Facebook se paise Kaise kamaye in Hindi In 2022 ,Facebook se paise kamane ke tarike Best tips – दोस्तों आज के समय में Facebook का उपयोग कौन नहीं करता है लोग लगभग पिछले 15 सालों से Facebook का उपयोग करते आ रहे हैं और यह है हमारे फोन का एक अभिन्न अंग बन चुका है इसके बिना आज का स्मार्टफोन अधूरा अधूरा लगता है
दोस्तों जहां तक लोग Facebook का उपयोग सिर्फ Online chat करने लाइक करने शेयर करने और कमेंट करने के लिए करते हैं ऐसा आपने मनोरंजन के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं
लेकिन क्या आपको पता है कि लोग Facebook से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं आज Facebook एक बहुत बड़ा Business बन चुका है तथा ज्यादातर बिजनेस अब फेसबुक पर ऑनलाइन हो चुके हैं और फेसबुक बिजनेस के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि आय का एक अच्छा स्रोत बन चुका है
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हो कि Facebook se paise Kaise kamaye Jaate Hain ,Facebook page se paise Kaise kamaye जाते हैं, Facebook se paise kamane ke tarike, दोस्तों आज हम आपको इस लेख में Facebook se paise Kaise kamaye के बारे में बताने वाले हैं
इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें जिससे आपको Facebook se paise Kaise kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त होगी

Facebook से पैसे कैसे कमाए – Facebook se paise Kaise kamaye in 2022
दोस्तों अपने ऊपर जाना की Facebook kya है और फेसबुक का उपयोग किस लिए करते हैं वर्तमान में लोग फेसबुक से किस प्रकार इनफ्लुएंस हो रहे हैं दोस्तों इसमें हम बात करने वाले हैं कि आप Facebook se paise Kaise kamaye किस प्रकार कमा सकते हो, Facebook se paise कमाने के लिए आपको क्या करना होगा
नीचे कुछ फेसबुक के प्रोग्रामों के बारे में बताया गया है उन फेसबुक Program में Participate लेकर फेसबुक से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो और आप फेसबुक पर एक अच्छी बड़ी कम्युनिटी बना करके लाखों रुपया Facebook se ऑनलाइन छाप सकते हो
Facebook क्या है -(What is Facebook in Hindi)
Facebook kya hai – Facebook एक Social platform है जहां पर लोग एक दूसरे से ऑनलाइन चैट और अपने विचार व्यक्त करते हैं दोस्तों आज के समय फेसबुक हमारे प्रत्येक फोन में होता है इसके बिना आज का Smartphone बहुत ही आधा अधूरा लगता है
फेसबुक फ्री का प्लेटफार्म में जहां पर आप जाकर अपना Facebook account फ्री में बना सकते हो और लोगों से ऑनलाइन चैट करने के साथ अपने विचार व्यक्त कर सकते हो और लोगों से जुड़ सकते हो और था अपनी एक बहुत बड़ी कम्युनिटी बना सकते हो जहां पर आप विभिन्न फेसबुक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो
कुछ तो कुछ तो रहा हूं मैं फेसबुक आपको सीधा ही पैसा देता है तथा कुछ प्रोग्रामों में आपको फेसबुक सीधा पैसा नहीं देता है आपको अपने माध्यम से फेसबुक से पैसा कमाना होता है
Facebook page क्या होता है – Facebook page se paise Kaise kamaye
दोस्तों Facebook page फेसबुक प्लेटफार्म का एक अच्छा दिया गया ऑप्शन है जिसमें आप अपने पर्सनल फेसबुक आईडी के अलावा अपना एक अलग से फेसबुक पेज भी बना सकते हो जिसमें आप अपनी स्किल के हिसाब से कुछ वीडियो पोस्ट अपने विचार और भी बहुत कुछ पोस्ट कर सकते हो
फेसबुक पेज के ऊपर अपने दोस्तों को बुलाकर उनके साथ में एक अच्छा कम्युनिटी बना सकते हो तथा उनके साथ में अपने विचार साझा कर सकते हो एक फेसबुक पेज में लगभग 5000 फ्रेंड्स को आप जोड़ सकते हो आप उस फेसबुक पेज के माध्यम से एक अच्छी इनकम भी जनरेट कर सकते हो
Facebook se paise Kaise kamaye in Hindi In 2022
Facebook page कैसे बनाएं – Facebook page Kaise banaye in Hindi
Facebook page एकदम फ्री होता है इसको बनाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करके Facebook page के ऑप्शन पर जाना है जहां पर आपको अपना एक Facebook page क्रिएट करना है
- अपने Facebook page के नाम को अच्छी तरह से सोच कर चुने और उसकी कैटेगरी को भी अच्छी तरह से चुनना चाहिए
- अपने फेसबुक पेज की डिस्क्रिप्शन को वह की अच्छी तरीके से लिखना चाहिए जिसमें यूजर आपके Facebook page पर आने पर लगभग पक्का हो जाए कि मुझे यह कंटेंट यही मिलेगा
- अब आपको अपने Facebook page पर एक इमेज ऐड करनी है जिसमें आप बैकग्राउंड फोटो और प्रोफाइल फोटो दोनों ही लगा सकते हो उसमें भी बहुत ही अट्रैक्टिव फोटो लगानी चाहिए जिसमें यूज़र बहुत ही अट्रैक्ट होना चाहिए
- अब आपको अपना पेज वेरिफिकेशन करवाना है इसके लिए फेसबुक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक फेसबुक कोड भेजता है तथा आपका Facebook page सत्यापित हो जाता है
Facebook page से पैसे कैसे कमाए – Facebook page se paise kamaye
दोस्तों आपने ऊपर जाना कि फेसबुक क्या है फेसबुक किस प्रकार उपयोग किया जाता है और Facebook page क्या है Facebook page कैसे बनाया जाता है दोस्तों बात करने वाले हैं कि फेसबुक पेज का उपयोग करके आप कैसे महीने हजारों रुपए कमा सकते हो अर्थात Facebook page se paise Kaise kamaye
1. Facebook page पर Proper Niche सिलेक्शन करें
दोस्तो आपने ऊपर जान ही लिया कि फेसबुक पर चाहे फेसबुक पेज कैसे बनाएं तू तो फेसबुक पेज बनाना आसान होता है लेकिन उस पर एक प्रॉपर नीच को सेलेक्ट करके अर्थात एक परफेक्ट विषय जिसमें आप बहुत अच्छे हो उसको सेलेक्ट करना होता है यह बहुत ही टेक्निकल कार्य है
आप उसी विषय का चुनाव करें जिससे मैं आपको बहुत अच्छी हो चाहे वह कुछ भी हो सकती है कुकिंग, ट्रैवलिंग, ऑनलाइन बिजनेस, फनी जोक्स, मोटिवेशनल इत्यादि
Facebook page पर unique content रोज डालें
दोस्तों आपने अब अपनी यूनीक नीच को सिलेक्ट कर लिया है अब आपको उसी विषय के हिसाब से रोजाना कम से कम 2 से 4 यूनिक यूनिक कंटेंट पोस्ट के रूप में या वीडियो के रूप में अवश्य डालना है
क्योंकि फेसबुक पेज को शुरुआत में Grow करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है ज्यादा से ज्यादा कंटेंट डालोगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास में आपका ग्रुप पहुंचेगा आपकी reach बढ़ेगी और लोग आपको फॉलो करेंगे
Facebook page पर अच्छा Relation बनाए
दोस्तों अपने फेसबुक पेज पर अच्छा रिलेशनशिप बिल्ड करना बहुत ही आवश्यक होता है चाहे वह अपने फॉलोवर्स के साथ में रिलेशन बिल्ड करना हो या किसी ब्रांड के साथ में रिलेशन बनाना हो क्योंकि यह दोनों ही आपको बहुत फायदा पहुंचाते हैं
फॉलोअर्स के साथ में रिलेशन बनाने का मतलब यह है कि आप के फल और कहीं नहीं जाते हैं और आपकी रिच ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी तथा किसी कंपनी साथ में यदि आप अच्छा रिलेशन में आते हो तो वह कंपनी आपको ज्यादा जरूर देगी और इस कौन सा पोस्ट करेगी जिससे आपकी इनकम बहुत ही ज्यादा होने लगेगी
4. Facebook page से अच्छा paise kamaye
दोस्तों जिस दिन आपके फॉलोअर्स 10000 प्लस हो जाते हैं उस दिन से आपके फेसबुक से पैसे कमाने का रास्ता खुल जाता है यह मिनिमम क्राइटेरिया होता है कि आपको 10000 प्लस फेसबुक फॉलोअर्स होने चाहिए
जितना ज्यादा आपका फॉलोअर्स का फैन बेस बढ़ता जाएगा और आपकी रीच जितनी ज्यादा बढ़ेगी उतनी ही ज्यादा फायदा आपकी इनकम को होगा आपके इनकम के चांस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते हैं
कंपनियां आपके फॉलोअर्स एंड फैन Base को देखकर ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सर पोस्ट है आपके पेज पर लगाएंगे जिसके द्वारा आप को बहुत ही ज्यादा इनकम होगी
Facebook watch प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए – Facebook watch program se paise kamaye
Facebook watch Program क्या है
दोस्तों फेसबुक वॉच फेसबुक का ही अन्य एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिस पर यूट्यूब की तरह हम वीडियो अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक वहां से हमें अपनी एडवर्टाइज लगा कर के अच्छे इनकम देता है
यह बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही होता है बल्कि यूट्यूब को मार्केट में कंपटीशन देने के लिए फेसबुक में फेसबुक वॉच प्रोग्राम लांच किया था
दोस्तों वैसे तो फेसबुक ने फेसबुक वॉच प्रोग्राम इंग्लैंड, अमेरिका, और फ्रांस तथा यूरोपियन देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन भारत में यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भारत में भी फेसबुक वॉच प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए वादे हो चुका है ऐसे में आप इस नए प्लेटफार्म का उपयोग करके हजारों रुपए कमा सकते हो
Facebook watch program से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों में प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आप एक अच्छे यूनीक कंटेंट क्रिएटर अवश्य होने चाहिए आपका पहले से ही एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिस पर आपने पहले कभी कंटेंट डाला हो और उस पर अपने यूजर एवं फॉलोअर्स अच्छे खासे होने चाहिए
दोस्तों जिस प्रकार यूट्यूब का क्राइटेरिया होता है कि 1 साल में हमें 4000 घंटों का वॉच टाइम पूरा करना होता है तथा 1000 सब्सक्राइब पूरे करने होते हैं उसके बाद यूट्यूब हमारे चैनल को मोनेटाइज करता है था उस पर Google Ads आती है और हमारी इनकम होती है
ऐसे ही Facebook watch प्रोग्राम में भी हमें वीडियो डालनी होती है तथा उन्हें मोनेटाइज करवाना पड़ता है
- Facebook watch तुला में हमें हमारी वीडियो को मोनेटाइज करवाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर होने चाहिए या इससे ज्यादा होने चाहिए
- डाली गई वीडियो पर या किसी भी कंटेंट पर लास्ट 60 दिनों में 30000 प्लस ब्यूरो ने चाहिए
- आपका वीडियो कम से कम 3 मिनट या 3 मिनट प्लस होना चाहिए और आपकी व्यूअरशिप अर्थात यूजर द्वारा आपकी वीडियो को लगभग 1 मिनट से ज्यादा देखा जाना चाहिए
- और दोस्तों लगभग आपका कंटेंट ही किंग होता है क्योंकि जितना अच्छा कंटेंट होगा उतने ही जल्दी आपके यह सारे क्राइटेरिया पूरे हो जाते हैं तथा आपको जल्दी से ही इनकम आनी शुरू हो जाती है
· अपने product बेचकर Facebook se paise kamaye
दोस्तों यदि आपके पास में कोई छोटा मोटा बिजनेस है जैसे कोई कपड़ों का और जरूरी सामान का तो दोस्तों आप उसका ऑनलाइन लिंक बना करके अपने फेसबुक पेज पर डाल सकते हो और उनके फीचर्स के बारे में बताइए था उनका लिंक अपने फेसबुक पेज पर या फेसबुक ग्रुप में डालिए
दोस्तों जिनको आपकी सामान की आवश्यकता होगी और उनको फीचर पसंद आएगा वह अपना सामान जरूर खरीदेगा वह भविष्य में भी वह आपके लिए कस्टमर जरूर लेकर आएगा इस प्रकार आप फेसबुक पर ऑनलाइन शॉप करके बहुत अच्छा पेमेंट कमा सकते हो
· Affiliate marketing करके Facebook se paise kamaye
दोस्तों फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से अर्निंग करना बहुत ही आसान होता है और यह बहुत ही अच्छा ऑनलाइन इनकम का स्रोत होता है क्योंकि यदि आपके पास में बहुत ही अच्छा फेसबुक पेज है
जिस पर लगभग लाखों की संख्या में आपके पास कॉल और होते हैं तो दोस्तों आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी e-commerce वेबसाइट पर जाकर अपनी एफिलिएट प्रोग्राम वाली आईडी बनवा सकते हो तथा उस आईडी के माध्यम से आप किसी भी वस्तु का लिंक अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में डाल सकते हो
यदि किसी व्यक्ति ने आपकी लिंक से वह सामान खरीदा है तो आपको कंपनी के द्वारा कुछ निश्चित मात्रा में कमीशन दिया जाता है यह कमीशन लगभग उस वस्तु की कीमत के 4% से लेकर 10% के मध्य होता है इसी प्रकार का कार्य करके लोग आज लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं
· Account sell करके Facebook se paise kamaye
दोस्तों आज के समय पर फेसबुक हमेशा ही पुराने फेसबुक अकाउंट को ज्यादा महत्व देता है क्योंकि वह अकाउंट बहुत ही पुराने होते हैं और उन पर फेसबुक का बहुत अच्छा है अथॉरिटी होता है
दूसरे के पास में बहुत पुराना फेसबुक अकाउंट है
तो ज्यादातर कंपनियां आपको उस पुराने अकाउंट को खरीदने के लिए कांटेक्ट करती है तथा उसके बदले बहुत सारे रुपयों का ऑफर देती है क्योंकि उस पर आपका एक अच्छा अथॉरिटी बिल्ड हो जाता है
· FB group में सेल करके facebook se paise kamaye
दोस्तों यदि आपके पास में बहुत बड़ा फेसबुक ग्रुप है जिसमें लगभग 10,000 से लेकर 100000 फॉलोअर तक आपके पास में है तो यह ग्रुप ग्रुप सेलिंग के लिए बहुत ही अच्छा होता है
ऐसे ग्रुप में लगभग मेंबर एक्टिव रहने चाहिए ऐसे नहीं यह दिखाने को तो एक लाख है लेकिन एक्टिव मुश्किल से 200 भी नहीं है
दोस्तों ऐसे ग्रुप में आप किसी भी कंपनी का कोई प्रोडक्ट स्पॉन्सर करके डाल सकते हो तथा उस पर एफिलिएट लिंक जनरेट करके उसकी सेलिंग करते हो तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है यह कमीशन कुछ 10% तक का हो सकता है
उसके अलावा आप ऊपर बताए गए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के एफिलिएट लिंक भी उस फेसबुक ग्रुप में डाल सकते हो जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम हो सकते हैं और आप लाखों में इनकम कर सकते हो
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना कि Facebook se paise Kaise kamaye, Facebook se paise kamane ke tarike, Facebook watch program se paise Kaise kamaye दोस्तों फेसबुक से एक बार में पैसा नहीं आता है यह बहुत लंबी प्रक्रिया होती है धीरे-धीरे आपका इनकम बढ़ता रहता है
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा इसके द्वारा आपको Facebook se paise Kaise kamaye, Facebook se paise kamane ke tarike, यह समझने में मदद मिली होगी दोस्तों इसलिए इसको अपने फ्रेंड और व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो
Dear sir
This is one of the wonderful article..Keep writing , keep inspiring
Regards
Kumar Abhishek
Thank you earn money 💰