Fastag क्या है ,Fastag in Hindi ,Fastag काम कैसे करता है ,Fastag रिचार्ज कैसे करें ,Fastag कैसे बनवाएं ,Fastag जारी करने वाली बैंक की सूची -फास्टैग क्या है और ये काम कैसे करता है, फुल फॉर्म, कैसे बनवाएं, रिचार्ज कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, कहां से मिलेगा, फायदे दोस्तों कभी आपने भी Toll plaza के आगे लंबी लंबी कतार में इंतजार किया होगा अपनी बारी आने का जिस प्रकार की हमारे देश में अभी कुछ साल पहले एक सिस्टम हुआ करता था कि आपको Toll tax देने के लिए लंबी-लंबी लाइनें का इंतजार करना पड़ता था और आपका नंबर आता था वैसे मैं आपको बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती थी और इसमें आप कुछ नहीं कर सकते थे
इन्हीं लंबी-लंबी लाइनों को कम करने के लिए और यातायात को और भी सुगम बनाने के लिए भारत सरकार ने Fastag सिस्टम को लॉन्च किया है इसे भारत के रोड एंड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था NHAI द्वारा Fastag सिस्टम को लागू किया गया है Toll tax पर होने वाली सभी परेशानियों के निदान के लिए National Highwej Authority’s Of India के द्वारा भारत में Fastag द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की शुरुआत की गई है। इलेक्ट्रॉनिक Toll सिस्टम मतलब Fastag की शुरुआत भारत में पहली बार साल 2014 में की गई थीं।
इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक Toll सिस्टम अर्थात Fastag सिस्टम को पूरे देश में धीरे-धीरे लागू कर दिया जाएगा। Fastag सिस्टम से आपको Toll tax देते वक्त Toll plaza पर होने वाली सभी परेशानियों का निदान हो जाएगा आपको सुविधा होगी। Fastag क्या है ,Fastag in Hindi
Fastag क्या है ,Fastag in Hindi – Fastag की ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के द्वारा आप Toll plaza पर Toll tax बड़ी आसानी से दे सकते हो आपकी गाड़ी की स्पीड कम किए बिना ही। इसके लिए आपको बस अपनी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर आपके Fastag को लगाना होता है। Fastag को आप किसी भी अधिकारी Bank या कोई भी ऐसी कंपनी जो Fastag जारी करती हो के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
Fastag क्या है (Fastag kya hai)
Fastag एक ऐसा Digital Tag है जिसे वाहन मालिकों के लिए भारतीय सरकार( National Highwej Authority’s Of India) द्वारा जारी किया गया है उस जारी किए गए Tag को वाहन के आगे की ओर लगा दिया जाता है। जिस तरह से आप अपना Mobile Recharge करते हैं ठीक उसी तरह से आपको यह Fastag भी Recharge करना पड़ता है ताकि आप इसके जरिए अपने वाहन पर लगने वाला Toll tax का Payment कर सके।
इस Fastag card का सबसे प्रमुख फायदा वाहन चालकों को होगा क्योंकि उन्हें इस Fastag card के बनने के बाद Toll भरने के लिए Toll Plaza पर लंबी लाइनों में रुकना नहीं पड़ेगा।
Fastag को गाड़ी में कहां लगाएं – Fastag कहां लगता है
Fastag को गाड़ी में आगे की ओर लगाएं अर्थात Fastag को गाड़ी में आगे विंडस्क्रीन पर लगाएं ताकि आसानी से रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन के जरिए Toll plaza पर लगने वाला शुल्क अपने आप ही आपके प्रीपेड खाते से कट जाए.

Fastag काम कैसे करता है
Fastag क्या है ,Fastag in Hindi – Fastag को वाहन के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है और इसमें Radio frequency identification (आरएफID) लगा होता है इन Cards में एक रेडियो एक्टिव सेंसर लगाया गया होता है जब आप Toll plaza पर Fastag वाली लाइन में जाते हैं तब आपका Toll टैक्स ऑनलाइन तरीके से काट लिया जाता है और सीधे ही अपना Toll कटवा सकते हैं। Fastag card के जरिए सीधे ही वाहन के मालिक के Account से Toll की राशि को काट लिया जाएगा। यदि आपके पास एक से अधिक वाहन है
तो उसके लिए आपको Automobile के जरिए अलग अलग वाहन के लिए अलग-अलग Fastag card प्राप्त करना होगा। यदि आपके Fastag Account की राशि खत्म हो जाती है, तो इसे आपको दोबारा से Recharge करना होगा. इस Tag की Validity 5 वर्ष होती है, यानी कि आपको 5 वर्ष बाद इसे अपने गाड़ी पर दोबारा से लगवाना होगा.
Fastag के फायदे – Fastag benefit in Hindi
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में भी Toll टैक्स में लंबी-लंबी लाइने लगती है तो ऐसे में Fastag एक अच्छा ऑप्शन है तो इसी दिशा में हम जाने वाले हैं कि Fastag के फायदे क्या-क्या हो सकते हैं चलिए जानते हैं Fastag के फायदे
लंबी लाइन एवं समय में कमी
Fastag लगाने के बाद आपको लंबी लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और आप अपनी एक नियत गति के द्वारा Toll plaza को आराम से पार कर सकते हैं और इसमें लगने वाले समय में आपको काफी बचत होगी अर्थात आपको बहुत कम समय लगता है इस प्रकार आप के समय में बहुत ज्यादा बचत होगी और आप लंबी-लंबी लाइनों में लगने से बचेंगे
पेट्रोल एवं डीज़ल में कमी
दोस्तों यदि आप Toll plaza पर नहीं रुकते हैं और आप बराबर से आपकी स्पीड को कभी धीमा नहीं करोगे तो आपके पेट्रोलियम डीजल में भी बचत होगी और आपका टाइम भी बचेगा इस प्रकार और बिना किसी ज्यादा देरी किए अच्छी दूरी को पार कर सकते हैं और आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते हैं पेट्रोल-डीजल की कमी भी नहीं आएगी
कैशबैक सुविधा
यदि आप Fastag के द्वारा Toll plaza का Toll टैक्स देते हैं और आपको Fastag के द्वारा Toll टैक्स देने पर एक अच्छा कैशबैक प्राप्त होता है यह कैशबैक अलग-अलग Bank के Fastag पर लागू होता है और उनकी तन मन कंडीशन के ऊपर आपको कैशबैक की सुविधा प्राप्त होती है
एसएमएस की होगी सुविधा (SMS)
दोस्तों यदि आप Fastag से पेमेंट करते हो तो आपके पास एक अच्छी s.m.s. सुविधा अर्थात शॉर्ट मैसेज की सुविधा प्राप्त होती है इसमें आपको कंफर्म हो जाता है कि पेमेंट हो चुकी है आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है तो ऐसे में आपको चिंता की जरूरत नहीं है
Fastag कैसे बनवाये – Fastag Kaise Apply Kare
दोस्तों यदि आप भी Fastag बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने जरूरी दस्तावेज के साथ में आपके अपने बैंक जाना है या पेटीएम या किसी भी Fastag पॉइंट ऑफ सेल के पास जाना है या आप अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन Fastag बना सकते हैं उसमें आप के दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं और आप नीचे Fastag बनाने वाले बैंक की सूची देख सकते हैं
Fastag के लिए दस्तावेज (Documents for Fastag)
Car registration Document:-
आपके पास जो भी वाहन है उससे जुड़े सभी प्रकार के पंजीकरण दस्तावेज आपको Fastag card प्राप्त करने के लिए दिखाने होते हैं। उन Documents की जांच पड़ताल के बाद ही आपका Fastag card पंजीकृत किया जाता है।
Bank account दस्तावेज:-
Fastag card card को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आपके Bank खाते से जोड़ा जाता है ताकि सभी प्रकार के भुगतान सीधे ही आपके Bank से कर लिया जाए इसलिए Fastag card में आवेदन करते समय आपको Bank खाते के दस्तावेज भी जमा कराने होते हैं।
Identification:-
इन सभी Documents के साथ-साथ कार मालिक की एक ID के आधार पर Aadhar card या वोटर ID card की फोटो कॉपी भी जमा करानी होती है।
Address proof
एड्रेस प्रूफ के लिए भी आपको एक Photocopy जिसमें आपके बिजली का बिल, टेलिफोन का बिल, या फिर स्थानीय पते का कोई प्रमाण पत्र भी Fastag card प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है।
फ़ास्टैग रिचार्ज करने वाले Bank (Banks for Recharge FasTag)
S. No. | Issuing Bank | Customer Care Helpline No |
1. | Axis Bank | 1800-419-8585 |
2. | ICICI Bank | 1800-2100-104 |
3. | IDFC Bank | 1800-266-9970 |
4. | State Bank of India | 1800-11-0018 |
5. | HDFC Bank | 1800-120-1243 |
6. | Karur Vysya Bank | 1800-102-1916 |
7. | EQUITAS Small Finance Bank | 1800-419-1996 |
8. | PayTM Payments Bank Ltd | 1800-102-6480 |
9. | Kotak Mahindra Bank | 1800-419-6606 |
10. | Syndicate Bank | 1800-425-0585 |
11. | Federal Bank | 1800-266-9520 |
12. | South Indian Bank | 1800-425-1809 |
13. | Punjab National Bank | 080-67295310 |
14. | Punjab & Maharashtra Co-op Bank | 1800-223-993 |
15. | Saraswat Bank | 1800-266-9545 |
16. | Fino Payments Bank | 1860-266-3466 |
17. | City Union Bank | 1800-2587200 |
18. | Bank of Baroda | 1800-1034568 |
19. | IndusInd Bank | 1860-5005004 |
20. | Yes Bank | 1800-1200 |
21. | Union Bank | 1800-222244 |
22. | Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd | 1800-2667183 |
Fastag की कीमत – FasTag Cost/ Price [FASTag कीमत]
Fastag क्या है ,Fastag in Hindi -Fastag price in Hindi – FasTag Cost/ Price [FASTag कीमत]
Fast tag प्राप्त करने की राशि | 100 रुपये |
Fastag security के लिए जमा राशि( वापिसी योगय) | 200 रुपये |
Fastag card wallet प्राप्त करने के लिए राशि | 100 रुपये |
अधिकतम मासिक wallet लागू राशि | 20,000 रुपये |
Fastag card में अधिकतम मौजूद राशि ( सीमित kyc के साथ) | 20,000 रुपये |
Fastag card में अधिकतम मौजूद राशि ( पूर्ण kyc के साथ) | 1 लाख रुपये |
Fastag रिचार्ज कैसे करें – Fastag recharge kaise kare
Fastag क्या है ,Fastag in Hindi – Fastag रिचार्ज करने के लिए उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार Credit card , Debit card , RTGS एवं Net banking के द्वारा अपने Fastag के खाते को बड़े आसानी से Online recharge कर सकता है.
उपभोक्ता अपने Fastag के खाते में Minimum recharge 100 रूपये और अधिकतम -से -अधिकतम 100000 रुपये तक Maximum recharge कर सकता है.
उपभोक्ता अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी Point of sale के अंतर्गत आने वाले Toll plaza एवं एजेंसी में जाकर अपने वाहन के लिए Fastag स्टीकर और Fastag का Account खुलवा सकते हैं. यदि उपभोक्ता यह जानना चाहता है
कि उसके आसपास कौन-कौन से Point of sale की जगह उपस्थित है, तो उसको National Highway Authority of India की वेबसाइट पर जा कर यह चेक कर सकता है.
Fastag इन हिंदी – निष्कर्ष
Fastag क्या है ,Fastag in Hindi दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद अभी तक आपने जाना की Fastag क्या है ,Fastag काम कैसे करता है ,Fastag रिचार्ज कैसे करें ,Fastag कैसे बनवाएं ,Fastag जारी करने वाली बैंक की सूची आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इससे आपको अवश्य कोई ना कोई मदद मिली होगी
दोस्तों अपनी राय रखने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आपके कमेंट का जवाब अवश्य दिया जाएगा