IMPS क्या है – IMPS kya hai,IMPS Full form in Hindi ,IMPS Meaning in Hindi IMPS से Money transfer कैसे करें | IMPS में कितना Time लगता है – दोस्तों आपने भी कभी ना कभी online Payment मंगवाई होगी तो ऐसे में आपकी Payment Bank के द्वारा IMPS Payment सिस्टम से की जाती है या कभी आप की स्कॉलरशिप आई होगी तो आपके Bank पासबुक पर IMPS Payment का ऑप्शन देखा होगा तो आपने भी सोचा होगा कि यह IMPS Payment सिस्टम क्या है – IMPS क्या है इन हिंदी IMPS Payment सिस्टम Banking सेक्टर में उपयोग किया जाने वाला Payment transfer मेथड होता है
हालांकि अब upi के आगमन से IMPS Payment सिस्टम के उपयोग बहुत कम कर दिए गए हैं अब भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में सैलरी और कई सारी Payment एक साथ में करने के लिए IMPS Payment सिस्टम का उपयोग किया जाता है अब online Payment सिस्टम बहुत आगे बढ़ चुका है लोग Bank बहुत कम जाते हैं ज्यादातर लोग अपने Mobile से ही Payment कर लेते हैं IMPS क्या है
तो ऐसे समय में भी आपको IMPS Payment System के बारे में जानना बहुत आवश्यक है चलिए जानते हैं IMPS क्या है IMPS kya hai,IMPS Full form in Hindi ,IMPS Meaning in Hindi ,चलिए विस्तार से जानते हैं IMPS क्या है
IMPS क्या है | IMPS Kya hai in Hindi
IMPS Kya hai in Hindi – आज कल एक Account से दुसरे Account में रूपये भेजने के लिए Payment Transfer Method का उपयोग किया जाता है और इसका उपयोग Online Internet Banking में किया जाता है. IMPS एक Real Time बैंकिंग Payment System है जिसका उपयोग हम पैसो को एक Account से दूसरे Account में भेजने के लिए करते है उपयोग करके हम 500 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की राशि कुछ ही मिनटों में एक Account से दूसरे Account में भेज सकते है
IMPS full form in Hindi – IMPS full form
IMPS Full form in Hindi – IMPS (आइएमपीएस) ka full form: Immediate Payment Service (इमीडिएट पेमेंट सर्विस)
IMPS meaning in Hindi – IMPS का अर्थ
IMPS – का हिंदी अर्थ हिंदी मीनिंग Immediate Payment Service (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) होता है इसे हम हिन्दी में तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service) कहते है
IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service
इसका प्रयोग fast money transfer उपयोग बैंक में होता है। इसे हम हिन्दी में तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service) कहते है इसका मतलब साधारण अर्थ मे तुरतं पैसों का लेन.देन के लिए इसका उपयोग करते है। यह सेवा को 22 नवंबर 2010 में लाँच किया गया था, आज भारत में अधिकतर बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ प्रदान कर रही है। जिनमे Axis Bank, Bank Of India, Canara Bank, Central Bank Of India आदि शामिल है, यह तुरंत पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है।
IMPS से पेमेंट transfer कैसे करें | IMPS Payment transfer kaise kare
अगर इस प्रयोग करना है तो सबसे पहले 2 महम्वपूर्ण कार्य करने होगे Bank Account और IFSC code fund transfer करने के लिए इस दोनों की आवश्यता है अब सबसे पहले हमे चाहिए internet connection चाहिए net banking या mobile-banking data इन में से जो हो इस से कुछ फर्क नहीे पड़ता है कुछ भी हो इससे कोई फ़रक नहीं पड़ता है अब Fund transfer करने की प्रक्रिया समझते है।
IMPS Payment transfer kaise kare
- सबसे पहले अपने net banking account पर login करें
- इसके बाद हमें जिसके beneficiary पैसे भेजना है उसे एड करेगें
- एड़ हो जाने के बाद उसकी सम्पूर्ण जानकरी भरनी होगी नाम बैंक एकान्ट नम्बर आदि
- आप जितना amount भेजना चाहते हैं उसे mention कर सकते हैं इसके अलावा आप कुछ जरुरी काॅमेट comment भी लिख सकते हैं
