Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें [2022] – आज के समय में हमें बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जो हमने पैसे के बगैर नहीं कर सकते हैं उसी प्रकार पढ़ाई करना भी उतना ही मुश्किल काम है जितने वह सारे काम होते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि हम पढ़ाई भी पैसे के बगैर नहीं कर सकते हैं और अगर आप पढ़ाई के लिए पैसा लेना चाहते हैं तो वह कैसे ले सकते हैं तो आप हमारे आर्टिकल में एकदम सही पहुंचे हैं आज हम आपको बहुत सारी बातें बताएंगे कि आप पढ़ाई के लिए पैसा कैसे ले सकते हैं
जब हम 10 या 12 क्लास तक पढ़ाई कर लेते हैं तो उसके बाद में हमें डिग्री की आवश्यकता होती है उस डिग्री को लेने के लिए अगर हमारी फैमिली हमें आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं है तो हम Bank से Loan ले सकते हैं और हम उसरी गिरी को हासिल करने के बाद में जब नौकरी लग जाते हैंहम उस Bank को उसका पैसा वापस लौटा देते हैं आज हम वह सारी बातें करेंगे जो आपको Education loan लेने में सहायता करेगी आप हमारे आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें और वह सब बातें जान ले जो आपको Education loan के लिए सहायता करें
अगर आप भी Education पर या फिर पढ़ने के लिए कोई Loan लेना चाहते हैं तो आपको उससे पहले यह जान लेना होगा कि Education loan क्या है इसमें हमें कौन से Documents की आवश्यकता होगी और हमारी क्या अजीब रियल्टी होनी चाहिए और हम इसको कितने समय में वापस लौटा सकते हैं और हमें Bank या कोई सरकारी संस्था पैसा कब देगी यह जान लेना आपके लिए अति आवश्यक है तो अभी हम आपको वह सब बातें बताएंगे जो आपको Education loan लेने के लिए काम आएगी Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें
Education loan Kaise le 2022 | Bank से Education loan कैसे ले 2022
Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें – सबसे हम डिसकस कर लेते हैं कि Education loan क्या है उसके बाद में हम जानेंगे इसके कई सारे और भी पार्ट तो जब हम 10 या 12 क्लास को पास कर लेते हैं उसके बाद हमें नौकरी लगने के लिए बहुत सारी डिग्री की आवश्यकता होती है और हम सब जानते हैं कि 1 डिग्री को लाने में भी बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है
तो बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनके माता-पिता उनकी सहायता नहीं कर पाते हैं या फिर वह एक मीडियम फैमिली से होते हैं जो बच्चे तो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाने में सक्षम नहीं होते इस वजह से उनको पढ़ाई छोड़नी पड़ती है
लेकिन हमारे यहां पर एक बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है जिसको हम Loan कैसे आते हैं उन्हीं में से एक Education loan भी होता है Education loan में हम अपनी स्टडी के लिए Bank से पैसे मांग सकते हैं और उनको किस्तों में हम वापस लौटा सकते हैं Bank हमें जो पैसा स्टडी करने के लिए देता है उसे हम Education loan कह सकते हैं
Education loan कितने प्रकार का होता है – Education loan type
आमतौर पर भारत में 4 तरह के Education Loan होते हैं (Education Loan Types)-
1- करियर Education Loan (Career Education Loan) – जब कोई Education किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो करियर Education Loan ले सकते हैं.
2- प्रोफेशनल ग्रेजुएट Education Loan (Professional Graduate Student Loan) – ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट Education Loan लिया जा सकता है.
3- पेरेंट्स Loan (Parents Loan) – जब गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या संस्थान से Loan लेते हैं तो उसे पेरेंट्स Loan कहा जाता है.
4- अंडरग्रेजुएट Loan (Undergraduate Loan) – स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करने के लिए अंडरग्रेजुएट Loan लिया जाता है.
किसे मिलेगा Education loan
Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें – Education loan लेने वाला एक छात्र होता है लेकिन आवेदक में उसके माता-पिता या फिर अभिभावक का भी नाम होता है आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना जरूरी है भारत में पढ़ाई करना चाहता है या फिर विदेश में पढ़ाई करना चाहता है तो दोनों छात्रों को ही Loan मिल सकता है
कितना मिलता है Loan
जब हम स्टडी के लिए होम Education loan लेते हैं तो हमें Bank कितना पैसा देता है तो जब हम हमारे देश में ही रहकर स्टडी करते हैं तो हमें 10 से 1500000 रुपए स्टडी के लिए Bank दे देता है लेकिन अगर हम हमारे देश में रहकर स्टडी नहीं करना चाहते या फिर हमें वह डिग्री नहीं मिल रही है तो हमें इस वजह से भी देश में जाना होगा तो हमें Bank कम से कम ₹2000000 दे देता है
Education loan में कौन से Documents जरूरी है | Education Loan लेने के लिए दस्तावेज – Education loan document
- पैन कार्ड और आधार कार्ड और पासवर्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड कोई भी एक डाक्यूमेंट्स जो KYC के रूप में काम आ जाए
- विद्यार्थी की 10 है 12 क्लास की मार्कशीट और अगर उसने ग्रेजुएट किया है तो उसकी जी आर आई टीएफएल आईईएलटीएस को होना चाहिए
- 3 महीने की पेंसिल एक 6 महीने का Bank स्टेटमेंट और फॉर्म 16 अगर उम्मीदवार एक कामकाजी पेशेवर है
- बिजनेस प्रूफ Bank स्टेटमेंट
- और एक Education की पासपोर्ट साइज फोटो
- >एज प्रूफ (Age proof)
- >पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photograph)
- >मार्कशीट (Marksheet)
- >बैंक पासबुक (Bank passbook)
- >आईडी प्रूफ (ID proof)
- >एड्रेस प्रूफ (Address proof)
- >कोर्स डिटेल्स (Course details)
- >अभिभावक और छात्र के पैन कार्ड और आधार कार्ड (Parents and Student’s PAN card and Aadhar card)
- >अभिभाक की इनकम का प्रूफ (Parents income proof)
Education loan कैसे लें – Education loan apply कैसे करें
Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें – Education Loan लेना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप ओं का पालन करना है और आप अपने नजदीकी Bank में जाकर Education Loan के बारे में विस्तृत रूप से जान सकते हैं और Education Loan अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
- 1- सबसे पहले Bank या संस्थान का चयन करें.
- फिर स्टूडेंटLoan के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें.
- Bank द्वारा दिए जा रहे Education loan interest rate को अच्छी तरह से समझ लें.
- Bank द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करें.
- जब Bank और आप, दोनों निश्चिंत हो जाएं, तबLoan के लिए अप्लाई करें
Education loan पर ब्याज दर – Education loan interest rate
Education loan Kaise le | Education loan apply कैसे करें – Education loan में पर्सनल Loan की बजाय बहुत ही सस्ता ब्याज दर होता है इसके अंदर हमें ब्याज हमारी शिक्षण संस्थाओं के आधार पर Bank निर्धारित करता है और यह 7 से 12 फ़ीसदी होता है
Education loan interest rate in other bank
भारत में सर्वश्रेष्ठ Education Loan in Hindi की एक सूची तैयार की है, जो आपको अपने ख्वाबों की यूनिवर्सिटी तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।
बैंक | भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट | विदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट |
एक्सिस बैंक | 13.70% | 13.70% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 7.70% | 8.35% |
बैंक ऑफ इंडिया | 9.05% | 9.05% |
कनारा बैंक | 8.50% | 8.50% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.50% | 8.50% |
फेडरल बैंक | 10.05% | 10.05% |
IDBI बैंक | 6.90% | 8.40% |
इंडियन ओवरसीज़ बैंक | 10.65% | 10.65% |
PNB | 7.05% | 10.65% |
SBI | 7.00% | 8.80% |
UCO बैंक | 9.30% | 9.30% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.40% | 8.05% |
Education loan का रीपेमेंट – Educational loan Wapas kaise kare
यह बात जानना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसके अंदर हम जो पैसा लेते हैं उसको वापस करना होता है तो हम अब आपको बता देते हैं कि Education loan वापस कब करना होता है हमने किसी डिग्री या खुशी नौकरी के लिए पैसे लिए हैं
तो वह नौकरी लग जाने के बाद 6 महीने का समय हमें Bank देता है और अगर हम नौकरी नहीं लगते हैं या उस डिग्री को पास नहीं कर पाते हैं तो Bank हमें 6 महीने से 1 साल का भी टाइम दे सकती है और अगर इससे भी ज्यादा का वक्त हमें चाहिए तो 2 साल तक हमें भी पेमेंट का समय मिल जाता है
Education लोन का रीपेमेंट सामान्य तौर पर तब शुरू होता है जब स्टूडेंट का कोर्स पूरा हो जाता है. हर बैंक का इस पीरीयड के लिए अलग अलग मानक होता है जिसके आधार पर वो तय करते हैं कि स्टूडेंट को कितना समय लोन चुकाने के लिए दिया जाए.
Education loan लेने के क्या फायदे हैं
- हम जो कोर्स करना चाहते हैं उसको पूरा होने के बाद में हमें ही Bank का पैसा लौटाना होता है
- इससे हम जो पढ़ाई करना चाहते हैं उसकी ट्यूशन फीस पढ़ाई है हमारी यूनिफार्म का खर्चा या फिर हॉस्टल का खर्चा उठा सकते हैं
- Bank हमें हमारी डिग्री पर लगने का 90 फ़ीसदी तक Loan दे देते हैं
- और इसके ब्याज पर हमें इनकम टैक्स का फायदा मिलता है
- कोर्स पूरा होने के बाद में ही हमें रीपेमेंट करना होता है
- समय पर Loan का भी पेमेंट करने पर आपका सिविल स्कोर अच्छा रहता है जिससे आपको आगे आने वाले समय में Loan का विश्वास बना रहता है
क्या Education loan माफ किया जा सकता है
हां Education loan माफ किया जा सकता है लेकिन यह करने के लिए आपको उस Bank में जाना होगा जिससे आपने Loan लिया है और आपको ही वह सब साबित करना होगा जिससे आप लैंड Loan देने में सक्षम नहीं हो आप कोई आदर्श आना होगा
कि आपकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और किसी कारणवश आप Bank का पैसा नहीं लौटा सकते हैं और आप यह भी कह सकते हैं कि जो डिग्री के लिए मैंने पैसे लिए थे वह डिग्री पूरी नहीं हुई या फिर आपने जिस नौकरी को पाने के लिए पैसा लिया था
वह नौकरी में नहीं लगा इस वजह से आपको Bank पैसा लौट आना नहीं हो सकता है उससे पहले आपको Bank में कागज कार्रवाई करनी होगी जिससे आप Education loan माफ किया जा सकता है
Education loan Kaise le – निष्कर्ष
आज हमने यह सीखा कि हम आसानी से Education Loan Kaise le कैसे ले सकते हैं Education loan Kaise le | Education loan में कौन से Documents जरूरी है [2022] Education loan apply कैसे करें Educational loan interest rate , Educational loan fees charge processing fees
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और जरूरतमंद लोगों में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि सभी आसानी से Loan ले सके
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों में जरूरतमंद लोगों को जरूर शेयर करें