Face value क्या होता है , Face value kya hai, face value meaning in Hindi ,Face value कैसे पता करें ,Face value और Market value में अंतर – दोस्तों यदि आप Share market में Invest करते हो तो जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए प्लान बनाते हो तो आप उससे कंपनी का Face value (Face value meaning in Hindi) और Market value देखकर और से चकरा जाते होंगे या सोचते होंगे कि यह Face value क्या है और Market value क्या है , Face value और Market value के बीच अंतर क्या होता है
दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि किसी भी कंपनी की Face value Market value से अलग होती है इन्हीं सबके बीच न Investor थोड़ा Confused हो जाते हैं कि असली वैल्यू क्या है
दोस्तों इस लेख को आप शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप जानने वाले हो कि, Face value kya hai in Hindi , Face value or market value Me antar ,फेस वैल्यू कैसे सेट की जाती है चलिए जानते हैं

Face value क्या होता है – face value meaning in Hindi
Face value क्या होता है – face value meaning in Hindi – दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू को हम उस कंपनी का अंकित मूल्य भी कह सकते हैं किसी कंपनी का फेस वैल्यू उस कंपनी के शेयर प्रमाण पत्र पर दर्ज होती है
दोस्तों मान लीजिए यदि कोई भी कंपनी है Abc उसके पास शेयर पूंजी लगभग 5 करोड़ रुपए की है और वह ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से शेयर मार्केट में अपनी कंपनी के 5000000 शेयर उतार देता है
दोस्तों जिस वैल्यू पर वह अपने कंपनी के शेयर उतारता है उसे फेस वैल्यू कहते हैं जैसे इस कंपनी का शेयर की कीमत ₹10 है तो फेस वैल्यू ₹10 हुई
Face value meaning in Hindi
face value meaning in Hindi – दोस्तों( Face value Hindi meaning) Face value को हिंदी में अंकित मूल्य कहा जाता हैइसके अलावा इसे Nominal value या Par value कहा जाता है
दोस्तों किसी भी Company के Face value उस कंपनी के Share certificate अर्थात शेयर प्रमाण पत्र पर अंकित होती है
At par value meaning in Hindi
At par value meaning in Hindi- दोस्तों जब किसी कंपनी के शेयर Share market में list होने पर उसकी कीमत एक जैसी ही रहती है या उसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उसकी वैल्यू को At par value कहते हैं
Above par value meaning in Hindi
Above par value meaning in Hindi – दोस्तों जब किसी कंपनी के शेयर Share market में list होने पर उसकी Demand बढ़ने पर शेयर मार्केट में उसकी कीमत बढ़ जाती है मान लीजिए उस कंपनी के शेयर की कीमत ₹10 से ₹15 हो जाती है तो उसकी यह वैल्यू प्रीमियम वैल्यू कहलाती है या Above par value कहलाती है
Below par value meaning in Hindi
Below par value meaning in Hindi – दोस्तों जब किसी कंपनी के शेयर Share market में list होने पर उसकी Demand घटने पर उसकी कीमत में कमी हो जाती है जैसे मान लीजिए उस कंपनी के शेयर की कीमत ₹10 से घटकर ₹8 रह जाती है तो यह वैल्यू उसकी डिस्काउंट वैल्यू कहलाती है इसे हम डिस्काउंट वैल्यू या Below par value कह सकते हैं
Face value कैसे पता करें – How to know face value in Hindi
Face value कैसे पता करें – दोस्तों यदि आपको किसी भी कंपनी के फेस वैल्यू के बारे में जानना है तो आप उस कंपनी की Balance sheet को देख सकते हो इसके अलावा आप BSE अर्थात Bombay Stock Exchange या एंड NSE National Stock Exchange जाकर देख सकते हो इसमें आपको अच्छा डिटेल और अच्छा डाटा मिल सकता है
इसके अलावा यदि आप किसी भी कंपनी की फेस वैल्यू के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जहां से आप किसी भी कंपनी की फेस वैल्यू के बारे में जान सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको किसी भी एक अच्छी वेबसाइट पर जाना है जैसे moneycontrol.com
- उसके बाद आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा
- उसमें आपको अपनी कंपनी का नाम भरना है जिसका Face value जानना चाहते हो
- अब आपको अपना Search किया हुआ Stock नजर आएगा इसको थोड़ा बहुत Scroll करना है
- इस प्रकार आप Share market में लिस्ट किसी भी स्टॉक की जानकारी निकाल सकते हैं इसके फेस वैल्यू के बारे में जान सकते हो
Share split का असर – Share split Effect on face value In Hindi
अधिकतर शेयर्स Split होने के बाद में शेयर मार्केट में उन शेयर का भाव उतनी तेजी से नहीं गिरता है जिस अनुपात में कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू गिरता है या कम होता है दोस्तों ज्यादातर कंपनियां अपनी कंपनी के शेयरों के भाव के बहुत ऊंचे जाने पर अपने शेयर split करती हैं
दोस्तो ऐसा करने के पीछे उनका मुख्य कारण होता है कि उनकी कंपनियों के शेयर छोटे छोटे निवेशकों की पहुंच में बने रहे अर्थात जिससे उनके छोटे छोटे निवेशक दूर ना हो और उनमें आसानी से निवेश कर सकें
Face value Use in Hindi – Face value का उपयोग
Face value uses in Hindi – दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाते हो या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट हो तो आपको भी किसी भी कंपनी के शेयर से पहले उसके फेस वैल्यू के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह कई जगह पर उपयोगी होती है
- Dividend पाने के लिए Face value उपयोग – जब भी कोई कंपनी अपने इन्वेस्टर रोको डिविडेंड देने के लिए कहती है तो उस कंपनी के फेस वैल्यू के आधार पर ही किसी भी इन्वेस्टर को मिलने वाला डिविडेंड तय किया जाता है
- Stock split के लिए Face value use – जब दोस्तों किसी भी कंपनी के शेयर के भाव बहुत ऊंची चले जाते हैं तब ऐसे में छोटे इन्वेस्टर और कि पहुंचे बनाकर रखने के लिए कंपनियां अपने स्टॉक स्प्लिट कर देती है जिससे कि छोटे इन्वेस्टर इन्वेस्ट करते रहें इसके लिए भी फेस वैल्यू को आधार बनाया जाता है
- Bonus share के लिए Face value use – दोस्तों जब भी कोई कंपनी अपने इन्वेस्टर के लिए बोनस शेयर देने के लिए कहती है तो वहां पर भी इन्वेस्टर को बोनस शेयर देने के लिए फेस वैल्यू का उपयोग किया जाता है
- Company’s growth study के लिए Face value use – दोस्तों जब भी हम किसी कंपनी की ग्रोथ रिपोर्ट पढ़ते हैं या यह किसी भी कंपनी की ग्रोथ स्टडी करते हैं तो हम उसके फेस वैल्यू को लेकर चलते हैं या फेस वैल्यू को ही हम आधार मानते हैं
- Company closed condition के लिए Face value use – दोस्तों जब भी किसी कंपनी का दिवालिया निकल जाता है या कोई कंपनी बंद होने के कगार पर आती है तो वह अपनी इन्वेस्टर को उनका पैसा लौटाना चाहती है तो कंपनी फेस वैल्यू के आधार पर ही इन्वेस्टर्स का पैसा लौट आती है
Face value benefits in Hindi – Face value के फायदे
- Face value benefits in Hindi – दोस्तों वैसे तो Stock market या शेयर मार्केट में Face value का इतना फायदा नहीं होता है लेकिन यदि कोई कंपनी अपनी इन्वेस्टर को डिविडेंड देना चाहती है तब उस हालात में इन्वेस्टर को फेस वैल्यू के आधार पर ही डिविडेंड प्रदान किया जाता है
- Face value benefits in Hindi – यदि कोई कंपनी अपनी इन्वेस्टर को अतिरिक्त शेयर अर्थात बोनस शेयर देना चाहती है तो ऐसे हालात में भी कंपनियां अपने इन्वेस्टर को कंपनी के फेस वैल्यू के आधार पर ही अतिरिक्त शेयर या बोनस शेयर प्रदान करती है
Difference between face value and market value in Hindi -Face value और Market value में अंतर
दोस्तों देखा जाए तो Market value and face value के बीच काफी अंतर होता है मार्केट वैल्यू और फेस वैल्यू में समय-समय पर काफी अंतर आ जाता है
- जैसे की Market value डिमांड और सप्लाई के साथ में घटता बढ़ता रहता है जबकि फेस वैल्यू अपनी जगह पर ही स्थिर होती है
- किसी भी कंपनी के फेस वैल्यू सबसे पहले निर्धारित किया ती है जबकि मार्केट की डिमांड और सप्लाई के आधार पर मार्केट वैल्यू तय होती है
- दोस्तों कंपनी के फेस वैल्यू की कीमत स्थिर होती है जबकि मार्केट वैल्यू की कीमत मार्केट में डिमांड और सप्लाई के आधार पर घटती और बढ़ती रहती है यह बहुत ही अस्थिर रहती है
Conclusion
दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Face value kya hai in Hindi , Face value or market value Me antar And face value benefits in Hindi दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको समझ आया होगा फेस वैल्यू के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली होगी
दोस्तों इस फेस वैल्यू के संबंध में अपनी राय रखना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें और इसलिए को अपने दोस्तों रिश्तेदारों और व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य शेयर करें जिससे उनको भी इस महत्वपूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो