Groww App क्या है ? Groww App से पैसा कैसे कमाए [2022] Groww app से पैसे कमाने के Best तरीके , आजकल आपने ग्रुप का नाम बहुत ज्यादा सुना होगा Groww एप एक Mutual fund वाला ऐप है जिसमें आप Mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं और Share market में भी अच्छा खासा निवेश कर सकते हैं इसमें आपको Demat account ओपन करना होता है और Share market में निवेश करके या इसको रेफर करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों यदि आप भी घर बैठे बड़ी आसानी से पैसा कमाना चाहते हो तो Groww Application का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं
आज के समय Share market में निवेश करना बहुत ही आसान हो चुका है हम अपने मोबाइल के माध्यम से ही Share market में निवेश कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल के माध्यम से ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं Groww Application भी इसी प्रकार की एक Share market Application है जिसमें आप इन्वेस्ट और रेफर कर सकते हैं
दोस्तों इस लेख में आप जानने वाले हैं कि Groww app क्या है Groww app से पैसे कैसे कमाए और Groww Application से Mutual fund की शुरुआत कैसे करें Groww Application में Demat account ओपन कैसे करें – Groww एप से पैसे कमाने के तरीके इत्यादि के बारे में इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें Groww App से पैसा कैसे कमाए Groww app से पैसे कमाने के तरीके
Groww App क्या है ? Groww App kya hai
Groww App एक Trading App है।जिसके माध्यम से ऑनलाइन तरीके से mutual फंड में निवेश और साथ ही साथ Share market में निवेश और उसके आईपीओ में निवेश किया जाता है। यह एक जेनुइनApp है ।और भरोसेमंद भी है क्योंकि इस पर आंख बंद की भरोसा किया जा सकता है। Groww App से पैसा कैसे कमाए Groww app से पैसे कमाने के तरीके
Groww App के फाउंडर कौन है ? Grow app founder in Hindi
Groww एप एक Mutual fund वाला ऐप है जिसमें आप Mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं और Share market में भी अच्छा खासा निवेश कर सकते हैं – Groww App के फाउंडर ललित केसरी जी हैं जिन्होंने Groww की स्थापना 2016 में की थी।
Groww App के माध्यम से Demat account कैसे Open करे – Grow app Demat account open in Hindi
Groww App से Demat account Open करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ।जो कंपलसरी है और साथ ही साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक आईडी होना अनिवार्य है और आपके पास 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए। यदि यह सब डॉक्यूमेंट आपके पास है तब आप आसानी से Groww App में Demat account Open कर सकते हैं। वह भी बिना किसी झंझट के।
Groww App में Demat account Open कैसे करें – Grow app Demat account open kaise kare
(a) सबसे पहले ही यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक करिए।
(b) मोबाइल फोन को अनलॉक करने के बाद अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
(c) इंटरनेट डाटा ऑन करने के बाद अब आपको अपने स्मार्टफोन की प्ले स्टोर को Open करना है
(d) प्ले स्टोर के सर्च बार में आपको टाइप करना है – grow app
(e) बस आपको इसApp को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद इसApp को इंस्टॉल कर लेना है।
(f) इंस्टॉल करने के बाद आपको Groww App को Open करना है।
(g) जैसे ही आप Groww App Open करते हैं। आपको साइन अप का बटन दिखेगा ।आपको उस पर क्लिक कर देना है।
(h) जैसे ही आप साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा ।आपको अपना मोबाइल नंबर Fill up कर देना है ।और फिर गेट OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और तब फिर आपके मोबाइल में मैसेज आएगा। OTP को रिक्त हुए OTP वाले ऑप्शन में Fill up कर दीजिए। Fill up करने के बाद वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
(i ) वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपसे आपका पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा आपको अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है।
(j) जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपका बैंक से रिलेटेड जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका account नंबर और साथ ही साथ बैंक का आईएफएससी कोड और बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट।
(k) यह सब भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है। फिर आपको आपका पर्सनल डिटेल्स मांगा जाएगा ।जैसे आपका नाम क्या है ?आपका डेट ऑफ बर्थ क्या है? और साथ ही साथ आपकी क्वालिफिकेशन क्या है ?आपका परमानेंट एड्रेस क्या है?आदि जानकारी आप से मांगी जाएगी आपको उसको Fill up करना है।
(k) बेसिक जानकारी को Fill up करने के बाद अब आपसे आपका फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा और साथ ही साथ आपका सिग्नेचर भी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
(l) जब आप का सिग्नेचर अपलोड हो जाए तब आपको Next के बटन पर क्लिक करना है। तब आपसे आधार कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जाएगा ।जैसे यह आप आधार कार्ड अपलोड करते हैं तब आपका account नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट लिमिटेड से कनेक्ट हो जाएगा। उसके बाद आपको अपना 12 नंबर वाला आधार कार्ड Fill up करना है।
जैसे ही आधार कार्ड Fill up करते हैं तब आपके मोबाइल पर OTP आएगी। OTP उसी नंबर पाएगा जो आधार कार्ड से अटैच है।आपको उस OTP को Fill up कर देना है और ओके का बटन दबा देना है ।उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपका Demat account Open हो गया हैं।
Groww App से पैसा कैसे कमाए ? Grow App se paise Kaise kamaye
Groww app से पैसा कमाने का दो तरीका है पहला Refer करके दूसरा Trading करके। Groww App से पैसा कैसे कमाए Groww app से पैसे कमाने के तरीके
Refer करके Groww App से पैसा कमाए
Groww App से यदि आप बिना investment के पैसा कमाना चाहते हैं। उसके लिए Refer सबसे अच्छा ऑप्शन है। उसके लिए आपको Groww App को Open करना है। उसके बाद वर्टिकल फॉर्म में 3 लाइन दिखेगी आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको Refer earn का ऑप्शन दिखेगा ।
आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Refer अर्न के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।वैसे आप इसApp को फेसबुक मैसेज या टेलीग्राम या जीमेल आईडी पर सेंड कर सकते हैं ।यदि चाहे तो आप मैसेज को कॉपी भी कर सकते हैं। यदि आपका कोई दोस्त आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके account क्रिएट करता है। तब आपको ₹100 मिलेगा। यदि ऐसे महीने में 50 account Open होते हैं तब आप आराम से ₹5000 कमा लेंगे वह भी बिना किसी investment के।
(2) Trading के माध्यम से Groww App से पैसा कमाए
Trading के माध्यम से आप आसानी से महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं ।इसमें आपको investment करना है। यदि आप investment सिस्टमैटिक investment प्लान के तहत Mutual fund में करते हैं। तब आपका रिस्क कम होता है। यदि आप Share market में investment करते हैं तब आपको लॉस होने की पॉसिबिलिटी दर बढ़ जाती है। इसीलिए आप बिना investment के ही Groww App से पैसा कमाए ।क्योंकि Trading वही व्यक्ति कर सकता है जिसको Share market का बारीकी से ज्ञान हो। Groww App से पैसा कैसे कमाए Groww app से पैसे कमाने के तरीके
Groww App से पैसा कैसे कमाए :- निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना है कि Groww एप क्या है Groww एप से पैसे कैसे कमाए और Groww Application से Mutual fund की शुरुआत कैसे करें Groww Application में Demat account ओपन कैसे करें आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको अवश्य कोई न कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी Groww App से पैसा कैसे कमाए Groww app से पैसे कमाने के तरीके
अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें