Fino payments bank kya hai ? फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – Fino Payment Bank फीस और चार्ज ,Fino payments bank interest rates, fees and charges ,Fino payments Bank feature and benefits क्या है हम लोग क्या होता है क्या अक्सर हर किसी payment Bank में अपना अकाउंट ओपन कर लेते हैं और बाद में जब यह किसी प्रकार का चार्ज काटते हैं तो हम लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और फिर सोचते हैं पहले कैसे पता नहीं चला
दोस्तों आपने Fino payment Bank के बारे में तो बहुत सुना होगा और इसके फायदे और घाटे और फीचर्स के बारे में भी आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम बातें करने वाले हैंFino payments bank kya hai ? फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – Fino Payment Bank फीस और चार्ज कि इसमें हमें खाता खुलवाना चाहिए या नहीं करवाना चाहिए और इसका चार्ज कितना है चलिए जानते हैं Fino payments bank kya hai ? फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – Fino Payment Bank फीस और चार्ज
Fino payments bank kya hai – Fino payment Bank क्या है
Fino payments bank kya hai, फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – दोस्तों इस के नाम से ही मालूम पड़ता है कि यह Fino payment Bank अन्य payment Bank की तरह ही एक payment Bank है Fino payment Bank सामान्य Bankों की तरह ही एक Bank है लेकिन इसमें कुछ सामान्य Bankों की तरह ही कुछ सुविधाएं कम होती हैं लेकिन यह अपनी सर्विस देने की अच्छी कोशिश करते हैं और इनमें account ओपन करना बहुत ही आसान होता है और इनकी पहुंचे और गांव तक हर गली तक हर व्यक्ति तक होती है क्योंकि
एक मोबाइल ऐप के माध्यम से इनका खाता ओपन किया जा सकता है और इनका account ओपनिंग प्रक्रिया बहुत ही सरल है Fino payment Bank account का सहारा कंट्रोल यूजर के हाथ में ही रहता है इसलिए यह payment Bank भारत के हर गली और हर गांव में यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय Bank है चलिए जानते हैं कि कितने प्रकार के Bank हैं
Fino payment Bank एक बहुत ही लंबे समय से भारत में अपनी Banking से बीज दे रही है और इन्होंने बहुत ही जल्दी अपनी पकड़ भारत के हर गांव तक बनाई है
Fino payment Bank का मुख्यालय – Fino payment Bank headquarter
Fino payment Bank का मुख्यालय मुंबई में स्थित है Fino payment Bank के MD / CEO ऋषि गुप्ता है
MD/CEO/CMD : Rishi Gupta
HEADQUARTER : MUMBAI
Fino payment Bank IFSC code – Fino Payment बैंक का आईएफएससी कोड
Fino payment Bank IFSC code – IFSC कोड FINO0001001 है
Fino payment Bank सेविंग account के प्रकार
- Subh saving account
- Pratham saving account
- Saral salary account
- PMJDY Saving account
- Sanchay saving account
दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं Fino payments Bank के Pratham saving account के बारे में चलिए जानते है
Fino Payment BankAccount Types – Fino Payment बैंक account के प्रकार
Fino Payment Bank खाता का नाम | खाता का प्रकार |
Fino शुभ सेविंग account | Fino सेविंग खाता |
Fino प्रथम सेविंग account | Fino सेविंग खाता |
Fino जन धन योजना स्माल account | Fino सेविंग खाता |
Fino सरल सैलरी account | Fino सेविंग खाता |
Fino संचय सेविंग account | Fino सेविंग खाता |
Fino PMJDY account | Fino सेविंग खाता |
Fino प्रगति करंट account | Fino चालू खाता (करंट account) |
Fino payments Bank के feature and benefits क्या है
- दोस्तों जैसा कि इसके नाम से मालूम पड़ता है कि एक Payment Bank है और इसमें हाथों हाथ account खोलने की सुविधा मिलती है और हमें इंसटेंट एक डेबिट कार्ड मिल जाता है
- यह कोई जीरो बैलेंस account नहीं है इसमें हमें हजार रुपए रखने पड़ते हैं यदि आप इस खाते के अंदर है एक महीने तक हजार रुपए नहीं रखते हो तो आपसे यह मेंटेनेंस चार्ज ले सकते हैं
- इस account में हमें आधार सीडिंग की फैसिलिटी मिलती है इसके द्वारा हम सीधे ही सरकारी योजनाओं का पैसा इस account में ले सकते हैं
- दोस्तों जब इसमें बचत राशि एक लाख से ज्यादा हो जाता है एक्स्ट्रा जो राशि होती है वह इनके पार्टनर Bank के पास चली आती है और आपको उस पर एक अच्छा इंटरेस्ट मिलता है 6% तक मिल जाता है
- इस account में आपको Rupay का classic एंड platinium क्लास का आपको Debit कार्ड मिलता है आपको इन्हीं लेने के लिए अलग-अलग मूल्य चुकाने पड़ते हैं
- Fino payments Bank के साथ मिलने वाले इन Debit cards के साथ आपको 2 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है जो कि बहुत ही अच्छा है
- Fino payments Bank account के साथ आपको SMS सर्विस और मंथली E mail की सर्विस भी मिलती है
- Fino payments Bank account का उपयोग आप किसी भी Payment एप के साथ जोड़कर यूपीआई बनाकर के उसका प्रयोग आप एक Bank से दूसरे Bank में online लेनदेन करने के लिए भी कर सकते हो
- Fino payments Bank account का उपयोग आपने NET Banking के लिए भी कर सकते हो और यह बहुत ही अच्छा है
Fino payments Bank Account opening eligibility criteria : Fino payments Bank account ओपन के लिए योग्यता
- Fino payments Bank के अंदर अपना account ओपन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- Fino payments Bank के अंदर अपना account ओपन करने के लिए आप ही सबसे बड़ी योग्यता यही है कि आप भारतीय होने चाहिए मतलब आपके पास में भारत की नागरिकता होनी चाहिए
- आपके पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड तथा कुछ जरूरी दस्तावेज साथ होने चाहिए जिससे कि आपकी वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत ना आए
Fino payment Bank account open kaise kare –फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें
Fino payments bank kya hai, फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – Fino payment bank या payment bank में खाता खोलने के लिए आपको online Bank account ओपनिंग सुविधा मिलती है। इस सेवा के अंतर्गत आप Fino payment bank में Bank खाता खोलने के लिए online तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Fino payment bank खाता खोलने का तरीका क्या है ?
- सबसे पहले Fino payment bank के ऑफिसियल website पर जाएँ।
- वहां https://www.finobank.com/ पर apply now का ऑप्शन मिलेगा।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करें और सेविंग account या करंट account पर क्लिक करें।
- सेविंग account में अन्य कई ऑप्शन मिलते हैं ,आपको जैसा Bank खाता खोलना है उसका चयन करें।
- उसके बाद आपको online Bank अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ेगा।
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जमा करें और Fino payment bank खाता online apply कर दें।
Fino Payment बैंक फीस और चार्ज – Fino payments Bank Account Fees and Charges
Fino payments bank kya hai, फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – जैसा कि आप पहले ही जान चुकी हो कि यह कोई 0 बैलेंस account नहीं है इसमें आपको महीने में औसतन 1000 रुपए रखना ही होते हैं यदि आप 1000 रुपए नहीं रखते हो तो तो यह आपका चार्ज काट सकते हैं जो कि हर महीने 50 रुपए तक होते हैं और यह चार्ज बहुत ही ज्यादा है तो यह आपको ही सोचना है
- Fino payments Bank की account ओपनिंग फीस 1300 रुपए की होती है आपको एक बार में 1300 तक अपने account में जमा कराने होंगे
- आपको इस account में नकदी जमा करने की सीमा 25000 रुपए तक की होती है आप इन्हें किसी भी तरीके से मतलब ब्रांच से, मर्चेंट से, जमा कर सकते हो यदि आप 2500 रुपए की लिमिट पार कर लेते हो तो आपके ऊपर charge लगना शुरू हो जाएगा जोकि 0.5 % होता है
- Fino payments Bank account से आप Branch से नकदी निकासी 1 दिन में 1 लाख रुपए तक कर सकते हो और CRO से 50000 रुपए तक कर सकते हो तो था merchant से 25000 रुपए तक कर सकते हो
- Branch और CRO से Cash निकासी के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा यदि आप Merchant से नगदी निकासी करते हो तो आप को 0.5% चार्ज देना होगा
- Fino payments Bank account के द्वारा आप मर्चेंट से महीने में सिर्फ दो बार ही Payment ले सकते हो यदि आप दो से अधिक बार लेते हो तो आप को चार्ज देना होगा
Fino payments Bank Account में AEPS Service charge
- दोस्तों Fino payments Bank account के अंदर आप को एक दिन में आधार कार्ड के द्वारा सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन करने को मिलती है मतलब आप एक दिन में सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन कर सकते हो उस की अधिकतम राशि 10000 रुपए हैं
- चाहे आप एक ट्रांजैक्शन में 100 रुपए निकालो आपका एक ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा
- Fino payments Bank account के अंदर आधार कार्ड के द्वारा आपको 1 महीने में सिर्फ 15 ट्रांजैक्शन ही करने को मिलती है उन की अधिकतम सीमा ₹10000 तक की है यदि आप इससे ज्यादा करते हो तो आपके ऊपर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा
- Fino payments Bank account के अंदर आधार कार्ड के द्वारा 1 साल में सिर्फ 180 ही ट्रांजैक्शन कर सकते हो वह भी लिमिट में रहकर
Fino payments Bank fund transfer limit – Fino payment Bank limit
- यदि आप Fino payments Bank के ब्रांच से या CRO के द्वारा Fino payments Bank account से fino account के अंदर आप fund ट्रांसफर करते हो तो आप के ऊपर कोई चार्ज नहीं लगेगा
- यदि आप Fino payments Bank के मर्चेंट द्वारा किसी भी fino account में fund ट्रांसफर करते हो तो आपको पर ट्रांजैक्शन का ₹10 चार्ज देना होगा
- Fino payments Bank account के अंदर आपको Net Banking तथा UPI सर्विस फ्री मिलती है आप इसका प्रयोग किसी को भी फंड ट्रांसफर करने में कर सकते हो
- यदि आप Fino payments Bank account के द्वारा किसी अन्य Bank के account में फंड ट्रांसफर करते हो imps सर्विस के द्वारा आप एक दिन में 25000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हो
- यदि आप Fino payments Bank के मुख्य Branch या CRO के द्वारा आप किसी अन्य Bank के account में fund ट्रांसफर करते हो तो आप को पर ट्रांजैक्शन के 10 रुपए देने होंगे
- UPI सर्विस के लिए भी यह Bank 10000 रुपए तक की 1 महीने की लिमिट देता है और आपको महीने के शुरुआती 5 ट्रांजैक्शन ही फ्री मिलती है 6 ट्रांजैक्शन से आप को चार्ज देना होता है
- Fino payments Bank के द्वारा यदि आप पास बुक इशू करवाते हैं तो आप को 10 चार्ज देना होगा
- Fino payments Bank आप को sms सर्विस देने के लिए भी महीने का 5 रुपए चार्ज करता है
Fino payments Bank के Rupay classic Debit Card का charges
दोस्तों यदि आप Fino payments Bank के Rupay classic Debit Card इशू करवाते हो तो इसकी दिन की नकदी निकासी की सीमा 10000 रुपए तक की होती है और रोजाना की online खरीद सीमा 20000 रुपए तक की होती है
Fino payments Bank के Rupay classic Debit Card की सालाना फीस, इशू करने की फीस ,और रिप्लेसमेंट फीस 175 रुपए होती है
Fino payments Bank Rupay Platinum Debit Card का Charges
दोस्तों यदि आप Fino payments Bank के Rupay Platinum Debit Card issue करवाते हो या निकलवाते हो तो इसमें रोजाना ATM Cash निकासी की सीमा 15000 रुपए होती है और online परचेज लिमिट 35000 रुपए की होती है
Fino payments Bank के Rupay Platinum Debit Card की सालाना फीस, इशू करने की फीस ,और रिप्लेसमेंट फीस 225 रुपए होती है
Fino payments Bank ATM Service charge
- यदि दोस्तों आप Fino payments Bank का ATM card अपने पास रखते हो तो यदि आप मेट्रो वाले शहर में हो तो आप महीने में सिर्फ 3 ट्रांजैक्शन ही फ्री कर सकते हो और इसमें आप की लिमिट रहती है 10000 रुपए
- मेट्रो वाले शहर में यदि आप तीन ट्रांजैक्शन से ऊपर करते हो तो आपके ऊपर चार्ज दिखना शुरू हो जाएगा जोकि हर ट्रांजैक्शन के 20 रुपए होता है
- यदि आप बिना मेट्रो वाले शहर में रहते हो अर्थात नॉन मेट्रो शहर में रहते हो तो आप महीने में Fino payments Bank के ATM card द्वारा 5 ट्रांजैक्शन ही फ्री में कर सकते हो
- यदि आप 5 ट्रांजैक्शन से ऊपर करते हो तो आपके ऊपर चार्ज लगना प्रारंभ हो जाता है जो कि हर ट्रांजैक्शन के 20 रुपए होते हैं
- दोस्तों यदि आप Fino payments Bank के ATM card द्वारा यदि आप non-financial ट्रांजिशन करते हो मतलब जैसे कि अपने account में बैलेंस चेक करना और एटीएम पिन जनरेट करना तो ऐसे में आप से भी चार्ज लिया जाएगा यह चार्ज 8 रुपए से लेकर 20 रुपए तक होते हैं
Fino payments Bank customer care
दोस्तों यदि आपके मन में Fino payment bank के बारे में कुछ भी सवाल हो तो आप उनके कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद पा सकते हो
78368 78368
For any other Enquiry
Call us at
022 6868 1414
CONCLUSION
दोस्तों अभी तक आपने जान ही लिया होगा कि Fino payment Bank kya hai ,Fino payments bank kya hai ? फिनो पेमेंट बैंक में account कैसे खोलें – Fino Payment Bank फीस और चार्ज , Fino payments Bank Account opening eligibility क्या है
दोस्तों इस Bank के बारे में Fino payment Bank के बारे में मेरी इतनी ही राय है कि यह बहुत ही ज्यादा फीस काटते हैं और फीस काट रहे हैंतो इनसे अच्छा तो यही है कि आप किसी अच्छे और बड़े Bank में account खुलवा लें क्योंकि यह मिनियम हजार रुपए रखने के लिए कहते हैं और इतना तो हम SBI से बड़े Bankों में रख सकते हैं
यदि दोस्तों आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ भी अच्छी जानकारी मिली हो तो आप इसे सभी दोस्तों में और ग्रुप में और रिश्तेदारों में अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी यह जानकारी मिले