- इसके बाद आपको details verify करने की जरुरत है उसके बाद एक बार फिर सारे डिटेल को एक बार last time verify कर लें आखिर में इसे confirm करें
- ऐसा करने से तुरंत बाद ही पैसे आपके अकाउन्ट से debit होकर जायेगे
- जो आपके मिलता है बो बैंक कें reference number इसक प्रकार आपके प्रकिया पुरी हुए
IMPS Charges in Hindi | IMPS charge
- 10000 रुपये तक के 2 रूपये की राशि चार्ज की जाती है।
- 10000 रुपए से ज्यादा लेकिन 1 रुपये लाख तक के Amount पर 5 रुपये
- 1 लाख से ज्यादा लेकिन 2 लाख तक के Amount पर 15 रुपये राशि चार्ज होती है व्यक्ति को जितना IMPS Transfer करते है उस पर बैंक द्वारा सेवा कर लगाया जाता है।
- प्रतिदिन इसकी न्यूनतम लिमिट 1 रूपये से लेकर 2 लाख रुपए तक अधिकतम होती है।
स्थानांतरण राशि | शुल्क (बैंकों के अनुसार परिवर्तन के अधीन) |
10,000 रुपये तक | Rs.2.50 + लागू जीएसटी |
10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक | Rs.5 + लागू जीएसटी |
1 लाख से रु .2 लाख तक | 15 रुपये + लागू जीएसटी |
रु .2 लाख और उससे अधिक | 25 + लागू जीएसटी या कोई शुल्क नहीं। |
- IMPS शुल्क बैंक की नीतियों के अधीन होते हैं और वे तदनुसार भिन्न होते हैं।
ATM के द्वारा IMPS का प्रयोग |
ATM के द्वारा IMPS करने के लिए आप जिसे भी पैसे का भुगतान करना चाहते हो उसका Debit Card का नंबर होना बहुत ज़रुरी है
- IMPS करने के लिए सबसे पहले अपने Debit Card को ATM में स्वाइप करे, तत्पश्चात अपने ATM की pin डाले।Pin डालने के बाद
- Fund transfer के विकल्प का चयन करे और IMPS के Option पर जाये।
- MPS के Option पर जाने के बाद आपने जो Mobile नंबर रजिस्टर किये थे वो दिखाई देंगे।
- Mobile नंबर का चयन करना के बाद
- आपको जिस भी व्यक्ति को पैसे transfer करना है उसका Mobile नंबर और MMID नंबर इंटर करना होगा।
- अब आप कितना Amount transfer करना चाहते हैए उसे भरे और कनफर्म करके “Send” सेन्ड कर देवें
IMPS ध्यान योग्य बातें
Fund Transfer वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते हैं बल्कि IMPS सप्ताह के पहलेए तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7;30 बजे के दौरान होने वाले 23 सेटलमेंट के साथ आधे-आधे घंटे की बैच (batch) में पैसों का हस्तांतरण तय किया जाता है। 24/7 घण्टे की सुविधा नहीे है बल्कीअलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार कोए रविवार को या सार्वजनिक छुट्टियों के दिन नहीं होती है
IMPS का प्रयोग करने Fayde | IMPS Ke fayde
IMPS क्या है – IMPS की प्रक्रिया में आपको पहली बार व्यक्ति या लाभार्थी की जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके बाद सभी की LIST बना जायेगी।आप LIST से लाभार्थी को चुन सकते हैं राशि दर्ज करें और भेजें।
- IMPS Transaction के कुछ लाभों पर एक नज़र डालें जो आपके Transaction को सरल बना सकते हैं
- Transaction करने के लिए किसी भी पार्टी का बैंक जाने आवश्यकता नहीं है IMPS बहुत ही सुंगम व सरल प्रक्रिया है।
- इस में कुछ समय के अन्दर ही Transaction किया जा सकता है। और इसमें किसी भी बड़ी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं पड़ती है
- IMPS प्रकिया में मंनी Transaction की पुष्टि ईमेल और SMS के माध्यम से आसानी से प्राप्त और देखी जा सकती है
- इंटरनेट बैंकिंग किसी भी जगह से शुरू और संचालित की जा सकती है। इसका मतलब है कि एक व्यक्ति को IMPS Transaction करने के लिए किसी विशेष स्थान पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है
IMPS in Hindi – निष्कर्ष
IMPS क्या है – दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की IMPS क्या है IMPS kya hai,IMPS Full form in Hindi ,IMPS Meaning in Hindi आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी