ETF kya hai in Hindi – ETF क्या है ,etf meaning in Hindi , ETF full form ,ETF me invest kaise kare – दोस्तों आज के समय Indian share market ग्रोथ पर ग्रोथ करता जा रहा है क्योंकि आज के इस आधुनिक तकनीक ने Investing और Trading को बहुत ही सरल बना दिया है आज लगभग भारत में सात करोड़ Demat account ओपन हो चुके हैं और लोग इन Demat account के माध्यम से ट्रेडिंग Mutual Fund Share market में इन्वेस्ट कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं
दोस्तों जिस प्रकार इन्वेस्ट करने के लिए Mutual Fund Equity fund और अन्य प्रकार के फंड होते हैं उसी प्रकार ETF एक Exchange traded fund होता है जिसमें अपना पैसा लगा कर अपने पैसे को ग्रो कर सकते है
दोस्तों इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें आप जाने वाले हैं ETF क्या है – etf kya hai,etf में इन्वेस्ट कैसे करें l etf meaning in Hindi ,etf full form in Hindi चलिए जानते हैं ETF क्या है और ETF में इन्वेस्ट कैसे करें
ETF क्या है ? ETF kya hai in Hindi | What is ETF in Hindi
ETF kya hai – What is ETF in Hindi – ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होता है जोकि शेयर मार्केट में लिस्ट होने और ट्रेड होने वाले फंड होते हैं ईटीएफ NFO न्यू फंड ऑफर के बाद में शेयर मार्केट में ट्रेड के लिए उपलब्ध होते हैं NFO न्यू फंड ऑफर के बाद यह फंड स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाता है और वहां से हम कभी भी खरीद और भेज सकते हैं और अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं
ईटीएफ अर्थात एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के अंतर्गत कई प्रकार के फंड आते हैं जिसमें से इक्विटी शेयर्स इक्विटी फंड और अन्य म्यूच्यूअल फंड भी शामिल हैं
ETF meaning in Hindi – ETF Meaning
ETF meaning in Hindi – ईटीएफ का हिंदी अर्थ अर्थात ईटीएफ का हिंदी मीनिंग एक्सचेंज ट्रेडेड फंड – Exchange traded fund होता है जोकि एनएसओ के बाद में किसी भी शेयर मार्केट में लिस्ट होता है और ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होता है
ETF full form – ETF Full form in Hindi
ETF Full form – etf का फुल फॉर्म अर्थात etf का पूरा नाम एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
(Exchange traded fund ) होता है etf के अंतर्गत निवेशक को कई प्रकार के शेयर बांड और सिक्योरिटीज प्रदान किए जाते हैं जिससे वह अपना पैसा इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न पा सके
ETF कितने प्रकार के होते हैं | ETF Kitne Prakar ke Hote Hai | ETF types in Hindi
ETF के प्रकार – ETF Kitne Prakar ke Hote Hai – ईटीएफ इंडेक्स फंड और इक्विटी फंड की तरह किसी एक क्षेत्र को ही लक्षित करते हैं अर्थात ईटीएफ फंड इंडेक्स फंड की तरह ही एक क्षेत्र को टारगेट करते हैं यह इंडेक्स निफ्टी की तरह हो सकता है जो कि एनएससी का एक सूचकांक है
ETF कितने प्रकार के होते हैं
ETF को इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग तथा अच्छे रिटर्न के आधार पर निम्नलिखित भागों में विभाजित किया गया है
- बैंक ईटीएफ फंड – Bank etf fund
- लिक्विड ईटीएफ फंड – Liquid ETF fund
- कमोडिटीज ईटीएफ फंड – Commodities ETF fund
- गोल्ड ईटीएफ फंड – Gold ETF fund
- स्टॉक ईटीएफ फंड – Stock ETF fund
- बॉन्ड ईटीएफ फंड – Bond ETF fund
- सेक्टर ईटीएफ फंड – Sector ETF fund
ETF कैसे काम करता है ? ETF kam Kaise karta hai
ETF कैसे काम करता है – दोस्त जैसे कि आप जानते हो ईटीएफ एक इंडेक्स फंड होता है यह बहुत सारे फंडों का एक समूह होता है जिसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहते हैं इसे स्टॉक एक्सचेंज या शेयर मार्केट पर खरीद बिक्री करते हैं ईटीएफ शेयर मार्केट पर निर्भर करता है जिस प्रकार बाजार में दूध महंगा हो जाने पर दही और पनीर भी महंगे हो जाते हैं उसी प्रकार शेयर मार्केट में हलचल आने से ईटीएफ में भी पर्याप्त रूप से बदलाव आते हैं
अर्थात ईटीएफ में रिटर्न और इश्क शेयर मार्केट में आने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है कि उतार-चढ़ाव किस दिशा में आया है
ETF में इन्वेस्ट कैसे करें ? ETF me invest kaise kare | How to invest in etf
ETF में इन्वेस्ट कैसे करें – दोस्तों आज के इस आधुनिक समय में किसी भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो चुका है ऐसे ही ईटीएफ में इन्वेस्ट करना अभी बहुत आसान हो चुका है ईटीएफ में आपको इन्वेस्ट करने के लिए निम्न प्रकार की शर्तों को पूरा करना होगा
- ईटीएफ में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास में एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक है आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास जाकर अपना न्यू डिमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं
- ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपके पास में ट्रेडिंग अकाउंट का होना बहुत आवश्यक होता है अतः जब आप अपना नया डिमैट अकाउंट ओपन करवा रहे हो तो उस समय ट्रेडिंग अकाउंट भी ओपन करवा ले
- आजकल डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन ही ओपन हो जाते हैं इनके लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं होती है
- ईटीएफ के अंदर इन्वेस्ट करने के लिए आपको जो ट्रेडिंग समय के अंतर्गत आप अपना पैसा ईटीएफ में लगा सकते हो और निकाल सकते हो
- इन्वेस्टर या निवेशक ईटीएफ में इन्वेस्टमेंट करने के लिए अपने ब्रोकर को निर्देश दे सकता है या उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग इन्वेस्टिंग के लिए कर सकता है
सही ETF का चुनाव कैसे करें – How to choose best ETF to invest
ETF का चुनाव कैसे करें – ईटीएफएस इस तरीके से मैनेज किया जाने वाला फंड होता है इसमें चार्ज और फीस म्यूच्यूअल फंड की तुलना में कम होते हैं हमें ईटीएफ इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल और अध्ययन करना चाहिए जिससे कि हमें अच्छा मुनाफा हो और कम से कम नुकसान हो
चलिए तो जानते हैं सही ETF का चुनाव कैसे करें
- ईटीएफ में इन्वेस्ट करते समय आपको इक्विटी के अलावा असेट्स क्लासेज पर भी ध्यान देना चाहिए
- ईटीएफ में इन्वेस्ट करते समय निवेशक को L4U ट्रेडिंग स्ट्रेटजी पर भरोसा रखना चाहिए
- ईटीएफ में निवेश करते समय ऐसे ETF का चुनाव करना चाहिए जिनकी पर्याप्त मात्रा में वॉल्यूम हो अर्थात स्टॉक एक्सचेंज पर उनका खरीद-फरोख्त पर्याप्त मात्रा में किया जाना चाहिए
- किसी भी ईटीएफ में इन्वेस्टिंग करने से पहले उसके बारे में हमें सभी फैक्टर का पता होना चाहिए उसके पुराने रिकॉर्ड का भी पता होना चाहिए किस ने कितना रिटर्न दिया है
ETF kya hai in Hindi (कंक्लुजन ) – निष्कर्ष
दोस्तों अभी तक आपने जाना की ETF क्या है – etf kya hai,etf में इन्वेस्ट कैसे करें l etf meaning in Hindi ,etf full form in Hindi आशा करता हूं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको इससे पर्याप्त जानकारी मिली होगी
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए और भी अन्य आर्टिकल को पड़े हैं और इस लेख को शेयर करें