Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें , How to cancel Paytm automatic payment – दोस्तों आज के समय हर कोई व्यक्ति बिल पे करते समय रिचार्ज करते समय Paytm का उपयोग करते हैं और Paytm का उपयोग तो लगभग 10 सालों से किया जा रहा है Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा के द्वारा 2010 के अंदर किया जा चुका था पहले पहले Paytm सिर्फ wallet की सुविधा दिया करता था वह wallet से मोबाइल रिचार्ज बिल रिचार्ज मूवी टिकट बुकिंग इन ट्रेन टिकट बुकिंग इत्यादि काम में लिया जाता था
लेकिन जब से UPI मार्केट में आया है तब से Paytm ने अपने Paytm एप्लीकेशन को UPI के साथ जोड़ दिया है और Paytm UPI का नया फीचर लाया है हालांकि Paytm wallet के द्वारा अभी भी पेमेंट होती है सारा काम होता है लेकिन ज्यादातर लोगों ने Paytm UPI को अपना लिया है
Paytm Paytm automatic payment की सुविधा भी देता है कभी-कभी लोग Paytm automatic payment को ओपन कर देते हैं और हर बार उनके Bank account से पेमेंट कट जाती है तो ऐसे में लोग चिंतित हो जाते हैं और सोचते हैं कि Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें – Paytm automatic payment के कई सारे फायदे होते हैं और कई सारे नुकसान भी होते हैं लोग Paytm Automatic subscription , ऑटोमेटिक बिल पे , ऑटोमेटिक रिचार्ज इत्यादि कर लेते हैं बाद में यह उनको परेशान करता है और उनकी इच्छा के विपरीत वह रिचार्ज कर देता है
इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े हैं इसमें आप जानने वाले हो कि Paytm automatic bill payment को कैंसिल कैसे करें , Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें चलिए जानते हैं
Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें (How to cancel Paytm automatic payment)
Paytm Automatic payment कैंसिल करना बहुत ही आसान है आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ कुछ दिए गए इंस्ट्रक्शन का पालन करना है और आप Paytm Automatic payment की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं अर्थात Paytm Automatic payment कैंसिल कर सकते हैं
- सर्वप्रथम Paytm एप्लीकेशन को ओपन करें और होम पेज पर जाएं
- Paytm एप्लीकेशन के होम पेज पर प्रोफाइल के सेक्शन पर क्लिक करें
- उसके नीचे आपको पेमेंट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा
- पेमेंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Automatic payment एंड subscription का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको Automatic payment एंड subscription पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप इसके ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने वह सभी Automatic payment subscription वाले सारे ही बिल पेमेंट दिखाई देंगे
- अब आपको कौन सा अपना बिल कैंसिल करना है या subscription कैंसिल करना है उसे आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं
Paytm automatic bill payment को कैंसिल कैसे करें – How to cancel automatic bill payment in Paytm
- Paytm automatic bill payment cancel करने के लिए आपको सर्वप्रथम Paytm एप्लीकेशन को ओपन करना है
- अब आपको प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है
- दोस्तों प्रोफाइल के सेक्शन में आपको पेमेंट सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करना है
- पेमेंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही
- आपके सामने Automatic payment subscription का ऑप्शन आ जाएगा
- अब आपको वह सारे बिल दिखाई देंगे जिनकी पेमेंट आपके अकाउंट से कट रही है
- अब आपको उस बिल पे क्लिक करना है जिसको कैंसिल करना है
- जैसे ही आप बिल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो बिल की डिटेल और पेमेंट मेथड आपके सामने दिखाई देगा
- आपको नीचे ही नीचे Cancel payment और Stop payment का ऑप्शन दिखाई देगा
- फ्री आप कैंसिल करना चाहते हो तो आप एक क्लिक में कैंसिल कर सकते हो यदि आप स्टॉप करना चाहते हो तो एक क्लिक में स्टॉक कर सकते हो ज्यादा जानने के लिए नीचे वीडियो देखें
Paytm Automatic subscription कैंसिल कैसे करें (How to cancel Paytm automatic subscription Netflix)
- Paytm Automatic subscription कैंसिल करने के लिए आपको सर्वप्रथम Paytm एप्लीकेशन को ओपन करना है
- अब आपको प्रोफाइल के सेक्शन में जाना है
- दोस्तों प्रोफाइल के सेक्शन में आपको पेमेंट सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करना है
- पेमेंट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही
- आपके सामने Automatic payment subscription का ऑप्शन आ जाएगा
- जैसे ही आप Automatic payment subscription पर क्लिक करते हैं
- तो आपके सामने वह सारे subscription आ जाएंगे जिनका subscription आप ने ले रखा है और Automatic payment करती जा रही है
- दोस्तों जिस भी subscription का पेमेंट कैंसिल करना है उस subscription पर क्लिक करें
- और आपको पेमेंट मेथड दिखाई देगा
- दोस्तों नीचे नीचे आपको पेमेंट स्टॉप करने का और कैंसिल करने का ऑप्शन दिखाई दे
- अब आप एक क्लिक में पेमेंट स्टॉप कर सकते हैं और एक क्लिक में पेमेंट कैंसिल कर सकते हैं
Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने इस लेख के माध्यम से जाना है कि Paytm automatic bill payment को कैंसिल कैसे करें , Paytm automatic payment को कैंसिल कैसे करें , आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इससे आपको अवश्य कोई ना कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी
दोस्तों इस लेख को अपने दोस्त तो फ्रेंडशिप सर्कल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण सूचना की प्राप्ति हो