Multibagger स्टॉक कैसे चुने – How to find Multibagger Stock in Hindi ,Multibagger Share कैसे चुने और आप Multibagger Share के द्वारा अच्छा रिटर्न कैसे लें – आज के समय Share मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना कौन नहीं चाहता है भारत में आज के समय ज्यादातर लोग Share मार्केट की ओर आकर्षित हो रहे हैं ऐसे में शुरुआती समय में बड़े शहर में अपना पैसा इन्वेस्ट करके कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहता है ऐसे समय में वह ऐसे कंपनी के Share के पीछे जाते हैं जो भविष्य में एक अच्छा मुनाफा कमा सके और कम कीमत में उपलब्ध हो जाए भविष्य में एक अच्छा मुनाफा दे सकें – Multibagger stock कैसे चुने – How to find a multibagger stock in Hindi
Multibagger Share खोजने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे सेक्टर की पहचान करनी चाहिए जिनकी भविष्य मे ग्रोथ निश्चित है अर्थात ऐसा सेक्टर जिसमे भारत के हर एक नागरिक तक पहुंच हो जैसे कि टेलीकॉम सेक्टर आज हर एक नागरिक चाहे वो मजदूर, शिक्षक, व्यापारी हो सभी के पास मोबाइल फोन है लगातार टेलीकॉम सेक्टर में नए अविष्कार हो रहे हैएक अन्य सेक्टर जिसकी चर्चा आज पूरे भारत देश मे नही पुरी दुनिया में हैं ओर वो है “EV SECTOR” इक्लेक्ट्रिक व्हिकल, “SOLAR ENERGY”
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानेंगे कि Multibagger स्टॉक कैसे चुने – How to find Multibagger Stock in Hindi ,Multibagger Share कैसे चुने और आप Multibagger Share के द्वारा अच्छा रिटर्न कैसे लें चलिए जानते हैं Multibagger स्टॉक कैसे चुने
Multibagger स्टॉक कैसे चुने – How to find multibagger stock in Hindi
आपको अपने मनपसंद सेक्टर के शेयर का चुनाव करना है और Multibagger सेक्टर खोजने के बाद अब आपको उस सेक्टर की सभी कंपनी कि लिस्ट तैयार करनी होगी
लिस्ट तैयार करने के बाद इन सभी मे से आपको लीडिंग कंपनी को खोजना होगा इसके लिए आप अपने लोकल मार्केट का भी सहारा ले सकते है या ऑनलाइन भी ले सकते हैं
अब लीडिंग कंपनी खोजने के बाद आपको अधिकतम 5-10 कंपनी मिली होगी
Multibagger स्टॉक कैसे चुने – Best tips for multibagger stock
अब आपको मल्टीबेगर Share केवल इन कंपनी मे से ही चुनना है Multibagger Share चुनने के लिए आपको निम्न जानकारी को कंपनी में देखना होगा – Best tips for multibagger stock
REVENUE, PROFIT, NETWORTH
दोस्तों आपको मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के दौरान कंपनी के कई सारे महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान देना है यदि कंपनी में रेवेन्यू , प्रॉफिट, नेटवर्थ एक निश्चित तौर से बढ़ रहे तो कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ते रहने की संभावना है जिससे कंपनी के Share की कीमत मे भी तेजी देखने को मिलती है
यदि आप रेवेन्यू , प्रॉफिट और नेटवर्थ को मध्यनजर रखते हुए Share खोजते हैं तो आप को Multibagger Share मिल जाएगा
PE RATIO –
REVENUE, PROFIT, NETWORTH में ग्रोथ के साथ साथ आपको कंपनी का PE RATIO भी देखना चहिए कि वो भी बढ़ रहा है या नही जब जब कंपनी मे प्रॉफिट मे ग्रोथ होगी मार्केट मे उसकी वैल्यू भी बढ़ेगी जिससे कंपनी के PE RATIO में भी तेजी आएगी
यदि आप PE RATIO को मध्यनजर रखते हुए Share खोजते हैं तो आप को Multibagger Share मिल जाएगा
DEBT FREE – कंपनी कर्ज मुक्त होनी चाहिए
कंपनी के ऊपर कर्ज नही होना चाहिए यदि कंपनी के ऊपर अधिक कर्ज हो जायेगा तो वो लगातार बढ़ता जायेगा जिससे कंपनी धीरे धीरे कर्ज मे डूबती जायेगी और अंत मे कंपनी दिवालिया घोषित हो जायेगी जिससे निवेशको को निवेशित पूंजी में बड़ा नुकसान या वह पूंजी जीरो भी हो सकती है
हालांकि कंपनी का कर्ज यदि इसके वार्षिक प्रॉफिट
के बराबर हो तो कोई दिक्कत नही होगी
यदि आप बिना कर्ज वाली कंपनी को मध्यनजर रखते हुए Share खोजते हैं तो आप को Multibagger Share मिल जाएगा
PROMOTER HOLDING
यदि किसी कंपनी मे प्रमोटर कि हिस्सेदारी 40% से कम है तो यह उस कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है
ओर यदि किसी कंपनी में प्रमोटर कि हिस्सेदारी 50% से अधिक ओर हर साल बढ़ रही हैं तो यह उस कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात है
यदि आप प्रमोटर कि हिस्सेदारी कोमध्यनजर रखते हुए Share खोजते हैं तो आप को Multibagger Share मिल जाएगा
PLEDGE – कंपनी गिरवी ना हो
किसी भी कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक चुनने से पहले ये भी सुनिश्चित कर ली कंपनी के प्रमोटर ने अपने Share गिरवी तो नही रखा हैं अगर ऐसा होता तो तो कंपनी मे कुछ गडबड है ऐसी कंपनी मे निवेश करने से दूर रहें
यदि कंपनी के प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी को गिरवी नही रखा है तो उस कंपनी मे निवेश कर सकते हैं
इन सभी बिंदुओं को मध्यनजर रखते हुए यदि आप Share खोजते तो निश्चित तौर से ही आपको मल्टीबेगर Share ही मिलेगा
Multibagger स्टॉक में कितना पैसा इन्वेस्ट करें – Multibagger stock में कितना पैसा लगाएं
दोस्तों आप उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर किसी भी कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक्स चुन सकते हैं जिनमें आपका रुझान हो या आपको जो सेक्टर अच्छा लगता हो आपको उस सेक्टर के बारे में सोचना है जो भविष्य में अच्छा परफॉर्मेंस कर सके
आप अपने उतना ही पैसा उन मल्टीबैगर स्टॉक में लगाएं जितना आप गवाह सकते हो अर्थात जितना पैसे डूबने पर आपको कोई ज्यादा घाटा ना हो क्योंकि इन मल्टीबैगर स्टॉक्स के ऊपर उठने की कोई गारंटी नहीं होती है क्योंकि शेयर मार्केट बहुत ही ज्यादा रिस्क भरा होता है और असंतुलन की स्थिति में होता है ऐसे में आप अपने रिस्क पर ही इन्वेस्ट करते हो
कोरोनावायरस के समय चल रहा है ऐसे में शेयर मार्केट काफी ज्यादा असंतुलन की स्थिति में है
चेतावनी :-
दोस्तों बताए गए शेयर को खरीदने से पहले आप एक बार फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस अवश्य करें इन शेयर्स की एनएसई और बीएसई पर अच्छी तरह जांच करें आप इस शेयर को अपने जोखिम पर खरीदें यह हमारा एक पर्सनल ओपिनियन है इस शेयर के डाटा में कभी भी परिवर्तन हो सकता है क्योंकि शेयर मार्केट स्तर होता है इसलिए इन शेयर्स में अपने जोखिम पर निवेश करें
Multibagger स्टॉक कैसे चुने – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Multibagger स्टॉक कैसे चुने – How to find Multibagger Stock in Hindi ,Multibagger Share कैसे चुने और आप Multibagger Share के द्वारा अच्छा रिटर्न कैसे लें
आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी