Gaon Me paise Kaise kamaye | गांव में पैसे कैसे कमाए घर बैठे – गांव में पैसे कमाने के तरीके , गांव में पैसे कैसे कमाए – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत में शहर के बजाय गांव की संख्या अधिक है गांव में लोगों के पास में साधन कम होने की वजह से या लोगों को पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता नहीं होता इसलिए वह गांव में इतना पैसा नहीं कमा सकते जितना कि वह शहर में आकर कमा सकते हैं इसलिए ग्रामीण इलाके की लोग हमेशा ही शहर की और आना चाहते हैं
दोस्तों इस कोरोनावायरस के चलते लगने वाले लॉकडाउन से गांव भी अछूते नहीं रहे हैं ऐसे में गांव के लोग Gaon Me paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कैसे कमाए [2022] घर बैठे – गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में Bina investment paise Kaise kamaye इत्यादि के बारे में सोच रहे हैं
दोस्तों आप भी गांव से हो और आप भी सोच रहे हो की Gaon Me paise Kaise kamaye ,,गांव में Bina investment paise Kaise kamaye , गांव में online paise Kaise kamaye तो मैं सोचता हूं कि आप सही जगह आए हो
गांव में पैसे कैसे कमाए – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्त इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आपको गांव में पैसे कमाने के 30+ तरीके मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप एक अच्छा खासा पैसा online या ऑफलाइन कमा सकते हो और या अपना बिजनेस जमा सकते हो
Gaon Me paise Kaise kamaye | गांव में पैसे कैसे कमाए – गांव में पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों गांव में आज से कुछ साल पहले इतनी ज्यादा साधन नहीं हुआ करते थे जिनसे लोग अपना जीवन यापन कर सके हालांकि गांव में खेत खलियान पूरे होते हैं लेकिन online वर्क नहीं हो सकता था लेकिन जब से भारत में डिजिटल क्रांति आई है उसी के चलते आज हर घर में कोई न कोई online वर्क अवश्य कर रहा है
गांव में भी पैसे कमाने के दो रास्ते होते हैं एक online तरीका दूसरा ऑफलाइन तरीका
- Online money earning
2.Offline money earning
Gaon Me online paise Kaise kamaye :- गांव में पैसे कमाने के Top 30 Best तरीके
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों Online work करने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन हम इस लेख में आपको Online work मुख्य तरीके बताने वाले हैं जिनमें आप एक रुपए भी Investना कर के हजारों रुपए online earning कर सकते हो वह भी अपने फोन के माध्यम से बिना किसी झंझट किए कमाए गए रुपए सीधे अपने खाते में bank ट्रांसफर करवा सकते हो
1. Online survey से online earning
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों आज के समय में online earning कमाने के लिए online सर्वे का तरीका बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है इसमें हमें कुछ एडवर्टाइज देखनी होती है या कोई online सर्वे पूरा करना होता है online चलने का मतलब होता है कि हमसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं हमें उन प्रश्नों का उत्तर एकदम सही-सही देना होता है हमारे द्वारा दिया गया उत्तर एकदम प्रॉपर होना चाहिए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – online सर्वे करवाने के लिए कुछ कंपनियां होती है जो कि सामान्य जनता का feedback लेना चाहती है बस आपको अपना feedback सही-सही देना होता है उसके बदले आपको कंपनी अच्छा पैसा देती है यदि आप गूगल पर online सर्वे website सर्च करोगे तो उसमें लाखों website मिल जाएंगे जहां पर online सर्वे का वर्क होता है
गुस्तो इनमें से कई website है नकली में हो सकती है Fraud भी हो सकता है हम आपको कुछ मुख्य website है बता रहे हैं जो कि खुद गूगल की है और अच्छा पैसा देती है
Google opinion rewards :- दोस्तों यह Application एकदम विश्वसनीय हैं और गूगल के द्वारा निर्मित है अर्थात इसे गूगल नहीं बनाया है हमें इस ऐप को play store से डाउनलोड करना है इसे इंस्टॉल करके इस को ओपन करना है और रजिस्ट्रेशन करके इसमें कुछ ऑन online सर्वे होता है जिसमें कुछ 1 से 2 मिनट लगते हैं इसके बदले आपको एक अच्छा online earning होता है
Google user research :- दोस्तों यह एप्लीकेशन भी गूगल के द्वारा निर्मित है अर्थात गूगल की कंपनी ने ही इसे बनाया है इसमें और ऊपर वाली एप्लीकेशन बताएं फर्क है कि उसमें आपको थोड़े बड़े online सर्वे करने होते हैं वह कुछ 1 से 2 घंटे के भी हो सकते हैं उनके आपको बहुत अच्छी इनाम राशि मिलती है जो कि $50 तक हो सकते हैं दोस्तों आपको google की तरफ से गिफ्ट कार्ड भी प्रदान किए जाते हैं
2. Paid to click site (PTC site) से online earning
दोस्तों पीटीसी साइट से हम एक अच्छी खासी Payment कर सकते हैं हालांकि इसमें हम ज्यादा वर्क नहीं कर सकते हैं इसमें हमें सीमित ही मौके मिलते हैं लेकिन जहां तक हो सके हम इसमें एक अच्छा पैसा बना सकते हैं
दोस्तों PTC website पर हमें उनकी एडवर्टाइज को देखकर पैसा कमाना होता है कभी-कभी हमें कोई ट्रांसफर भी दे दिया जाता है तथा कभी-कभी हमें इसमें गेम भी खेलने होते हैं उन्हीं कार्य करके इसमें से मुख्य रूप से पैसा कमाया जाता है
इस प्रकार की website पर एक डिवाइस में एक ही Account बनाया जा सकता है यदि आप एक से अधिक Account बनाने की कोशिश करोगे तो आपका Account ब्लॉक कर दिया जाएगा
इस प्रकार की website से पैसे को कमाई करके हम अपने Paypal के Wallet में आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं
- Click sense
2.Neobux
- Prizerebel
- Paid verts
- Buxp
दोस्तों ऊपर कुछ ptc website के नाम दिया गया है उन पर आप जाकर online earning कर सकते हो
3. Captcha solver से online earning
दोस्तों आपने हमेशा ही internet का उपयोग तो किया होगा या कभी आपने किसी website पर विजिट किए होगी तो वहां पर कई बार हमें कैप्चा फिल करवाया जाता है उस कैप्चा फिल करने में हमें थोड़ा टाइम दिया जाता है और वेरिफिकेशन करने के लिए online कैप्चा फिल करवाया जाता है
दोस्तों ऐसे कई कैप्चा फिल करने वाली website होती हैं जिनके द्वारा online earning कर सकते हो आपको वहां पर जाना है और वहां पर दिए गए टाइम के अनुसार online कैप्चा फिल कर सकते हो कई बार हमें टाइम दिया जाता है
लेकिन कई बार website होकर कोई टाइम लिमिट नहीं होती है आप वहां जाकर एक अच्छा सा पैसा online earning कर सकते हैं टाइप्स ऑफ इन website पर कुछ कोड दिए होते हैं जिन्हें उन्हीं website में भरने होते हैं और उनका वेरिफिकेशन करना होता है
- Megatyper
- 2 captcha
- Pro typer
- Kolotibablo
- Captcha typer
दोस्तों पर कुछ कैप्चा फिल करने वाली website के नाम दिए गए हैं आप वहां जाकर online earning वर्क शुरू कर सकते हो
4. Freelancing से online earning
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों आज के समय Freelancing को कौन नहीं जानता है यदि आप स्टूडेंट हो कर्मचारी हो या कोई भी हो आप किसी भी काम में फ्रीलांस करके अच्छा पैसा कमा सकते हो जिस प्रकार किसी कंपनी में जॉब करने पर आपको पैसा दिया जाता है उसी प्रकार Freelancing में भी आप पार्ट टाइम वर्क करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो
यदि आपको कुछ भी वर्क आता है जैसे डाटा एंट्री, website डिजाइन, ग्राफिक डिजाइनिंग, इसके अलावा कुछ भी अन्य वर्क आप बहुत अच्छा कर सकते हो
तो आपको फ्रीलांस में हाथ अवश्य आजमाना चाहिए क्योंकि Freelancing में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना वर्क लोगों से करवाती हैं बदले में उनको बहुत अच्छा Payment देती है
आपको Freelancing करने के लिए कुछ नहीं करना आपको website पर जाकर वहां पर अपनी ID बनाकर वहां से काम लेना है शुरू में पहला काम मिलने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन एक बार काम मिल गया तो उसके बाद आपको काम ही काम मिलता है और पैसे भी बहुत मिलते हैं
- Freelancer
- Upwork
- Fiver
दोस्तों आप इन website पर जाकर वहां से एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हो इनमें पैसा कमाने के लिए मैं ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है आप वहां से कमाए हुए रुपयों को पेपल के वॉलेट में ले सकते हो
1.Freelancer – Visit website
- Truelancer – Visit website
- Work n hire – Visit website
- Upwork – Visit website
- Fiverr – Visit website
- mTruk – Visit website
5. YouTube (Make money online without investment)
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – Earn money online without investment के लिए Youtube सबसे अच्छा माध्यम है दोस्तों आज के समय Youtube को कौन नहीं जानता है जब से जिओ का सस्ता नेट आया है उतने में Youtube की पॉपुलर एटी अर्थात लोकप्रियता बहुत ज्यादा हो चुकी है आज हजारों लोग Youtube पर काम करके लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं
Youtube से कमाई करने के लिए आपको Youtube पर एक Youtube चैनल खोलना पड़ेगा और उस पर अपने हिसाब से वीडियो डालनी होंगी और उन वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा ताकि वह उन्हें देखें लाइक करें और आपका चैनल सब्सक्राइब करें आप जितना अच्छा कंटेंट बनाओगे और जितना कंटेंट लोगों को अच्छा लगेगा आपका पैसा उतना ही बढ़ता जाएगा
YouTube से online earning के नियम
दोस्तों आपको Youtube से आदमी करने के लिए एक चैनल बनाना होगा उस चैनल को आप अपनी जीमेल ID के माध्यम से बना सकते हो और उसके बाद में आपको अच्छी से अच्छी वीडियो डालनी होंगी दोस्तों आपको अपनी वीडियो का 4000 घंटे का Watch time पूरा करना है और अपने 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होते हैं उसके बाद ही आपको पैसा मिलना शुरू होता है एक बार पैसा मिलना शुरू होता है तो आप एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
दोस्तों आपको Youtube पर वीडियो Youtube की कम्युनिटी गाइडलाइन के हिसाब से डालनी होती है अपनी मन की इच्छा के साथ से उल्टी-सीधी वीडियो upload नहीं कर सकते हो
Youtube से गांव में पैसे कैसे कमाए – Youtube से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
- Youtube पर Mobile से channel बनाकर पैसे कमाए
- Youtube पर Mobile से video बनाकर पैसे कमाए
- Youtube पर Google Ads लगा कर के पैसे कमाए
- Youtube पर स्पॉन्सर पोस्ट लगा कर के भी अच्छे पैसे कमाए
- Youtube पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए
- Youtube पर प्रीमियम सदस्यता बेचकर पैसे कमाए
- Youtube पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- Youtube पर Super chat और Super sticker से पैसे कमाए
Youtube से Online पैसे कमाए – YouTube se paise Kaise kamaye | Youtube से पैसे कमाने के Best तरीके
Youtube पर Mobile से channel बनाकर पैसे कमाए – YouTube channel कैसे बनाएं
दोस्तों चलो शुरू करते हैं Youtube में channel कैसे बनाएं Google Account बनाने के लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का Account बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप के पास जो Google Account पहले से है जो G-mail ID आपके पास पहले से है आप उसी g-mail का उपयोग करके Youtube में channel बना सकते है।
आपको सिर्फ अपने जीमेल ID को login करना है और Youtube Application को ओपन करके क्रिएट channel के ऑप्शन पर ओके करना है और आपको अपना channel बना लेना है आप अपने channel का कुछ भी नाम रख सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है
Youtube से पैसे कैसे कमाए – Youtube channel से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम आज आपको इस आरटेल के माध्यम से बताने वाले हैं।
यहां पर आपको Youtube channel से पैसे कैसे कमाए के सभी तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है इसलिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Youtube channel में कैसे video बनाएं – Youtube पर Mobile से video बनाकर पैसे कमाए
अगर आप नया Youtube channel शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए आपको video बनाने होते हैं इसलिए आप अपने interest के अनुसार ही video कैटेगरी को select करें ताकि भविष्य में आप बिना किसी परेशानी के video बना पाए।
यहां पर हमने आपको video बनाने की कैटेगरी भी साझा की है। आप निम्न कैटेगरी में से किसी भी एक प्रकार की कैटेगरी को भी चुन सकते हैं या अपने interest के अनुसार video बना सकते हैं।
Youtube पर Tutorials video बनाएं
दोस्तों पिछले 2 सालों से लोग दान लगातार बना रहा है और अधिकांश स्कूल के बच्चे अपनी पढ़ाई से अलग हो गए हैं इसलिए आप एक ऐसा Youtube channel शुरू कर सकते हैं जिस पर आप बच्चों को पढ़ाने के लिए उनकी स्टडी से संबंधित video ट्यूटोरियल upload कर सकते हैं जिससे आपका Youtube channel जल्दी से grow होगा और साथ में आपको अच्छी खासी ऑडियंस मिलेगी।
Youtube पर Reviews video बनाएं
दोस्तों आप सभी reviews video बनाकर भी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं बस आपको बस आप जो भी product रोजाना उपयोग में लेते हैं आपको उन product के बारे में video बनाकर Youtube पर upload करना है जैसे कि कोई मॉल हो गया कोई हेयर केयर product हो गया लोग सो गए।
दोस्तों जब आप Youtube channel शुरू करते हैं तो आपको मेहनत के साथ साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती हैं आपको अपने Youtube channel पर लगातार मेहनत कर दी जानी है आप लगातार Youtube video upload करते रहे और धैर्य जरूर रखें।
जब भी video upload करें तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Google Adsense द्वारा Youtube से पैसे कमाए
दोस्तों ज्यादातर youtubers Google Adsense के माध्यम से Youtube channel से पैसे कमाते हैं Google Adsens से पैसे कमाने के लिए आपके channel पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का पब्लिक वॉच टाइम होना जरूरी है इसके पश्चात ही आप Google Adsens के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप का 4000 घंटे का पब्लिक बस टाइम अपने आप पूरा हो जाता है तो आप के लिए मोनेटाइजेशन अपने आप ही ओपन हो जाती है और आपका पैसा आना शुरू हो जाता है
जब आपका Google Adsens अप्रूवल हो जाता है तो उसके बाद आपकी Youtube video परAds शो होने लगते हैं और आपकी Google Adsens से कमाई शुरू हो जाती हैं। Youtube video पर जितनी ज्यादा भी हो जाते हैं उतनी ही आपकी कमाई ज्यादा होती हैं।
Google Adsens अप्रूवल लेने के लिए आपको अपने Youtube channel पर लगातार video डालने होते है। दोस्तों इस प्रक्रिया में आपके पास पर्याप्त रूप से धैर्य होना बहुत आवश्यक है क्योंकि बिना धैर्य के इस चित्र से पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता है
Sponsership द्वारा Youtube से पैसे कमाए
Google Adsens के बाद Youtube channel से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका sponsership है जब आपकी Youtube channel पर अच्छे खासे subscribers हो जाते हैं औ साथ में आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपके पास काफी ज्यादा कंपनियों के sponsership offers आने लगते हैं जो कि आपके वीडियो के कैटेगरी के अनुसार होते हैं जिसमें आपको उनके product के बारे में लोगों को बताना होता है और उनका product बिकवा ना होता है उसके लिए आपको बहुत अच्छा खासा पैसा दिया जाता है स्पॉन्सर्स आपके Youtube video में अपना ऐड देने के लिए बोलते हैं और वह ऐड आपको अपने Youtube video में बीच में या अंत में देना होता है।
इसी प्रकार आप Youtube channel से स्पॉन्सरशिप के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और जैसे-जैसे आप का Youtube channel की popularity बढ़ती जाती हैं वैसे वैसे आप की स्पॉन्सरशिप का अमाउंट भी बढ़ता जाता है। आज के समय कई सारे Youtube पर सिर्फ स्पॉन्सरशिप की वीडियो से ही लाखों रुपए छाप रहे हैं तो ऐसे में आप भी पीछे कैसे रह सकते हो आप भी अगर अच्छे चैनल बनाते हो तो आपको भी अच्छे-अच्छे स्पॉन्सरशिप मिल जाते हैं
Affiliate Marketing द्वारा Youtube से पैसे कमाए
Youtube से पैसे कैसे कमाए – Youtube से पैसे कमाने के Best तरीके – Youtube channel से पैसे कमाने के तरीकों में एफिलिएटिंग मार्केटिंग भी आता है जिसमें आपको अपने Youtube video के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट product का परचेज लिंक देना होता है और आपको video में उस product के बारे में बताना होता है और जब कोई viewrs उस product को उस link से खरीदता है तो आपको एक अच्छा खासा कमीशन आपके Affiliate Account में प्राप्त हो जाता है।
दोस्तों आज के समय लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके भी महीने का लगभग लाखों रुपए कमा सकते हैं और कमा भी रहे हैं तो ऐसे में दोस्तों यदि आपके पास अभी है एक अच्छा धैर्य जो आप रख सकते हैं तो आप भी Youtube से पैसे कमा सकते हैं और online पैसे कमाने की यात्रा में इन सभी तरीकों का उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
Youtube channel से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए क्या करें और क्या ना करें
Youtube से पैसे कैसे कमाए – Youtube से पैसे कमाने के Best तरीके – दोस्तों आज है Youtube channel पर हर कोई व्यक्ति वीडियो बना लेता है लेकिन उस channel को आगे तक ले कर जाना काफी मुश्किल भरा सफर होता है तो ऐसे में आपको अच्छा खासा धैर्य रखना होता है और आपको काफी सतर्कता बरतनी होती है जिससे भविष्य में और भी अच्छा रिजल्ट आ सके इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना होगा कि बहुत सारे लोग Youtube पर अपना channel शुरू करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग एक succesful youtuber पर बन पाते हैं succesful youtuber बनने के लिए लोग क्या करते हैं यह सभी आपको यहां पर बताएंगे
Youtube से अच्छे पैसे कमाने के लिए क्या करें
- हमेशा अपना खुद का ओरिजिनल content बनाएं
- ऐसे video बनाए जो हेल्पफुल हो और इंटरेस्टिंग हो जिसमें वर्ष के लिए जानकारी हो।
- जिस भी टॉपिक पर आप Youtube video बना रहे हैं उस पर सही जानकारी दें।
- Youtube video का टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें। कि आपका video Youtube सर्च रिजल्ट में सोने लग जाए
- जब भी video बनाया तो video में channel को सब्सक्राइब करने को जरूर बोलें।
- अधिकतर ऐसे video बनाने की कोशिश करें जो एवरग्रीन हो। हमेशा ट्रेंडिंग में बनी रहे।
- Youtube पर video upload करने के बाद उसको अपने सोशल Account पर जरूर शेयर करें।
- अन्य channel्स के साथ जुड़ने की कोशिश करें ताकि आपको फ्री प्रमोशन मिले।
Youtube channel पर क्या ना करें
- कभी भी किसी का content copy करके अपने Youtube channel पर ना डालें इससे आपका channel down भी हो सकता है
- Youtube की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए की video बनाएं
- Sexual और nudity से संबंधित video कभी भी अपने channel पर ना upload करें।
Facebook View point से गांव में पैसे कमाए | Facebook View point Se paise Kaise kamaye
Facebook View point Se paise Kaise kamaye – Facebook View point onlineआर्मी प्रोग्राम से आप आसानी से बड़े अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Facebook View point एप्लीकेशन के अंदर दिए गए रनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा
Facebook View point से पैसे कैसे कमाए जब भी आप कोई एक प्रोग्राम में हिस्सा लेकर अपना Target को खत्म कर देते हो या अपना Target पूरा कर देते हो तो आपको कुछ पॉइंट दिए जाते हैं जो कि Facebook View reward point होते हैं
जैसे ही आपके रिवॉर्ड पॉइंट 1000 हो जाते हैं तो आपको $3 का फायदा होता है अर्थात आपको $3 की इनकम होती है
दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि इस रिकॉर्डर रनिंग प्रोग्राम में आपको अलग-अलग प्रोग्राम मिलते हैं और उनके आपको अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं तो आपके हजार पॉइंट कभी भी हो सकते हैं और बड़ी आसानी से हो जाते हैं
Facebook View point से कमाए पैसे को Account में कैसे लें
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Facebook View point onlineरिकॉर्ड से पैसे कैसे कमाए लेकिन अब Facebook View point से कमाए पैसे को Account में कैसे लें यह भी एक प्रश्न है
Facebook View point onlineलर्निंग प्रोग्राम में जितने भी आपको पॉइंट मिलते हैं वह USD में परिवर्तित होती रहती है 1000 पॉइंट के $3 बनते हैं तो आपको USD सीधे ही आपके UPI Account में तो नहीं आएंगे
आपको Facebook View point प्रोग्राम से होने वाले USD को लेने के लिए PayPal का Account बहुत ही आवश्यक होता है आपको इसमें हिस्सा लेने से पहले PayPal का Account बनाना होगा और आपको डायरेक्ट ही इसमें अपना पैसा मिल जाएगा
Facebook View point प्रोग्राम से आप के डाटा को खतरा तो नहीं है
Facebook View point से पैसे कैसे कमाए – Facebook View point प्रोग्राम से आप के डाटा को खतरा तो नहीं है इस प्रश्न के संबंध में Facebook के product मैनेजर एरेज नवेह ने कहा था कि क्या अपना बयान दिया था कि यह अपने एप्लीकेशन में स्टोर किए गए डाटा को किसी थर्ड कंपनी या थर्ड पार्टी कंपनी में नहीं बेचते हैं बल्कि इस डेटा का उपयोग यह अपने एप्लीकेशन को यूजर फ्रेंडली और अपने उपयोगकर्ताओं की सहायता के लिए उपयोग करते हैं
अभी तक सिर्फ यह एप्लीकेशन का एक्सेस अमेरिका में और अन्य देशों में था अब भारत में भी इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे Facebook अपनी साख और ज्यादा मजबूत कर पाएगा इसमें आप सीधे रूप से हिस्सा ले सकते हो और आप जानकारियां Facebook को पहुंचा कर पॉइंट ले सकते हो उनको * को आप USD में परिवर्तन करके PayPal में सीधा ही अपना Payment ले सकते हो
6. Blogging से online earning
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके ,दोस्तों आज के समय गूगल से online earning करने के लिए या online पैसे कमाने के लिए Youtube तो बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, लेकिन इसके साथ-साथ ब्लॉगिंग फील्ड भी एक बहुत ही अच्छा online earning प्लेटफार्म है
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – जिस प्रकार आप Youtube में वीडियो डालते हो उसी प्रकार ब्लॉगिंग में यहां हूं अपने मन की इच्छा अनुसार जो भी हमें अच्छा लगता है जिस चीज में हमें नॉलेज है उसके बारे में लिख सकते हैं और लोग उन Article पड़ते हैं और उसी के हिसाब से हमें पैसा मिलता है यह भी बहुत ही अच्छा से online earning का माध्यम हैइसमें से आप महीने के 100 से लेकर $500 तक इनकम कर सकते हो
आप ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए blogger.com पर भी जा सकते हो जो कि एक फ्री प्लेटफार्म है वहां पर आपको किसी प्रकार का ₹1 भी नहीं देना है बदले में आप वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हो जबकि उसका ही एक दूसरा प्लेटफार्म है
वर्डप्रेस वहां जाकर आप एक अच्छी website बना करके अपने आर्टिकल वापस करके online इनकम कर सकते हो वहां पर आपको थोड़े पैसे देने पड़ते हैं डोमेन और होस्टिंग के लिए
7. Earning money app से online earning
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों यदि आपके पास में एंड्राइड फोन हो या स्मार्टफोन हो तो आप Earning money app से online earning कर सकते हो वह भी बहुत अच्छी मात्रा में play store में ऐसे कई सारे ऐप है जो कि आपको Earning money app से online earning का मौका देते हैं वह भी कुछ ही स्टैप को करके चलिए जानते हैं Earning money app से online earning कैसे करें
- Loco application
दोस्तों इस लोको एप्लीकेशन में आप क्विज खेलकर दिन में आराम से एक अच्छी online Payment online earning कर सकते हो इसमें 1 दिन में दो टाइम प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता होती है
अर्थात कोई क्विज होता है जिसमें आपको स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं आप इसमें एक अच्छा इसको करके एक अच्छी Payment online earning कर सकते हो
- Earn talk time
दोस्तों जैसे इस के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें हमें टॉकटाइम जीतने का मौका मिलता है इससे online earning करने के लिए हमें इस ऐप को दोस्तों में रेफर करना होता है और रेफरल इनाम जितना होता है
इसके अलावा छोटे-मोटे टास्क को पूरा करके इसमें हम टॉक टाइम ऑन कर सकते हैं
- M cent Browser
दोस्तों ऐसे ही नाम से ही मालूम पड़ता है की है एक ब्राउज़र है जिसमें हमें internet के प्रयोग से कुछ भी चीज को ब्राउन करने पर हमें रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिसको बाद में हम किसी भी रिचार्ज या पेटीएम वॉलेट में ले सकते हैं
इसको हम किसी भी दोस्त को रेफर करके भी एक अच्छा खासा online earning बना सकते हैं
8. Affiliation market से online earning
दोस्तों Affiliate marketing भी online earning income करने के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन होता है से online earning करने के लिए हमें विभिन्न website जैसे Amazon Flipkart इत्यादि पर जाना होता है वहां जाकर उनके product को हम उनकी लिंक क्रिएट करके सोशल मीडिया अपने ब्लॉग या किसी अन्य website पर जाकर उनके product को सेल करना होता है
Affiliate Marketing करने के लिए आपको Amazon और फ्लिपकार्ट की website पर जाकर अपनी ID बनाकर उनके Affiliate program को join करना होगा आपके द्वारा Affiliate program को join करने के बाद में आप वहां से किसी भी एक product का लिंक उठाकर किसी भी सोशल website पर upload करके वहां से उनको सेल करके आप अच्छा कमीशन बना सकते हैं
प्रत्येक product सेल करने के बाद में Amazon आपको 1% से लेकर 5% तक के बीच में कमीशन देता है ऐसा करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं आपके द्वारा कमाए गए रुपए आपके bank खाते में सीधे ही ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
Gaon Me Offline paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के Best तरीके
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों जब से गांव में internet आया है ऐसे में लोगों की पहुंच पूरे देश में हो चुकी है ऐसे में गांव में ऑफलाइन बिजनेस ने भी एक अच्छा जोर पकड़ा है आप गांव में कोई भी एक अच्छा सा ऑफलाइन बिजनेस करके हेलो कल काम करके भी एक अच्छा सा पैसा कमा सकते हो
चलिए शुरू करते हैं कि गांव में पैसे कमाने के बेस्ट तरीके
1. गांव में किराने की दुकान खोल कर गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों गांव में किराने की दुकान है अक्सर बहुत ही कम संख्या में पाई जाती हैऔर जो पाई जाती है उन पर ज्यादा सामान नहीं होता है इसी वजह से ऐसे में आप गांव के अंदर किराने की दुकान खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हो
2. गांव में जनरल स्टोर की दुकान खोल कर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों अक्सर गांव वालों को अपनी देने की जरूरत की चीजों को लेने के लिए शहर में आना पड़ता है ऐसे में आप गांव में जनरल स्टोर की दुकान खोल कर एक अच्छा कमीशन बना सकते हो गांव में जनरल स्टोर की दुकान में बहुत ही कम संख्या में होती हैयह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है
3. गांव में बकरी पालन करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में अक्सर पशुपालन को एक सुनहरे अवसर के रूप में देखा जाता है आप भी गांव में पशु पालन करके भेड़ बकरियां पाल करके उनका बिजनेस करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हो अभी आपके पास में भेड़ बकरी है तो आपके पास में एक अच्छा अवसर है
4. मुर्गी पालन करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों जैसे कि आप जानते हो गांव में मुर्गी पालने का बिजनेस ही बहुत अच्छा चलता है दोस्तों आपके के पास में कोई काम नहीं है तो आप मुर्गी पालने का भी काम शुरू कर सकते हो इसमें आप बहुत ही छोटे स्तर से काम शुरू करके एक बहुत ही बड़े स्तर तक ले जा सकते हो और अंत में आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो
5. गांव में मेडिकल स्टोर खोलकर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि गांव में बहुत ही कम मेडिकल होते हैं और उसी के चलते कई सारे लोग दवाइयां लेने के लिए शहर आया करते हैं ऐसे में आप अपने गांव में एक मेडिकल स्टोर खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हो और लोगों की दुविधा को दूर कर सकते हो क्योंकि आजकल के समय दवाई की हर किसी को जरूरत पड़ती है
6. तालाब में मछली पालन करके गांव में पैसे कमाए
गांव में तालाब मिल जाते हैं ऐसे में आप उन तालाबों में मछली पालन कर सकते हो यदि आपके लिए तलाव पर अनुमति ना मिले तो आप एक गड्ढा खोदकर उसमें कुछ मछली के बीज डालकर मछली पालन कर सकते हो इसमें बहुत ही स्कोप है इनसे लोग लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं
7. फलों की दुकान लगाकर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में फल फूल बहुत ही ज्यादा होते हैं ऐसे में आप गांव में उन फलों को बेचकर फलों की दुकान लगा कर के पैसे कमा सकते हो इसमें आपको ज्यादा दिक्कत सामना नहीं करना पड़ेगा आपको सिर्फ एक जगह चाहिए और फल फूल आपको मिल ही जाएंगे
8. सब्जी की दुकान लगा कर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में सब्जी की दुकान की अच्छी चल सकती है इसी वजह से आप गांव में सब्जी की दुकान खोल कर भी एक अच्छा Payment बना सकते हो क्योंकि गांव के अधिकतर लोगों की सोच होती है कि ज्यादा पैसा सिर्फ शहर में कमाई होता है लेकिन ऐसा नहीं होता है आप अपने गांव में भी छोटा मोटा बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हो
9. मधुमक्खी पालन करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि मधुमक्खी पालन करना एक बहुत ही फायदेमंद का सौदा है आज के समय मधुमक्खी के शहद का भाव हजार रुपए किलो तक पहुंच चुका है वह भी हमें नहीं मिलता है ऐसे में आप मनुष्य पालन करके एक अच्छी Payment की इनकम कर सकते हो मधुमक्खी पालन में ज्यादा खर्चा नहीं आता है आपको सिर्फ कुछ जमीन और एक अच्छी तकनीक की आवश्यकता पड़ेगी
10. गांव में सिलाई सेंटर खोल कर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में सिलाई सेंटर बहुत ही कम होते हैं ऐसे में यदि आपको सिलाई अच्छी खासी आती है तो आप सिलाई सेंटर ओपन कर सकते हैं यदि आपको सिलाई नहीं आती है तो आप सिर्फ पैसा लगाकर के मशीनें लाकर के एक अच्छी महिला या कोई भी वह जिसे सिलाई आती हो उसे नौकरी पर रख कर सिलाई सेंटर खोल सकते हो और महीने में एक अच्छी इनकम बना सकते हैं
11. गांव में Emitra open करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि गांव के व्यक्ति अपना काम ही काम करने के लिए अक्सर शहर में आते हैं ऐसे में आप अपने गांव में एक Emitra की दुकान खोल कर उन व्यक्तियों को अपने गांव में ही रोक सकते हो और आप उनका काम गांव में ही करके उनका भी समय बचाओगे और खुद की भी आमदनी करोगे
इसके लिए आपको एक ID लेनी होगी और कुछ कंप्यूटर से संबंधित सामान्य की आवश्यकता होगी और आपका काम चल पड़ेगा
12. गांव में Computer and photocopy ओपन करके गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों जैसा कि आप जानते हो गांव में कंप्यूटर और कंप्यूटर से संबंधित कार्य भी हमेशा ही कमी पाई जाती है तो ऐसे में आप और कंप्यूटर की दुकान खोलकर या कंप्यूटर से संबंधित कुछ भी सामान अपने पास रख के फोटो कॉपी मशीन लगा कर के अपने गांव में ही अच्छी इनकम कर सकते हो
क्योंकि गांव में फोटो कॉपी की मशीन इतनी ज्यादा मात्रा में नहीं मिलती है
गांव में आपके द्वारा फोटोकॉपी मशीन लगाना एक अच्छा अवसर हो सकता है
13.आधुनिक कृषि करके गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों यदि आपके पास में अच्छी खासी जमीन है तो आप उस जमीन के ऊपर अच्छे अच्छे फल फ्रूट होगा करके आधुनिक कृषि करके अच्छे पैसे कमा सकते हो आज के समय में मार्केट में अच्छे फल फ्रूट की और खाद्य पदार्थों की काफी आवश्यकता है
14. दूध की डेरी लगाकर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों आप एक गांव में रहते हो तो गांव में हर कोई परिवार अपने पास में गाय भैंस अवश्य रखता है तो ऐसे में आप एक डेयरी खोल के उन सभी गांव वालों के दूध को अपनी डेरी पर लाकर उसे आप अच्छे भाव में बेचते हो इस प्रकार आप एक देरी से अच्छी कमाई कर सकते हो
15. चाट समोसे की दुकान लगा कर के गांव में पैसे कमाए
दोस्तों अक्सर गांव में चार समोसे की दुकान एक कम होती है कि आपको चाट समोसा का काम आता है तो आप गांव में एक अच्छी चाट समोसे की दुकान खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हो और गांव में चार समोसे का क्रेज भी अलग ही लेवल पर होता है
- चाय की दुकान खोल कर पैसा कमाए
दोस्तों में लोगों का चाहे के प्रति क्रेज ही अलग होता है और गांव में चाय की दुकान ही बहुत कम होती है ऐसे गांव में एक अच्छी सी चाय की दुकान खोल कर बैठ सकते हो और आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हो
17. बाल कटिंग(saloon) की दुकान खोल कर Gaon Me paise Kaise kamaye
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों गांव में युवाओं में बाल कटिंग का एक बहुत ही अच्छा रुझान होता है कटिंग का काम आता है तो आप गांव में एक बाल कटिंग अर्थात नाई की दुकान खोल कर बैठ सकते हो ज्यादातर युवक बाल कटिंग करने शहर में आते हैं आप उनकी कटिंग गांव में ही करके अच्छे पैसे कमा सकते हो
18. गांव में आटा चक्की खोलकर गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों गांव में आटा चक्की की बहुत ही कमी होती है ऐसे में लोग अपने घर में आटा चक्की नहीं रख पाते हैं इसलिए आप गांव में एक अच्छे आटा चक्की खोलकर सभी लोगों की मदद करके अच्छा पैसा कमा सकते हो इसमें आपको ज्यादा खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती लगभग ₹3000 में आप काम शुरू कर सकते हैं
19. गांव में तेल की मील लगा कर के गांव में पैसे कमाए
दोस्तों आप गांव में तीन ही मिलेगा कैरियर भी अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि लोग अपने घर से तेल का मिल नहीं सकते हैं हालांकि सारे गांव वाले सरसों, रखते हैं लेकिन उसके लिए कई गांव में भी नहीं होता है ऐसे में वो शहर आके सरसों का तेल लेकर जाते हैं यदि आप गांव में ही मिल खोलते हो तो गांव वालों की अच्छी मदद हो जाती है
20. गांव में शटरिंग की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों अक्सर सब गांव में घर बनते हैं तब लोग शहर से सेट रिंग का सामान लेकर जाते हैं दोस्तों आप गांव में एक अच्छी सी साइट रिंग की दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि गांव में शटरिंग की दुकानें इतनी नहीं होती है औरनए नए घर बनते हैं तब सेटरिंग की सामान की आवश्यकता होती है
21. गांव में CSC सेंटर खोलकर गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों से कि आप जानते हो गांव में लोगों के पास में Banking सर्विस नहीं होती है ऐसे में उन्हें पेंट का सारा काम करने के लिए शहर आना पड़ता है और उनका टाइम भी जाया होता है यदि आप हो थोड़ा सा भी Payment काम जानते हो या आप Payment वाला काम online चेक करके भी गांव में CSC सेंटर खोल सकते हो जिसमें आप लोगों के लिए Payment निकालना और जमा करने का काम कर सकते हो यह बहुत ही अच्छा काम है
22. गांव में मोटर पंचर की दुकान खोल कर Gaon Me paise Kaise kamaye
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके दोस्तों को टाइम पुराना था जब गांव के लोग मोटरसाइकिल के गाड़ी में ही रखते थे लेकिन अब गांव के लोग मोटरसाइकिल और गाड़ी रखने लगे हैं ऐसे में आप गांव के अंदर मोटर की दुकान खोलकर उसमें आप गाड़ी से संबंधित रिपेयरिंग और गाड़ी पंचर काम कर सकते हो गांव में इन दुकानों की आवश्यकता भी काफी ज्यादा होती है ऐसे में आप अच्छा इनकम कर सकते हो
23. Computer learning centre ओपन करके गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके -दोस्तों आज के समय कंप्यूटर की महत्ता बढ़ चुकी है और लोग कंप्यूटर सीखने में बहुत ही ज्यादा रुचि लेने लगे हैं ऐसे में गांव में आगे बढ़ बढ़ करके से लेते हैं ऐसे में आप गांव में एक कंप्यूटर सेंटर खोल कर बच्चों को कंप्यूटर सिखा कर के अच्छे पैसे कमा सकते हो इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता है लगभग 10 से ₹12000 में आपका काम चालू हो जाता है
24. Mobile repairing shop ओपन करके गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके -दोस्तों आजकल गांव में हर कोई अपने अपने पास फोन रखने लगा है ऐसे में अभी कोई फोन खराब हो जाता है तो लोगों को शहर आना पड़ता है यदि आपको मोबाइल का काम आता है तो आप गांव में ही अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल कर बैठ सकते हो मोबाइल रिपेयरिंग का काम में बहुत ही अच्छा Payment बन जाता है
25. Stationery shop open ओपन करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में अक्सर किताबों की दुकानें और स्टेशनरी शॉप बहुत ही कम होती है बच्चों को किताबों खरीदने के लिए शहर आना पड़ता है ऐसे में आप गांव में ही अपनी स्टेशनरी बुक की दुकान खोलकर बच्चों का समय बचा सकते हो और आप एक अच्छा Payment कमा सकते हो
26. Home tuition देना शुरू करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों गांव में अच्छी टीचर की काफी कमी होती है यदि आपको अच्छा पढ़ाना आता है तो आप दो तीन बच्चों को लेकर होम ट्यूशन देना शुरू करें ट्यूशन कुछ 2 से 3 घंटे की होती है और बदले में आपको एक अच्छा Payment भी मिल जाता है इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है
27. Sandal and shoes की दुकान लगाकर गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – दोस्तों गांव में जूते चप्पलों की दुकान बहुत ही कम होती है ऐसे में आप जूते चप्पल की दुकान खोल कर भी गांव में अच्छा पैसा कमा सकते हो इसमें लगभग आपको 10 से ₹15000 लगाने पड़ सकते हैं सामान लाने के लिए उसके बाद वाला काम अच्छा चल पड़ता है
28. Motor repairing workers दुकान शुरू करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों आप गांव में अपनी मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोल कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि गांव में मोटर रिपेयरिंग की कोई दुकान नहीं होती है जिसे पंखे की मोटर और कूलर की मोटर तथा पानी की मोटर खराब हो जाती है ऐसे में उन्हें शहर आना पड़ता है आप उनका समय बच कर सकते हो
29. Mini mobile shop ओपन करके गांव में पैसे कमाए
Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके – यही दोस्त आप स्टूडेंट हो और अब गांव में रहते हो तो आप एक मिनी मोबाइल शॉप चला सकते हो जो आपके घर के एक कोने में चल जाएगी आप छोटा-छोटा सामान शहर से लाकर गांव में बेच सकते हो इससे आपको छोटा मोटा इनकम होता रहेगा
30. Plant nursery शुरू करके गांव में पैसे कमाए
दोस्तों आप गांव में रहकर कुछ समय व्यतीत कर के अपने पौधों की नर्सरी शुरू कर सकते हो जिसमें आप भी प्रकार के देसी विदेशी पौधों की नर्सरी तैयार करके और उनको बड़ा करके शहर में बेच सकते हो या गांव में ही बेच सकते हो इस काम में आपके ज्यादा खर्चा नहीं आने वाला है और जगह की भी कोई कमी नहीं होती है आप छोटे से ही जगह में एक अच्छा काम शुरू कर सकते हो और आजकल विदेशी पौधों की मांग बहुत ज्यादा बड़ी है आप ऐसे में अच्छा मुनाफा कमा सकते हो
गांव में पैसे कमाए – Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना है कि Gaon Mein paise Kaise kamaye – गांव में पैसे कमाने के तरीके ,Gaon Me paise Kaise kamaye – गांव पैसे कमाने के 30+ तरीके ,बिना इन्वेस्टमेंट के Gaon Me paise Kaise kamaye ,गांव में online पैसे कैसे कमाए गांव पैसे कमाने के 30+ तरीके
दोस्तों यदि आपको इस लेख से कुछ भी मदद मिली है यह आपके मन में भी कुछ प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट अवश्य करें अपनी राय अवश्य दें
Very best artiicle likha hai sirji..😱👌
धन्यवाद आपका बहुत-बहुत आभार जो आपने हमारी वेबसाइट विजिट की और हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए
Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai, App KA Bahut-Bahut Thanks Yu Hi Aap Aage Bhadh Te raho.
ᴅᴊ ʙᴜꜱɪɴᴇꜱꜱ ꜱᴛᴀʀᴛ ᴋᴀɪꜱᴇ ᴋᴀʀᴇ
भाई बहुत बिस्तृत जानकारी दी है आपने, आप ये पोस्ट गाव में रहने वाले लोगो के लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल है, ऐसे पोस्ट no-boubt लोगो में एक आत्म विस्वास भरता है, की गाव में रहकर हम भी अपना कुछ रोजगार कर के पैसा कमा सकते है. हमारी भी यही कोशिस है की लोगो तक ऐसे ही उम्मीद जगाये ताकि लोग छोटे छोटे गाव में भी रह कर कुछ रोज़गार कर सके, हम आप के इस पोस्ट को और लोगो तक पहुचाने की कोशिस करूँगा, धन्यवाद्.