैं जो कि अपने अनुभव के आधार पर इन्वेस्ट करते हैं और अच्छा रिटर्न लेते हैं
Index fund कितने प्रकार के होते है – Index fund kitne Prakar ke Hote
Index fund kitne Prakar ke Hote – दोस्तों यदि आप भी इन्वेस्टमेंट के अंदर इन्वेस्ट करना चाहते हो तो इंडेक्स फंड के कई प्रकार होते हैं और इसमें रिटर्न के आधार पर और समय अवधि के आधार पर इंडेक्स फंड के कई प्रकार होते हैं चलिए जानते
ब्रॉड मार्केट इंडेक्स फंड – Broad market index fund kya hai
Broad market index fund – ब्रॉड मार्केट इंडेक्स फंड के अंतर्गत एक ऐसा फंड आता है जो कि अलग-अलग सेक्टर के शेयर और बॉन्ड तथा सिक्योरिटी से मिलकर बना होता है इस प्रकार के बोर्ड मार्केट फंड के अंतर्गत आपको अलग-अलग वैरायटी के शेयर और स्टॉक मिल जाते हैं जिसमें आप इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं इसमें एक्सपेंस रेश्यो बहुत कम होता है
इंटरनेशनल इंडेक्स फंड – International index fund kya hai
International index fund – इंटरनेशनल इंडेक्स फंड के अंतर्गत ऐसा फंड आता है जो कि किसी भौगोलिक सीमा में बोलते हुए नहीं होते हैं इंडेक्स फंड के अंतर्गत विदेशी शेष का भी हिस्सा सम्मिलित होता है आप इंटरनेशनल इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करके विदेशी शेयर्स के ऊपर भी अच्छा रिटर्न ले सकते हैं
बॉन्ड बेस इंडेक्स फंड – Bond based index fund kya hai
Bond based index fund – बॉन्ड बेस इंडेक्स फंड के अंतर्गत ऐसे फंड आते हैं जिसमें आप इन्वेस्ट करके लोंग टो शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म के पोर्टफोलियो का कॉन्बिनेशन आप रख सकते हो बॉन्ड बेस इंडेक्स फंड का निर्माण बॉन्ड और सिक्योरिटी से मिलकर बना होता है
Index fund में Invest कैसे करें – Index fund me invest kaise kare | How to invest in index fund
Index fund में Invest कैसे करें – यदि आप भी इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज के समय पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जो कि आपको इंडेक्स फंड में सीधा ही इन्वेस्ट करने का मौका बड़ी आसानी से और सरलतम तरीके से करने के लिए देते हैं आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट Sip या एक बार में ही कर सकते हो
मान लीजिए अभी आपको आईसीआई बैंक क्या किसी इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करना है तो आपको आईसीआई होंडा उसके वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर अपना एक अकाउंट खोल कर आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं यदि आप बहुत छोटे शहर से आते हो तो वहां पर एजेंट की मदद ले सकते हो
इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास में ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट का होना बहुत आवश्यक है
Index fund charges – Index fund charges in Hindi
Index fund charges in Hindi – दोस्तों यदि आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करते हो तो आपको शुरुआत में ₹1 भी नहीं देना होता है अर्थात आपसे यह इंडेक्स फंड ₹1 का अभी चार्ज चार्ज नहीं करते हैं यदि आप इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करते समय एग्जिट लोड लेते हैं अर्थात इन्वेस्टिंग के 1 साल के अंदर ही यदि आप अपना पैसा वहां से निकालते हैं तो आपको 1% का चार्ज देना होता है
Index fund के फायदे क्या है – Index fund benefits in Hindi
Index fund के फायदे – इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के कई सारे फायदे होते हैं जिसमें से रिस्क मैनेजमेंट पोर्टफोलियो में संतुलन इत्यादि फायदे देख सकते हैं अन्य फायदे होते हैं
- इंडेक्स फंड आपके पोर्टफोलियो में विविधता प्रदान करता है जिसके द्वारा आपके पोर्टफोलियो में कमी नहीं आती है
- इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के बाद आपका इन्वेस्ट रिस्क थोड़ा कम हो जाता है अर्थात इंडेक्स फंड बहुत कम जोखिम भरे होते हैं
- दोस्तों यदि आप इंडेक्स फंड में लंबे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते हो अर्थात लोंग टाइम इन्वेस्टिंग चाहते हो तो इंडस्ट्री के लिए बने हैं
- इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करके आप लंबे समय तक एक अच्छी संपत्ति का निर्माण कर सकते हो
- इंडेक्स फंड आपके निवेश को सुरक्षित स्वरूप प्रदान करता है क्योंकि यह इंडेक्स फंड जो भी खराब परफॉर्मेंस वाला स्टाफ होता है उसे अपने फंड से या ग्रुप से बाहर कर देता है
Index fund के नुकसान क्या है – Index fund disadvantage in Hindi
Index fund के नुकसान – Index fund disadvantage – इंडेक्स फंड में फायदे कई सारे होते हैं लेकिन इसके नुकसान भी कुछ हो सकते हैं चलिए जानते हैं इंडक्शन के नुकसान क्या है
- इंडेक्स फंड इंडेक्स के उतार-चढ़ाव पर आधारित होता है अर्थात जब शेयर मार्केट क्रैश होता है तो आपके रिटर्न पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है और जब शेयर मार्केट अप जाता है आपका रिटर्न बहुत अच्छा आता है
- शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव में आपका इन्वेस्ट बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है
- इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के बाद आपके पोर्टफोलियो में लचीलापन नहीं रह जाता है
- इंडेक्स फंड में इन्वेस्ट करने के बाद आपके रिटर्न लिमिटेड रह जाते हैं
- फंड मैनेजर अपनी तरफ से कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करता है
Index fund kya hai – ( Conclusion) निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद , इस लेख में आपने जाना कि Index fund क्या है – Index fund kya hai in Hindi ,Index fund invest Kaise kare ,Index fund में Invest कैसे करें ,Index fund के फायदे क्या है – Index fund ke fayde
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इस लेख को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें