Google pay account कैसे बनाएं , Google pay account kaise banaye Mobile से Google pay account कैसे बनाएं ,Mobile se Google pay account kaise banaye 2022 -दोस्तों आज के समय जहां मार्केट में Google pay Google पर और Google pay है ज्यादातर मार्केट में इन्हीं से Payment लिया जाता है तो ऐसे में Google pay Application को कौन नहीं जानता है Google pay Application भारत की एक यूपीआई Payment Application है यह भारत के सर्वाधिक सफल यूपीआई Payment एप में से एक है Google pay Application Google pay Application में Payment फेल्ड होने की दर बहुत होती है Google pay account कैसे बनाएं
Google pay अपने साथ में Google pay फास्टैग रिचार्ज की सुविधा भी दिया करता है Google pay डीटीएच रिचार्ज Mobile रिचार्ज ,ट्रेन बुकिंग बस टिकट बुकिंग इत्यादि की सुविधा बहुत अच्छी देता है और इन सुविधा के ऊपर अभी आप Google pay Application का उपयोग करते हो तो आपको अच्छा कैशबैक भी देता है – Google pay account कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप भी Google pay Application में रजिस्टर करना चाहते हो तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जानने वाले हो कि Google pay account कैसे बनाएं ,Google pay का उपयोग कैसे करें ,Google pay उपयोग करने के लिए जरूरी योग्यता चलिए जानते हैं Google pay account कैसे बनाएं
Google pay account kaise banaye – Mobile से Google pay account कैसे बनाएं
- सर्वप्रथम Google pay account बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए
- अब Google प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में Google pay Application डाउनलोड करें
- अब अपने मोबाइल फोन में Google pay Application इनस्टॉल होने तक इंतजार करें
- जैसे ही आपके मोबाइल फोन में Google pay Application इंस्टॉल हो जाता है उसे ओपन करें
- Google pay Application ओपन करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- आपके Google pay Application में आप अपना वही नंबर डालना है जिस नंबर से आप का Bank account जुड़ा हुआ हो
- Google pay Application आपके नंबर का ऑटो वेरिफिकेशन कर लेगा
- यदि आपके मोबाइल में s.m.s. बैलेंस नहीं है तो आपका ऑटो वेरिफिकेशन नहीं होगा आप ओटीपी से लॉगिन कर सकते हैं
- तो आपके पास में s.m.s. का रिचार्ज होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि छोटे-मोटे रिचार्ज में आजकल आउटगोइंग s.m.s. की सुविधा नहीं होती है
- यदि आप यह सभी शर्तें पूरे करते हो तो आप Google pay के होम पेज पर पहुंच जाओगे
Google pay account के लिए क्या-क्या चाहिए –
Google pay account कैसे बनाएं – दोस्तों यदि आपको भी Google pay का न्यू account बनाना है तो आपको कुछ जरूरी सत्य पूरी करनी होती है उसके बाद ही आप Google pay account बना सकते हैं चलिए जानते हैं Google pay account कैसे बनाएं
- Google pay account बनाने के लिए आप की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- तो आपके पास अपना Bank account होना चाहिए
- आपके पास एक अच्छा एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए
- आपके पास एक ऐसा नंबर होना चाहिए जो Bank account से जुड़ा हुआ हो
- Google pay चलाने के लिए आपके पास आपके Bank का एटीएम कार्ड होना चाहिए
- कहीं ऐसा नहीं कि आपका Bank account आपके पिताजी के नंबर से जुड़ा हुआ हो या माताजी के नंबर से जुड़ा हुआ हो ऐसे में आप Google pay नहीं चला सकते हैं
Google pay में Bank खाता कैसे जोड़े – Google pay में Bank account link कैसे करें
- Google pay Application में Bank account जोड़ने के लिए आपके पास में एक अच्छे Bank में Bank account का होना आवश्यक है
- आपके पास जो मोबाइल नंबर है वह आपके Bank में जुड़ा हुआ होना चाहिए
- आपके पास आपके Bank account का एटीएम कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है
- नहीं तो आप अपने account का UPI पिन नहीं बना पाएंगे
- ऐसे में यदि आप बिना एटीएम कार्ड के Bank account जोड़ लेते हैं तो Google pay में आपकी Payment आपके account में आ तो जाएगी लेकिन आप वहां से निकाल नहीं सकते हैं
- Google pay में अपना Bank account जोड़ने के लिए आपके पास आउटगोइंग एसएमएस रिचार्ज अवश्य होना चाहिए नहीं तो आप Google pay Application में Bank नहीं जोड़ पाओगे
Google pay में Bank खाता कैसे जोड़े –
- Google pay में Bank account जोड़ने के लिए जब आप Google pay Application में सक्सेसफुल तरीके से लॉगिन कर लेते हैं तब आपके सामने आया Bank account का ऑप्शन आ जाएगा
- आपको अपने Bank account का चुनाव करना है
- जैसे ही आप अपने Bank के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका उसमें उपस्थित account अपने आप ही आपके Google pay account के साथ जुड़ जाएगा
- कभी-कभी आपके account में verify फेल्ड एरर आ जाता है
- तो ऐसे में आपको बार-बार अपने Bank account पर क्लिक करना है अपने आप ही सक्सेसफुल तरीके से आपका Bank Google pay से जुड़ जाएगा
Google pay पर UPI PIN कैसे सेट करे
- सबसे पहले set your UPI PIN पर क्लिक करें
- उसके बाद अपने ATM या Debit Card के Last 6 digit को एक्सपायरी date के साथ डाले
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- उसके बाद अपना ATM Pin एंटर करे और फिर Correct sign पर Tap करे
- अब आपको अपना UPI Pin सेट करना है
- आपको एक message मिलेगा, उसके बाद UPI PIN सेट
Google pay से कैसे करे पेमेंट – Google pay से Money transfer कैसे करें
- Google Pay ऐप खोलें और स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करें
- अब उस कॉन्टैक्ट नंबर को सिलेक्ट करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। आप चाहें तो New ऑप्शन पर क्लिक करके भी उस नंबर को खोज सकते हैं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं
- अब Pay पर क्लिक करें और जितने पैसे भेजने हैं उतने पैसे एंटर करें। इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक करें
- UPI PIN एंटर करें और इसके बाद आपकी पेमेंट प्रोसेस पूरी हो जाएगी
इसी तरह आप किसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते हो। आप आने UPI का इस्तेमाल करके फ़ोन के बिल, बिजली का बिल या अन्य कोई भी भुगतान कर सकते हो।
Google pay account कैसे बनाएं – निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Google pay account कैसे बनाएं ,Google pay का उपयोग कैसे करें ,Google pay उपयोग करने के लिए जरूरी योग्यता
आशा करता हूं कि आप को इस लेख से मदद अवश्य मिली होगी आपको कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें आपकी समस्या हल की जाएगी
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ
Q : बिना ATM के Google pay बन सकता है क्या ?
नहीं , आप बिना ATM के Google pay नहीं चला सकते हैं आप के पास एटीएम कार्ड होना बहुत जरूरी है ,लेकिन आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन केवाईसी करने के बाद पेटीएम को Google pay के साथ जोड़कर चला सकते हैं
Q : बिना Bank account के Google pay कैसे चलाएं ?
नहीं , आप बिना Bank account के Google pay नहीं चला सकते हैं यदि आप फोन पर चलाना चाहते हैं तो आपके पास में बैंक अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है